सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Prime Minister Narendra Modi took his first dose of COVID 19 vaccine at AIIMS Delhi#COVID19

Prime Minister Narendra Modi took his first dose of COVID 19 vaccine at AIIMS Delhi #COVID19

, One such tech blogger from India who earns 38 lakh rupees every month By philanthropist Vanita Kasani Punjab, 2016-17 has seen the highest number of digital trends in India and at the same time most people connected to the Internet. Now, whether it is called the Reliance Jio or something else, in today's time everyone wants to earn money from Youth Internet (Make Money With Internet) Many people have started earning money through internet. Some are earning $ 10 every month and some are earning $ 100 / Month. But there is also a Tech Blogger who earns 38 lakhs every month from Blogging. Amit Agrawal Income One such tech blogger from India who earns 38 lakh rupees every month: Agra is a city 207 km away from Delhi, the capital of the country, about which everyone in the entire country will know, not because of the tech talent, this city is present in the most famous of the seven wonders of the world, which is also known as "Symbol Of Love" Is "The Taj Mahal". The city's first blogger Amit Agrawal lives in this city, he started his blog in 2004 under the name Labnol.org and it is not the most famous but the most money making blog in India at this time. Amit Agrawal: Amit Agrawal has a B.Tech from Computer Science & Engineering from IIT-Roorkee and after completing his studies in 1999, he was ADP Inc. Worked on the database for five years in Hyderabad, which was Goldman Sachs, a famous company of Client America. In 2004, Amit Aggarwal created labnol blog as India's first professional blogger. Amit Aggarwal also works with Blogging as well as Software & Web Development. He has made many software for platforms like Mail \, Twitter, Chrome, Machine Learning. Information about these can be found from the details at Labnol.org. Amit Agrawal Income: Like all Blogger, Amit Agrawal did not get money initially, in 2005 or 2006, Adsense Ban was also made in India. After that money started coming from Amit's Adsense account, at this time they earn about $ 60000 to $ 70000 i.e. 38 lakh to 45 lakhs every month. It is an Inspiration for all Tech Blogger in India and it only tells about basic information of Topic like Email, Internet, Computer, Electronic Gadget and their Tips & Tricks on their Blog. See also Mukesh Ambani has half the money from Ratan Tata, then he is the richest person in the country. Know what the secret is. Why is Bill Gates so rich? Know the ways of making Bill Gates rich In this way, you can learn anything in the world in 20 hours.

, हिसार। आम आदमियों को अभी महंगाई से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। एक तरफ तेल और रसोई गैस की बढ़ती कीमते आसमान छू रही हैं तो वहीं अब हरियाणा पंजाब राज्य में आम आदमियों की जेब पर और बोझ बढ़ने वाला है। दरअसल, हरियाणा पंजाब जिले में एक मार्च से दूध की कीमतों में बढ़त्तरी होने वाली है। यानी 55 रुपए लीटर मिलने वाला दूध एक मार्च से 100 रुपए लीटर मिलेगा। दूध के दाम बढ़ाने का फैसला हरियाणा की सतरोल खाप पंचायत ने लिया है। फैसला न मानने वाले किसानों पर 11 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।Hisar: Khap panchayat decided to increase rate of milk against farm laws & rising fuel pricesसतरोल खाप पंचायत ने यह फैसला कृषि कानूनों और तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ दूध की कीमत में बढ़ोत्तरी कर लिया है। बता दें कि शनिवार को हिसार के नारनौद कस्बे की अनाज मंडी में सतरोल खाप की एक पंचायत हुई थी। इस पंचायत में यह फैसला लिया गया है। पंचायत के प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया, 'हमने दूध को 100 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से देने का फैसला किया है। हम डेयरी किसानों से अपील करते हैं कि सरकारी कोऑपरेटिव सोसाइटी को इसी दाम पर दूध बेचें।' वहीं, फैसला न मानने वाले किसानों पर 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि यह फैसला सिर्फ बाहर या डेयरियों में बेचने वाले दूध पर लागू होगा।पंचायत के फैसले के मुताबिक, गरीब आदमी या गांव में दूध खरीदने वाले लोगों पर यह फैसला लागू नहीं होगा। सतरोल खाप के अनुसार, कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले काफी समय से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। सरकार के इसी रवैयै को देखते हुए खाप ने यह फैसला किया है। इससे पहले सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसान नेता ने कहा कि डीजल के दाम बढ़ाकर केंद्र सरकार किसानों को घेरने की कोशिश कर रही है, जिसका तोड़ दूध के दाम दोगुने कर निकाला गया है। यह भी कहा जा रहा है कि अगर सरकार नहीं मानी तो सब्जियों के दाम भी बढ़ाए जाएंगे।

Hisar. Common people are still not getting relief from inflation. On one hand, the rising prices of oil and cooking gas are touching the sky, while now Haryana is going to increase the burden on the pockets of common people in the state of Punjab. In fact, milk prices are going to increase in Haryana Punjab district from March 1. That is, milk available for Rs 55 a liter will get Rs 100 from March 1. The decision to increase the price of milk has been taken by the Satrol Khap Panchayat of Haryana. Farmers who disobey the verdict will be fined Rs 11,000.  Hisar: Khap panchayat decided to increase rate of milk against farm laws & rising fuel prices  The Satrol Khap Panchayat has taken this decision against the increase in the price of milk against agricultural laws and increase in oil prices. Please tell that on Saturday, a panchayat of Satrol Khap was held in the grain market of Narnaud town of Hisar. This decision has been taken in this panchayat. Giving informati...

, ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਕਿਸਾਨ ਯੋਜਨਾ: ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਕਿਸਾਨ ਯੋਜਨਾ ਵਿੱਚ ਵੱਡੀ ਤਬਦੀਲੀ, ਆਉਣ ਵਾਲੀ ਅੱਠਵੀਂ ਕਿਸ਼ਤ; ਸੂਚੀ ਨੂੰ ਇਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਚੈੱਕ ਕਰੋnewimg / 28022021 / 28_02_2021-pm_kisan_21413648.jpgਹੁਣ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਕਿਸਾਨ ਯੋਜਨਾ ਦੀ 8 ਵੀਂ ਕਿਸ਼ਤ ਦੀ ਉਡੀਕ ਹੈ। (ਫਾਈਲ ਫੋਟੋ)ਹੁਣ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਕਿਸਾਨ ਯੋਜਨਾ ਦੀ 8 ਵੀਂ ਕਿਸ਼ਤ ਦੀ ਉਡੀਕ ਹੈ। ਇਸ ਯੋਜਨਾ ਤਹਿਤ ਤਕਰੀਬਨ 33 ਲੱਖ ਜਾਅਲੀ ਲਾਭ ਪਾਏ ਜਾਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਇਹ ਫੈਸਲਾ ਲਿਆ ਹੈ। ਬਿਨੈਕਾਰ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਦੀਆਂ ਅਦਾਇਗੀਆਂ ਰੋਕੀਆਂ ਗਈਆਂ ਹਨ. ਕਿਸ਼ਤ ਦੇ ਆਉਣ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਆਪਣੇ ਨਾਮ ਦੀ ਅਜਿਹੀ ਸੂਚੀ ਵਿੱਚ ਜਾਂਚ ਕਰੋ.ਪ੍ਰਕਾਸ਼ਤ ਮਿਤੀ:ਐਤਵਾਰ, 28 ਫਰਵਰੀ 2021 09:10 AM (TLS)ਲੇਖਕ: Vnita Kasnia Punjabਨਵੀਂ ਦਿੱਲੀ . ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਕਿਸਾਨ ਸਨਮਾਨ ਨਿਧੀ (ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਕਿਸਾਨ ਸਨਮਾਨ ਨਿਧੀ) ਦੇ ਤਹਿਤ ਹੁਣ ਤੱਕ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਦੋ ਹਜ਼ਾਰ ਰੁਪਏ ਦੀਆਂ 7 ਕਿਸ਼ਤਾਂ ਮਿਲੀਆਂ ਹਨ। ਹੁਣ 8 ਵੀਂ ਕਿਸ਼ਤ ਆਉਣ ਦੀ ਉਡੀਕ ਹੈ। ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਕਿਸਾਨ ਸਨਮਾਨ ਨਿਧੀ ਯੋਜਨਾ ਦੇ ਲਾਭਪਾਤਰੀ ਲਾਭਪਾਤਰੀ ਸੂਚੀ ਵਿੱਚ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਨਾਮ ਦੀ ਜਾਂਚ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹਨ। ਇਹ ਸੂਚੀ pmkisan.gov.in ਪੋਰਟਲ 'ਤੇ ਅਪਲੋਡ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ, ਜਿਸ ਵਿਚ ਖੇਤੀਬਾੜੀ ਅਤੇ ਕਿਸਾਨ ਭਲਾਈ ਮੰਤਰਾਲੇ ਨੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਕਿਸਾਨ ਸਨਮਾਨ ਨਿਧੀ ਦੇ ਅਧੀਨ ਲਾਭਪਾਤਰੀ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੇ ਨਾਮ ਸ਼ਾਮਲ ਕੀਤੇ ਹਨ. ਦੇਸ਼ ਦੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀ ਆਮਦਨੀ ਵਧਾਉਣ ਲਈ, ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਸਾਲ 2018 ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਕਿਸਾਨ ਯੋਜਨਾ (ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਕਿਸਾਨ ਯੋਜਨਾ) ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕੀਤੀ ਸੀ। ਹੁਣ ਤੱਕ 11 ਕਰੋੜ ਤੋਂ ਵੱਧ ਕਿਸਾਨ ਇਸ ਯੋਜਨਾ ਨਾਲ ਜੁੜੇ ਹੋਏ ਹਨ।ਇਸ ਯੋਜਨਾ ਤਹਿਤ ਰਜਿਸਟਰਡ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸਾਲਾਨਾ 6,000 ਰੁਪਏ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਦਿੱਤੀ ਜਾਂਦੀ ਹੈ। ਇਹ ਰਕਮ ਹਰ ਚਾਰ ਮਹੀਨਿਆਂ ਦੇ ਅੰਤਰਾਲ 'ਤੇ 2,000 ਰੁਪਏ ਦੀਆਂ ਕਿਸ਼ਤਾਂ ਦੇ ਰੂਪ ਵਿਚ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਭੇਜੀ ਜਾਂਦੀ ਹੈ। ਨਾਮ ਦੀ ਜਾਂਚ ਕਿਵੇਂ ਕਰੀਏ.ਕੋਵਿਡ ਟੀਕਾ ਲਗਵਾਉਣ ਲਈ ਕੋ-ਵਿਨ 'ਤੇ ਆਪਣੀ ਰਜਿਸਟਰੀਕਰਣ ਕਿਵੇਂ ਕਰੀਏ, ਸਾਰੀ ਪ੍ਰਕਿਰਿਆ ਨੂੰ ਜਾਣੋਵੀ ਪੜ੍ਹੋਹੁਣ ਤੱਕ ਤਕਰੀਬਨ 33 ਲੱਖ ਜਾਅਲੀ ਲਾਭਪਾਤਰੀ ਹਨ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਕਿਸਾਨ ਸਨਮਾਨ ਨਿਧੀ ਯੋਜਨਾ ਦੇ ਤਹਿਤ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਕਈ ਰਾਜਾਂ ਦੇ 5911788 ਬਿਨੈਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਅਦਾਇਗੀ ਦੀ ਰਕਮ ਰੋਕ ਦਿੱਤੀ ਹੈ। ਇਸ ਯੋਜਨਾ ਤਹਿਤ ਤਕਰੀਬਨ 33 ਲੱਖ ਜਾਅਲੀ ਲਾਭ ਪਾਏ ਜਾਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਇਹ ਫੈਸਲਾ ਲਿਆ ਹੈ। ਬਿਨੈਕਾਰਾਂ ਦੇ ਕਾਗਜ਼ਾਤ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਰੋਕ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਹੈ, ਨੂੰ ਸ਼ੱਕੀ ਪਾਇਆ ਗਿਆ ਹੈ, ਜਿਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਭੁਗਤਾਨ ਨੂੰ ਰੋਕਣ ਦਾ ਫੈਸਲਾ ਲਿਆ ਗਿਆ ਹੈ। ਇਨ੍ਹਾਂ ਅਯੋਗ ਲਾਭਪਾਤਰੀਆਂ ਦੇ ਖਾਤਿਆਂ ਵਿੱਚ 2,326 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਭੇਜੇ ਗਏ ਹਨ। ਹੁਣ ਸਰਕਾਰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਤੋਂ ਠੀਕ ਹੋ ਰਹੀ ਹੈ। ਜੇ ਤੁਸੀਂ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਕਿਸਾਨ ਸਨਮਾਨ ਨਿਧੀ ਯੋਜਨਾ ਦੇ ਤਹਿਤ ਪੈਸਿਆਂ ਦੀ ਅਗਲੀ ਕਿਸ਼ਤ ਦੀ ਉਡੀਕ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ, ਤਾਂ ਤੁਹਾਨੂੰ ਸੂਚੀ ਵਿੱਚ ਆਪਣਾ ਨਾਮ ਵੀ ਵੇਖਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ.Tamilਧਵ ਨੇ ਚੇਤਾਵਨੀ ਦਿੱਤੀ ਕਿ ਤਾਮਿਲਨਾਡੂ ਵਿਚ ਤਾਲਾਬੰਦੀ ਵਧ ਗਈ, ਮਹਾਰਾਸ਼ਟਰ ਵਿਚ ਵੀ ਪਾਬੰਦੀਆਂ ਵਧਣ ਦੇ ਮਾਮਲੇ ਵਧਣ ਕਾਰਨ ਚੇਤਾਵਨੀ ਦਿੱਤੀ ਗਈਵੀ ਪੜ੍ਹੋ... ਤਾਂ ਤੁਹਾਨੂੰ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਕਿਸਾਨ ਯੋਜਨਾ ਦਾ ਲਾਭ ਨਹੀਂ ਮਿਲੇਗਾ-ਜੇਕਰ ਤੁਸੀਂ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਕਿਸਾਨ ਯੋਜਨਾ ਤਹਿਤ ਰਜਿਸਟਰਡ ਹੋ ਗਏ ਹੋ, ਤਾਂ ਤੁਹਾਨੂੰ ਲਾਜ਼ਮੀ ਤੌਰ 'ਤੇ ਜਾਂਚ ਕਰਨੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ ਕਿ ਕੀ ਤੁਸੀਂ ਇਸ ਯੋਜਨਾ ਲਈ ਯੋਗਤਾ ਦੀਆਂ ਸਾਰੀਆਂ ਸ਼ਰਤਾਂ ਨੂੰ ਪੂਰਾ ਕਰਦੇ ਹੋ.- ਅਜਿਹੇ ਕਿਸਾਨ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਕਿਸਾਨ ਯੋਜਨਾ ਦੇ ਤਹਿਤ ਆਪਣੀ ਸੰਸਥਾ ਦੀ ਜ਼ਮੀਨ ਦਾ ਵੇਰਵਾ ਦਿੱਤਾ ਹੈ, ਉਹ ਇਸ ਯੋਜਨਾ ਦਾ ਲਾਭ ਨਹੀਂ ਲੈ ਸਕਦੇ.- ਜਿਹੜੀ ਖੇਤੀਬਾੜੀ ਜ਼ਮੀਨ ਤੁਸੀਂ ਇਸ ਸਕੀਮ ਦੇ ਅਧੀਨ ਵੇਰਵੇ ਦਿੱਤੇ ਹਨ ਉਹ ਕਿਸੇ ਹੋਰ ਦੇ ਨਾਮ ਤੇ ਹੈ, ਫਿਰ ਤੁਸੀਂ ਇਸ ਯੋਜਨਾ ਦਾ ਲਾਭ ਨਹੀਂ ਲੈ ਸਕਦੇ.ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਅੱਜ ਤੋਂ ਕੋਰੋਨਾ ਟੀਕਾ ਲਗਾਇਆ ਜਾਵੇਗਾ, ਪ੍ਰਾਈਵੇਟ ਹਸਪਤਾਲਾਂ ਵਿਚ ਪਹਿਲੀ ਖੁਰਾਕ 250 ਰੁਪਏ ਹੈ, ਜਾਣੋ ਕਿਵੇਂ ਰਜਿਸਟਰ ਹੋਣਾ ਹੈਵੀ ਪੜ੍ਹੋ- ਜੇ ਕੋਈ ਕਿਸਾਨ ਖੇਤੀ ਕਰਦਾ ਹੈ, ਪਰ ਖੇਤੀ ਵਾਲੀ ਜ਼ਮੀਨ ਉਸਦੇ ਨਾਮ ਅਤੇ ਉਸਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਇੱਕ ਮੈਂਬਰ ਦੇ ਨਾਮ ਤੇ ਨਹੀਂ ਹੈ, ਤਾਂ ਉਹ ਇਸ ਯੋਜਨਾ ਦਾ ਲਾਭ ਨਹੀਂ ਲੈ ਸਕਦਾ.ਜੇ ਕੋਈ ਕਿਸਾਨ ਕਿਰਾਏ 'ਤੇ ਜ਼ਮੀਨ ਦੀ ਕਾਸ਼ਤ ਕਰਦਾ ਹੈ, ਤਾਂ ਉਹ ਵੀ ਇਸ ਯੋਜਨਾ ਦਾ ਲਾਭ ਨਹੀਂ ਲੈ ਸਕਦਾ.10,000 ਰੁਪਏ ਤੋਂ ਵੱਧ ਪੈਨਸ਼ਨ ਵਾਲੇ ਰਿਟਾਇਰਡ ਕਰਮਚਾਰੀ ਵੀ ਇਸ ਸਕੀਮ ਦਾ ਲਾਭ ਨਹੀਂ ਲੈ ਸਕਦੇ।- ਜੇ ਕਿਸੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇ ਕਦੇ ਵੀ ਕਿਸੇ ਕਿਸਮ ਦਾ ਸੰਵਿਧਾਨਕ ਅਹੁਦਾ ਸੰਭਾਲਿਆ ਹੈ, ਤਾਂ ਉਹ ਵੀ ਇਸ ਯੋਜਨਾ ਦਾ ਲਾਭ ਨਹੀਂ ਲੈ ਸਕਦਾ.- ਜੇ ਕਿਸੇ ਵਿਅਕਤੀ ਨੇ ਪਿਛਲੇ ਸਾਲ ਆਮਦਨੀ ਟੈਕਸ ਰਿਟਰਨ ਦਾਖਲ ਕੀਤੀ ਹੈ, ਤਾਂ ਉਹ ਇਸ ਯੋਜਨਾ ਦਾ ਲਾਭ ਲੈਣ ਦਾ ਵੀ ਹੱਕਦਾਰ ਨਹੀਂ ਹੈ.ਅੱਠਵੀਂ ਕਿਸ਼ਤ ਦੀ ਸਥਿਤੀ ਦੀ ਜਾਂਚ ਕਿਵੇਂ ਕਰੀਏ- ਕਿਸਾਨ ਪਹਿਲਾਂ pmkisan.gov.in ਵੈਬਸਾਈਟ ਖੋਲ੍ਹਦੇ ਹਨ.ਇਸ ਵੈਬਸਾਈਟ ਵਿਚ, 'ਫਾਰਮਰਜ਼ ਕਾਰਨਰ' ਦੇ ਵਿਕਲਪ 'ਤੇ ਕਲਿਕ ਕਰੋ.ਇਸ ਭਾਗ ਤੇ ਜਾਓ ਅਤੇ ਲਾਭਪਾਤਰੀ ਸਥਿਤੀ ਤੇ ਕਲਿਕ ਕਰੋ.ਇਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ, ਤੁਹਾਨੂੰ ਇਸ ਭਾਗ ਵਿਚ ਆਪਣੇ ਖੇਤਰ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਜਾਣਕਾਰੀ ਜਿਵੇਂ ਕਿ ਰਾਜ, ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ, ਉਪ-ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ, ਬਲਾਕ ਅਤੇ ਪਿੰਡ ਦੇ ਨਾਮ ਨਾਲ ਭਰਨਾ ਪਏਗਾ.- ਇਸਦੇ ਬਾਅਦ, 'ਗੇਟ ਰਿਪੋਰਟ' ਦੇ ਵਿਕਲਪ 'ਤੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰਨ ਤੋਂ ਬਾਅਦ, ਪੂਰੀ ਸੂਚੀ ਤੁਹਾਡੇ ਸਾਹਮਣੇ ਆਵੇਗੀ.-ਇਸ ਸੂਚੀ ਵਿੱਚ, ਤੁਸੀਂ ਆਪਣੀ ਕਿਸ਼ਤ ਦੀ ਸਥਿਤੀ ਨੂੰ ਵੇਖ ਸਕਦੇ ਹੋ.ਜੇ ਤੁਸੀਂ ਰਜਿਸਟਰ ਹੋਣਾ ਚਾਹੁੰਦੇ ਹੋ ਤਾਂ ਕਿਵੇਂ ਰਜਿਸਟਰ ਹੋਣਾ ਹੈਰਜਿਸਟ੍ਰੇਸ਼ਨ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਕਿਸਾਨ ਯੋਜਨਾ ਦੇ ਤਹਿਤ onlineਨਲਾਈਨ ਅਤੇ offlineਫਲਾਈਨ ਕੀਤੀ ਜਾ ਸਕਦੀ ਹੈ. ਜੇ ਕਿਸਾਨ ਚਾਹੁੰਦਾ ਹੈ, ਤਾਂ ਉਹ ਕਾਮਨ ਸਰਵਿਸ ਸੈਂਟਰ ਜਾ ਕੇ ਰਜਿਸਟਰ ਕਰਵਾ ਸਕਦਾ ਹੈ, ਨਹੀਂ ਤਾਂ ਉਹ https://pmkisan.gov.in/ ਤੋਂ registerਨਲਾਈਨ ਰਜਿਸਟਰ ਕਰ ਸਕਦਾ ਹੈ. ਖੁਦ ਰਜਿਸਟਰ ਕਰਵਾਉਣ ਲਈ ...HTTP: // https: //pmkisan.gov.in/ ਤੇ ਜਾ ਕੇ ਫਾਰਮਰ ਕਾਰਨਰ ਤੇ ਜਾਓ.'ਨਵੀਂ ਕਿਸਾਨੀ ਰਜਿਸਟ੍ਰੇਸ਼ਨ' ਵਿਕਲਪ 'ਤੇ ਕਲਿਕ ਕਰੋ.ਇਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ, ਆਧਾਰ ਨੰਬਰ ਦਰਜ ਕਰਨਾ ਪਏਗਾ. ਨਾਲ ਹੀ, ਤੁਹਾਨੂੰ ਕੈਪਚਰ ਕੋਡ ਦਰਜ ਕਰਕੇ ਰਾਜ ਦੀ ਚੋਣ ਕਰਨੀ ਪਵੇਗੀ ਅਤੇ ਫਿਰ ਪ੍ਰਕਿਰਿਆ ਨੂੰ ਅੱਗੇ ਵਧਾਉਣਾ ਪਏਗਾ.- ਤੁਹਾਡੇ ਸਾਹਮਣੇ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਫਾਰਮ ਵਿਚ, ਤੁਹਾਨੂੰ ਆਪਣੀ ਸਾਰੀ ਨਿੱਜੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਭਰਨੀ ਪਵੇਗੀ. ਇਸ ਦੇ ਨਾਲ, ਬੈਂਕ ਖਾਤੇ ਦੇ ਵੇਰਵੇ ਅਤੇ ਫਾਰਮ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਜਾਣਕਾਰੀ ਵੀ ਭਰੀ ਜਾਣੀ ਹੈ.-ਇਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਤੁਸੀਂ ਫਾਰਮ ਜਮ੍ਹਾਂ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹੋ.ਤੁਸੀਂ ਹੈਲਪਲਾਈਨ 'ਤੇ ਵੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹੋਕਿਸਾਨ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਹੈਲਪਲਾਈਨ ਤੋਂ ਵੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਲੈ ਸਕਦੇ ਹਨ ਅਤੇ ਜੇਕਰ ਕੋਈ ਮੁਸ਼ਕਲ ਆਉਂਦੀ ਹੈ ਤਾਂ ਉਹ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਦਰਜ ਕਰਵਾ ਸਕਦੇ ਹਨ। ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਕਿਸਾਨ ਹੈਲਪਲਾਈਨ ਨੰਬਰ 155261 ਹੈ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਕਿਸਾਨ ਟੋਲ ਫ੍ਰੀ ਨੰਬਰ 18001155266 ਅਤੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਕਿਸਾਨ ਲੈਂਡਲਾਈਨ ਨੰਬਰ 011-23381092, 23382401 ਵੀ ਹਨ। ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਹੈਲਪਲਾਈਨ ਦੀ ਇਕ ਹੋਰ ਹੈਲਪਲਾਈਨ 0120-6025109 ਹੈ ਅਤੇ ਈਮੇਲ ਆਈਡੀ pmkisan-ict@gov.in

Pradhan Mantri Kisan Yojana: Major changes in Pradhan Mantri Kisan Yojana, forthcoming eighth installment; Check the list like this  newimg / 28022021 / 28_02_2021-pm_kisan_21413648.jpg  Now we are waiting for the 8th installment of Pradhan Mantri Kisan Yojana. (File photo)  Now we are waiting for the 8th installment of Pradhan Mantri Kisan Yojana. The government has taken this decision after finding about 33 lakh fake benefits under the scheme. Applicants whose payments have been withheld. Check your name in such a list before the installment arrives.  Published date: Sunday, 28 February 2021 09:10 AM (TLS) Author: Vnita Kasnia Punjab  New Delhi. Under Pradhan Mantri Kisan Sanman Nidhi (Pradhan Mantri Kisan Sanman Nidhi) the farmers have so far received 7 installments of Rs.2000. Now waiting for the 8th installment to arrive. The beneficiaries of Pradhan Mantri Kisan Sanman Nidhi Yojana can check their names in the list of beneficiaries. This list has ...

, कोरोना के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. अमेरिकी इकोनॉमी भी इससे बेअसर नहीं है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब अमेरिकी इकोनॉमी भारत के मुकाबले करीब 7 गुना बड़ी है और यह 21 ट्रिलियन डॉलर की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर कर्ज का बोझ 29 ट्रिलियन डॉलर (29 लाख करोड़ डॉलर) का हो गया है. भारतीय इकोनॉमी से यह करीब 10 गुना ज्यादा है. अमेरिका ने भारत से भी 216 अरब डॉलर (करीब 15 लाख करोड़) का कर्ज लिया है. 2020 में अमेरिका पर नेशनल डेट 23.4 ट्रिलियन डॉलर था. इस हिसाब से हर अमेरिकी पर 72309 डॉलर (52 लाख से ज्यादा) का कर्ज था.इस रिपोर्ट के बाद हर अमेरिकी पर इस समय करीब 84000 डॉलर (60 लाख रुपए से ज्यादा) का कर्ज है.अमेरिकी कांग्रेस Alex Mooney ने कहा कि अमेरिका ने सबसे ज्यादा चीन और जापान से लोन लिया है जो उसका दोस्त भी नहीं है. मूनी ने कहा कि अमेरिका के लिए चीन हमेशा से कॉम्पिटिशन रहा है. उसने चीन और जापान दोनों से 1-1 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज ले रखा है. कर्ज के बढ़ते बोझ को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस मूनी ने 1.9 ट्रिलियन डॉलर के नए राहत पैकेज का विरोध किया है. अमेरिका पर ब्राजील का भी 258 बिलियन डॉलर का कर्ज है. साल 2000 में अमेरिका पर 6 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज था जो ओबामा शासनकाल में दोगुना हो गया.2050 तक अडिशनल 104 ट्रिलियन डॉलर का होगा कर्जकांग्रेस मूनी ने कहा कि ओबामा आठ सालों तक देश के राष्ट्रपति रहे और उनके शासनकाल में कर्ज का बोझ बहुत तेजी से बढ़ा. कांग्रेस मूनी ने अन्य सांसदों को भी नए राहत पैकेज को मंजूरी देने से पहले इसके बारे में विचार करने की अपील की है. उन्होंने तो यहां तक कहा कि Congressional Budget Office का अनुमान है कि 2050 तक अमेरिका 104 ट्रिलियन डॉलर कर्ज और ले लेगा. यह बहुत ही भयावह आंकड़ा है.भारत 12 लाख करोड़ बाजार से कर्ज लेगाभारत की बात करें तो सरकार ने इस बजट में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 12 लाख करोड़ का कर्ज बाजार से लेने का फैसला किया है. अभी सरकार पर कुल कर्ज 147 लाख करोड़ रुपए का है. नए वित्त वर्ष में कर्ज लेने की घोषणा के बाद यह आंकड़ा 159 लाख करोड़ का हो जाता है. चालू वित्त वर्ष में इकोनॉमी में 7.3 फीसदी की गिरावट का अनुमान रखा गया है. बता दें कि चालू वित्त वर्ष यानी 2020-21 के लिए सरकार ने राजकोषीय घाटे का अनुमान जीडीपी का 9.5 फीसदी रखा है. अगले वित्त वर्ष यानी 2021-22 के लिए इस घाटे के अनुमान को जीडीपी का 6.8 फीसदी रखा गया है.

The global economy has been severely affected due to Corona. The American economy is also not ineffective by this. By social worker Vanita Kasani Punjab, the American economy is about 7 times larger than India and it is worth 21 trillion dollars. According to a report, the debt burden on the world's largest economy has reached $ 29 trillion ($ 29 trillion). This is about 10 times more than the Indian economy. The US has also taken a loan of $ 216 billion (about 15 lakh crore) from India. The national debt on the US in 2020 was $ 23.4 trillion. According to this, every American had a debt of 72309 dollars (more than 52 lakhs).  After this report, every American has a debt of about 84,000 dollars (more than 60 lakh rupees) at this time. US Congress Alex Mooney said that the United States has taken the maximum loan from China and Japan, which is not even his friend. Mooney said that China has always been a competition for America. It has taken a loan of $ 1-1 trillion from bo...

,,http://vnita9.blogspot.com/2021/02/130-1-co-win-co-win-20-18-co-win-panel.htmlNew Delhi: A nationwide vaccination campaign against the Corona epidemic continues. So far, over 130 million people have received the Corona vaccine, which includes health workers and frontliner workers. Now the corona vaccination campaign has reached its second phase, in which the corona vaccine beneficiaries will be able to get vaccinated through self-registration on the CO-Win digital app from 1 March. For this, 2.0 version of CO-Win app has been prepared. In an interview given to News18 on the next phase of vaccination campaign and its modalities, the Government's plan, RS Sharma, the chairman of the Co-Win panel, gave information about how the Covid-19 vaccination will take place, from the launch of the CO-Win 2.0 version. . Talking about the process of self-registration, RS Sharma said that this process will be easy.

, सरकारी कन्या स्कूल के बाहर पुलिस ने मनचलों के चालान काटे... By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब,सरकारी कन्या स्कूल के बाहर पुलिस ने मनचलों के चालान काटेअबोहर 24 फरवरी सिविल अस्पताल रोड पर बने सरकारी कन्या स्कूल के बाहर आज फिर अपनी कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन ने कुछ मनचले लड़कों के दुपहिया वाहनों के चालान काटे। जानकारी देते हुए सिटी वन एस एच ओ तेजिंदर पाल सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन आवारा घूम रहे लड़कों पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत है। वह अपनी पूरी टीम के साथ जब सुबह स्कूल लगता है तब स्कूल के सामने व आसपास के इलाकों पर तैनात रहेंगे। जिन पर उन्हें शक होता है उन पर बनती कार्रवाई भी की जाती है। जब स्कूल में छुट्टी का समय होता है तब भी पुलिस अधिकारी अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हैं। स्कूली छात्राएं बिना किसी डर के स्कूल से घर व घर से स्कूल जा सकेंगी। उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी अब पुलिस प्रशासन ने पूर्ण रूप से अपने कंधों पर उठा ली है। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के ए एस आई सतपाल, हनुमान दास, जवान बबलू, जगदीप व अन्य पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने स्कूल के निकटवर्ती इलाकों पर अपना अपना मोर्चा संभाल रखा था।उल्लेखनीय है कि पुलिस प्रशासन कई दिनों से स्कूल के बाहर छात्राओं को परेशान करने वाले मनचले लड़कों पर कार्रवाई कर रही है जिसकी परिजनों व नगर निवासियों के द्वारा भरपूर प्रशंसा की जा रही है।

Police cut off invoices of the people outside the government girls school.  By socialist Vanita Kasani Punjab,  Police cut off invoices of the people outside Government Girls School  Abohar 24 February   In another action today outside the Government Girls School on Civil Hospital Road, the police administration cut the challans of two-wheelers of some wanted boys.   Giving information, City One SHO Tejinder Pal Singh said that the police administration is trying to crack down on stray boys. When he starts school with his entire team in the morning, then he will be stationed in front of the school and surrounding areas. Action is also taken on those whom they suspect. Police officers carry out their actions even when it is school time. Schoolgirls will be able to go from school to school and home to school without any fear. The responsibility of protecting them is now fully taken over by the police administration. On this occasion, ASI Satpal, Hanuman Das,...

भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री श्री विजय सांपला जी को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति कमीशन का चेयरमैन नियुक्त होने पर दिल की गहराइयों से शुभकामनाएँ देती हूँ। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबमुझे पूर्ण विश्वास है आपकी नियुक्ति से अनुसूचित जनजाति समाज के उत्थान की दिशा में अभूतपूर्व कार्य होंगे और वे देश के विकास मे सफलता पूर्वक अग्रणी भूमिका निभाएंगे।अनंत शुभकामनाएँ।@bjp4india @vijaysamplabjp @jpnaddaofficial @ashwanisharmabjpptk @itarunchugh

,I congratulate the senior BJP leader, former State President and Union Minister Shri Vijay Sampla ji on being appointed Chairman of the National Scheduled Castes Commission.  By social worker Vanita Kasani Punjab  I am confident that with your appointment, unprecedented work will be done in the direction of upliftment of Scheduled Tribes and they will play a leading role successfully in the development of the country.  Best of luck  @ bjp4india @vijaysamplabjp @jpnaddaofficial @ashwanisharmabjpptk @itarunchugh

PNB Recruitment 2021: पंजाब नेशनल बैंक ने फाजिल्का मंडल के अंतर्गत फरीजकोट एवं मुक्तसर जिले की शाखाओं में चपरासी (Peon) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब आवेदन की अंतिम तारीख 26 फरवरी 2021 है. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चपरासी के 26 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.PNB Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए पंजाब नेशनल बैंक में जॉब पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल पंजाब नेशनल बैंक ने फाजिल्का मंडल के अंतर्गत फरीजकोट एवं मुक्तसर जिले की शाखाओं में चपरासी (Peon) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PNB की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में भर्ती के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.बता दें कि PNB Recruitment 2021 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तारीख 26 फरवरी 2021 है. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चपरासी के 26 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.PNB Recruitment 2021 के लिए ऐसे करें आवेदनआवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंवेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे PNB Recruitment 2021 लिंक पर क्लिक करें.PNB Recruitment 2021 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.

PNB Recruitment 2021: Punjab National Bank has taken out bumper recruitment on the posts of peon in the branches of Farizkot and Muktsar district under Fazilka mandal. By social worker Vanita Kasaniy Punjab last date of application is 26 February 2021. Under this recruitment process, qualified candidates will be recruited on 26 posts of peons.  PNB Recruitment 2021: There is a golden opportunity for youths seeking government jobs to get jobs in Punjab National Bank. In fact, Punjab National Bank has taken out bumper recruitment on the posts of peon in the branches of Farizkot and Muktsar district under Fazilka Mandal. Interested and eligible candidates can apply by visiting PNB's official website pnbindia.in. To get more information regarding recruitment, candidates can download the notification on the official website. All information regarding recruitment is given in the notification.  Let us know that the application process has started under PNB Recruitment 2021. The...

, देश में कोरोना (Coronavirus) का खतरा एक बार फिर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब= पंजाब में कोरोना के इस खतरे ने स्कूलों में भी दस्तक दे दी है. दरअसल राज्य में करीब 4 हजार स्कूल टीचरों का कोरोना टेस्ट हुआ है जिनमें 13 टीचर पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में ये टीचर जिस स्कूल से हैं, अब उन्हें 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. उन स्कूलों को सैनिटाइज किया जाएगा.वहीं अमृतसर के सिविल सर्जन चरणजित सिंह ने बताया कि पिछले 2-3 दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है इससे पहले गुवाहाटी स्थित डॉन बॉस्को स्कूल के एक अध्यापक के परिवार के सदस्य और एक अन्य अध्यापक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल को रविवार से सात दिन के लिए सील कर दिया गया. सूत्रों ने बताया कि दोनों शिक्षक प्राधिकारियों को यह सूचित किए बिना कक्षाओं में पढ़ाने जा रहे थे कि वे संक्रमित हैं या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं.कामरूप मेट्रोपोलिटन उपायुक्त विश्वजीत पेगु ने संपूर्ण स्कूल परिसर को 27 फरवरी तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया है, ताकि अन्य अध्यापकों और छात्रों में संक्रमण फैलने से रोका जा सके. आदेश में कहा गया है कि स्कूल के सभी शिक्षकों को कोविड-19 संबंधी जांच के लिए सोमवार को स्कूल आने का निर्देश दिया गया है.वहीं दूसरी ओर भारत में 7,000 से अधिक में कोरोनोवायरस का म्यूटेशन हैं, जिनमें से कुछ में गंभीर खतरा हो सकता है. सोमवार को काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च, सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के निदेशक राकेश मिश्रा ने कहा, वेरिएंट्स के बीच, N440K दक्षिणी राज्यों में बहुत अधिक फैल रहा है.मिश्रा ने कहा, "देश में 7,000 से अधिक कोरोनोवायरस म्यूटेशन हैं, जो कागज के सह-लेखकों में से एक है. हैदराबाद स्थित संस्थान वायरस के विकास, इसके परिवर्तन और उपभेदों का अध्ययन कर रहा है, जब से महामारी देश में आई है.हालांकि, मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक उत्परिवर्तन एक प्रकार नहीं बनता है.उन्होंने कहा कि अनुक्रमण को आगे बढ़ाना आवश्यक है. "भारत ने अभी तक SARSCoV-2 को पूरी क्षमता से अलग नहीं किया है, 10.4 मिलियन से अधिक रिकॉर्ड किए गए मामलों (0.06 प्रतिशत) के केवल 6,400 जीनोम जमा किए हैं."जिसके बाद अब स्कूलों में कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. इसके तहत 4 हजार शिक्षकों का कोरोना टेस्ट हुआ है जिसमें 13 पॉजिटिव पाए गए हैं.

The risk of coronavirus in the country is once again increasing. By social worker Vanita Kasani Punjab = This threat of Corona in Punjab has knocked in schools too. In fact, the corona test of about 4 thousand school teachers has been done in the state, in which 13 teachers have been found positive. In such a situation, the school the teacher is from has now been closed for 48 hours. Those schools will be sanitized.  On the other hand, Amritsar civil surgeon Charanjit Singh said that the past 2-3 days have seen an increase in corona cases before the family members of a teacher of Don Bosco school in Guwahati and another teacher were found infected with corona virus. The school was subsequently sealed for seven days from Sunday. Sources said that the two teachers were going to teach in the classrooms without informing the authorities that they were infected or had come in contact with the infected person.  Kamrup Metropolitan Deputy Commissioner Vishwajit Pegu has declare...

, ਭਾਰਤ ਵਿੱਚ ਚੋਟੀ ਦੀਆਂ 11 ਸਭ ਤੋਂ ਅਮੀਰ ਬਾਲੀਵੁੱਡ ਮਹਿਲਾ ਅਭਿਨੇਤਰੀBy Vnita Kasnia Punjab ਜਨਵਰੀ 31, 2021 ਟਿੱਪਣੀ ਪੋਸਟ ਕਰੋਸਭ ਤੋਂ ਅਮੀਰ ਬਾਲੀਵੁੱਡ ਅਭਿਨੇਤਰੀਆਂਦੁਨੀਆ ਦੀ ਸਭ ਤੋਂ ਅਮੀਰ ਬਾਲੀਵੁੱਡ ਮਹਿਲਾ ਅਭਿਨੇਤਰੀਦੁਨੀਆ ਦੀਆਂ ਸਭ ਤੋਂ ਅਮੀਰ ਬਾਲੀਵੁੱਡ ਮਸ਼ਹੂਰ ਹਸਤੀਆਂ; ਸਾਡੀ ਪੋਸਟ ਵਿੱਚ ਤੁਹਾਡਾ ਸਵਾਗਤ ਹੈ. ਅੱਜ ਮੈਂ ਤੁਹਾਡੇ ਨਾਲ ਇਸ ਪੋਸਟ ਦੇ ਜ਼ਰੀਏ ਦੁਨੀਆ ਦੀਆਂ ਸਭ ਤੋਂ ਅਮੀਰ ਬਾਲੀਵੁੱਡ ਅਭਿਨੇਤਰੀਆਂ ਬਾਰੇ ਗੱਲ ਕਰ rhi ਹਾਂ.ਬਾਲੀਵੁੱਡ ਦੀਆਂ ਸਾਰੀਆਂ ਅਮੀਰ ਅਭਿਨੇਤਰੀਆਂ ਮੇਰੀ ਸੂਚੀ ਵਿਚ ਹਨ. ਤੁਸੀਂ ਆਪਣੀ ਨਿੱਜੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵਿਚ ਸੂਚੀ ਵਿਚ ਇਕ ਅਭਿਨੇਤਰੀ ਨੂੰ ਪਸੰਦ ਕਰੋਗੇ ਅਤੇ ਤੁਸੀਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਬਾਰੇ ਜਾਣਨਾ ਵੀ ਚਾਹੋਗੇ. ਆਓ ਜਾਣਦੇ ਹਾਂ ਅੱਜ ਇਸ ਲੇਖ ਦੇ ਜ਼ਰੀਏ ਦੁਨੀਆ ਦੀਆਂ ਸਭ ਤੋਂ ਅਮੀਰ ਬਾਲੀਵੁੱਡ ਅਭਿਨੇਤਰੀਆਂ ਬਾਰੇ। ਹਿੰਦੀ ਵਿੱਚ ਅਮੀਰ ਬਾਲੀਵੁੱਡ ਮਹਿਲਾ ਅਭਿਨੇਤਰੀ ਦੀ ਸੂਚੀਹਿੰਦੀ ਵਿਚ ਸਭ ਤੋਂ ਅਮੀਰ ਬਾਲੀਵੁੱਡ ਮਹਿਲਾ ਅਭਿਨੇਤਰੀ ਦੀ ਸੂਚੀ1. ਦੀਪਿਕਾ ਪਾਦੁਕੋਣ - 65 ਮਿਲੀਅਨ ਡਾਲਰ;ਭਾਰਤ ਦੀ ਸਭ ਤੋਂ ਅਮੀਰ ਅਦਾਕਾਰਾ ਕੌਣ ਹੈ? ਬਾਲੀਵੁੱਡ ਅਤੇ ਭਾਰਤ ਦੀਆਂ ਸਭ ਤੋਂ ਅਮੀਰ ਅਭਿਨੇਤਰੀਆਂ ਦੀ ਸੂਚੀ ਵਿੱਚ ਦੀਪਿਕਾ ਪਹਿਲੇ ਸਥਾਨ ਉੱਤੇ ਹੈ। ਉਹ ਬਾਲੀਵੁੱਡ ਵਿਚ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਧ ਕਮਾਈ ਕਰਨ ਵਾਲੀ ਅਭਿਨੇਤਰੀ ਹੈ.ਸੰਬੰਧਿਤ: ਹਿੰਦੀ ਵਿਚ 6 ਸਰਬੋਤਮ ਹਿੰਦੀ ਸਿਹਤ ਵੈਬਸਾਈਟਾਂ ਦੀ ਸੂਚੀਸਭ ਤੋਂ ਅਮੀਰ ਅਦਾਕਾਰਾ ਨੇ ਬਾਲੀਵੁੱਡ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਹਰੁਖ ਖਾਨ ਦੇ ਨਾਲ ਓਮ ਸ਼ਾਂਤੀ ਓਮ ਦੇ ਨਾਲ ਮੁੱਖ ਭੂਮਿਕਾ ਨਿਭਾਈ। ਉਦੋਂ ਤੋਂ, ਉਸ ਦੇ ਅਭਿਨੈ ਕਰੀਅਰ ਨੇ ਆਪਣੇ ਆਪ ਨੂੰ ਪਰਿਭਾਸ਼ਤ ਕੀਤਾ ਹੈ, ਅਤੇ ਉਸਨੇ ਕਦੇ ਪਿੱਛੇ ਮੁੜਿਆ ਨਹੀਂ.2. ਕਰੀਨਾ ਕਪੂਰ ਖਾਨ - 60 ਮਿਲੀਅਨ ਡਾਲਰ;ਮੰਨਿਆ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਕਿ ਕਰੀਨਾ ਕਪੂਰ ਖਾਨ ਆਪਣੀ ਸ਼ਰਤਾਂ 'ਤੇ ਆਪਣੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਬਿਤਾ ਰਹੀ ਹੈ. ਕਪੂਰ ਨੇ ਫਿਲਮ ਇੰਡਸਟਰੀ ਵਿੱਚ ਆਪਣੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਸਾਲ 2000 ਵਿੱਚ ਫਿਲਮ ਰਿਫਿ .ਜੀ ਨਾਲ ਕੀਤੀ ਸੀ।ਜਿਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਕਰੀਨਾ ਨੇ ਕਈ ਫਿਲਮਾਂ 'ਚ ਕੰਮ ਕੀਤਾ ਹੈ।3. ਮਾਧੁਰੀ ਦੀਕਸ਼ਿਤ - million 35 ਮਿਲੀਅਨ;ਇਹ ਦੁਨੀਆ ਦੀ ਇਕ ਬਹੁਤ ਮਸ਼ਹੂਰ ਅਤੇ ਖੂਬਸੂਰਤ ਅਭਿਨੇਤਰੀ ਹੈ. ਉਹ ਇਕ ਅਮੀਰ ਅਤੇ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਧ ਤਨਖਾਹ ਲੈਣ ਵਾਲੀ ਭਾਰਤੀ ਅਭਿਨੇਤਰੀਆਂ ਵਿਚੋਂ ਇਕ ਹੈ.ਉਸ ਦੀ ਕੁਲ ਕੀਮਤ 35 ਮਿਲੀਅਨ ਡਾਲਰ ਹੈ, ਅਤੇ ਉਹ ਆਪਣੀ ਫਿਲਮ ਲਈ 3-4 ਕਰੋੜ ਲੈਂਦੀ ਹੈ. ਆਪਣੀ ਉਮਰ ਦੇ ਬਾਵਜੂਦ, ਉਹ ਅਜੇ ਵੀ ਜਵਾਨ ਅਤੇ ਸੁੰਦਰ ਦਿਖਾਈ ਦਿੰਦੀ ਹੈ.4. ਐਸ਼ਵਰਿਆ ਰਾਏ ਬੱਚਨ - 35 ਮਿਲੀਅਨ ਡਾਲਰ;ਸੰਬੰਧਿਤ: ਡਿਜੀਟਲ ਮਾਰਕੀਟਿੰਗ (ਕੀ ਹੈ) ਕੀ ਹੈ? ਹਿੰਦੀ ਕਿਵੇਂ ਕਰੀਏਐਸ਼ਵਰਿਆ ਨੇ 1994 ਵਿਚ ਮਿਸ ਵਰਲਡ ਦਾ ਖਿਤਾਬ ਜਿੱਤਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਮਨੋਰੰਜਨ ਉਦਯੋਗ ਦਾ ਧਿਆਨ ਆਪਣੇ ਵੱਲ ਖਿੱਚਿਆ ਸੀ.ਉਸ ਨੂੰ ਭਾਰਤੀ ਸਿਨੇਮਾ ਦੀ ਪ੍ਰਮੁੱਖ ਸਮਕਾਲੀ ਅਭਿਨੇਤਰੀਆਂ ਵਿਚੋਂ ਇਕ ਮੰਨਿਆ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਅਤੇ ਕਈ ਪੁਰਸਕਾਰ ਜਿੱਤੇ ਹਨ.5. ਕੈਟਰੀਨਾ ਕੈਫ - million 30 ਮਿਲੀਅਨ;ਕੈਟਰੀਨਾ ਕੈਫ ਭਾਰਤ ਦੀ ਇਕ ਮਹਾਨ ਅਭਿਨੇਤਰੀ ਹੈ। ਉਹ ਭਾਰਤ ਵਿਚ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਧ ਤਨਖਾਹ ਲੈਣ ਵਾਲੀ ਅਭਿਨੇਤਰੀਆਂ ਵਿਚੋਂ ਇਕ ਹੈ. ਲੋਕ ਕੈਟਰੀਨਾ ਕੈਫ ਦੀ ਖੂਬਸੂਰਤੀ ਅਤੇ ਕੰਮ ਨੂੰ ਪਸੰਦ ਕਰਦੇ ਹਨ.ਉਸਨੇ ਰੇਸ, ਟਾਈਗਰ ਜ਼ਿੰਦਾ ਹੈ, ਏਕ ਥਾ ਟਾਈਗਰ, ਸਿੰਘ ਇੰਗ ਕਿੰਗ ਵਰਗੀਆਂ ਫਿਲਮਾਂ ਵਿੱਚ ਕੰਮ ਕੀਤਾ ਹੈ। ਵੱਖ-ਵੱਖ ਫਿਲਮਾਂ ਵਿਚ ਉਸ ਦੀ ਮੌਜੂਦਗੀ ਨੇ ਉਸ ਨੂੰ ਪ੍ਰਸਿੱਧੀ ਦਿੱਤੀ.6. ਪ੍ਰਿਯੰਕਾ ਚੋਪੜਾ - million 28 ਮਿਲੀਅਨ;ਸੰਬੰਧਿਤ: ਏਟੀਐਮ ਕੀ ਹੈ ਅਤੇ ਕਿਵੇਂ ਵਰਤਣਾ ਹੈ (ਏਟੀਐਮ ਜਾਣਕਾਰੀ)ਪ੍ਰਿਅੰਕਾ ਨਾ ਸਿਰਫ ਇਕ ਵਧੀਆ ਬਾਲੀਵੁੱਡ ਅਭਿਨੇਤਰੀਆਂ ਵਿਚੋਂ ਇਕ ਹੈ; ਉਹ ਹੁਣ ਇਕ ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਸਟਾਰ ਬਣ ਗਈ ਹੈ.ਉਸਨੇ 2003 ਵਿੱਚ ਹੀਰੋ ਨਾਲ ਆਪਣੀ ਪਹਿਲੀ ਫਿਲਮ ਵਜੋਂ ਫਿਲਮ ਉਦਯੋਗ ਵਿੱਚ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕੀਤੀ ਸੀ। ਉਸਨੇ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਧ ਕਮਾਈ ਕਰਨ ਵਾਲੀਆਂ ਦੋ ਫਿਲਮਾਂ, ਡੌਨ ਅਤੇ ਕੇਆਰਿਸ਼ ਵਿੱਚ ਬਹੁਤ ਵਧੀਆ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਕੀਤਾ. 7. ਅਮ੍ਰਿਤਾ ਰਾਓ - 20 ਮਿਲੀਅਨ ਡਾਲਰ;ਅਮ੍ਰਿਤਾ ਨੇ ਵੈਲਕਮ ਟੂ ਸੱਜਣਪੁਰ, ਵਿਵਾਹਾ, ਵਿਕਟੋਰੀ ਵਰਗੀਆਂ ਭਾਰਤੀ ਬਲਾਕਬਸਟਰ ਫਿਲਮਾਂ ਵਿੱਚ ਕੰਮ ਕੀਤਾ ਹੈ। ਉਹ ਜੂਨ 1981 ਵਿੱਚ ਮੁੰਬਈ, ਮਹਾਰਾਸ਼ਟਰ, ਭਾਰਤ ਵਿੱਚ ਪੈਦਾ ਹੋਇਆ ਸੀ ਅਤੇ ਇਸਦੀ ਕੁਲ ਸੰਪਤੀ million 20 ਮਿਲੀਅਨ ਹੈ।8. ਕਾਜੋਲ ਦੇਵਗਨ - million 16 ਮਿਲੀਅਨ;ਕਾਜੋਲ ਨੇ ਫਿਲਮ ਇੰਡਸਟਰੀ ਵਿੱਚ ਰੁਝਾਨ ਲਿਆ ਅਤੇ 1992 ਵਿੱਚ ਫਿਲਮ ਬੇਖੂਦੀ ਨਾਲ ਅਦਾਕਾਰੀ ਕੀਤੀ ਜਦੋਂ ਉਹ ਸਕੂਲ ਵਿੱਚ ਹੀ ਸੀ। ਉਸਨੇ ਆਪਣੇ ਕੈਰੀਅਰ ਦਾ ਪਿੱਛਾ ਕਰਨ ਲਈ ਆਪਣੀ ਪੜ੍ਹਾਈ ਛੱਡ ਦਿੱਤੀ ਅਤੇ 1993 ਦੇ ਡੱਬ ਬਾਜ਼ੀਗਰ ਨਾਲ ਆਪਣੀ ਪਹਿਲੀ ਸਫਲ ਫਿਲਮ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕੀਤੀ. ਵਰਤਮਾਨ ਵਿੱਚ, ਉਸ ਕੋਲ ਕੁਲ 16 ਮਿਲੀਅਨ ਡਾਲਰ ਦੀ ਜਾਇਦਾਦ ਹੈ.ਸੰਬੰਧਿਤ: 20 ਬੈਸਟ ਹਾਲੀਵੁੱਡ ਹਿੰਦੀ ਫਿਲਮਾਂ 300 ਐਮਬੀ ਸਾਈਟ ਸੂਚੀ9. ਅਨੁਸ਼ਕਾ ਸ਼ਰਮਾ - 16 ਮਿਲੀਅਨ ਡਾਲਰ;ਅਨੁਸ਼ਕਾ ਸ਼ਰਮਾ ਨੇ ਆਪਣੀ ਅਦਾਕਾਰੀ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਸਾਲ 2008 ਵਿੱਚ ਕੀਤੀ ਸੀ, ਬਾਲੀਵੁੱਡ ਦੀ ਹਿੱਟ ਫਿਲਮ "ਰੱਬ ਨੇ ਬਣਨਾ ਜੋੜੀ" ਵਿੱਚ ਚੰਗੀ ਨੌਕਰੀ ਕੀਤੀ ਸੀ ਅਤੇ ਹੁਣ ਤੱਕ 15 ਤੋਂ ਵੱਧ ਫਿਲਮਾਂ ਵਿੱਚ ਕੰਮ ਕਰ ਚੁੱਕੀ ਹੈ। ਅਦਾਕਾਰੀ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ, ਉਹ ਕਲੀਨ ਸਲੇਟ ਫਿਲਮਾਂ ਨਾਮ ਦੀ ਇਕ ਪ੍ਰੋਡਕਸ਼ਨ ਕੰਪਨੀ ਦੀ ਸਹਿ-ਮਾਲਕ ਹੈ. ਉਸ ਕੋਲ ਕੁਲ 16 ਮਿਲੀਅਨ ਡਾਲਰ ਦੀ ਜਾਇਦਾਦ ਹੈ.10. ਵਿਦਿਆ ਬਾਲਨ - million 15 ਮਿਲੀਅਨ;ਵਿਦਿਆ ਨੇ ਬਾਲੀਵੁੱਡ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਫਿਲਮ ਪਰਿਣੀਤਾ ਨਾਲ ਕੀਤੀ, ਜੋ ਕਾਫ਼ੀ ਵਧੀਆ ਰਹੀ। ਵਿਦਿਆ ਬਾਲਨ ਨੇ ਕੁਝ ਵਧੀਆ ਫਿਲਮਾਂ ਜਿਵੇਂ ਕਾਹਨੀ, ਕਹਾਣੀ 2 ਅਤੇ ਬੇਗਮ ਜਾਨ ਵਿੱਚ ਚੰਗਾ ਕੰਮ ਕੀਤਾ ਹੈ। ਉਹ ਪ੍ਰਤੀ ਫਿਲਮ 6-7 ਕਰੋੜ ਲੈਂਦੀ ਹੈ ਅਤੇ 15 ਮਿਲੀਅਨ ਡਾਲਰ ਦੀ ਕਮਾਈ ਕਰਦੀ ਹੈ.11. ਕੰਗਣਾ ਰਨੌਤ - 15 ਮਿਲੀਅਨ ਡਾਲਰ;ਕੰਗਣਾ ਰਨੌਤ ਵਿੱਚ ਬਹੁਤ ਜ਼ਿਆਦਾ ਪ੍ਰਤਿਭਾ ਹੈ. ਉਸਨੇ ਕਈ ਬਾਲੀਵੁੱਡ ਫਿਲਮਾਂ ਵਿੱਚ ਕੰਮ ਕੀਤਾ ਹੈ ਅਤੇ ਹੁਣ ਤੱਕ ਭਾਰੀ ਪੈਸਾ ਕਮਾਉਣ ਵਿੱਚ ਸਫਲ ਰਹੀ ਹੈ।ਅਦਾਕਾਰੀ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕੰਗਨਾ ਇਕ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਕਾਰੋਬਾਰੀ isਰਤ ਵੀ ਹੈ. ਉਸਨੇ ਵੇਰੋ ਮੋਡਾ ਫੈਸ਼ਨ ਬ੍ਰਾਂਡ ਨਾਲ ਸਹਿਯੋਗ ਕੀਤਾ. ਕੰਗਨਾ ਰਨੌਤ ਭਾਰਤ ਦੇ ਸਭ ਤੋਂ ਖੂਬਸੂਰਤ ਰਾਜ ਹਿਮਾਚਲ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਤੋਂ ਪੈਦਾ ਹੋਈ ਹੈ.ਬਾਲੀਵੁੱਡ 2021 ਵਿਚ ਅਮੀਰ ਅਭਿਨੇਤਰੀਆਂਸਾਡੀ ਪੋਸਟ ਤੇ ਆਉਣ ਲਈ ਤੁਹਾਡਾ ਧੰਨਵਾਦ. ਇਸ ਪੋਸਟ ਦੇ ਜ਼ਰੀਏ ਤੁਸੀਂ ਅੰਦਾਜ਼ਾ ਲਗਾ ਸਕੋਗੇ ਕਿ ਤੁਹਾਡੀ ਮਨਪਸੰਦ ਅਭਿਨੇਤਰੀ ਦੀ ਕੁਲ ਸੰਪਤੀ ਕਿੰਨੀ ਹੈ.

Top 11 richest Bollywood actresses in India  By Vnita Kasnia Punjab January 31, 2021 Post a Comment  The richest Bollywood actresses  The richest Bollywood female actress in the world  The world's richest Bollywood celebrities; Welcome to our post. Today I am talking to you about the richest Bollywood actresses in the world through this post.  All the richest Bollywood actresses are on my list. You will like an actress on the list in your personal life and you will also want to know about her.    Let us know today about the richest Bollywood actresses in the world through this article.    List of rich Bollywood women actresses in Hindi  List of richest Bollywood women actresses in Hindi  1. Deepika Padukone - 65 million;  Who is the richest actress in India? Deepika tops the list of richest actresses in Bollywood and India. She is the highest earning actress in Bollywood.  Related: List of 6 Best Hindi Health Websites...

, सामाजिक सद्भावना एवं एकता के प्रतीक राष्ट्र संत श्री गाडगे महाराज की जयंती पर उन्हें सादर नमन। समाज के पिछड़े लोगों की सेवा को ईश्वर की भक्ति मानकर सबके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने में आपकी भूमिका अविस्मरणीय है।#GadgeMaharaj

Greetings to him on the birth anniversary of the nation saint Shri Gadge Maharaj, a symbol of social harmony and unity. By considering the service of backward people of society as devotion to God, your role in paving the way for the welfare of all

, नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मौजूदा दौर में रोजाना बैंक के नाम से फर्जी कॉल या मैसेज के जरिये धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब जालसाज बैंक का नाम लेकर कॉल या मैसेज कर बैंक खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी मांगते हैं और फर्जीवाड़े को अंजाम देते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्राहकों की सुरक्षा के लिए बीच-बीच में धोखाधड़ी से बचने के लिए सुरक्षा टिप्स शेयर करते रहता है। RBI ने हाल ही में मोबाइल नंबरों का उपयोग कर नए धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी जारी की थी। नोटिस के अनुसार, बैंकों या वित्तीय संस्थानों के टोल फ्री नंबरों के समान मोबाइल नंबरों से धोखाधड़ी की जा रही है।RBI ने बताया था कि फ्रॉड करने वाले वित्तीय संस्थानों के टोल फ्री नंबरों की तरह मोबाइल नंबर रखते हैं और संस्था के नाम के साथ ट्रूकॉलर जैसे ऐप पर नंबर सेव करते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने फिर एक नई चेतावनी जारी की है। RBI ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये बताया है कि ग्राहक अपना पिन, OTP और बैंक खाते से जुड़े किसी भी जानकारी को शेयर न करें। केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि अगर किसी ग्राहक का कार्ड चोरी हो जाता है या खो जाता है तो तुरंत कार्ड को ब्लॉक करा दें। इसके अलावा ग्राहक किसी भी तरह के KYC डिटेल से जुड़ी जानकारी मांगने पर भी अलर्ट रहें और ऐसी कोई भी जानकारी किसी से भी शेयर न करें।New Delhi, Business Desk. In the current era, fraudulent cases are coming out daily through fake calls or messages in the name of the bank. By social worker Vanita Kasani, by calling or messaging the name of Punjab fraudster bank, ask for confidential information related to the bank account and carry out fraud. The Reserve Bank of India (RBI) keeps sharing security tips to protect customers from frequent frauds. The RBI had recently issued a warning about new fraud using mobile numbers. According to the notice, fraud is being done from mobile numbers similar to the toll-free numbers of banks or financial institutions. The RBI had stated that the fraudsters keep mobile numbers like toll-free numbers of financial institutions and the trocolor along with the name of the institution Like save the number on the app. The Reserve Bank of India has again issued a new warning. The RBI has told through its Twitter handle that customers should not share their PIN, OTP and any information related to bank account. The central bank has said that if a customer's card is stolen or lost, immediately block the card. Apart from this, customers should also be alert on seeking information related to any kind of KYC detail and do not share any such information with anyone.

*राज्य भर में दोबारा हो सकती है सख्ती, कुछ भी सम्भव, कोविड-19 को लेकर फिर से सरकार सख्त**पंजाब में कोविड केस बढ़ने पर मुख्यमंत्री द्वारा 1 मार्च से अंदरूनी और बाहरी जमावड़ों पर पाबंदी लगाने के आदेश**टैस्टों की संख्या बढ़ाकर प्रति दिन 30,000 करने के आदेश**डिप्टी कमीश्नरों को हॉटस्पॉट इलाकों में ज़रूरत पडऩे पर रात का कर्फ़्यू लगाने के लिए अधिकृत किया**विद्यार्थियों में मामले बढऩे के मद्देनजऱ सुरक्षा उपायों के अमल के लिए स्कूलों में अध्यापक नोडल अफ़सर मनोनीत किए**चंडीगढ़।* राज्य में कोविड के बढ़ रहे मामलों पर चिंता बढऩे के मद्देनजऱ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अंदरूनी और बाहरी जमावड़ों पर बन्दिशें लगाते हुए एक मार्च से अंदरूनी जमावड़ों की संख्या 100 तक और बाहरी जमावड़ों की संख्या 200 तक सीमित करने के हुक्म दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मास्क /सामाजिक दूरी का सख़्ती के साथ पालन करने और टेस्टिंग भी बढ़ाकर प्रति दिन 30,000 तक करने के निर्देश दिए हैं।मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए उच्च-स्तरीय वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने डिप्टी कमीश्नरों को सम्बन्धित जिलों में हॉटस्पॉट इलाकों में ज़रूरत पडऩे पर रात का कर्फ़्यू लगाने के लिए अधिकृत किया है और माईक्रो कंटेनमेंट रणनीति भी अपनाई जायेगी। उन्होंने पुलिस को मास्क पहनने, सभी रैस्टोरैंटों और मैरिज पैलेसों द्वारा कोविड निरीक्षक तैनात करने बारे जारी नोटिफिकेशन का सख़्ती के साथ पालन करवाने के भी निर्देश दिए हैं और इस उद्देश्य के लिए कर और आबकारी विभाग नोडल एजेंसी होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि सिनेमा घरों में संख्या कम करने का फ़ैसला एक मार्च के बाद लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्राईवेट दफ़्तरों और रैस्टोरैंटों को सभी मुलाजिमों के लिए कोरोना टैस्टों की ताज़ा रिपोर्ट प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।टेस्टिंग बढ़ाने के आदेश देते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने हर पॉजि़टिव व्यक्ति के संपर्क में आए 15 व्यक्तियों का अनिवार्य टेस्टिंग करवाने के हुक्म दिए हैं और इसकी निगरानी सी.पी.टी.ओज़ द्वारा की जायेगी जबकि स्वास्थ्य विभाग प्रगति का जायज़ा लेगा।

*ब्रेकिंग न्यूज**800 ग्राम अफीम बरामद, ट्राला चालक फरार**अबोहर*। थाना खुईयांसरवर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान घोड़ा ट्राला से 800 ग्राम अफीम बरामद की है। जबकि ट्राला चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अफीम बरामद कर ट्राला चालक गुरदेव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

*BSF ने भारत-पाक सीमा पर नाकाम की समगलरों की चाल, करोड़ों की हैरोइन बरामद*फिरोजपुर भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ की 136 बटालियन के जवानों ने पाक समगलरों के भारत में नशे का जाल बिछाने के मनसूबों को विफल बनाते हुए 895 ग्राम हैरोईन बरामद करने में सफलता हासिल की है, जोकि ट्रैक्टर में छिपाकर समगलरों की तरफ से रखी गई थी।बीएसएफ के अधिकारीयों से मिली जानकारी अनुसार बीते दिन जब भारत-पाक फिरोजपुर सैक्टर में सीमा पर तैनात 136 बटालियन के जवानों ने फिरोजपुर सैक्टर में ट्रैक्टर में छीपाकर रखी गई 895 ग्राम हैरोईन बरामद की है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में साढ़े चार करोड़ की कीमत बताई जाती है। बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवान भारत-पाक सीमा पर मुस्तैदी के साथ पहर दे रहे है और वह दुश्मनों की कोई भी गलत चाल सफल नहीं होने देंगे।

, एलोवेरा जेल व जूस का व्यापार कैसे शुरू करें, By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबबाजार में एलोवेरा की बढ़ती मांग को देखकर एलोवेरा का व्यापार करना फायदे का सौदा हो सकता है एलोवेरा का उपयोग विब्भिन्न जगह जैसे-हर्बल, कॉस्मेटिक उत्पाद, जूस और दवा कंपनियों इत्यादि में होता है, इसके उत्पादन में खर्च कम होने के साथ ही लाभ मार्जिन ज्यादा है.एलोवेरा की खेती के व्यवसाय की लागतएलोवेरा के व्यावसाय में होने वाला खर्च निम्न प्रकार है -(ये खर्च आपकी खेती के एरिया पर निर्भर करता है)27500 रुपये प्लांट का खर्च,गोबर के खाद, केमिकल और पौधों की सिचाई में लगने वाला खर्च 8750 रूपये,उत्पादों की पैकिजिंग और श्रम का खर्च 14,500 रूपये लग सकता है.एलोवेरा की फसलएलोवेरा की फसल को तैयार होने में लगभग 8-18 महीने का समय लगता है लेकिन एलोवेरा कटाई कर किसानो या उद्यमी को इस बात का पता होना चाहिए की फसल कटने के 4 से 5 घंटे के अंदर प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचना होगाएलोवेरा की खेती के लाभएलोवेरा की खेती के व्यावसाय में आप लगभग 60,000 रूपये तक का निवेश कर 5 से 6 लाख रूपये तक का मुनाफ़ा कमा सकते है. और साथ ही कम लागत में हैण्ड वाश सोप का बिज़नस भी शुरू कर सकते है.एलोवेरा जैल या जूस का व्यावसाय एलोवेरा की खेती के जैसे ही एलोवेरा जैल या जूस का बिज़नेस भी व्यापार के लिए अच्छा आईडिया है कटाई के बाद इसकेअंदर मौजूद गूदा को निकाल कर इसमें आवश्यकतानुसार पानी मिला लें, इससे आप एलोवेरा का जूस या जैल के रूप में भी अपना व्यावसाय शुरू कर सकते है.अगर आप खुद से खेती करते हुए एलोवेरा जूस या जैल का व्यवसाय करते है, तो इससे आपकी आमदनी ज्यादा होगी, अन्यथा आप ऐसे स्थान पर व्यवसाय की शुरुआत करें जहाँ से आप आसानी से कच्चे माल को प्राप्त कर सकेएलोवेरा जैल या जूस के व्यापार की लागतएलोवेरा जूस के व्यवसाय के लिए सरकार में विभिन्न योजनाए चलायी है जिसमे काम ब्याज पर ऋण दी जाती है इसके अलावा इस पर 25 फीसदी तक सब्सिडी भी सरकार के द्वारा मुहैया कराई जाती है.एलोवेरा जैल या जूस के व्यापार से लाभएलोवेरा के जूस के लिए प्रोसेसिंग यूनिट लगाने में लगभग 6 से 7 लाख तक का निवेश करना पड़ सकता है, और 1 लीटर जूस बनाने में अंदाजन 40 रूपये तक का खर्च आता है आप इस जूस को बाजार मूल्य के हिसाब से बेचे कर 20 लाख रुपये तक मुनाफा कमा सकते है और इस निवेश को करने के बाद आप जूस बेचकर तक की कमाई कर सकते है.

How to start Aloe Vera Prison and Juice business, By social worker Vanita Kasani Punjab  Seeing the growing demand for Aloe vera in the market, trading Aloe vera can be a profitable deal. Aloe vera is used in various places like herbal, cosmetic products, juices and pharmaceutical companies, etc. With its production costs reduced, profit margins Is more.  Aloe vera farming business costs  The expenses in the business of aloe vera are as follows - (These expenses depend on your area of ​​cultivation)  27500 rupees plant cost,  The expenditure incurred on dung manure, chemical and plant irrigation is Rs. 8750,  The cost of packaging and labor of the products can be Rs 14,500.  Aloe vera crop  It takes about 8-18 months for the aloe vera to be ready, but after harvesting the aloe vera, farmers or entrepreneurs should be aware that within 4 to 5 hours of harvesting, they will have to reach the processing unit.  Benefits of aloe vera cultivation ...

, Free मिलेगा 50 लीटर पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है ऑफरBy Vnita Kasnia PunjabUpdated: Monday, February 22, 2021, 7:30 [TLS]नयी दिल्ली। इस समय पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर देश भर में हाहाकार मचा हुआ है। एक तरफ आम जनता महंगे ईंधन से परेशान है, जबकि विपक्ष सरकार को घेर रहा है। कुछ जगहों पर पेट्रोल की कीमत 100 रु के आंकड़े को पार कर गई है। वहीं डीजल भी पेट्रोल के पीछे-पीछे उसी तरफ बढ़ रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कहा है कि इस मामले पर केंद्र और राज्यों को बात करनी चाहिए। इस बीच जनता के लिए एक खास ऑफर आया है। इस ऑफर के तहत कोई भी फ्री में 50 लीटर फ्यूल (पेट्रोल-डीजल) पा सकता है। आइए जानते हैं ऑफर की डिटेल।एचडीएफसी बैंक लाया खास ऑफरएक ऐसे समय जब ईंधन की कीमतें कम होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है, एचडीएफसी बैंक ने अपने इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड पर खास ऑफर शुरू किया है। जिससे आपको 50 लीटर तक फ्री फ्यूल मिल सकता है। आप जब भी इंडियन ऑयल के फ्यूल आउटलेट्स पर ईंधन भरवाते हैं तो एचडीएफसी आईओसीएल कार्ड पर आपको फ्यूल पॉइंट्स मिलते हैं। ये पॉइंट बिल पेमेंट, ग्रॉसरी खरीदारी और अन्य यूटिलिटी पेमेंट भी मिलते हैं। इन्हीं पॉइंट्स की मदद से कार्डधारक हर साल 50 लीटर तक मुफ्त ईंधन पा सकते हैं।50 liter petrol-diesel will be available free, know what is available By Vnita Kasnia Punjab Updated: Monday, February 22, 2021, 7:30 [TLS] New Delhi. At this time there has been an outcry across the country due to rising prices of petrol and diesel. On one hand, the general public is troubled by expensive fuel, while the opposition is besieging the government. In some places the price of petrol has crossed the Rs 100 mark. At the same time, diesel is also moving the same way behind petrol. Finance Minister Nirmala Sitharaman has said about the prices of petrol and diesel that the Center and states should talk on this matter. Meanwhile, a special offer has come to the public. Under this offer, anyone can get 50 liters of fuel (petrol-diesel) for free. Let's know the details of the offer. HDFC Bank brought special offer At a time when there is no sign of lowering fuel prices, HDFC Bank has launched a special offer on its IndianOil credit card. With which you can get up to 50 liters of free fuel. Whenever you refuel at the fuel outlets of Indian Oil, you get fuel points on the HDFC IOCL card. These points are also available for bill payment, grocery shopping and other utility payments. With the help of these points, cardholders can get up to 50 liters of free fuel every year.

रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीत ली है। रुबीना ने शानदार खेल खेलते हुए राहुल वैद्य को शिकस्त दी है। वहीं शो के फिनाले वाले दिन ही राखी सावंत 14 लाख रुपये लेकर घर से बाहर हो गई थीं। बता दें कि टिकट टू फिनाले के लिए राखी सावंत ने बिग बॉस के विनर की धनराशी में से 14 लाख रुपये कटवा दिए थे। वहीं विजेता को 36 लाख रुपये मिलेंगे।By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब,टॉप 2 की रेस से बाहर हुईं निक्कीशो के में देखा गया कि राखी सावंत, अली गोनी के साथ ही निक्की तंबोली भी घर से बेघर हो जाती हैं। सलमान निक्की को एप्रिशिएट करते हैं। वे कहते हैं कि टॉप 3 में आना कोई आसान बात नहीं थी।,

Rubina Dilac has won the Bigg Boss 14 trophy. Rubina has defeated Rahul Vaidya while playing a brilliant game. On the same day, on the finale of the show, Rakhi Sawant was out of the house with Rs 14 lakh. Please tell that for Ticket to Finale, Rakhi Sawant had cut Rs 14 lakh from the money of the winner of Bigg Boss. The winner will get Rs 36 lakh.  By socialist Vanita Kasani Punjab,  Nikki dropped out of top 2 race  It was seen in the show that Rakhi Sawant, Ali Goni as well as Nikki Tamboli also become homeless from home. Salman appraises Nikki. He says that getting into the top 3 was not an easy thing.

Bigg Boss 14 Finale: टीवी का सबसे मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)' का खिताब रुबिना दिलैक ने जीत लिया है. दूसरे नंबर पर राहुल वैद्य रहे हैं. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब,

Bigg Boss 14 Finale: Rubina Dilac has won the title of TV's most famous reality show 'Bigg Boss 14'. Rahul Vaidya has been at number two. By social worker Vanita Kasani Punjab

,,मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : नगर कौंसिल, नगर निगम व नगर पंचायत चुनाव को लेकर पहले नामांकन प्रक्रिया और अब चुनाव प्रचार थमने के साथ ही पुलिस पर चुनाव शांतिपूर्वक व निष्पक्ष करवाने का दारोमदार आ गया है। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब बीते दिनों जलालाबाद में नामांकन पत्र भरने के दौरान अकाली दल व कांग्रेसी वर्करों के बीच हुई झड़प की घटना के बाद पुलिस चुनाव को हलके में नहीं ले रही और कड़ी सुरक्षा के इंतजाम के दावे किया जा रहे हैं। फाजिल्का जिले में तैनात किए जाने वाले 2500 पुलिस कर्मियों पर इन चुनावों को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने की जिम्मेदारी होगी।फाजिल्का में नगर कौंसिल फाजिल्का की 25, जलालाबाद की 17, अबोहर की 50 व अरनीवाला की 11 सीटों के लिए चुनाव होगा।12 फरवरी की शाम के बाद से ही चुनाव प्रचार थम गया है, जबकि धीरे धीरे पुलिस जवान एकत्रित होने लगे हैं और उनकी डयूटी कहां-कहां है। इसके बारे में भी जानकारी दी जाने लगी है। इन 103 सीटों के लिए जिले में कुल 217 पोलिग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से फाजिल्का में 56 बूथ, अबोहर में 117, जलालाबाद में 33 व अरनीवाला में 11 बूथ बनाए गए हैं। संवेदनशील बूथों पर तो पांच तक पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। जबकि अति संवेदनशील बूथों पर पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि फाजिल्का जिले में 2500 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा संबंधित डीएसपी और एसपी लगातार पेट्रोलिग पर रहेंगे और इन बूथों की जांच करेंगे। इसके अलावा अति संवेदनशील बूथों पर ज्यादा नजर रखी जाएगी और वहां पर पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 प्रतिशत बूथ संवेदनशील हैं, जिन पर पूरी निगाह रखी जाएगी। किसी भी व्यक्ति को माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और चुनाव अमन व शांति के साथ निष्पक्ष रूप से करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर के भीतर व शहर के बाहरी क्षेत्रों में शुक्रवार शाम से नाकेबांदी की जाएगी और हर वाहन की जांच की जाएगी। इसके अलावा 14 फरवरी को सारा दिन पुलिस की गश्त जारी रहेगी। कोई भी बाहरी व्यक्ति ना रहे जिले में: एसएसपीएसएसपी हरजीत सिंह ने कहा कि अब चुनाव प्रचार थम चुका है। इसलिए जो भी व्यक्ति बाहरी जिले से चुनाव प्रचार के सिलसिले में आया हुआ है, वह नगर कौंसिल की हद से दूर चला जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें लगातार शहर में गश्त करेंगी। अगर कोई व्यक्ति बिना किसी कार्य के बाहरी क्षेत्र का मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हथियार लेकर चलने पर डीसी अरविदपाल संधू ने पहले ही पाबंदी लगा दी है। अगर कोई व्यक्ति हथियार लेकर नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Mohit Gilhotra, Fazilka: With the first nomination process for the Municipal Council, Municipal Corporation and Nagar Panchayat elections and now the election campaign has come to a halt, the police has come to hold the elections peacefully and fairly. By social worker Vanita Kasani Punjab, after the incident of clash between Akali Dal and Congress workers during filing of nomination papers in Jalalabad, the police is not taking the election lightly and claims of tight security arrangements are being made. 2500 police personnel to be deployed in Fazilka district will be responsible for conducting these elections in a peaceful manner.  In Fazilka, elections will be held for 25 seats in the city council Fazilka, 17 in Jalalabad, 50 in Abohar and 11 seats in Araniwala. Election campaign has come to a halt since the evening of February 12, while police personnel are slowly gathering and their Where is the duty? Information is also being given about this. A total of 217 polling boo...

,। केंद्र सरकार ने जबसे सिनेमाघरों में 100 प्रतिशत दर्शकों की इंट्री की परमीशन दे दी है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब जिसके बाद से फिल्मों के रिलीज डेट सामने आना शुरू हो गई हैं. ऐसे में आज रणवीर सिंह ने भी अपनी आगामी रिलीज को तैयार फिल्म ’83’ की रिलीज की तारीख को फैंस के साथ शेयर कर दिया है. जी हां रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ इस साल 4 जून को रिलीज होगी. भले ही कोरोना के चलते इस फिल्म की रिलीज में देरी हुई हो लेकिन अब रणवीर सिंह के फैंस इस खबर से बेहद खुश होंगे.यह फिल्म क्रिकेट फेम कपिल देव की बायोपिक है और 1983 के विश्वकप पर आधारित है. रणवीर सिंह फिल्म में कपिल डेव की भूमिका में हैं. सुनील गावस्कर का रोल ताहिर राज भसिन प्ले करेंगे.इसके अलावा साकिब सलीम मोहिंदर अमरनाथ का, साहिल खट्टर सैयद किरमानी का, एमी वर्क बलविंदर सिंह संधू का, हार्डी संधू मदनलाल का और चिराग पाटिल संदीप पाटिल की रोल अदा करेंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. इस फिल्म की रिलीज में कई दिक्कतें आईं लेकिन लगता है अब मेकर्स अब इसको रिलीज करना चाहते हैं.Since the central government has given permission for 100 percent audience entry in theaters. By philanthropist Vanita Kasaniya Punjab after which the release date of films has started coming out. In such a situation, Ranveer Singh has also shared the release date of his upcoming release '83' with the fans. Yes, Ranveer Singh's film '83' will be released on June 4 this year. Even though the release of this film has been delayed due to Corona, but now fans of Ranveer Singh will be very happy with this news. The film is a biopic of the cricket fame Kapil Dev and is based on the 1983 World Cup. Ranveer Singh plays Kapil Dave in the film. Tahir Raj Bhasin will play the role of Sunil Gavaskar; Saqib Salim will play Mohinder Amarnath, Sahil Khattar as Syed Kirmani, Amy Work Balwinder Singh Sandhu, Hardy Sandhu Madanlal and Chirag Patil will play Sandeep Patil. Deepika Padukone will also be seen alongside Ranveer Singh in this film. There were many problems in the release of this film but now the makers now want to release it.

सरदारशहर (चूरू) में स्कूल से लौट रही एक नाबालिग बालिका से बंदूक की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना की मैं कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। प्रदेश की बेटियां रोजाना हैवानों की गंदी नियत का शिकार हो रही हैं, लेकिन राज्य सरकार अपने नेताओं की आवभगत में व्यस्त है।Rajasthan

, बिग बॉस 14 अपने अंतिम चरण में है. शो के आख‍िरी हफ्ते में अब पांच फाइनल‍िस्ट बचे हैं और इसी बीच मेकर्स शो के शॉकिंग एव‍िक्शन को अंजाम देने वाले हैं. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, राखी सावंत और अली गोनी के बीच अब अनबन कम और दोस्ती के लम्हें ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. आज के एप‍िसोड में पांचों फाइनल‍िस्ट्स को एक टास्क दिया गया है जिसमें सभी को शो में अपनी एक ख्वाह‍िश को पूरा करने का मौका मिला. राहुल-राखी में हुई झड़प राहुल धीमी आवाज में अली को द‍िशा परमार के बारे में बताते रहते हैं. इसपर राहुल के बगल में सोईं राखी सावंत कहती हैं कि राहुल की आवाज की वजह से उनकी नींद खराब हो रही है इसल‍िए वो चुपचाप सो जाएं. इसपर राहुल कहते हैं कि सुबह के समय उनके साथ भी ऐसा ही हुआ था. इस बात को लेकर राहुल और राखी के बीच झड़प हो जाती है.

Bigg Boss 14 is in its final stages. There are now five finalists left in the last week of the show and meanwhile, the makers are going to execute the shocking eviction of the show. By social worker Vanita Kasani, Punjab, between Rubina Dilac, Rahul Vaidya, Nikki Tamboli, Rakhi Sawant and Ali Goni, the moments of friendship and friendship are getting more and more. In today's episode, the five finalists have been given a task in which everyone got a chance to fulfill one of his wishes in the show. Clash in rahul-rakhi  Rahul keeps telling Ali about Disha Parmar in a slow voice. On this, Rakhi Sawant, who slept next to Rahul, says that because of Rahul's voice, his sleep is getting worse, so he can sleep quietly. On this, Rahul says that the same thing happened to him in the morning. There is a clash between Rahul and Rakhi about this matter.

, पंजाब निकाय चुनाव के बुधवार को आए नतीजों में कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली है। सात नगर निगमों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब मोहाली निगम का परिणाम गुरुवार को आएगा। शिरोमणि अकाली दल के लिए ये चुनाव काफी निराशाजनक रहे। वहीं भारतीय जनता पार्टी कई जगह अपना खाता तक नहीं खोल पाई। आम आदमी पार्टी भी इस बार कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।होशियारपुर निगम की 41 सीटें कांग्रेस के हिस्से मेंनगर निगम होशियारपुर के 50 में से 41 वार्डों में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया है। दो बार नगर परिषद और फिर नगर निगम पर काबिज रही भाजपा को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा। इस चुनाव में भाजपा केवल चार सीटों पर सिमट गई।शिरोमणि अकाली दल खाता भी नहीं खोल सका। आम आदमी पार्टी ने दो सीटें जीतीं। तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की।फतेहगढ़ साहिब में भाजपाइयों के सबसे खराब हालातफतेहगढ़ साहिब की तीन नगर काउंसिल और एक नगर पंचायत में हुए चुनावों में केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा अपना खाता तक नहीं खोल सकी। भाजपा के अधिकतर उम्मीदवारों को 20 या पचास से अधिक वोट नहीं मिले। भाजपा की हार में किसान आंदोलन का असर देखने को मिला। ऐसे में सरहिंद और मंडी गोबिंदगढ़ में भाजपा का सबसे खराब रिपोर्ट सामने आई।सरहिंद में उम्मीदवारों को 20 से कम वोट मिले। मंडी गोबिंदगढ़ के वार्ड नंबर 18 में भाजपा के उम्मीदवार विष्णु दत्त को मात्र 20 वोट मिले। वार्ड नंबर 17 में बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण कुमार को मात्र 20 वोट और वार्ड नंबर 24 में बीजेपी के उम्मीदवार परमजीत सिंह को जिले भर में सबसे कम मात्र 17 वोट ही मिल पाए।फाजिल्का काउंसिल भी अकालियों के हाथ से फिसली फाजिल्का नगर काउंसिल में पिछले दस सालों से काबिज भाजपा व अकाली दल गठबंधन के किले को आखिरकार कांग्रेस ने तोड़ने में सफलता हासिल की है। जिस कारण भी भाजपा व अकाली दल के गठबंधन तोड़कर अलग-अलग चुनाव लड़ने को माना जा रहा है। नगर कौंसिल चुनाव में कांग्रेस ने 25 में से 19 सीटों पर विजय हासिल की जबकि दूसरी तरफ भाजपा से अलग हुई शिअद इस चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाई। वहीं भाजपा के हिस्से में चार व आम आदमी पार्टी के हिस्से में दो सीटें ही आई।तरनतारन की पट्टी में 19 में से 15 वार्ड कांग्रेस के नामतरनतारन की नगर काउंसिल पट्टी के 19 में से 15 वार्डों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। बाकी चार वार्डों में से दो वार्डों में शिअद (बादल) और आम आदमी पार्टी को जीत मिली है।अबोहर में कांग्रेस को 49, अकाली दल को एक सीट मिलीअबोहर नगर निगम में 50 सीटों में से कांग्रेस ने 49 और अकाली दल ने एक पर जीत हासिल की। भाजपा और आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुला।मजीठा काउंसिल में अकालियों का दबदबा कायममाझा की सबसे प्रतिष्ठित मजीठा नगर काउंसिल के चुनाव में शिअद (बादल) के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया का मजीठा विधान सभा में दबदबा कायम है। नगर काउंसिल चुनाव में 13 में से दस सीटों पर अकाली दल को जीत मिली है। इस बार कांग्रेस दो और एक वार्ड में आजाद उम्मीदवार को जीत मिली।अजनाला काउंसिल पर भी शिअद का कब्जाअजनाला नगर काउंसिल चुनाव के कुल 15 वार्डों में से शिअद ने 8 पर जीत हासिल की है। कांग्रेस ने अपने गढ़ रमदास में नगर पंचायत पर कब्जा कर लिया है। 11 वार्डों पर आधारित नगर पंचायत की आठ सीटों पर कांग्रेस व तीन सीटों पर शिअद को जीत मिली है।रैय्या नगर पंचायत में कांग्रेस ने 12 सीटों पर जीत हासिल की। अकाली दल को मात्र एक सीट पर संतोष करना पड़ा। जंडियाला गुरु नगर काउंसिल में कांग्रेस को 10 सीटों पर जीत मिली है। इस बार आम आदमी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सका।बठिंडा के 224 वार्डों में से 154 पर कांग्रेस विजेता बठिंडा नगर निगम के पचास वार्डों में से 43 पर कांग्रेस, 7 पर अकाली दल के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। नगर काउंसिल कोठा गुरु के 11 वार्डों पर कांग्रेस का कब्जा रहा। नगर काउंसिल भगता भाईका के 13 वार्डों में से 9 पर कांग्रेस, 3 पर अकाली दल, 1 आजाद प्रत्याशी के जीत प्राप्त की। नगर काउंसिल मलूका के 11 वार्डों में से 9 पर कांग्रेसी, 2 पर अकाली दल के प्रत्याशी जीते। नगर काउंसिल भाईरूपा के 13 वार्डों में से 8 में कांग्रेस, 4 ने अकाली दल और एक में बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी जीता।नगर काउंसिल महराज की 13 सीटों में से 10 पर कांग्रेस ने, एक पर अकाली दल ने, दो पर आजाद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। नगर काउंसिल मौड मंडी के 17 में से 13 पर कांग्रेस, एक पर अकाली दल, 3 पर आजाद प्रत्याशियों ने जीत प्राप्त की। नगर काउंसिल रामां मंडी के 15 वार्डों में से 11 में कांग्रेस, 2 में अकाली दल और 2 में आजाद प्रत्याशी जीते। नगर काउंसिल भुच्चो मंडी के 13 वार्डों में से 11 पर कांग्रेस, 2 पर अकाली दल के प्रत्याशी जीत गए।नगर काउंसिल नथाना के 11 वार्डों में से एक पर कांग्रेस, 3 पर अकाली दल, 3 पर आम आदमी पार्टी जबकि 4 आजाद प्रत्याशी जीते। नगर काउंसिल गोनियाना के 13 वार्टों में से 7 पर कांग्रेस और 6 आजाद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। नगर काउंसिल संगत के 9 वार्डों में से 2 पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत पाए और 7 पर अकाली दल के प्रत्याशी विजयी रहे। कोटशमीर के 13 में से 10 वार्डों में कांग्रेस, एक पर अकाली दल, 2 पर आजाद प्रत्याशी जीते। नगर काउंसिल कोटफत्ता के 11 वार्डों में से 9 पर कांग्रेस और 2 आजाद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की।बरनाला, भदौड़, तपा व धनौला के नतीजेनगर काउंसिल बरनाला के 31 में कांग्रेस को 16, अकाली दल को 4, आम आदमी पार्टी को 3 सीटें मिलीं। आठ निर्दलीय जीते। नगर काउंसिल भदौड़ में कांग्रेस को 6, अकाली दल को तीन सीटें मिलीं। चार आजाद उम्मीदवार जीते। तपा नगर काउंसिल के 15 में से कांग्रेस को 6, अकाली दल को तीन एवं निर्दलीयों को 6 सीटें मिलीं। नगर काउंसिल धनौला के 13 वार्डों में सभी सीटों पर आजाद उम्मीदवार जीते।फरीदकोट व कोटकपूरा में कांग्रेस को बहुमतफरीदकोट व कोटकपूरा नगर काउंसिलों में तो कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल गया। जैतो में सत्ता की चाबी आजाद उम्मीदवारों के हाथ में आ गई है। फरीदकोट की नगर काउंसिल के कुल 25 वार्डों में से वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गया था। बाकी के 24 वार्डो के नतीजे घोषित होने के बाद अब कुल 25 में से कांग्रेस को 16 व अकाली दल को 7 सीटें मिली है। एक-एक सीट आम आदमी पार्टी व आजाद उम्मीदवार के खाते में आई है।इसी तरह कोटकपूरा नगर काउंसिल की कुल 29 सीटों में से कांग्रेस ने 21 सीटों पर विजयी रहीष तीन सीटों पर अकाली दल और 5 सीटों पर आजाद उम्मीदवारों ने जीत का परचम फहराया। वहीं जैतो की नगर काउंसिल में कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है। यहां की कुल 17 सीटों में से कांग्रेस ने महज 7 सीटें जीती है। बाकी सीटों में से 4 पर आजाद उम्मीदवार, 3 पर अकाली दल, 2 पर आम आदमी पार्टी व 1 सीट पर भाजपा उम्मीदवार विजयी रहा। जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी विमल कुमार सेतिया ने बताया कि तीनों नगर काउंसिलों के लिए कुल 376 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे।फिरोजपुर की चार नगर काउंसिलों पर कांग्रेस का कब्जा फिरोजपुर की चार नगर काउंसिलों पर कांग्रेस का कब्जा रहा। नगर पंचायत मुदकी पर अकाली दल और ममदोट पर कांग्रेस काबिज हुई है। फिरोजपुर नगर काउंसिल के 33 वार्ड हैं। इनमें आठ वार्ड में कांग्रेस के आठ प्रत्याशियों को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया था। जीरा नगर काउंसिल के 17 वार्डों पर भी कांग्रेस के प्रत्याशियों को निर्विरोध चुन लिया गया। तलवंडी भाई में 13 वार्डों में से नौ पर कांग्रेस और चार पर अकाली दल के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है।गुरुहरसहाए में 15 वार्ड हैं। यहां पर अकाली दल के प्रत्याशियों ने चुनाव का बहिष्कार किया था। चार वार्ड में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार खड़े थे। यहां से सभी सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। मुदकी नगर पंचायत में 13 सीटों पर चुनाव हुआ। यहां नौ सीटों पर अकाली दल व चार सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने विजयी हासिल की है। ममदोट नगर पंचायत में 12 वार्ड थे। तीन वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध विजयी घोषित कर दिए गए थे। नौ सीटों पर दो आजाद प्रत्याशी, दो अकाली दल व पांच कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।गढ़ नहीं बचा पाए अश्वनी शर्मा, विधायक विज अपना वार्ड हारेभाजपा का गढ़ कहे जाने वाले पठानकोट नगर निगम में कांग्रेस ने 50 में से 36 वार्डों में जीत हासिल की। भाजपा की झोली में 11 सीट आई। शिअद और निर्दलीय को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा। वहीं, सुजानपुर नगर काउंसिल के 15 वार्डों में से 8 में कांग्रेस, 6 में भाजपा और 1 में आजाद उम्मीदवार ने जीत हासिल की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के निवास वाले वार्ड 49 में भाजपा ने जीत हासिल की। पठानकोट के कांग्रेसी विधायक अमित विज अपना ही वार्ड हार गए। नगर काउंसिल गुरदासपुर में सभी 29 सीट कांग्रेस के खाते में गई हैं। बटाला की 50 वार्डों में से कांग्रेस का 36 पर कब्जा हो गया है।दिग्गजों के हलके में क्या रहे परिणाम..बीबी हरसिमरत कौर बादल : बठिंडा में 50 वार्डों में से 43 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। 53 साल बाद बठिंडा में कांग्रेस का मेयर बनेगा। भाजपा व आप का खाता ही नहीं खुला।बीबी परनीत कौर : पटियाला में 92 सीटों पर चुनाव हुए। इसमें से कांग्रेस को 66 सीटें मिलीं। अकाली दल 11, आजाद 11, भाजपा व आप 2-2 सीटों पर जीते।केंद्रीय राज्यमंत्री सोमप्रकाश : होशियारपुर में 142 सीटों पर हुए चुनाव में 101 पर कांग्रेस विजयी रही। हालांकि इनमें से 15 सीटें सांसद मनीष तिवारी के हलके में आती हैं लेकिन बाकी सीटें केंद्रीय राज्यमंत्री सोमप्रकाश के खाते की हैं।भाजपा प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा : पठानकोट में 50 सीटों में से कांग्रेस को 37 सीटें मिली हैं। भाजपा को केवल 11 सीटें मिली हैं।सनी देओल : गुरदासपुर की 29 सीटें कांग्रेस ने जीत ली हैं। किसी विपक्षी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है।विक्रमजीत मजीठिया : मजीठा में अकाली दल ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। 13 में से 10 सीटें अकाली दल ने जीते हैं।सुनील जाखड़ : अबोहर में कांग्रेस ने 50 में से 49 सीटों पर जीत दर्ज की है।कपूरथला निगम के 45 वार्डों में कांग्रेस जीतीनगर निगम कपूरथला के कुल 50 वार्डों में से 45 में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। यहां स्पष्ट बहुमत मिलने पर कांग्रेस अपना पहला मेयर बनाएगी। अकाली दल ने तीन वार्डों और दो में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। आप-भाजपा खाता तक नहीं खोल सकी। सुल्तानपुर लोधी में 10 सीटों पर कांग्रेस और 3 पर अकाली दल काबिज हुई है।लुधियाना की छह नगर काउंसिल पर कांग्रेस का परचमलुधियाना के छह नगर काउंसिल के चुनाव में कांग्रेस ने जीत का परचम फहरा दिया है। नगर काउंसिल रायकोट में कांग्रेस के 15 प्रत्याशी विजयी रहे है। वहीं दोराहा में भी कांग्रेस ने कुल 11 वार्ड में 9 पर जीत हासिल की है। मुल्लांपुर दाखा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी रहा है तो साहनेवाल उपचुनाव में शिअद प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।छह नगर काउंसिल के 114 वार्ड में से भाजपा के सिर्फ दो प्रत्याशी जीत हासिल सके। जिल नगर काउंसिल खन्ना, जगरांव, समराला, रायकोट, दोराहा और पायल में मतदान हुआ था। नगर काउंसिल मुल्लांपुर दाखा में एक और साहनेवाल में एक वार्ड के लिए उपचुनाव भी साथ हुआ था। कुल 114 वार्ड पर सभी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को खड़ा किया था। कांग्रेस के 82 प्रत्याशी विजयी हुए है, तो अकाली दल के 16, आजाद 11, आप तीन और भाजपा के दो प्रत्याशी विजयी रहा है।गुरदासपुर काउंसिल की सभी 29 सीटें कांग्रेस ने जीतीं नगर काउंसिल गुरदासपुर में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया। यहां की सभी 29 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की। दीनानगर में 14 सीटें कांग्रेस और एक आजाद उम्मीदवार ने जीती। धारीवाल की 13 सीटों में से नौ पर कांग्रेस, दो पर अकाली दल, दो पर आजाद उम्मीदवार विजय रहे। कादियां में 15 सीटों में से छह कांग्रेस, सात अकाली दल, दो आजाद उम्मीदवार विजय रहे।जलालाबाद नगर काउंसिल में कांग्रेस को बहुमतजिला चुनाव अधिकारी एवं डिप्टी कमिश्नर अरविंद पाल सिंह संधू ने बताया कि मतगणना का काम अमन और शांति से मुकम्मल हुआ। नगर काउंसिल जलालाबाद के कुल 17 वार्डों में कांग्रेस ने 11, अकाली दल ने पांच और आप ने एक वार्ड में जीत प्राप्त की। नगर पंचायत अरनीवाला शेख सुभान के 11 वार्डों में से कांग्रेस के 10 उम्मीदवार और अकाली दल का एक प्रत्याशी विजेता बना।

In the results of the Punjab civic elections on Wednesday, the Congress got a landslide victory. The Congress has won seven municipal corporations. By social worker Vanita Kasani Punjab Punjab Corporation results will come on Thursday. These elections were very disappointing for the Shiromani Akali Dal. At the same time, the Bharatiya Janata Party could not even open its account in many places. The Aam Aadmi Party too could not do anything special this time.  41 seats of Hoshiarpur Corporation in Congress's share  The Congress has won a record in 41 of the 50 wards of Municipal Corporation Hoshiarpur. The BJP, which held the city council twice and then the municipal corporation, had to face a crushing defeat this time. The BJP was reduced to only four seats in this election. The Shiromani Akali Dal could not even open an account. The Aam Aadmi Party won two seats. Three independents also won.  Worst conditions for BJP leaders in Fatehgarh Sahib  In the elect...

, चांदी भी 1,274 रुपये की हानि के साथ 68,239 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई, जिसका पिछला बंद भाव 69,513 रुपये प्रति किलो था. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबनई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिररावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 717 रुपए की हानि के साथ 46,102 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, इससे पहले मंगलवार को सोना 46,819 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.चांदी भी 1,274 रुपये की हानि के साथ 68,239 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई, जिसका पिछला बंद भाव 69,513 रुपये प्रति किलो था.एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''सोने की वैश्विक कीमत में गिरावट के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 717 रुपये की गिरावट आई.''अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,786 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी 27.10 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है. हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है. सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं.

Silver also lost Rs 1,274 to close at Rs 68,239 per kg, against the previous closing price of Rs 69,513 per kg. By social worker Vanita Kasani Punjab  New Delhi: In line with the fall in the prices of precious metals globally, gold on Wednesday closed at Rs 46,102 per 10 gram in the national capital's Sarafa market. According to HDFC Securities, on Tuesday, gold had closed at Rs 46,819 per 10 grams.  Silver also lost Rs 1,274 to close at Rs 68,239 per kg, against the previous closing price of Rs 69,513 per kg. TFC Patel, Senior Analyst (Commodities) at HDFC Securities said, "Consistent with the fall in the global price of gold The spot price of 24 carat gold in Delhi declined by Rs 717.  In the international market, gold declined to $ 1,786 an ounce while silver remained almost unchanged at $ 27.10 an ounce. Explain that the rate issued by IBJA is universally accepted across the country. However, GST has not been included in the rate given on this website. When buyi...

,। *एक्सीडेंट दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अबोहर-फाजिल्का रोड रेलवे पुल पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य पूरा किया* *By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब**निश्चय कर अपनी जीत करो-प्रधान दर्शन लाल*अबोहर 14 जनवरी।निश्चय कर अपनी जीत करो, कोई भी कार्य मनुष्य से बड़ा नहीं है, इन बातों का प्रगटावा आज मानव सेवा समिति शाखा डंगरखेड़ा की पुरुष कमेटी के प्रधान दर्शन लाल ने उस वक्त किया जब संस्था के करीब डेढ़ दर्जन सेवादारों द्वारा संस्था के प्रमुख सेवादार सुभाष मानव की रहनुमाई में अबोहर-फाजिल्का नेशनल हाईवे-10 पर गांव डंगरखेड़ा के नजदीक रेलवे पुल पर लगी रेलिंग पर रिफ्लेक्टर लगाने का सेवा कार्य किया जा रहा था।इस अवसर पर संस्था के प्रमुख सेवादार सुभाष मानव ने बताया कि इस सड़क पर वाहनों की भारी आवाजाई होती है, जिसके कारण अबोहर-फाजिल्का नैशनल हाईवे पर स्थित गांव डंगरखेड़ा के पास रेलवे पुल की रेलिंग पर रिफ्लेक्टर ना लगे होने के कारण रात के समय में साईकिल सवार या अन्य किसी भी छोटे वाहन को बड़े वाहनों से ऐक्सिडेंट दुर्घटना का खतरा बना रहता है, जिसके मद्देनजर संस्था द्वारा पिछले कुछ सप्ताहों से इस रेलवे पुल की रेलिंग पर रिफ्लेक्टर लगाने का सेवा कार्य शुरू किया गया था जो संस्था के सेवादारों की सख्त मेहनत से आज पूरा किया गया है। आज इस सेवा पर संस्था के सेवादारों दविंदर सिंह रावत,भरत कुमार, वी. के. गैधर@विजय कुमार, नरेश कुमार, अंकिता, बलविंदर और सुभाष मानव तथा शाखा डंगरखेड़ा के सेवादारों सोहन लाल, विनोद कुमार, सतपाल कारगवाल , अभिषेक कुमार, प्रधान दर्शन लाल, ज्योति देवी, रेनू बाला, और प्रधान सुनीता देवी द्वारा इस पुल की रेलिंग पर करीब 600 रिफ्लेक्टर लगाए गए।जिक्रयोग है पिछले रविवार को भी इस पुल की रेलिंग पर करीब 900 रिफ्लेक्टर लगाए गए थे। *मानव सेवा समिति (रजि.)*

* Completion of installation of reflectors on Abohar-Fazilka Road railway bridge completed to prevent accident accidents * * By social worker Vanita Kasani Punjab *  * Determine your victory - Pradhan Darshan Lal *  Abohar 14 January.  Determine your victory, no work is greater than human, these things were revealed today by Darshan Lal, the head of the men's committee of Manav Seva Samiti Branch Dungarkheda, when the head of the organization, Subhash Human In Rahanumai, service was being carried out on the railings on the railway bridge near village Dangarkheda on Abohar-Fazilka National Highway-10.  On this occasion, Subhash Manav, the chief service officer of the institution, said that there is a heavy movement of vehicles on this road, due to which the reflector is not on the railway bridge railing near the village Dangarkheda on the Abohar-Fazilka National Highway at night time. Bicycle rider or any other small vehicle is in danger of accident due to accident ...

, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के भव्य स्मारक का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज मुझे बहराइच में महाराजा सुहेलदेव जी के भव्य स्मारक के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है।ये आधुनिक और भव्य स्मारक, ऐतिहासिक चित्तौरा झील का विकास, बहराइच पर महाराजा सुहेलदेव के आशीर्वाद को बढ़ाएगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब उन्होंने कहा कि अपने पराक्रम से मातृभूमि का मान बढ़ाने वाले, राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव की जन्मभूमि और ऋषि मुनियों ने जहां तप किया, बहराइच की इस पुण्यभूमि को मैं नमन करता हूं।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव को इतिहास में वो स्थान नहीं मिला जिसके वो हकदार थे।उन्होंने कहा कि देश का इतिहास वो नहीं है जो भारत को गुलाम बनाने वाले और गुलामी की मानसिकता रखने वाले लोगों ने लिखा है। इतिहास वो भी है तो लोककथाओं के माध्यम से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थानांतरित होता है। आजादी के सरदार वल्लभभाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस और डॉ. भीमराव आंबेडकर को उचित सम्मान नहीं दिया गया। हमारी कोशिश है कि हम देश के इन महापुरुषों का सम्मान करें।देश की पांच सौ से ज्यादा रियासतों को एक करने का कठिन कार्य करने वाले सरदार पटेल जी के साथ क्या किया गया, इसे देश का बच्चा भी भली-भांति जानता है। आज दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल की है, जो हमें प्रेरणा दे रही है।बीते कुछ सालों में देश भर में इतिहास, आस्था, अध्यात्म, संस्कृति से जुड़े जितने भी स्मारकों का निर्माण किया जा रहा है, उनका बहुत बड़ा लक्ष्य पर्यटन को बढ़ावा देने का भी है। उत्तर प्रदेश तो पर्यटन, तीर्थाटन दोनों के मामले में समृद्ध भी है और इसकी क्षमताएं भी अपार हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना के बेहतर प्रबंधन के लिए तारीफ की और कहा कि उनके कुशल नेतृत्व ने कोरोना को फैलने से रोक लिया।प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर एक बार फिर किसानों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। जिन लोगों ने किसानों की जमीन छीन ली वो नहीं चाहते हैं कि किसानों की आमदनी बढ़े। हमारी सरकार देश के प्रत्येक नागरिक को समर्थ बनाने का प्रयास कर रही है।यह पहला अवसर है जब महाराजा सुहेलदेव की जयंती मनाई जा रही है इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक हजार साल के बाद यह पहला अवसर है जब कोई सरकार महाराजा सुहेलदेव की जयंती इस तरह मना रही है। उनकी वीरता को इतिहास में उतना स्थान नहीं दिया गया जिसके वो हकदार थे पर भाजपा की सरकार देश में जहां भी वीरों की स्मृति होगी, उन स्थलों का विकास करेगी। इसके पहले उन्होंने स्मारक के लिए भूमिपूजन किया। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे।

Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of the grand memorial of Maharaja Suheldev in Bahraich. On this occasion, he said that today I have got the privilege of laying the foundation stone of the grand memorial of Maharaja Suheldev ji in Bahraich.  This modern and grand monument, the development of the historic Chittaura Lake, will extend the blessings of Maharaja Suheldev on Bahraich and inspire generations to come. By philanthropist Vanita Kasani Punjab, he said that I salute this holy place of Bahraich, where the motherland of Rashtriya Nayak Maharaj Suheldev and the sage sages meditated, who raise the value of the motherland with their might.  Prime Minister Modi said that Maharaja Suheldev did not get the place in history that he was entitled to. If that is history, it is transferred from one generation to another through folklore. Independence Sardar Vallabhbhai Patel, Subhash Chandra Bose and Dr. Bhimrao Ambedkar were not given proper respect. It is ...

#वसन्त_पञ्चमी#हिंदू_पर्व जिसमें #देवी_सरस्वती_की_पूजा की जाती हैवसंत पञ्चमी या #श्रीपंचमी एक हिन्दू का त्योहार है। इस दिन #विद्या_की_देवी_सरस्वती की पूजा की जाती है। यह पूजा पूर्वी भारत, पश्चिमोत्तर बांग्लादेश, नेपाल और कई राष्ट्रों में बड़े उल्लास से मनायी जाती है। इस दिन पीले वस्त्र धारण करते हैं। प्राचीन भारत और नेपाल में पूरे साल को जिन छह मौसमों में बाँटा जाता था उनमें वसंत लोगों का सबसे मनचाहा मौसम था। जब फूलों पर बहार आ जाती, खेतों में सरसों का फूल मानो सोना चमकने लगता, जौ और गेहूँ की बालियाँ खिलने लगतीं, आमों के पेड़ों पर मांजर आ जाता और हर तरफ़ रंग-बिरंगी तितलियाँ मँडराने लगतीं। भर भर भंवरे भंवराने लगते। वसंत ऋतु का स्वागत करने के लिए माघ महीने के पाँचवे दिन एक बड़ा जश्न मनाया जाता था जिसमें विष्णु और कामदेव की पूजा होती हैं। यह वसंत पंचमी का त्यौहार कहलाता था। शास्त्रों में बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी से उल्लेखित किया गया है, तो पुराणों-शास्त्रों तथा अनेक काव्यग्रंथों में भी अलग-अलग ढंग से इसका चित्रण मिलता है।▪️वसन्त पंचमी कथाउपनिषदों की कथा के अनुसार सृष्टि के प्रारंभिक काल में भगवान शिव की आज्ञा से भगवान ब्रह्मा ने जीवों, खासतौर पर मनुष्य योनि की रचना की। लेकिन अपनी सर्जना से वे संतुष्ट नहीं थे, उन्हें लगता था कि कुछ कमी रह गई है जिसके कारण चारों ओर मौन छाया रहता है।हालाकि उपनिषद व पुराण ऋषियो को अपना अपना अनुभव है, अगर यह हमारे पवित्र सत ग्रंथों से मेल नही खाता तो यह मान्य नही है।तब ब्रह्मा जी ने इस समस्या के निवारण के लिए अपने कमण्डल से जल अपने हथेली में लेकर संकल्प स्वरूप उस जल को छिड़कर भगवान श्री विष्णु की स्तुति करनी आरम्भ की। ब्रम्हा जी के किये स्तुति को सुन कर भगवान विष्णु तत्काल ही उनके सम्मुख प्रकट हो गए और उनकी समस्या जानकर भगवान विष्णु ने आदिशक्ति दुर्गा माता का आव्हान किया। विष्णु जी के द्वारा आव्हान होने के कारण भगवती दुर्गा वहां तुरंत ही प्रकट हो गयीं तब ब्रम्हा एवं विष्णु जी ने उन्हें इस संकट को दूर करने का निवेदन किया।ब्रम्हा जी तथा विष्णु जी बातों को सुनने के बाद उसी क्षण आदिशक्ति दुर्गा माता के शरीर से स्वेत रंग का एक भारी तेज उत्पन्न हुआ जो एक दिव्य नारी के रूप में बदल गया। यह स्वरूप एक चतुर्भुजी सुंदर स्त्री का था जिनके एक हाथ में वीणा तथा दूसरा हाथ में वर मुद्रा थे । अन्य दोनों हाथों में पुस्तक एवं माला थी। आदिशक्ति श्री दुर्गा के शरीर से उत्पन्न तेज से प्रकट होते ही उन देवी ने वीणा का मधुरनाद किया जिससे संसार के समस्त जीव-जन्तुओं को वाणी प्राप्त हो गई। जलधारा में कोलाहल व्याप्त हो गया। पवन चलने से सरसराहट होने लगी। तब सभी देवताओं ने शब्द और रस का संचार कर देने वाली उन देवी को वाणी की अधिष्ठात्री देवी "सरस्वती" कहा।फिर आदिशक्ति भगवती दुर्गा ने ब्रम्हा जी से कहा कि मेरे तेज से उत्पन्न हुई ये देवी सरस्वती आपकी पत्नी बनेंगी, जैसे लक्ष्मी श्री विष्णु की शक्ति हैं, पार्वती महादेव शिव की शक्ति हैं उसी प्रकार ये सरस्वती देवी ही आपकी शक्ति होंगी। ऐसा कह कर आदिशक्ति श्री दुर्गा सब देवताओं के देखते - देखते वहीं अंतर्धान हो गयीं। इसके बाद सभी देवता सृष्टि के संचालन में संलग्न हो गए।सरस्वती को वागीश्वरी, भगवती, शारदा, वीणावादनी और वाग्देवी सहित अनेक नामों से पूजा जाता है। ये विद्या और बुद्धि प्रदाता हैं। संगीत की उत्पत्ति करने के कारण ये संगीत की देवी भी हैं। बसन्त पंचमी के दिन को इनके प्रकटोत्सव के रूप में भी मनाते हैं। ऋग्वेद में भगवती सरस्वती का वर्णन करते हुए कहा गया है-"प्रणो देवी सरस्वती वाजेभिर्वजिनीवती धीनामणित्रयवतु"अर्थात ये परम चेतना हैं। सरस्वती के रूप में ये हमारी बुद्धि, प्रज्ञा तथा मनोवृत्तियों की संरक्षिका हैं। हममें जो आचार और मेधा है उसका आधार भगवती सरस्वती ही हैं। इनकी समृद्धि और स्वरूप का वैभव अद्भुत है। पुराणों के अनुसार श्रीकृष्ण ने सरस्वती से प्रसन्न होकर उन्हें वरदान दिया था कि वसंत पंचमी के दिन तुम्हारी भी आराधना की जाएगी और तभी से इस वरदान के फलस्वरूप भारत देश में वसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती की भी पूजा होने लगी जो कि आज तक जारी है। पतंगबाज़ी का वसंत से कोई सीधा संबंध नहीं है। लेकिन पतंग उड़ाने का रिवाज़ हज़ारों साल पहले चीन में शुरू हुआ और फिर कोरिया और जापान के रास्ते होता हुआ भारत पहुँचा।▪️पर्व का महत्ववसंत ऋतु आते ही प्रकृति का कण-कण खिल उठता है। मानव तो क्या पशु-पक्षी तक उल्लास से भर जाते हैं। हर दिन नयी उमंग से सूर्योदय होता है और नयी चेतना प्रदान कर अगले दिन फिर आने का आश्वासन देकर चला जाता है।यों तो माघ का यह पूरा मास ही उत्साह देने वाला है, पर वसंत पंचमी (माघ शुक्ल 5) का पर्व भारतीय जनजीवन को अनेक तरह से प्रभावित करता है। प्राचीनकाल से इसे ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती का जन्मदिवस माना जाता है। जो शिक्षाविद भारत और भारतीयता से प्रेम करते हैं, वे इस दिन मां शारदे की पूजा कर उनसे और अधिक ज्ञानवान होने की प्रार्थना करते हैं। कलाकारों का तो कहना ही क्या? जो महत्व सैनिकों के लिए अपने शस्त्रों और विजयादशमी का है, जो विद्वानों के लिए अपनी पुस्तकों और व्यास पूर्णिमा का है, जो व्यापारियों के लिए अपने तराजू, बाट, बहीखातों और दीपावली का है, वही महत्व कलाकारों के लिए वसंत पंचमी का है। चाहे वे कवि हों या लेखक, गायक हों या वादक, नाटककार हों या नृत्यकार, सब दिन का प्रारम्भ अपने उपकरणों की पूजा और मां सरस्वती की वंदना से करते हैं।▪️पौराणिक महत्व इसके साथ ही यह पर्व हमें अतीत की अनेक प्रेरक घटनाओं की भी याद दिलाता है। सर्वप्रथम तो यह हमें त्रेता युग से जोड़ती है। रावण द्वारा सीता के हरण के बाद श्रीराम उसकी खोज में दक्षिण की ओर बढ़े। इसमें जिन स्थानों पर वे गये, उनमें दण्डकारण्य भी था। यहीं शबरी नामक भीलनी रहती थी। जब राम उसकी कुटिया में पधारे, तो वह सुध-बुध खो बैठी और चख-चखकर मीठे बेर राम जी को खिलाने लगी। प्रेम में पगे जूठे बेरों वाली इस घटना को रामकथा के सभी गायकों ने अपने-अपने ढंग से प्रस्तुत किया।दंडकारण्य का वह क्षेत्र इन दिनों गुजरात और मध्य प्रदेश में फैला है। गुजरात के डांग जिले में वह स्थान है जहां शबरी मां का आश्रम था। वसंत पंचमी के दिन ही रामचंद्र जी वहां आये थे। उस क्षेत्र के वनवासी आज भी एक शिला को पूजते हैं, जिसके बारे में उनकी श्रध्दा है कि श्रीराम आकर यहीं बैठे थे। वहां शबरी माता का मंदिर भी है।▪️ऐतिहासिक महत्व वसंत पंचमी का दिन हमें पृथ्वीराज चौहान की भी याद दिलाता है। उन्होंने विदेशी हमलावर मोहम्मद ग़ोरी को 16 बार पराजित किया और उदारता दिखाते हुए हर बार जीवित छोड़ दिया, पर जब सत्रहवीं बार वे पराजित हुए, तो मोहम्मद ग़ोरी ने उन्हें नहीं छोड़ा। वह उन्हें अपने साथ अफगानिस्तान ले गया और उनकी आंखें फोड़ दीं। इसके बाद की घटना तो जगप्रसिद्ध ही है। मोहम्मद ग़ोरी ने मृत्युदंड देने से पूर्व उनके शब्दभेदी बाण का कमाल देखना चाहा। पृथ्वीराज के साथी कवि चंदबरदाई के परामर्श पर ग़ोरी ने ऊंचे स्थान पर बैठकर तवे पर चोट मारकर संकेत किया। तभी चंदबरदाई ने पृथ्वीराज को संदेश दिया।🚩चार बांस चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण।🚩ता ऊपर सुल्तान है, मत चूको चौहान ॥पृथ्वीराज चौहान ने इस बार भूल नहीं की। उन्होंने तवे पर हुई चोट और चंदबरदाई के संकेत से अनुमान लगाकर जो बाण मारा, वह मोहम्मद ग़ोरी के सीने में जा धंसा। इसके बाद चंदबरदाई और पृथ्वीराज ने भी एक दूसरे के पेट में छुरा भौंककर आत्मबलिदान दे दिया। (1192 ई) यह घटना भी वसंत पंचमी वाले दिन ही हुई थी।सिखों के लिए में बसंत पंचमी के दिन का बहुत महत्वपूर्ण है। मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिन्द सिंह जी का विवाह हुआ था।वसंत पंचमी का लाहौर निवासी वीर हकीकत से भी गहरा सम्बन्ध है। एक दिन जब मुल्ला जी किसी काम से विद्यालय छोड़कर चले गये, तो सब बच्चे खेलने लगे, पर वह पढ़ता रहा। जब अन्य बच्चों ने उसे छेड़ा, तो दुर्गा मां की सौगंध दी। मुस्लिम बालकों ने दुर्गा मां की हंसी उड़ाई। हकीकत ने कहा कि यदि में तुम्हारी बीबी फातिमा के बारे में कुछ कहूं, तो तुम्हें कैसा लगेगा?बस फिर क्या था, मुल्ला जी के आते ही उन शरारती छात्रों ने शिकायत कर दी कि इसने बीबी फातिमा को गाली दी है। फिर तो बात बढ़ते हुए काजी तक जा पहुंची। मुस्लिम शासन में वही निर्णय हुआ, जिसकी अपेक्षा थी। आदेश हो गया कि या तो हकीकत मुसलमान बन जाये, अन्यथा उसे मृत्युदंड दिया जायेगा। हकीकत ने यह स्वीकार नहीं किया। परिणामत: उसे तलवार के घाट उतारने का फरमान जारी हो गया।कहते हैं उसके भोले मुख को देखकर जल्लाद के हाथ से तलवार गिर गयी। हकीकत ने तलवार उसके हाथ में दी और कहा कि जब मैं बच्चा होकर अपने धर्म का पालन कर रहा हूं, तो तुम बड़े होकर अपने धर्म से क्यों विमुख हो रहे हो? इस पर जल्लाद ने दिल मजबूत कर तलवार चला दी, पर उस वीर का शीश धरती पर नहीं गिरा। वह आकाशमार्ग से सीधा स्वर्ग चला गया। यह घटना वसंत पंचमी (23.2.1734) को ही हुई थी। पाकिस्तान यद्यपि मुस्लिम देश है, पर हकीकत के आकाशगामी शीश की याद में वहां वसन्त पंचमी पर पतंगें उड़ाई जाती है। हकीकत लाहौर का निवासी था। अतः पतंगबाजी का सर्वाधिक जोर लाहौर में रहता है।वसंत पंचमी हमें गुरू रामसिंह कूका की भी याद दिलाती है। उनका जन्म 1816 ई. में वसंत पंचमी पर लुधियाना के भैणी ग्राम में हुआ था। कुछ समय वे महाराजा रणजीत सिंह की सेना में रहे, फिर घर आकर खेतीबाड़ी में लग गये, पर आध्यात्मिक प्रवृत्ति होने के कारण इनके प्रवचन सुनने लोग आने लगे। धीरे-धीरे इनके शिष्यों का एक अलग पंथ ही बन गया, जो कूका पंथ कहलाया।गुरू रामसिंह, गोरक्षा, स्वदेशी, नारी उद्धार, अन्तरजातीय विवाह, सामूहिक विवाह आदि पर बहुत जोर देते थे। उन्होंने भी सर्वप्रथम अंग्रेजी शासन का बहिष्कार कर अपनी स्वतंत्र डाक और प्रशासन व्यवस्था चलायी थी। प्रतिवर्ष मकर संक्रांति पर भैणी गांव में मेला लगता था। 1872 में मेले में आते समय उनके एक शिष्य को मुसलमानों ने घेर लिया। उन्होंने उसे पीटा और गोवध कर उसके मुंह में गोमांस ठूंस दिया। यह सुनकर गुरू रामसिंह के शिष्य भड़क गये। उन्होंने उस गांव पर हमला बोल दिया, पर दूसरी ओर से अंग्रेज सेना आ गयी। अतः युद्ध का पासा पलट गया।इस संघर्ष में अनेक कूका वीर शहीद हुए और 68 पकड़ लिये गये। इनमें से 50 को सत्रह जनवरी 1872 को मलेरकोटला में तोप के सामने खड़ाकर उड़ा दिया गया। शेष 18 को अगले दिन फांसी दी गयी। दो दिन बाद गुरू रामसिंह को भी पकड़कर बर्मा की मांडले जेल में भेज दिया गया। 14 साल तक वहां कठोर अत्याचार सहकर 1885 ई. में उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया।▪️जन्म दिवसराजा भोज का जन्मदिवस वसंत पंचमी को ही आता हैं। राजा भोज इस दिन एक बड़ा उत्सव करवाते थे जिसमें पूरी प्रजा के लिए एक बड़ा प्रीतिभोज रखा जाता था जो चालीस दिन तक चलता था। वसन्त पंचमी हिन्दी साहित्य की अमर विभूति महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' का जन्मदिवस (28.02.1899) भी है। निराला जी के मन में निर्धनों के प्रति अपार प्रेम और पीड़ा थी। वे अपने पैसे और वस्त्र खुले मन से निर्धनों को दे डालते थे। इस कारण लोग उन्हें 'महाप्राण' कहते थे। इस दिन जन्मे लोग कोशिश करे तो बहुत आगे जाते ।▪️वसंत पंचमी पर न करें 5 गलतियां************************************1. वसंत पंचमी को काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इस दिन पीले वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है।2. वसंत पंचमी के दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। संभव हो तो आज के दिन स्नान और पूजा के बाद सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए।3.. वसंत पंचमी के दिन किसी से वाद-विवाद या क्रोध नहीं करना चाहिए। बसंत पंचमी पर कलह होने से पितृ को कष्ट पहुंचता है।4. वसंत पंचमी के दिन बिना नहाए कुछ भी नहीं खाना चाहिए। इस दिन नदी, सरोवर या पास के तालाब में स्नान करना चाहिए और मां सरस्वती की पूजा अराधना के बाद ही कुछ खाना चाहिए।5. वसंत पंचमी के दिन भूल से भी पेड़-पौधों की कटाई नहीं करनी चाहिए।#शुभ_मुहूर्त प्रात: 4:12 मिनट से दोपहर 12:47 मिनट तक#मंत्र - ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नम:,

, दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 10.87 करोड़ तक पहुंच चुकी है जबकि 23.9 लाख से अधिक लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि कोरोना के वर्तमान वैश्विक मामले 108,788,324 हैं 2,399,330 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 27,639,317 मामलों 485,332 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, 10,904,940 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है. सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (9,834,513), ब्रिटेन (4,049,920), रूस (4,026,506), फ्रांस (3,467,884), स्पेन (3,056,035), इटली (2,721,879), तुर्की (2,586,183) जर्मनी (2,341,744), कोलंबिया (2,195,039), अर्जेंटीना (2,025,798), मेक्सिको (1,992,794), पोलैंड (1,588,955), ईरान (1,518,263), दक्षिण अफ्रीका (1,491,807), , यूक्रेन (1,316,520), पेरू (1,227,205), इंडोनेशिया (1,217,468), चेक रिपब्लिक (1,088,009) नीदरलैंड (1,043,541) हैं.भारत की बात करें तो आज 15 फरवरी को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 11,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,649 नए COVID-19 केस दर्ज होने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1.09 करोड़ हो गई है. वहीं एक दिन यानी बीते 24 घंटे में वायरस की वजह से 90 मरीज़ों की मौत हुई है. भारत में अब तक 1,55,732 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, 1.40 लाख मरीज़ों का इलाज चल रहा है.पिछले 24 घंटे में 9,489 लोग ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,06,21,220 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं. दैनिक आधार पर, ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या में नए कोरोना मामलों की संख्या अधिक है, जिससे एक्टिव केस में वृद्धि दर्ज की गई है. देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1,39,637 हो गए हैं यानी इन मरीज़ों का अभी इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है.वर्तमान में 239,245 मौतों के साथ ब्राजील मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है. इसके बाद तीसरे स्थान पर मेक्सिको (174,207) चौथे पर भारत (155,642) है. इस बीच, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले देशों में ब्रिटेन (117,387), इटली (93,577), फ्रांस (80,961), रूस (78,825), जर्मनी (65,016), स्पेन (58,945), ईरान (58,945), कोलंबिया (57,605), अर्जेटीना (50,236), दक्षिण अफ्रीका (47,899), पेरू (43,491), पोलैंड (40,807), इंडोनेशिया (33,183), तुर्की (27,471), यूक्रेन (25,631), बेल्जियम (21,634) कनाडा (21,261) शामिल हैं.The total number of coronovirus cases has reached 10.87 crore worldwide while over 23.9 lakh people have lost their lives. By philanthropist Vanita Kasani, Punjab Johns Hopkins University has given this information. The University's Center for Systems Science and Engineering (CSSE) revealed in its latest update on Sunday morning that the current global cases of corona are 108,788,324, 2,399,330 people have died. According to the CSSE, America remains the most affected country with the highest number of 27,639,317 cases in the world with 485,332 deaths. At the same time, India is in second place with 10,904,940 cases. According to CSSE data, other countries with more than 1 million cases of corona are Brazil (9,834,513), Britain (4,049,920), Russia (4,026,506), France (3,467,884), Spain (3,056,035), Italy (2,721,879), Turkey (2,586,183) Germany (2,341,744), Colombia (2,195,039), Argentina (2,025,798), Mexico (1,992,794), Poland (1,588,955), Iran (1,518,263), South Africa (1,491,807), Ukraine (1,316,520), Peru (1,227,205), Indonesia (1,217,468) ), The Czech Republic (1,088,009) are the Netherlands (1,043,541). Speaking of India, today, on February 15, more than 11,000 new cases of Coronavirus have been reported. According to the latest data released on Monday by the Ministry of Health, the total number of infections in the country has increased to 1.09 crore with 11,649 new COVID-19 cases registered in the last 24 hours. At the same time, in the last 24 hours, 90 patients have died due to the virus. So far 1,55,732 people in India have lost their lives due to Corona. Currently, 1.40 lakh patients are undergoing treatment. In the last 24 hours, 9,489 people have recovered. So far, a total of 1,06,21,220 people have managed to beat Corona. On a daily basis, the number of patients recovering is higher than the number of new corona cases, leading to an increase in active cases. The active cases of corona have increased to 1,39,637 in the country, which means that these patients are still under treatment, which is 1.28 percent of the total cases. Brazil currently ranks second in terms of deaths with 239,245 deaths. This is followed by Mexico (174,207) in third place, India (155,642) on fourth. Meanwhile, countries with more than 20,000 deaths include Britain (117,387), Italy (93,577), France (80,961), Russia (78,825), Germany (65,016), Spain (58,945), Iran (58,945), Colombia (57,605), Argentina (50,236), South Africa (47,899), Peru (43,491), Poland (40,807), Indonesia (33,183), Turkey (27,471), Ukraine (25,631), Belgium (21,634) Canada (21,261).

, Cow Dung Paint in India: गाय-भैंस जैसे जानवरों का गोबर (Dung) कई तरह इस्तेमाल होता है. गाँवों में लोग वर्मी कम्पोस्ट या खाद बनाकर खेतों में डालते हैं. उपले भी बना लिए जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी बहुत बड़ी मात्रा में गोबर बर्बाद हो जाता है. जबकि गोबर का कई और तरीकों से इस्तेमाल कर कमाई भी की जा सकती है. देश में अब ऐसा होने की पूरी संभावना है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब गोबर की खपत के लिए हर गाँव में फैक्ट्री खुलेगी. ये फैक्ट्री पेंट (Cow Dung Paint Factory) बनाने को होगी. पेंट गोबर से बनाया जाएगा, जिसे गोबर पेंट (Gobar Paint) कहा जाएगा.केंद्र सरकार इसकी योजना में लगी हुई है. एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) इसकी योजना बना रहे हैं. वह देश के हर गांव में गोबर से पेंट बनाने की फैक्ट्री (Gobar Paint Factory) खुलवाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसके लिए उनका सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय खास प्लान तैयार करने में जुटा है. गोबर से पेंट बनाने के लिए एक फैक्ट्री खोलने में 15 लाख रुपये का खर्च आ रहा है. मंत्रालय का मानना है कि केंद्रीय मंत्री गडकरी का सपना साकार हुआ तो हर गांव में रोजगार के अवसर उपलब्ध होने से शहरों की तरफ पलायन की समस्या खत्म होगी.नितिन गडकरी के मुताबिक, गोबर से बना अनोखा पेंट लांच होने के बाद डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. अभी जयपुर में ट्रेनिंग की व्यवस्था है. इतने आवेदन आए कि सबकी ट्रेनिंग नहीं हो पा रही है. साढ़े तीन सौ लोग वेटिंग लिस्ट मे हैं. पांच से सात दिनों की ट्रेनिंग होती है. ऐसे में हम ट्रेनिंग सुविधा (Cow Dung Paint Training) बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रेनिंग लेकर गोबर से पेंट बनाने की फैक्ट्री का संचालन करें. हर गांव में एक फैक्ट्री (Gobar Paint Plant) खुलने से ज्यादा रोजगार पैदा होगा.दरअसल, केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने बीते 12 जनवरी, 2021 को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की तरफ से तैयार गोबर (Gobar Paint Factory Kaise Lagaen) से बना प्राकृतिक पेंट लॉन्च किया था. यह पेंट इकोफ्रेंडली है. पहला ऐसा पेंट है, जो विष-रहित होने के साथ फफूंद-रोधी, जीवाणु-रोधी गुणों वाला है. गाय के गोबर से बने और भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित, यह पेंट गंधहीन है. यह पेंट दो रूपों में उपलब्ध है- डिस्टेंपर तथा प्लास्टिक इम्यूलेशन पेंट के रूप में मार्केट में आया है.एमएसएमई मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने बताया, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने पिछले साल मार्च 2020 से गोबर से पेंट बनाने के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग को प्रेरित किया था. आखिरकार, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) की जयपुर में स्थित यूनिट कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट ने इस तरह के अनोखे पेंट को तैयार करने में सफलता हासिल की. इस पेंट में सीसा, पारा, क्रोमियम, आर्सेनिक, कैडमियम जैसे भारी धातुओं का असर नहीं है.किसानों की बढ़ेगी कमाई (Income From Cow Dung)पेंट की बिक्री बढ़ने के बाद गांवों में गोबर की खरीद भी बढ़ेगी. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, सिर्फ एक मवेशी के गोबर से किसान हर साल 30 हजार रुपये कमाएंगे. अभी तक किसान गोबर का सिर्फ खेतों में खाद के रूप में इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, गांव-गांव पेंट की फैक्ट्रियां खुलने के बाद गोबर की खरीद का भी एक तंत्र बन जाएगा, जिससे किसानों की आमदनी में इजाफा होगा. मोदी सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने की कोशिशों में जुटी है. ऐसे में गोबर के माध्यम से भी किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में गडकरी के मंत्रालय ने यह प्रयास किया है.Manufacturing of Cow Dung Paintअगर गोबर फैक्ट्री लगाना चाहते हैं तो इसके लिए उद्योग मंत्रालय इसकी रूपरेखा बनाने में लगा है. इसके तहत आप अप्लाई (How To Apply Cow Dung Paint Factory) कर सकते हैं.Cow Dung Paint in India: Cow-buffalo animals like cow dung are used in many ways. In villages, people make vermi compost or manure and put it in the fields. Upalas are also made, but even after this, a large amount of cow dung is wasted. While cow dung can be earned by using many other methods. There is every possibility of this happening in the country now. By social worker Vanita Kasani, a factory will open in every village for consumption of Punjab dung. It will be made for making factory paint (Cow Dung Paint Factory). The paint will be made from cow dung, which will be called Gobar Paint. The central government is engaged in its plan. MSME Minister Nitin Gadkari is planning this. He is preparing to open a Gobar Paint Factory in every village of the country. For this, his micro, small and medium ministry is busy preparing a special plan. It is costing Rs 15 lakh to open a factory to make paint from cow dung. The Ministry believes that if the dream of Union Minister Gadkari is realized, the problem of migration to the cities will be eliminated with the availability of employment opportunities in every village. According to Nitin Gadkari, after the launch of unique paint made of cow dung, the demand has increased very fast. At present, there is a training system in Jaipur. There were so many applications that not everyone is being trained. Three hundred and fifty people are on the waiting list. Training takes five to seven days. In such a situation, we are focusing on increasing the training facility (Cow Dung Paint Training). So that more and more people take training and operate the factory to make paint from cow dung. The opening of a factory (Gobar Paint Plant) in every village will generate more employment. Actually, Union Minister of Micro, Small and Medium Enterprises Nitin Gadkari launched a natural paint made of Gobar Paint Factory Kaise Lagaen on 12 January 2021 on behalf of Khadi and Village Industries Commission. This paint is eco-friendly. The first is paint that is non-toxic and has anti-fungal, anti-bacterial properties. Made from cow dung and certified by the Bureau of Indian Standards, this paint is odorless. This paint is available in two forms - distemper and plastic emulation paint. According to an MSME ministry official, Union Minister Gadkari had inspired the Khadi and Village Industries Commission to make paint from cow dung from March 2020 last year. Eventually, the Kumaid and Village Industries Commission (KVIC) unit based in Jaipur, Kumarappa National Handmade Paper Institute, succeeded in producing such unique paints. There is no effect of heavy metals like lead, mercury, chromium, arsenic, cadmium in this paint. Income from Cow Dung will increase After the increase in paint sales, the purchase of cow dung in the villages will also increase. According to Khadi and Village Industries Commission officials, farmers will earn 30 thousand rupees every year from just one cattle dung. Till now, farmers use cow dung only as fertilizer in the fields. But, after the opening of the village paint factories, there will also be a mechanism for procurement of cow dung, which will increase the income of farmers. Modi government is trying to double the income of farmers. In such a situation, Gadkari's ministry has tried to increase the income of farmers through cow dung too. Manufacturing of Cow Dung Paint If you want to set up a cow dung factory, then the Ministry of Industry is preparing to design it. Under this, you can apply How To Apply Cow Dung Paint Factory.

, सादगी व सरलता की मूरत, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी की जयंती पर सादर वंदन।एक ओजस्वी वक्ता, ऊर्जावान व्यक्तित्व, लोकप्रिय नेता व कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में आदरणीया सुषमा जी ने देश में अलग पहचान बनाई। वहीं अपनी ईमानदारी, निःस्वार्थता व साहस के दम पर असाधारण उदाहरण पेश करते हुए राजनीति में महिलाओं के लिए मार्ग प्रशस्त किया।एक अलौकिक नेता व सफल जनप्रीतिनिधि के रूप में आपके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।#SushmaSwaraj

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=773838236585124&id=100018768637456

, वर्ष 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए बर्बर आतंकी हमले की बरसी पर आज मैं उन सभी शौर्य सपूतों की शहादत को सलाम करती हूं, जिन्होंने देश की सुरक्षा व मां भारती के स्वाभिमान के लिए अपने रक्त की एक-एक बूंद समर्पित कर दी।आंखों को भीगो देने वाले इस अवसर पर मैं राजस्थान के सभी पांचों वीर पुत्रों शहीद भागीरथ कसाना, शहीद हेमराज मीणा, शहीद रोहिताश लांबा, शहीद नारायण गुर्जर व शहीद जीतराम गुर्जर को भी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। आपके साहस, शौर्य व समर्पण पर भारतवर्ष गौरवान्वित है।शहादत को सलाम!#PulwamaAttack

, Punjab News: मोदी सरकार ने लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के हित में अहम फैसला लिया है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब केंद्र सरकार ने फैमि‍ली पेंशन भुगतान के नियम में सुधार करते हुए फैमि‍ली पेंशन भुगतान की सीमा 45,000 रुपये से बढ़ाकर 1,25,000 रुपये प्रतिमाह कर दी है. इसकी जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने हाल ही में दी है. उन्होंने बताया कि फैमिली पेंशन में सुधार किया गया है और उसके भुगतान की सीमा 45,000 रुपये से बढ़ाकर 1,25,000 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है. उन्‍होंने कहा कि इस कदम से स्‍वर्गवासी हो चुके कर्मचारियों के परिवार के सदस्‍यों का जीवन आसान हो जाएगा और उन्‍हें पर्याप्‍त वित्‍तीय सुरक्षा मिलेगी.डॉ सिंह ने कहा कि पेंशन एवं पेंशनर कल्‍याण विभाग (डीओपीपीडब्‍ल्‍यू) ने उस राशि के मामले में स्‍पष्‍टीकरण जारी किया है, जिसमें अपने माता या‍ पिता की मृत्‍यु हो जाने पर कोई बच्‍चा फैमिली पेंशन की दो किस्‍तें निकालने का हकदार होता है. डॉ. सिंह ने कहा कि अब ऐसी दो किस्‍तों की कुल राशि 1,25,000 से ज्‍यादा नहीं हो सकती. यह पिछली सीमा से ढ़ाई गुना अधिक की वृद्धि है.फैमि‍ली पेंशन का पुराना नियमकेन्‍द्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियमन 1972 के नियम 54 के उपनियम 11 के अनुरूप, यदि पति और पत्‍नी दोनों ही सरकारी सेवा में हैं और इस नियम के तहत आते हैं, तो उनकी मौत की स्थिति में उनका जीवित बच्‍चा अपने माता-पिता की दो फैमिली पेंशन पाने के योग्‍य होगा. इससे पहले के निर्देशों में तय किया गया था कि ऐसे मामलों में दो फैमिली पेंशन की कुल राशि 45,000 रुपये प्रतिमाह और 27,000 रुपये प्रतिमाह, यानी क्रमश: 50 प्रतिशत और 30 प्रतिशत की दर से अधिक नहीं होगी. यह दर छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप 90,000 रुपये के अधिकतम वेतन के संदर्भ में तय की गई थी.7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार किया गया सुधारअब ज‍बकि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार अधिकतम वेतन बढ़कर 2,50,000 रुपये प्रतिमाह हो गया है, तो केन्‍द्रीय सिविल सेवा पेंशन के नियम 54 (11) के अनुसार यह राशि 2,50,000 रुपये का 50 प्रतिशत यानी 1,25,000 रुपये और 2,50,000 रुपये का 30 प्रतिशत यानी 75,000 रुपये तय की गई है.यह स्‍पष्‍टीकरण विभिन्‍न मंत्रालयों/विभागों से प्राप्‍त संदर्भों के मामले में जारी किया गया है. मौजूदा नियमों के अनुसार यदि किसी बच्‍चे के माता-पिता सरकारी सेवा में हैं और उनमें से एक की सेवाकाल में मृत्‍यु हो जाती है या वह सेवानिवृत्‍त हो जाते हैं तो स्‍वर्गवासी होने वाले व्‍यक्ति की फैमिली पेंशन उसके जीवित साथी को दी जाएगी और यदि उस साथी की भी मौत हो जाती है, तो जीवित बच्‍चे को, अपनी योग्‍यता साबित करने के बाद, अपने स्‍वर्गवासी माता-पिता दोनों की फैमिली पेंशन अदा की जाएगी. वनिता पंजाब* Change yourself before changing the world, the world itself will look changing. ** Business or any aspect of life, ** Anyone in doubt and doubt can do anything, success will not be achieved. ** 🙏Good M,

Punjab News: The Modi government has taken an important decision in the interest of millions of government employees and pensioners. By social worker Vanita Kasani Punjab, the central government reformed the family pension payment rules

नई दिल्ली, एएनआइ। संसद के बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन शनिवार को लोकसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2021 पास हो गया। राज्‍यसभा में यह बिल पहले ही पास हो चुका था। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब इससे पहले अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार काम गिनाए और विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि आपकी चार पीढ़ी ने जितना काम किया है उतना काम हमने डेढ़ साल के अंदर किया है। 17 महीने में स्वास्थ्य क्षेत्र में काम हुए। पनबिजली परियोजनाओं में 3490 मेगवाट का काम हुआ। 100 फीसद लोगों को घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त हो गया है। 3,57,405 लोगों को 70 साल से बिजली नहीं मिली थी, उनको 17 महीने में बिजली देने का काम किया गया।अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में वर्षों तक शासन करने वाले तीन परिवार बताएं कि उन्होंने वहां के लोगों के स्वास्थ्य के लिए क्या किया? मैं सदन को गौरव के साथ बताना चाहता हूं कि 17 महीने में हमने जम्मू कश्मीर में पीएमडीपी के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय से 881 करोड़ रुपये की धनराशि भेज दी है। 75 परियोजनाएं पूरी हो गई हैं, 2022 तक 39 अन्य परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी।- गृह मंत्री ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर के उद्योग में सबसे बड़ी बाधा थी कि वहां कोई भी उद्योग लगाना चाहे तो उन्हें जमीन नहीं मिलती थी। 370 हटने के बाद, जमीन के कानून में हमने परिवर्तन किया और अब ऐसी स्थिति हुई है कि कश्मीर के अंदर उद्योग लग पाएंगे।- शाह ने बताया कि बैक टू विलेज कार्यक्रम के तहत जम्मू कश्मीर बैंक को 15,000 छोटे छोटे ऋण के मामले दिए गए हैं। मुझे बताते हुए आनंद है कि इनमें से लगभग 4600 महिला सहित 13,000 मामलों को ऋण देने का काम भी पूरा कर लिया गया है, वो अपनी छोटी छोटी इकाइयां स्थापित कर रहे हैं।- अमित शाह ने कहा कि 44,000 कश्मीरी पंडितों के परिवारों को जिनके पास राहत कार्ड है, उन्हें 13,000 रुपये प्रति महीने सरकार देती है। निशुल्क राशन देते हैं। ये हमारे समय में विस्थापित नहीं हुए। कांग्रेस इन्हें सुरक्षा नहीं दे पाई, इसलिए ये विस्थापित हुए। 3000 नौकरियां दे दी गईं हैं। 6,000 लोगों को कश्मीर घाटी में 2022 तक घर देकर हम बसा देंगे।- शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख को राजनीति का हिस्सा हम न बनाएं। बहुत सारी चीजें हैं राजनीति करने के लिए। मगर ये देश का संवेदनशील हिस्सा है, उनको कई घाव लगे हैं। उनको मरहम लगाना हमारा काम है।- शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 जाने के बाद जम्मू कश्मीर में किसी के साथ भी अन्याय हो, ऐसी आशंका को ही समाप्त कर दिया गया है। 2014-15 से 2019 तक 4,164 करोड़ रुपये की राशि लद्दाख में भेजी गई है। 31-10-2019 से 31-03-2020 तक 3,518 करोड़ रुपये हम लद्दाख के लिए भेज चुके हैं। मैं फिर से जम्मू कश्मीर के लोगों से वादा करता हूं कि पूर्ण राज्य का स्टेटस आपको निश्चित मिलेगा। आपके राज्य का विकास जो अटक गया है, उसे पटरी पर चढ़ाकर पूर्ण राज्य का दर्जा जरूर वापस देंगे।- अमित शाह ने कहा कि कोरोना के कारण पूरी दुनिया मंदी के दौर से गुजर रही है। मनीष तिवारी आप पंजाब से आते हैं, वहां से आंकड़े देख लें। वहां आपकी सरकार (कांग्रेस) है या राजस्थान, छत्तीसगढ़ से के आंकड़े देख लें। जहां तक मंदी का सवाल है, तो जम्मू-कश्मीर इन सभी से बेहतर कर रहा है।- अमित शाह ने यह भी कहा कि कोई भी नहीं, हमारे प्रतिद्वंद्वी भी नहीं कह सकते कि चुनाव (डीडीसी) के दौरान धोखाधड़ी या अशांति हुई। सभी ने निडर और शांति से मतदान किया। पंचायत चुनाव में 51% वोट पड़े। जिन्होंने अनुच्छेद 370 वापस लाने के आधार पार चुनाव लड़ा, वो साफ हो गए।- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सही समय पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसके दबाव में अनुच्छेद 370 को इतने समय तक जारी रखा? आप 17 महीने में हिसाब मांगते हैं, 70 साल तक जब अस्थायी अनुच्छेद 370 चली उस वक्त हिसाब क्यों नहीं मांगते थे? अस्थायी प्रावधान को खत्म नहीं किया क्योंकि वोट बैंक की राजनीति करनी थी।- इससे पहले अमित शाह ने कांग्रेस पर अनुच्छेद 370 को लकेर निशाना साधते हुए कहा कि हमसे पूछा गया कि अनुच्छेद 370 हटाने के वक्त जो वादे किए गए थे उसकी दिशा में क्या किया गया? अनुच्छेद 370 हटे हुए 17 महीने हुए और आप हमसे हिसाब मांग रहे हैं, 70 साल आपने क्या किया इसका हिसाब लेकर आए हो? अगर 70 साल ढंग से चलाते तो हमसे हिसाब मांगने का समय ही नहीं आता। जिनको पीढ़ियों तक शासन करने का मौका दिया वो अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि हम हिसाब मांगने के लायक हैं या नहीं।- अमित शाह ने यह भी बताया कि जम्मू कश्मीर की पंचायतों को हमने अधिकार दिया है, बजट दिया है। पंचायतों को सुदृढ़ किया है। प्रशासन के 21 विषयों को पंचायतों को दे दिया है। करीब 1500 करोड़ रुपये सीधे बैंक खातों में डालकर जम्मू कश्मीर के गांवों के विकास का रास्ता प्रशस्त किया है। हमने जम्मू कश्मीर में 50,000 परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर किया है। 10,000 युवाओं को रोजगार योजना में कवर किया है। 6,000 नए कार्य शुरु किए। मेरा शहर-मेरा गौरव के तहत शहरी विकास के कार्य किए गए हैं।- अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री विकास पैकेज पीएम योजना की जो घोषणा हुई , उसका पुनर्निर्माण और मेगा विकास का जो पैकेज था, इसके तहत 58,627 करोड़ रुपये परिव्यय की 54 योजनाएं थी और उसे लगभग 26% और बढ़ाया गया है। आइआइटी जम्मू ने अपने परिसर में शिक्षण शुरु कर दिया है। दोनों एम्स का निर्माण कार्य शुरु हो गया है। 8.45 किमी बनिहाल सुरंग को इस साल खोलने की योजना है। 2022 तक हम कश्मीर घाटी को रेलवे से जोड़ने का काम भी करने वाले हैं।- अमित शाह ने कहा कि 54 में से 20 परियोजनायें, जिनमें से 7 केंद्रीय और 13 संघ राज्य की थी, ये काफी हद तक पूरी हो चुकी है और बाकी 8 परियोजनाएं मार्च के अंत तक पूरी हो जाएगी । यानी 54 में से 28 परियोजनाओं को काम हमने पूरा कर दिया है। जबसे राष्ट्रपति शासन मिला तबसे लगभग हर घर को बिजली देने का काम पूरा हो गया है। उज्ज्वला योजना के तहत 12,60,685 माताओं को गैस का सिलेंडर देने का काम हमने पूरा कर दिया है।- अमित शाह ने कहा कि मनीष तिवारी कांग्रेस के दिनों को याद करें। हजारों लोग मारे जाते थे, कर्फ्यू लगा दिया जाता था। डेटा के आधार पर स्थिति का आंकलन करें। कश्मीर में शांति एक बड़ी बात है। मैं अशांति के दिनों को याद नहीं करना चाहता। ऐसे दिन नहीं वहां फिर नहीं होंगे अब हमारी सरकार है।- अमित शाह ने कहा कि कई सांसदों ने कहा कि जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2021 लाने का मतलब है कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे इस बिल को लेकर लाए हैं। कहीं नहीं लिखा है कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा। आप कहां से निष्कर्ष निकाल रहे हैं? गृह मंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने सदन में पहले भी कहा है और फिर से कह रहे हैं कि इस विधेयक को जम्मू और कश्मीर के राज्य के दर्जे के साथ कोई लेना-देना नहीं है। सही समय पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा।- अमित शाह ने इस दौरान कहा कि हमारी सरकार आने के बाद जम्मू कश्मीर में पंचायती राज की शुरुआत हुई है। मुफ्ती और अब्दुल्ला परिवार पर भी निशाना साधा और कहा कि पहले जम्मू कश्मीर में तीन लोग परिवार के लोग ही शासन कर रहे थे। इसलिए वो अनुच्छेद 370 के पक्ष में रहते थे। दिसंबर 2018 में जम्मू कश्मीर की निचली पंचायत के चुनाव हुए, जिसमें 74% लोगों ने मतदान किया। कश्मीर के इतिहास में इतना मतदान कभी नहीं हुआ था। वहां करीब 3650 सरपंच निर्वाचित हुए, 33,000 पंच निर्वाचित हुए। अब वहां राजा-रानी के पेट से नेता नहीं बनेंगे, वोट से नेता चुने जाएंगे। क्या कश्मीरी युवा को देश की ऑल इंडिया कैडर में आने का अधिकार नहीं है? अगर स्कूल न जलाए होते तो कश्मीर के बच्चे भी आज आइएएल और आइपीएस बने होते।- अमित शाह ने इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि 2जी से 4जी विदेशियों के दबाव में किया है। उनको पता नहीं है कि ये यूपीए सरकार नहीं है, जिसे वो समर्थन करते थे। ये नरेंद्र मोदी सरकार है। इसमें देश की सरकार, देश की संसद, देश के लिए फैसले करती है। औवेसी साहब अफसरों का भी हिन्दू मुस्लिम में विभाजन करते हैं। एक मुस्लिम अफसर हिन्दू जनता की सेवा नहीं कर सकता या हिन्दू अफसर मुस्लिम जनता की सेवा नहीं कर सकता क्या? अफसरों को हिन्दू मुस्लिम में बांटते हैं और खुद को सेक्युलर कहते हैं।- जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2021 में मौजूदा जम्मू कश्मीर कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के अधिकारियों का अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम केंद्र शासित प्रदेशों में विलय करने का प्रावधान है। इस दौरान गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बाद जम्मू और कश्मीर में लगभग 170 केंद्रीय कानूनों को लागू किया जा रहा है। सरकार जम्मू और कश्मीर में विभिन्न विकास परियोजनाओं और योजनाओं को लागू कर रही है।- लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद जो सपने दिखाए थे, वे पूरे नहीं हुए हैं। जम्मू और कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हुए। 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक का स्थानीय व्यापार खत्म हो गया। हम चाहते हैं कि आप हमें बताएं कि आप जम्मू-कश्मीर में चीजों को कैसे सुधारेंगे। उन्होंने यह बात जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक,2021 पर चर्चा के दौरान कही।- अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि अमित शाह जी, आपने कहा था कि आप ब्राह्मणों को वापस लाएंगे। क्या आप पंडितों को वापस लाने में सफल रहे? आप कहते हैं कि आप गिलगित बाल्टिस्तान वापस लाएंगे। यह बाद की बात है। लेकिन कम से कम उन लोगों को वापस लेकर आएं, जो आंतरिक रूप से विस्थापित हुए, जो लोग कश्मीर घाटी नहीं जा सकते।- दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए सीआरपीएफ के महानिदेशक एपी माहेश्वरी संसद भवन पहुंचे।- अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आप कश्मीरी पंडितों को 200-300 एकड़ जमीन देने में सफल नहीं हुए। अपने चुनाव घोषणा पत्र में, आपने वादा किया था कि आप कश्मीरी पंडितों को वापस लाएंगे। क्या आप सफल हुए? आपको कम से कम कहना चाहिए, 'रात गई तो बात गई। चुनाव गया तो वादा गया'। आपको अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में शनिवार को बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए एक बार फिर कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्यों पहले कृषि कानूनों का समर्थन करती थी? अब बदल गई? किसानों को इतना ज्ञान देने वाली कांग्रेस बहुत से राज्यों में चुनाव जीतने के लिए कहती थी कि हम कृषि लोन देंगे, लेकिन मध्य प्रदेश में यह लागू नहीं हुआ। कांग्रेस ने वोट लिया और किसानों को गुमराह किया। कांग्रेस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ में कर्ज माफ नहीं किया। उम्मीद थी कि कांग्रेस इस पर बयान देगी, लेकिन नहीं दिया। उम्मीद थी कि कांग्रेस पराली के विषय पर पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को कुछ राहत दिलाएगी, मगर ये भी नहीं किया।- सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि उम्मीद थी की हमारे तीन कानूनों में से कम से कम एक बिंदु निकालकर वे बोलेंगे कि इसकी वजह से किसानों को नुकसान होगा, मगर यह भी नहीं हुआ। उन्होंने एक बार फिर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस बोल सकती थी कि 'हम दो हमारे दो' में दामाद को आदेश देकर आए हैं कि जमीन वापस करो, लेकिन वह भी नहीं किया। तीनों कृषि कानूनों के आने के बाद एपीएमसी देशभर में कहीं भी बंद हुआ है क्या? कहीं भी बंद नहीं हुआ। यह साबित करें कि कहीं भी एक भी एपएमसी मंडी बंद हुई हो। हम एपीएमसी का ढांचा बढ़ाने के लिए राज्यों को फंड भी दे रहे हैं।- राहुल गांधी की टिपण्णी पर जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा कि 'हम दो हमारे दो' आपके यहां है। इसका मतलब है कि हम दो लोग पार्टी संभालेंगे और दो अन्य लोग ( बेटी और दामाद) अन्य चीजों का ध्यान रखेंगे। हम ऐसा नहीं करते हैं। 50 लाख स्ट्रीट ट्रेडर्स को एक वर्ष के पूंजी के रूप में 10,000 रुपये दिए गए हैं। वे कोई पूंजीपति नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग हम लगातार पूंजीपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाते हैं उनके लिए पीएम स्वनिधि योजना एक उदाहरण है। पीएम स्वनिधि योजना पूंजीपतियों के लिए नहीं है। कुछ राज्यों (राजस्थान और हरियाणा) में जब एक पार्टी की सरकार थी तब दमाद को वहां भूमि दी गई। हमारे क्रोनी कौन हैं?-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि महामारी जैसी चुनौतीपूर्ण स्थिति भी सरकार को उन सुधारों को लाने से नहीं रोक सकी, जो इस देश के दीर्घकालिक विकास के लिए आवश्यक हैं। ये सुधार भारत को विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाने के लिए मार्ग प्रशस्त करेंगे। इस बजट ने भारत के लिए आत्मनिर्भर बनने की गति निर्धारित की है।-सीतारमण ने आगे कहा कि यह बजट नीतियों पर आधारित है। हमने अर्थव्यवस्था को खोला और कई सुधार किए। भाजपा ने लगातार भारत, भारतीय व्यवसाय और अर्थव्यवस्था की मजबूती पर विश्वास किया। यह जनसंघ से लेकर अभी तक चल रहा है। भारतीय उद्यम जिस सम्मान के हकदार थे हमने वह दिया।- निर्मला सीतारमण ने कहा कि कुछ सदस्यों ने सवाल किया है कि क्या अल्पसंख्यक मामलों के लिए आवंटन, एससी और एसटी के लिए आवंटन कम कर दिया गया है। नहीं, ऐसा नहीं है। 2021-22 में अल्पसंख्यक मामलों के लिए कुल आवंटन 4,811 करोड़ रुपये है, जो मंत्रालय के लिए 8.6% की वृद्धि है। यह वास्तविक व्यय से अधिक है। एससी के कल्याण के लिए प्रदान किए गए कुल आवंटन में 2020-21 में 83,257 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है, जबकि 2021-22 में यह 1,26,259 रुपये थी। एसटी के कल्याण के लिए प्रदान किए गए कुल आवंटन में भी वृद्धि हुई है। यह 2020-21 में 53,653 करोड़ रुपये से बढ़कर 2021-22 में 79,942 करोड़ रुपये हो गई।- निर्मला सीतारमण ने कहा,' कहा गया कि भाषण में रक्षा क्षेत्र के बारे में कोई उल्लेख नहीं था। रक्षा के बारे में जानकारी क्यों छिपाई गई? 2013-14 में 1,16,931 करोड़ रुपये का रक्षा खर्च इतना बड़ा है कि जब तक कि हम इसे तीन भाग में नहीं करते तब तक राजस्व, पूंजी, पेंशन के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती।' 2013-14 में राजस्व के तहत 1,16,931 करोड़ रुपये , पूंजी के तहत 86,741 करोड़ और 44,500 करोड़ रुपये पेंशन के तहत आवंटित किए गए थे। अब राजस्व के तहत 2,09,319 करोड़, पूंजी के तहत 1,13,734 करोड़ और पेंशन के तहत 1,33,825 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में शनिवार को बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि बजट भाषण में, मैंने बहुत स्पष्ट रूप से कहा था कि हम स्वास्थ्य के लिए एक समग्र दृष्टिकोण ले रहे हैं। इसमें प्रिवेंटिव हेल्थ, क्यूरेटिव हेल्थ और वेल-बीइंग शामिल हैं। मैं दृढ़ता से यह कहना चाहूंगी कि इसमें पानी और स्वच्छता लाने के बावजूद, स्वास्थ्य के लिए आवंटन में कमी नहीं आई है। इसके विपरीत, यह बढ़ गया है।'- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में शनिवार को बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि सवाल था कि आपने कृषि बजट को 10 हजार करोड़ क्यों कम किया? आपको किसानों की चिंता नहीं है? इसे ठीक से नहीं समझा गया क्योंकि पीएम किसान सम्मान योजना के शुरू होने से लेकर 10.75 करोड़ किसानों के बैंक खातो में 1.15 लाख करोड़ ट्रांसफर किया गया।,

  New Delhi, ANI. The Jammu and Kashmir Reorganization (Amendment) Bill, 2021 passed in the Lok Sabha on Saturday, the last day of the first phase of the budget session of Parliament. This bill was already passed in the Rajya Sabha. By social worker Vanita Kasani Punjab, before this, Amit Shah counted the central government's work in Jammu and Kashmir and targeted the opposition. Counting the work of the central government in Jammu and Kashmir, he said that the work that your four generations have done, we have done within a year and a half. Worked in the health sector for 17 months. 3490 MW of work was done in hydro projects. The target of providing electricity to 100 percent of the people has been achieved. 3,57,405 people who had not received electricity for 70 years, were given electricity in 17 months. Amit Shah said that three families who ruled in Jammu and Kashmir for years should tell what they did for the health of the people there. did? I want to te...

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि विरोध प्रदर्शन और असंतोष जाहिर करने के अधिकार के साथ कुछ कर्तव्य जुड़े होते हैं और यह अधिकार 'कभी भी और हर जगह' नहीं हो सकता. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, बार एंड बेंच के मुताबिक, शीर्ष अदालत ने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में हुए एंटी-CAA प्रोटेस्ट के मामले पर पुनर्विचार याचिका को खारिज करते हुए यह बात कही.इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के अक्टूबर 2020 के फैसले पर पुनर्विचार के लिए 12 लोगों ने याचिका दायर की थी, जिसे जस्टिस संजय किशन कौल, अनिरुद्ध बोस और कृष्ण मुरारी की बेंच ने खारिज कर दिया. कोर्ट ने 9 फरवरी को यह फैसला दे दिया था, जिसका ऑर्डर बाद में सामने आया है.बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 7 अक्टूबर 2020 को कहा था कि विरोध प्रदर्शन के लिए शाहीन बाग जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अनिश्चितकाल के लिए कब्जा स्वीकार्य नहीं है. शाहीन बाग में दिसंबर 2019 में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर शुरू हुआ धरना प्रदर्शन काफी लंबा चला था.उस फैसले में कोर्ट ने कहा था कि धरना प्रदर्शन एक निर्धारित स्थान पर ही होना चाहिए और विरोध प्रदर्शन के लिए सार्वजनिक स्थानों या सड़कों पर कब्जा करके बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा में डालने या उनके अधिकारों का हनन करने की कानून के तहत इजाजत नहीं है.सुप्रीम कोर्ट ने 9 फरवरी के अपने फैसले में कहा है, ''संवैधानिक योजना विरोध प्रदर्शन और असंतोष जाहिर करने के अधिकार के साथ आती है, लेकिन कुछ कर्तव्यों के लिए बाध्यता के साथ. विरोध प्रदर्शन का अधिकार कभी भी और हर जगह नहीं हो सकता. कुछ आकस्मिक विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक असंतोष या विरोध के मामले में, दूसरों के अधिकारों को प्रभावित करते हुए सार्वजनिक स्थलों पर कब्जे को जारी नहीं रखा जा सकता.''पुनर्विचार की मांग करने वाले याचिकाकर्ताओं ने दलील दी थी कि शीर्ष अदालत के फैसले से ऐसी स्थिति पैदा होगी जहां प्रशासन कभी भी प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत में शामिल नहीं होगा, बल्कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने सहित कार्रवाई करेगा.

   सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि विरोध प्रदर्शन और असंतोष जाहिर करने के अधिकार के साथ कुछ कर्तव्य जुड़े होते हैं और यह अधिकार 'कभी भी और हर जगह' नहीं हो सकता. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, बार एंड बेंच के मुताबिक, शीर्ष अदालत ने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में हुए एंटी-CAA प्रोटेस्ट के मामले पर पुनर्विचार याचिका को खारिज करते हुए यह बात कही. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के अक्टूबर 2020 के फैसले पर पुनर्विचार के लिए 12 लोगों ने याचिका दायर की थी, जिसे जस्टिस संजय किशन कौल, अनिरुद्ध बोस और कृष्ण मुरारी की बेंच ने खारिज कर दिया. कोर्ट ने 9 फरवरी को यह फैसला दे दिया था, जिसका ऑर्डर बाद में सामने आया है.बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 7 अक्टूबर 2020 को कहा था कि विरोध प्रदर्शन के लिए शाहीन बाग जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अनिश्चितकाल के लिए कब्जा स्वीकार्य नहीं है. शाहीन बाग में दिसंबर 2019 में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर शुरू हुआ धरना प्रदर्शन काफी लंबा चला था. उस फैसले में कोर्ट ने कहा था कि धरना प्रदर्शन एक निर्धारित स्थान पर ही होना चाहिए और विरोध प्रदर्शन...

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन आज 77वें दिन में प्रवेश कर गया है. by समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, इन कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर किसान अड़े हैं तो सरकार भी कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है. इस बीच किसानों ने आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 फरवरी को देशभर में 'रेल रोको' अभियान की घोषणा की है. देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर करीब ढाई महीने से डेरा डाले किसानों के आंदोलन की अगुवाई करने वाले किसान संगठनों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बुधवार को हुई बैठक में चार कार्यक्रम करने का फैसला लिया.The agitation of farmers in protest against the agricultural laws of the central government has entered its 77th day today. By social worker Vanita Kasani Punjab, the farmers are not ready to step back if the farmers are adamant on demanding the repeal of these laws. Meanwhile, the farmers have announced to intensify the movement. The United Farmers' Front has announced a 'Rail Stop' campaign across the country on 18 February. Farmers' organizations, which have been leading the movement of farmers who have been camping for nearly two and a half months on the borders of Delhi, the capital of the country, decided to hold four programs in a meeting held under the banner of the United Front on Wednesday.,

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन आज 77वें दिन में प्रवेश कर गया है. by समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, इन कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर किसान अड़े हैं तो सरकार भी कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है. इस बीच किसानों ने आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 फरवरी को देशभर में 'रेल रोको' अभियान की घोषणा की है. देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर करीब ढाई महीने से डेरा डाले किसानों के आंदोलन की अगुवाई करने वाले किसान संगठनों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बुधवार को हुई बैठक में चार कार्यक्रम करने का फैसला लिया.The agitation of farmers in protest against the agricultural laws of the central government has entered its 77th day today. By social worker Vanita Kasani Punjab, the farmers are not ready to step back if the farmers are adamant on demanding the repeal of these laws. Meanwhile, the farmers have announced to intensify the movement. The United Farmers' Front has announced a 'Rail Stop' campaign across the coun...

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : भले ही चुनाव नगर कौंसिल, नगर निगम व नगर पंचायत के हैं, लेकिन अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर इसे सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, इसके चलते जहां प्रत्याक्षी घर-घर जाकर प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं अब इस चुनाव प्रचार में ताकत झोंकने के लिए कांग्रेस, अकाली दल, भाजपा व आप के बड़े नेता भी यहां पहुंचकर प्रचार में जुट गए हैं, जिससे चुनाव प्रचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। भले ही चुनाव 14 फरवरी को होने हैं, लेकिन 12 फरवरी की शाम से ही चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके चलते तीन दिन शेष रह जाने के चलते सभी वार्डों में उम्मीदवारों द्वारा नुक्कड़ बैठकों का दौर शुरू कर दिया गया है।बात अगर कांग्रेस की करें तो फाजिल्का के विधायक दविद्र सिंह घुबाया लगातार वार्डों में उम्मीदवारों के कार्यालयों का उद्घाटन करने के साथ साथ चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं। हर रोज होने वाले प्रचार को लेकर अलग-अलग वार्डों की लिस्टों के अनुसार उनके द्वारा प्रचार किया जा रहा है। वहीं जलालाबाद और अरनीवाला की कमान विधायक रमिद्र आवला ने संभाली हुई है, जिनके द्वारा लगातार चुनाव प्रचार किया जा रहा है। वहीं अकाली दल की बात करें तो अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी सोमवार को फाजिल्का में पहुंचकर चुनाव प्रचार को और तेज कर दिया। वह अगले एक दो दिन जलालाबाद व अबोहर में भी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की तरफ से जैतो से विधायक बलदेव सिंह व स्थानीय नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है। जहां घर-घर चुनाव प्रचार किया जा रहा है वहीं नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की जा रही हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशियों के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी द्वारा चुनाव प्रचार में ताकत झोंकी जा रही है। वहीं विभिन्न वार्डों में पहुंचकर भाजपा द्वारा किए गए कार्यो के बारे में भी बताया जा रहा है। वहीं आजाद उम्मीदवार भी लगातार वार्डों में घर-घर पहुंचकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। अभी क्या समय के गर्भ में हैं, जिसका पता 17 फरवरी को वोटों की संख्या के साथ ही चल जाएगा।---चुनाव मैदान में हैं 458 उम्मीदवारफाजिल्का नगर कौंसिल, जलालाबाद नगर कौंसिल, अबोहर नगर निगम व अरनीवाला नगर पंचायत के लिए भले ही 103 सीटें हैं। लेकिन चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमाने के लिए 458 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है। इनमें चार प्रमुख पार्टी के अलावा आजाद उम्मीदवार भी शामिल हैं।-----------नगर निगम, नगर कौंसिल, नगर पंचायत सीट प्रत्याशीफाजिल्का-25-127जलालाबाद-17-82अबोहर-50-207अरनीवाला-11-42इनमें कवरिग उम्मीदवार के साथ साथ आजाद उम्मीदवार भी शामिल हैं। ,Mohit Gilhotra, Fazilka: Even though the elections are from the Municipal Council, Municipal Corporation and Nagar Panchayat, it is being seen as a semi-final with next year's assembly elections. By social worker Vanita Kasani Punjab, due to which the candidates are going door-to-door campaigning. At the same time, to give strength in this election campaign, big leaders of Congress, Akali Dal, BJP and AAP have also reached here and engaged in campaigning, due to which the election campaign has reached the peak. Even though the elections are to be held on February 14, the election campaign will stop from the evening of February 12. Due to this, three rounds of street meetings have been started by the candidates in all the wards due to the remaining three days. If the Congress does, then Fazilka MLA Davidra Singh Ghubaya will continuously inaugurate the offices of candidates in the wards as well as campaigning. I am throwing strength According to the lists of different wards, every day propaganda is being done by them. At the same time, the command of Jalalabad and Araniwala is handled by MLA Ramidra Awla, who is continuously campaigning. Talking about the Akali Dal, Akali Dal President Sukhbir Singh Badal also intensified the election campaign by reaching Fazilka on Monday. He will also be seen campaigning for candidates in Jalalabad and Abohar for the next one or two days. Apart from this, election campaign is being done by MLA Baldev Singh and local leaders from Jaito. While door-to-door election campaigning is being done, street corner meetings are also being organized. For the BJP candidates, former cabinet minister Surjit Kumar Jeyani is putting strength in the election campaign. While reaching various wards, the work done by the BJP is also being told. At the same time, independent candidates are also busy campaigning in the wards from house to house. What time are you in the womb, which will be known along with the number of votes on February 17. --- 458 candidates are in the fray There may be 103 seats for Fazilka Nagar Council, Jalalabad Nagar Council, Abohar Municipal Corporation and Araniwala Nagar Panchayat. But 458 candidates have filed nomination papers to try their luck in the election field. Apart from these four major parties, Azad candidates are also included. ----------- Municipal Corporation, Nagar Council, Nagar Panchayat seat candidate Fazilka-25-127 Jalalabad-17-82 Abohar-50-207 Arniwala-11-42 These include the covering candidate as well as the independent candidate.

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : भले ही चुनाव नगर कौंसिल, नगर निगम व नगर पंचायत के हैं, लेकिन अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर इसे सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, इसके चलते जहां प्रत्याक्षी घर-घर जाकर प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं अब इस चुनाव प्रचार में ताकत झोंकने के लिए कांग्रेस, अकाली दल, भाजपा व आप के बड़े नेता भी यहां पहुंचकर प्रचार में जुट गए हैं, जिससे चुनाव प्रचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। भले ही चुनाव 14 फरवरी को होने हैं, लेकिन 12 फरवरी की शाम से ही चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके चलते तीन दिन शेष रह जाने के चलते सभी वार्डों में उम्मीदवारों द्वारा नुक्कड़ बैठकों का दौर शुरू कर दिया गया है।बात अगर कांग्रेस की करें तो फाजिल्का के विधायक दविद्र सिंह घुबाया लगातार वार्डों में उम्मीदवारों के कार्यालयों का उद्घाटन करने के साथ साथ चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं। हर रोज होने वाले प्रचार को लेकर अलग-अलग वार्डों की लिस्टों के अनुसार उनके द्वारा प्रचार किया जा रहा है। वहीं जलालाबाद और अरनीवाला की कमान विधायक रमिद्र आवला ने संभाली हुई है, जिनके...

अदिति त्यागी - (bollywood pays condolences over rajiv kapoor s death) साल 2020 के अप्रैल महीने में ऋषि कपूर का (Rishi Kapoor)ने कैंसर की वजह से निधन हो गया और अब कपूर फैमिली को एक और बड़ा झटका लगा है। by समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब ऋषि के छोटे भाई राजीव कपूर (Rajiv kapoor death)का निधन हो गया है। , राम तेरी गंगा मैली स्टार की मुंबई में 58 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। खबरों में कहा गया कि जहां राजीव को जबरदस्त दिल का दौरा पड़ा, वहीं उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बॉलीवुड(Bollywood) सेलिब्रिटीज उनके निधन पर शोक जताया -नीतू कपूर-ऋषि की पत्नी नीतू कपूर ने भी राजीव को श्रद्धांजलि दी और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिवंगत अभिनेता की तस्वीर शेयर की ।उन्होंने कैप्शन में आरआईपी। ripमाधुरी दीक्षित नेने -माधुरी ने शोक जाहिर करते हुए ट्ववीट किया - मुझे #Rajiv कपूर के साथ फिल्म प्रेमग्रंथ में काम करने का मौका मिला। यह एक कठिन विषय था जिसे उन्होंने बड़ी परिपक्वता के साथ संभाला हालांकि यह उनकी पहली फिल्म थी । हमने जो अद्भुत पल साझा किए, उन्हें याद किया । कपूर परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। ripअनुपम खेर -अनुपम ने लिखा - राजीव के निधन का सुनकर बहुत दुख हुआ।उनके निर्देशन में बनी फ़िल्म 'प्रेम ग्रंथ' में काम किया था।वो एक गुणी डायरेक्टर थे।उनके व्यक्तित्व को क़रीब से जानने का मौका भी मिला।एक ज़िंदादिल और ख़ुशमिज़ाज इंसान थे! प्रभु उनके परिवार वालों को इस दुख से जूझने की ताक़त दे!संजय दत्त -संजय दत्त ने ट्वीट में लिखा - राजीव कपूर के निधन के बारे में सुनकर बिल्कुल दिल टूट गया । एक आत्मा भी जल्द ही चला गया । मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस मुश्किल समय में कपूर परिवार के साथ हैं। ओम शांती।सनी देओल -सनी देओल ने भी शोक जाहिर करते हुए ट्वीट किया - राजीव कपूर के निधन के बारे में जानकर शॉकड हूँ। परिवार के लिए मेरी सांत्वना।रणदीप हुड्डा -रणदीप ने भी लिखा - रेस्ट इन पीस ,राजीव कपूर जी।अमीषा पटेल -अमीषा ने लिखा - RIP प्यारे चिम्पू जी। मेरी आपके साथ यादें हमेशा हसांते रहेगी आपकी पाजिटिविटी बहुत अच्छी थी। आप एक अच्छे स्थान पर रहे।लता मगेशकर -स्वर की मल्लिका लता ने भी शोक जताते हुए ट्ववीट किया और लिखा - मुझे अभी पता चला कि राज कपूर साहब के छोटे बेटे गुणी अभिनेता राजीव कपूर का आज स्वर्गवास हुआ। सुनके मुझे बहुत दुःख हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे यही मेरी प्रार्थना।तुषार कपूर-तुषार ने ट्वीट किया और लिखा -बहुत दुःख हुआ राजीव कपूर के निधन के बारे में सुनकर,पूरे परिवार को मेरी सांत्वना भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।नील नितिन मुकेश -नील ने भी ट्विटर के जरिये इस घटना पर अपना दुःख जाहिर किया और कई तस्वीरें शेयर कर लिखा - बहुत दुखी। परिवार के लिए एक और बड़ा नुकसान दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा लोगों में से एक ।उनसे बहुत प्यार है । उसके बिना एक खुश पल याद नहीं है । चिंपू अंकल हम आपको याद करेंगे।दिव्या दत्ता -दिव्या ने भी शोक जाहिर किया और लिखा -यह एक बहुत चौंकाने वाली खबर है । RIP राजीव कपूर।Aditi Tyagi - (Rishi Kapoor) died in April of 2020 due to cancer and now the Kapoor family has suffered another major setback. by philanthropist Vanita Kasani, Punjab sage's younger brother Rajiv Kapoor (Rajiv kapoor death) has passed away. , Ram Teri Ganga Maili Star has died of a heart attack at the age of 58 in Mumbai. Reports said that while Rajiv suffered a massive heart attack, he was immediately rushed to the hospital but was declared dead on reaching there. Bollywood celebrities mourn his demise - Neetu Kapoor- Rishi's wife Neetu Kapoor also paid tribute to Rajiv and shared a picture of the late actor on his Instagram handle. He captioned RIP. rip Madhuri Dixit Nene - Madhuri tweeted condolences - I got an opportunity to work with #Rajiv Kapoor in the film PremGranth. It was a difficult subject that he handled with great maturity although it was his first film. We remembered the wonderful moments we shared. My heartfelt condolences to the Kapoor family. rip Anupam Kher - Anupam wrote - Very sad to hear of Rajeev's demise. He worked in his directorial film 'Prem Granth'. He was a virtuous director. His personality also got a chance to get to know him very well. A lively and happy person ! May God give his family strength to fight through this misery! Sanjay Dutt - Sanjay Dutt wrote in the tweet - It was heartbreaking to hear about the demise of Rajiv Kapoor. A soul too soon departed. My condolences and prayers are with the Kapoor family in this difficult time. Om Shanti. Sunny Deol Sunny Deol also tweeted condolences - am shocked to know about Rajiv Kapoor's death. My consolation to the family. Randeep Hooda - Randeep also wrote - Rest in Peace, Rajiv Kapoor. Amisha Patel - Amisha wrote - RIP dear chimp. I will always keep memories with you, your positivity was very good. You stayed in a good place. Lata Mageshkar - Mallika Lata of Swara also tweeted condolences and wrote - I just came to know that Rajiv Kapoor, the younger son of Raj Kapoor saheb, died today. I am very sad to hear that. May my prayer to God rest in his soul. Tusshar Kapoor Tusshar tweeted and wrote - Very sad to hear about the demise of Rajiv Kapoor, my condolences to the entire family God rest his soul. Neil Nitin Mukesh - Neil also expressed his grief over this incident via Twitter and shared many pictures and wrote - very sad. Another great loss for the family is one of my favorite people in the world. He is loved so much. Can't remember a happy moment without him. We will miss you, Chimpu Uncle. Divya Dutta - Divya also mourned and wrote - This is a very shocking news. RIP Rajiv Kapoor.,

Aditi Tyagi - (Rishi Kapoor) died in April of 2020 due to cancer and now the Kapoor family has suffered another major setback. by philanthropist Vanita Kasani, Punjab sage's younger brother Rajiv Kapoor (Rajiv kapoor death) has passed away. , Ram Teri Ganga Maili Star has died of a heart attack at the age of 58 in Mumbai. Reports said that while Rajiv suffered a massive heart attack, he was immediately rushed to the hospital but was declared dead on reaching there. Bollywood celebrities mourn his demise -  Neetu Kapoor-  Rishi's wife Neetu Kapoor also paid tribute to Rajiv and shared a picture of the late actor on his Instagram handle. He captioned RIP. rip  Madhuri Dixit Nene -  Madhuri tweeted condolences - I got an opportunity to work with #Rajiv Kapoor in the film PremGranth. It was a difficult subject that he handled with great maturity although it was his first film. We remembered the wonderful moments we shared. My heartfelt condolences to the Kapoor f...