, सरकारी कन्या स्कूल के बाहर पुलिस ने मनचलों के चालान काटे... By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब,सरकारी कन्या स्कूल के बाहर पुलिस ने मनचलों के चालान काटेअबोहर 24 फरवरी सिविल अस्पताल रोड पर बने सरकारी कन्या स्कूल के बाहर आज फिर अपनी कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन ने कुछ मनचले लड़कों के दुपहिया वाहनों के चालान काटे। जानकारी देते हुए सिटी वन एस एच ओ तेजिंदर पाल सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन आवारा घूम रहे लड़कों पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत है। वह अपनी पूरी टीम के साथ जब सुबह स्कूल लगता है तब स्कूल के सामने व आसपास के इलाकों पर तैनात रहेंगे। जिन पर उन्हें शक होता है उन पर बनती कार्रवाई भी की जाती है। जब स्कूल में छुट्टी का समय होता है तब भी पुलिस अधिकारी अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हैं। स्कूली छात्राएं बिना किसी डर के स्कूल से घर व घर से स्कूल जा सकेंगी। उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी अब पुलिस प्रशासन ने पूर्ण रूप से अपने कंधों पर उठा ली है। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के ए एस आई सतपाल, हनुमान दास, जवान बबलू, जगदीप व अन्य पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने स्कूल के निकटवर्ती इलाकों पर अपना अपना मोर्चा संभाल रखा था।उल्लेखनीय है कि पुलिस प्रशासन कई दिनों से स्कूल के बाहर छात्राओं को परेशान करने वाले मनचले लड़कों पर कार्रवाई कर रही है जिसकी परिजनों व नगर निवासियों के द्वारा भरपूर प्रशंसा की जा रही है।
Police cut off invoices of the people outside the government girls school.
By socialist Vanita Kasani Punjab,
Police cut off invoices of the people outside Government Girls School
Abohar 24 February
In another action today outside the Government Girls School on Civil Hospital Road, the police administration cut the challans of two-wheelers of some wanted boys.
Giving information, City One SHO Tejinder Pal Singh said that the police administration is trying to crack down on stray boys. When he starts school with his entire team in the morning, then he will be stationed in front of the school and surrounding areas. Action is also taken on those whom they suspect. Police officers carry out their actions even when it is school time. Schoolgirls will be able to go from school to school and home to school without any fear. The responsibility of protecting them is now fully taken over by the police administration. On this occasion, ASI Satpal, Hanuman Das, Jawan Bablu, Jagdeep and other police officers of the police administration were present who maintained their front in the adjacent areas of the school.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें