मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : भले ही चुनाव नगर कौंसिल, नगर निगम व नगर पंचायत के हैं, लेकिन अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर इसे सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, इसके चलते जहां प्रत्याक्षी घर-घर जाकर प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं अब इस चुनाव प्रचार में ताकत झोंकने के लिए कांग्रेस, अकाली दल, भाजपा व आप के बड़े नेता भी यहां पहुंचकर प्रचार में जुट गए हैं, जिससे चुनाव प्रचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। भले ही चुनाव 14 फरवरी को होने हैं, लेकिन 12 फरवरी की शाम से ही चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके चलते तीन दिन शेष रह जाने के चलते सभी वार्डों में उम्मीदवारों द्वारा नुक्कड़ बैठकों का दौर शुरू कर दिया गया है।बात अगर कांग्रेस की करें तो फाजिल्का के विधायक दविद्र सिंह घुबाया लगातार वार्डों में उम्मीदवारों के कार्यालयों का उद्घाटन करने के साथ साथ चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं। हर रोज होने वाले प्रचार को लेकर अलग-अलग वार्डों की लिस्टों के अनुसार उनके द्वारा प्रचार किया जा रहा है। वहीं जलालाबाद और अरनीवाला की कमान विधायक रमिद्र आवला ने संभाली हुई है, जिनके द्वारा लगातार चुनाव प्रचार किया जा रहा है। वहीं अकाली दल की बात करें तो अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी सोमवार को फाजिल्का में पहुंचकर चुनाव प्रचार को और तेज कर दिया। वह अगले एक दो दिन जलालाबाद व अबोहर में भी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की तरफ से जैतो से विधायक बलदेव सिंह व स्थानीय नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है। जहां घर-घर चुनाव प्रचार किया जा रहा है वहीं नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की जा रही हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशियों के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी द्वारा चुनाव प्रचार में ताकत झोंकी जा रही है। वहीं विभिन्न वार्डों में पहुंचकर भाजपा द्वारा किए गए कार्यो के बारे में भी बताया जा रहा है। वहीं आजाद उम्मीदवार भी लगातार वार्डों में घर-घर पहुंचकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। अभी क्या समय के गर्भ में हैं, जिसका पता 17 फरवरी को वोटों की संख्या के साथ ही चल जाएगा।---चुनाव मैदान में हैं 458 उम्मीदवारफाजिल्का नगर कौंसिल, जलालाबाद नगर कौंसिल, अबोहर नगर निगम व अरनीवाला नगर पंचायत के लिए भले ही 103 सीटें हैं। लेकिन चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमाने के लिए 458 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है। इनमें चार प्रमुख पार्टी के अलावा आजाद उम्मीदवार भी शामिल हैं।-----------नगर निगम, नगर कौंसिल, नगर पंचायत सीट प्रत्याशीफाजिल्का-25-127जलालाबाद-17-82अबोहर-50-207अरनीवाला-11-42इनमें कवरिग उम्मीदवार के साथ साथ आजाद उम्मीदवार भी शामिल हैं। ,Mohit Gilhotra, Fazilka: Even though the elections are from the Municipal Council, Municipal Corporation and Nagar Panchayat, it is being seen as a semi-final with next year's assembly elections. By social worker Vanita Kasani Punjab, due to which the candidates are going door-to-door campaigning. At the same time, to give strength in this election campaign, big leaders of Congress, Akali Dal, BJP and AAP have also reached here and engaged in campaigning, due to which the election campaign has reached the peak. Even though the elections are to be held on February 14, the election campaign will stop from the evening of February 12. Due to this, three rounds of street meetings have been started by the candidates in all the wards due to the remaining three days. If the Congress does, then Fazilka MLA Davidra Singh Ghubaya will continuously inaugurate the offices of candidates in the wards as well as campaigning. I am throwing strength According to the lists of different wards, every day propaganda is being done by them. At the same time, the command of Jalalabad and Araniwala is handled by MLA Ramidra Awla, who is continuously campaigning. Talking about the Akali Dal, Akali Dal President Sukhbir Singh Badal also intensified the election campaign by reaching Fazilka on Monday. He will also be seen campaigning for candidates in Jalalabad and Abohar for the next one or two days. Apart from this, election campaign is being done by MLA Baldev Singh and local leaders from Jaito. While door-to-door election campaigning is being done, street corner meetings are also being organized. For the BJP candidates, former cabinet minister Surjit Kumar Jeyani is putting strength in the election campaign. While reaching various wards, the work done by the BJP is also being told. At the same time, independent candidates are also busy campaigning in the wards from house to house. What time are you in the womb, which will be known along with the number of votes on February 17. --- 458 candidates are in the fray There may be 103 seats for Fazilka Nagar Council, Jalalabad Nagar Council, Abohar Municipal Corporation and Araniwala Nagar Panchayat. But 458 candidates have filed nomination papers to try their luck in the election field. Apart from these four major parties, Azad candidates are also included. ----------- Municipal Corporation, Nagar Council, Nagar Panchayat seat candidate Fazilka-25-127 Jalalabad-17-82 Abohar-50-207 Arniwala-11-42 These include the covering candidate as well as the independent candidate.
मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : भले ही चुनाव नगर कौंसिल, नगर निगम व नगर पंचायत के हैं, लेकिन अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर इसे सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, इसके चलते जहां प्रत्याक्षी घर-घर जाकर प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं अब इस चुनाव प्रचार में ताकत झोंकने के लिए कांग्रेस, अकाली दल, भाजपा व आप के बड़े नेता भी यहां पहुंचकर प्रचार में जुट गए हैं, जिससे चुनाव प्रचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। भले ही चुनाव 14 फरवरी को होने हैं, लेकिन 12 फरवरी की शाम से ही चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके चलते तीन दिन शेष रह जाने के चलते सभी वार्डों में उम्मीदवारों द्वारा नुक्कड़ बैठकों का दौर शुरू कर दिया गया है।बात अगर कांग्रेस की करें तो फाजिल्का के विधायक दविद्र सिंह घुबाया लगातार वार्डों में उम्मीदवारों के कार्यालयों का उद्घाटन करने के साथ साथ चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं। हर रोज होने वाले प्रचार को लेकर अलग-अलग वार्डों की लिस्टों के अनुसार उनके द्वारा प्रचार किया जा रहा है। वहीं जलालाबाद और अरनीवाला की कमान विधायक रमिद्र आवला ने संभाली हुई है, जिनके द्वारा लगातार चुनाव प्रचार किया जा रहा है। वहीं अकाली दल की बात करें तो अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी सोमवार को फाजिल्का में पहुंचकर चुनाव प्रचार को और तेज कर दिया। वह अगले एक दो दिन जलालाबाद व अबोहर में भी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की तरफ से जैतो से विधायक बलदेव सिंह व स्थानीय नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है। जहां घर-घर चुनाव प्रचार किया जा रहा है वहीं नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की जा रही हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशियों के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी द्वारा चुनाव प्रचार में ताकत झोंकी जा रही है। वहीं विभिन्न वार्डों में पहुंचकर भाजपा द्वारा किए गए कार्यो के बारे में भी बताया जा रहा है। वहीं आजाद उम्मीदवार भी लगातार वार्डों में घर-घर पहुंचकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। अभी क्या समय के गर्भ में हैं, जिसका पता 17 फरवरी को वोटों की संख्या के साथ ही चल जाएगा।
---
चुनाव मैदान में हैं 458 उम्मीदवार
फाजिल्का नगर कौंसिल, जलालाबाद नगर कौंसिल, अबोहर नगर निगम व अरनीवाला नगर पंचायत के लिए भले ही 103 सीटें हैं। लेकिन चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमाने के लिए 458 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है। इनमें चार प्रमुख पार्टी के अलावा आजाद उम्मीदवार भी शामिल हैं।
-----------
नगर निगम, नगर कौंसिल, नगर पंचायत सीट प्रत्याशी
फाजिल्का-25-127
जलालाबाद-17-82
अबोहर-50-207
अरनीवाला-11-42
इनमें कवरिग उम्मीदवार के साथ साथ आजाद उम्मीदवार भी शामिल हैं।
Mohit Gilhotra, Fazilka: Even though the elections are from the Municipal Council, Municipal Corporation and Nagar Panchayat, it is being seen as a semi-final with next year's assembly elections. By social worker Vanita Kasani Punjab, due to which the candidates are going door-to-door campaigning. At the same time, to give strength in this election campaign, big leaders of Congress, Akali Dal, BJP and AAP have also reached here and engaged in campaigning, due to which the election campaign has reached the peak. Even though the elections are to be held on February 14, the election campaign will stop from the evening of February 12. Due to this, three rounds of street meetings have been started by the candidates in all the wards due to the remaining three days. If the Congress does, then Fazilka MLA Davidra Singh Ghubaya will continuously inaugurate the offices of candidates in the wards as well as campaigning. I am throwing strength According to the lists of different wards, every day propaganda is being done by them. At the same time, the command of Jalalabad and Araniwala is handled by MLA Ramidra Awla, who is continuously campaigning. Talking about the Akali Dal, Akali Dal President Sukhbir Singh Badal also intensified the election campaign by reaching Fazilka on Monday. He will also be seen campaigning for candidates in Jalalabad and Abohar for the next one or two days. Apart from this, election campaign is being done by MLA Baldev Singh and local leaders from Jaito. While door-to-door election campaigning is being done, street corner meetings are also being organized. For the BJP candidates, former cabinet minister Surjit Kumar Jeyani is putting strength in the election campaign. While reaching various wards, the work done by the BJP is also being told. At the same time, independent candidates are also busy campaigning in the wards from house to house. What time are you in the womb, which will be known along with the number of votes on February 17.
---
458 candidates are in the fray
There may be 103 seats for Fazilka Nagar Council, Jalalabad Nagar Council, Abohar Municipal Corporation and Araniwala Nagar Panchayat. But 458 candidates have filed nomination papers to try their luck in the election field. Apart from these four major parties, Azad candidates are also included.
-----------
Municipal Corporation, Nagar Council, Nagar Panchayat seat candidate
Fazilka-25-127
Jalalabad-17-82
Abohar-50-207
Arniwala-11-42
These include the covering candidate as well as the independent candidate.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें