, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के भव्य स्मारक का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज मुझे बहराइच में महाराजा सुहेलदेव जी के भव्य स्मारक के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है।ये आधुनिक और भव्य स्मारक, ऐतिहासिक चित्तौरा झील का विकास, बहराइच पर महाराजा सुहेलदेव के आशीर्वाद को बढ़ाएगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब उन्होंने कहा कि अपने पराक्रम से मातृभूमि का मान बढ़ाने वाले, राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव की जन्मभूमि और ऋषि मुनियों ने जहां तप किया, बहराइच की इस पुण्यभूमि को मैं नमन करता हूं।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव को इतिहास में वो स्थान नहीं मिला जिसके वो हकदार थे।उन्होंने कहा कि देश का इतिहास वो नहीं है जो भारत को गुलाम बनाने वाले और गुलामी की मानसिकता रखने वाले लोगों ने लिखा है। इतिहास वो भी है तो लोककथाओं के माध्यम से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थानांतरित होता है। आजादी के सरदार वल्लभभाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस और डॉ. भीमराव आंबेडकर को उचित सम्मान नहीं दिया गया। हमारी कोशिश है कि हम देश के इन महापुरुषों का सम्मान करें।देश की पांच सौ से ज्यादा रियासतों को एक करने का कठिन कार्य करने वाले सरदार पटेल जी के साथ क्या किया गया, इसे देश का बच्चा भी भली-भांति जानता है। आज दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल की है, जो हमें प्रेरणा दे रही है।बीते कुछ सालों में देश भर में इतिहास, आस्था, अध्यात्म, संस्कृति से जुड़े जितने भी स्मारकों का निर्माण किया जा रहा है, उनका बहुत बड़ा लक्ष्य पर्यटन को बढ़ावा देने का भी है। उत्तर प्रदेश तो पर्यटन, तीर्थाटन दोनों के मामले में समृद्ध भी है और इसकी क्षमताएं भी अपार हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना के बेहतर प्रबंधन के लिए तारीफ की और कहा कि उनके कुशल नेतृत्व ने कोरोना को फैलने से रोक लिया।प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर एक बार फिर किसानों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। जिन लोगों ने किसानों की जमीन छीन ली वो नहीं चाहते हैं कि किसानों की आमदनी बढ़े। हमारी सरकार देश के प्रत्येक नागरिक को समर्थ बनाने का प्रयास कर रही है।यह पहला अवसर है जब महाराजा सुहेलदेव की जयंती मनाई जा रही है इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक हजार साल के बाद यह पहला अवसर है जब कोई सरकार महाराजा सुहेलदेव की जयंती इस तरह मना रही है। उनकी वीरता को इतिहास में उतना स्थान नहीं दिया गया जिसके वो हकदार थे पर भाजपा की सरकार देश में जहां भी वीरों की स्मृति होगी, उन स्थलों का विकास करेगी। इसके पहले उन्होंने स्मारक के लिए भूमिपूजन किया। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे।
Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of the grand memorial of Maharaja Suheldev in Bahraich. On this occasion, he said that today I have got the privilege of laying the foundation stone of the grand memorial of Maharaja Suheldev ji in Bahraich.
This modern and grand monument, the development of the historic Chittaura Lake, will extend the blessings of Maharaja Suheldev on Bahraich and inspire generations to come. By philanthropist Vanita Kasani Punjab, he said that I salute this holy place of Bahraich, where the motherland of Rashtriya Nayak Maharaj Suheldev and the sage sages meditated, who raise the value of the motherland with their might.
Prime Minister Modi said that Maharaja Suheldev did not get the place in history that he was entitled to. If that is history, it is transferred from one generation to another through folklore. Independence Sardar Vallabhbhai Patel, Subhash Chandra Bose and Dr. Bhimrao Ambedkar were not given proper respect. It is our endeavor to honor these great men of the country.
The child of the country is well aware of what has been done to Sardar Patel ji who has done the difficult task of uniting more than five hundred princely states of the country. Today, the world's largest statue is the Statue of Unity of Sardar Patel, who is inspiring us. In the last few years, all the monuments related to history, faith, spirituality, culture are being built across the country. The goal is also to promote tourism. Uttar Pradesh is also rich in both tourism and pilgrimage and its capabilities are immense. On this occasion, Prime Minister Modi praised Chief Minister Yogi Adityanath for better management of the corona and said that his efficient leadership prevented the corona from spreading.
Prime Minister Modi once again tried to explain this opportunity to the farmers. He said that efforts are being made to spread confusion about agricultural laws. Those who took away the land of the farmers do not want the income of the farmers to increase. Our government is trying to empower every citizen of the country.
This is the first time when the birth anniversary of Maharaja Suheldev is being celebrated. On this occasion, Chief Minister Yogi Adityanath said that this is the first time after a thousand years when a government is celebrating the birth anniversary of Maharaja Suheldev like this. His valor was not given the place in history that he deserved, but the BJP government will develop those places wherever the memory of the heroes is in the country. Earlier, he performed Bhoomipujan for the memorial. He was accompanied by BJP state president Swatantra Dev Singh.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें