सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

, पंजाब निकाय चुनाव के बुधवार को आए नतीजों में कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली है। सात नगर निगमों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब मोहाली निगम का परिणाम गुरुवार को आएगा। शिरोमणि अकाली दल के लिए ये चुनाव काफी निराशाजनक रहे। वहीं भारतीय जनता पार्टी कई जगह अपना खाता तक नहीं खोल पाई। आम आदमी पार्टी भी इस बार कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।होशियारपुर निगम की 41 सीटें कांग्रेस के हिस्से मेंनगर निगम होशियारपुर के 50 में से 41 वार्डों में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया है। दो बार नगर परिषद और फिर नगर निगम पर काबिज रही भाजपा को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा। इस चुनाव में भाजपा केवल चार सीटों पर सिमट गई।शिरोमणि अकाली दल खाता भी नहीं खोल सका। आम आदमी पार्टी ने दो सीटें जीतीं। तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की।फतेहगढ़ साहिब में भाजपाइयों के सबसे खराब हालातफतेहगढ़ साहिब की तीन नगर काउंसिल और एक नगर पंचायत में हुए चुनावों में केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा अपना खाता तक नहीं खोल सकी। भाजपा के अधिकतर उम्मीदवारों को 20 या पचास से अधिक वोट नहीं मिले। भाजपा की हार में किसान आंदोलन का असर देखने को मिला। ऐसे में सरहिंद और मंडी गोबिंदगढ़ में भाजपा का सबसे खराब रिपोर्ट सामने आई।सरहिंद में उम्मीदवारों को 20 से कम वोट मिले। मंडी गोबिंदगढ़ के वार्ड नंबर 18 में भाजपा के उम्मीदवार विष्णु दत्त को मात्र 20 वोट मिले। वार्ड नंबर 17 में बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण कुमार को मात्र 20 वोट और वार्ड नंबर 24 में बीजेपी के उम्मीदवार परमजीत सिंह को जिले भर में सबसे कम मात्र 17 वोट ही मिल पाए।फाजिल्का काउंसिल भी अकालियों के हाथ से फिसली फाजिल्का नगर काउंसिल में पिछले दस सालों से काबिज भाजपा व अकाली दल गठबंधन के किले को आखिरकार कांग्रेस ने तोड़ने में सफलता हासिल की है। जिस कारण भी भाजपा व अकाली दल के गठबंधन तोड़कर अलग-अलग चुनाव लड़ने को माना जा रहा है। नगर कौंसिल चुनाव में कांग्रेस ने 25 में से 19 सीटों पर विजय हासिल की जबकि दूसरी तरफ भाजपा से अलग हुई शिअद इस चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाई। वहीं भाजपा के हिस्से में चार व आम आदमी पार्टी के हिस्से में दो सीटें ही आई।तरनतारन की पट्टी में 19 में से 15 वार्ड कांग्रेस के नामतरनतारन की नगर काउंसिल पट्टी के 19 में से 15 वार्डों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। बाकी चार वार्डों में से दो वार्डों में शिअद (बादल) और आम आदमी पार्टी को जीत मिली है।अबोहर में कांग्रेस को 49, अकाली दल को एक सीट मिलीअबोहर नगर निगम में 50 सीटों में से कांग्रेस ने 49 और अकाली दल ने एक पर जीत हासिल की। भाजपा और आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुला।मजीठा काउंसिल में अकालियों का दबदबा कायममाझा की सबसे प्रतिष्ठित मजीठा नगर काउंसिल के चुनाव में शिअद (बादल) के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया का मजीठा विधान सभा में दबदबा कायम है। नगर काउंसिल चुनाव में 13 में से दस सीटों पर अकाली दल को जीत मिली है। इस बार कांग्रेस दो और एक वार्ड में आजाद उम्मीदवार को जीत मिली।अजनाला काउंसिल पर भी शिअद का कब्जाअजनाला नगर काउंसिल चुनाव के कुल 15 वार्डों में से शिअद ने 8 पर जीत हासिल की है। कांग्रेस ने अपने गढ़ रमदास में नगर पंचायत पर कब्जा कर लिया है। 11 वार्डों पर आधारित नगर पंचायत की आठ सीटों पर कांग्रेस व तीन सीटों पर शिअद को जीत मिली है।रैय्या नगर पंचायत में कांग्रेस ने 12 सीटों पर जीत हासिल की। अकाली दल को मात्र एक सीट पर संतोष करना पड़ा। जंडियाला गुरु नगर काउंसिल में कांग्रेस को 10 सीटों पर जीत मिली है। इस बार आम आदमी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सका।बठिंडा के 224 वार्डों में से 154 पर कांग्रेस विजेता बठिंडा नगर निगम के पचास वार्डों में से 43 पर कांग्रेस, 7 पर अकाली दल के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। नगर काउंसिल कोठा गुरु के 11 वार्डों पर कांग्रेस का कब्जा रहा। नगर काउंसिल भगता भाईका के 13 वार्डों में से 9 पर कांग्रेस, 3 पर अकाली दल, 1 आजाद प्रत्याशी के जीत प्राप्त की। नगर काउंसिल मलूका के 11 वार्डों में से 9 पर कांग्रेसी, 2 पर अकाली दल के प्रत्याशी जीते। नगर काउंसिल भाईरूपा के 13 वार्डों में से 8 में कांग्रेस, 4 ने अकाली दल और एक में बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी जीता।नगर काउंसिल महराज की 13 सीटों में से 10 पर कांग्रेस ने, एक पर अकाली दल ने, दो पर आजाद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। नगर काउंसिल मौड मंडी के 17 में से 13 पर कांग्रेस, एक पर अकाली दल, 3 पर आजाद प्रत्याशियों ने जीत प्राप्त की। नगर काउंसिल रामां मंडी के 15 वार्डों में से 11 में कांग्रेस, 2 में अकाली दल और 2 में आजाद प्रत्याशी जीते। नगर काउंसिल भुच्चो मंडी के 13 वार्डों में से 11 पर कांग्रेस, 2 पर अकाली दल के प्रत्याशी जीत गए।नगर काउंसिल नथाना के 11 वार्डों में से एक पर कांग्रेस, 3 पर अकाली दल, 3 पर आम आदमी पार्टी जबकि 4 आजाद प्रत्याशी जीते। नगर काउंसिल गोनियाना के 13 वार्टों में से 7 पर कांग्रेस और 6 आजाद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। नगर काउंसिल संगत के 9 वार्डों में से 2 पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत पाए और 7 पर अकाली दल के प्रत्याशी विजयी रहे। कोटशमीर के 13 में से 10 वार्डों में कांग्रेस, एक पर अकाली दल, 2 पर आजाद प्रत्याशी जीते। नगर काउंसिल कोटफत्ता के 11 वार्डों में से 9 पर कांग्रेस और 2 आजाद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की।बरनाला, भदौड़, तपा व धनौला के नतीजेनगर काउंसिल बरनाला के 31 में कांग्रेस को 16, अकाली दल को 4, आम आदमी पार्टी को 3 सीटें मिलीं। आठ निर्दलीय जीते। नगर काउंसिल भदौड़ में कांग्रेस को 6, अकाली दल को तीन सीटें मिलीं। चार आजाद उम्मीदवार जीते। तपा नगर काउंसिल के 15 में से कांग्रेस को 6, अकाली दल को तीन एवं निर्दलीयों को 6 सीटें मिलीं। नगर काउंसिल धनौला के 13 वार्डों में सभी सीटों पर आजाद उम्मीदवार जीते।फरीदकोट व कोटकपूरा में कांग्रेस को बहुमतफरीदकोट व कोटकपूरा नगर काउंसिलों में तो कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल गया। जैतो में सत्ता की चाबी आजाद उम्मीदवारों के हाथ में आ गई है। फरीदकोट की नगर काउंसिल के कुल 25 वार्डों में से वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गया था। बाकी के 24 वार्डो के नतीजे घोषित होने के बाद अब कुल 25 में से कांग्रेस को 16 व अकाली दल को 7 सीटें मिली है। एक-एक सीट आम आदमी पार्टी व आजाद उम्मीदवार के खाते में आई है।इसी तरह कोटकपूरा नगर काउंसिल की कुल 29 सीटों में से कांग्रेस ने 21 सीटों पर विजयी रहीष तीन सीटों पर अकाली दल और 5 सीटों पर आजाद उम्मीदवारों ने जीत का परचम फहराया। वहीं जैतो की नगर काउंसिल में कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है। यहां की कुल 17 सीटों में से कांग्रेस ने महज 7 सीटें जीती है। बाकी सीटों में से 4 पर आजाद उम्मीदवार, 3 पर अकाली दल, 2 पर आम आदमी पार्टी व 1 सीट पर भाजपा उम्मीदवार विजयी रहा। जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी विमल कुमार सेतिया ने बताया कि तीनों नगर काउंसिलों के लिए कुल 376 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे।फिरोजपुर की चार नगर काउंसिलों पर कांग्रेस का कब्जा फिरोजपुर की चार नगर काउंसिलों पर कांग्रेस का कब्जा रहा। नगर पंचायत मुदकी पर अकाली दल और ममदोट पर कांग्रेस काबिज हुई है। फिरोजपुर नगर काउंसिल के 33 वार्ड हैं। इनमें आठ वार्ड में कांग्रेस के आठ प्रत्याशियों को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया था। जीरा नगर काउंसिल के 17 वार्डों पर भी कांग्रेस के प्रत्याशियों को निर्विरोध चुन लिया गया। तलवंडी भाई में 13 वार्डों में से नौ पर कांग्रेस और चार पर अकाली दल के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है।गुरुहरसहाए में 15 वार्ड हैं। यहां पर अकाली दल के प्रत्याशियों ने चुनाव का बहिष्कार किया था। चार वार्ड में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार खड़े थे। यहां से सभी सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। मुदकी नगर पंचायत में 13 सीटों पर चुनाव हुआ। यहां नौ सीटों पर अकाली दल व चार सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने विजयी हासिल की है। ममदोट नगर पंचायत में 12 वार्ड थे। तीन वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध विजयी घोषित कर दिए गए थे। नौ सीटों पर दो आजाद प्रत्याशी, दो अकाली दल व पांच कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।गढ़ नहीं बचा पाए अश्वनी शर्मा, विधायक विज अपना वार्ड हारेभाजपा का गढ़ कहे जाने वाले पठानकोट नगर निगम में कांग्रेस ने 50 में से 36 वार्डों में जीत हासिल की। भाजपा की झोली में 11 सीट आई। शिअद और निर्दलीय को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा। वहीं, सुजानपुर नगर काउंसिल के 15 वार्डों में से 8 में कांग्रेस, 6 में भाजपा और 1 में आजाद उम्मीदवार ने जीत हासिल की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के निवास वाले वार्ड 49 में भाजपा ने जीत हासिल की। पठानकोट के कांग्रेसी विधायक अमित विज अपना ही वार्ड हार गए। नगर काउंसिल गुरदासपुर में सभी 29 सीट कांग्रेस के खाते में गई हैं। बटाला की 50 वार्डों में से कांग्रेस का 36 पर कब्जा हो गया है।दिग्गजों के हलके में क्या रहे परिणाम..बीबी हरसिमरत कौर बादल : बठिंडा में 50 वार्डों में से 43 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। 53 साल बाद बठिंडा में कांग्रेस का मेयर बनेगा। भाजपा व आप का खाता ही नहीं खुला।बीबी परनीत कौर : पटियाला में 92 सीटों पर चुनाव हुए। इसमें से कांग्रेस को 66 सीटें मिलीं। अकाली दल 11, आजाद 11, भाजपा व आप 2-2 सीटों पर जीते।केंद्रीय राज्यमंत्री सोमप्रकाश : होशियारपुर में 142 सीटों पर हुए चुनाव में 101 पर कांग्रेस विजयी रही। हालांकि इनमें से 15 सीटें सांसद मनीष तिवारी के हलके में आती हैं लेकिन बाकी सीटें केंद्रीय राज्यमंत्री सोमप्रकाश के खाते की हैं।भाजपा प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा : पठानकोट में 50 सीटों में से कांग्रेस को 37 सीटें मिली हैं। भाजपा को केवल 11 सीटें मिली हैं।सनी देओल : गुरदासपुर की 29 सीटें कांग्रेस ने जीत ली हैं। किसी विपक्षी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है।विक्रमजीत मजीठिया : मजीठा में अकाली दल ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। 13 में से 10 सीटें अकाली दल ने जीते हैं।सुनील जाखड़ : अबोहर में कांग्रेस ने 50 में से 49 सीटों पर जीत दर्ज की है।कपूरथला निगम के 45 वार्डों में कांग्रेस जीतीनगर निगम कपूरथला के कुल 50 वार्डों में से 45 में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। यहां स्पष्ट बहुमत मिलने पर कांग्रेस अपना पहला मेयर बनाएगी। अकाली दल ने तीन वार्डों और दो में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। आप-भाजपा खाता तक नहीं खोल सकी। सुल्तानपुर लोधी में 10 सीटों पर कांग्रेस और 3 पर अकाली दल काबिज हुई है।लुधियाना की छह नगर काउंसिल पर कांग्रेस का परचमलुधियाना के छह नगर काउंसिल के चुनाव में कांग्रेस ने जीत का परचम फहरा दिया है। नगर काउंसिल रायकोट में कांग्रेस के 15 प्रत्याशी विजयी रहे है। वहीं दोराहा में भी कांग्रेस ने कुल 11 वार्ड में 9 पर जीत हासिल की है। मुल्लांपुर दाखा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी रहा है तो साहनेवाल उपचुनाव में शिअद प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।छह नगर काउंसिल के 114 वार्ड में से भाजपा के सिर्फ दो प्रत्याशी जीत हासिल सके। जिल नगर काउंसिल खन्ना, जगरांव, समराला, रायकोट, दोराहा और पायल में मतदान हुआ था। नगर काउंसिल मुल्लांपुर दाखा में एक और साहनेवाल में एक वार्ड के लिए उपचुनाव भी साथ हुआ था। कुल 114 वार्ड पर सभी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को खड़ा किया था। कांग्रेस के 82 प्रत्याशी विजयी हुए है, तो अकाली दल के 16, आजाद 11, आप तीन और भाजपा के दो प्रत्याशी विजयी रहा है।गुरदासपुर काउंसिल की सभी 29 सीटें कांग्रेस ने जीतीं नगर काउंसिल गुरदासपुर में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया। यहां की सभी 29 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की। दीनानगर में 14 सीटें कांग्रेस और एक आजाद उम्मीदवार ने जीती। धारीवाल की 13 सीटों में से नौ पर कांग्रेस, दो पर अकाली दल, दो पर आजाद उम्मीदवार विजय रहे। कादियां में 15 सीटों में से छह कांग्रेस, सात अकाली दल, दो आजाद उम्मीदवार विजय रहे।जलालाबाद नगर काउंसिल में कांग्रेस को बहुमतजिला चुनाव अधिकारी एवं डिप्टी कमिश्नर अरविंद पाल सिंह संधू ने बताया कि मतगणना का काम अमन और शांति से मुकम्मल हुआ। नगर काउंसिल जलालाबाद के कुल 17 वार्डों में कांग्रेस ने 11, अकाली दल ने पांच और आप ने एक वार्ड में जीत प्राप्त की। नगर पंचायत अरनीवाला शेख सुभान के 11 वार्डों में से कांग्रेस के 10 उम्मीदवार और अकाली दल का एक प्रत्याशी विजेता बना।

In the results of the Punjab civic elections on Wednesday, the Congress got a landslide victory. The Congress has won seven municipal corporations. By social worker Vanita Kasani Punjab Punjab Corporation results will come on Thursday. These elections were very disappointing for the Shiromani Akali Dal. At the same time, the Bharatiya Janata Party could not even open its account in many places. The Aam Aadmi Party too could not do anything special this time.

 41 seats of Hoshiarpur Corporation in Congress's share
 The Congress has won a record in 41 of the 50 wards of Municipal Corporation Hoshiarpur. The BJP, which held the city council twice and then the municipal corporation, had to face a crushing defeat this time. The BJP was reduced to only four seats in this election. The Shiromani Akali Dal could not even open an account. The Aam Aadmi Party won two seats. Three independents also won.

 Worst conditions for BJP leaders in Fatehgarh Sahib
 In the elections held in three city councils and one nagar panchayat of Fatehgarh Sahib, the BJP, which held power at the center, could not even open its account. Most of the BJP candidates did not get more than 20 or fifty votes. The impact of the peasant movement was seen in the defeat of the BJP. In such a situation, the worst report of BJP came out in Sirhind and Mandi Gobindgarh.

 In Sirhind, candidates received less than 20 votes. BJP's candidate Vishnu Dutt received only 20 votes in ward number 18 of Mandi Gobindgarh. In ward number 17, BJP candidate Krishna Kumar got only 20 votes and in ward number 24, BJP candidate Paramjit Singh got only 17 votes in the district.
 Fazilka Council also slipped from the hands of Akalis The Congress has finally succeeded in breaking the fort of BJP and Akali Dal coalition which has been in Fazilka Municipal Council for the last ten years. Due to this, breaking the alliance of BJP and Akali Dal is considered to fight separate elections. In the Municipal Council election, Congress won 19 out of 25 seats, while on the other hand, SAD, which was separated from BJP, could not even open its account in this election. At the same time, there were four seats in BJP's part and two seats in Aam Aadmi Party's part.

 Congress names 15 out of 19 wards in Tarn Taran
 The Congress has won 15 of the 19 wards of the Tarn Taran city council strip. Out of the remaining four wards, SAD (Badal) and Aam Aadmi Party have won in two wards.

 Congress gets 49 seats, Akali Dal one seat in Abohar
 Out of 50 seats in Abohar Municipal Corporation, Congress won 49 and Akali Dal won one. The account of BJP and Aam Aadmi Party was also not opened.

 Akalis hold sway in Majitha Council
 Majithia's senior leader and former minister Bikram Singh Majithia dominated the Majitha Legislative Assembly in the election of Majha's most prestigious Majitha Municipal Council. The Akali Dal won 10 out of 13 seats in the city council election. This time, the Congress won the independent candidate in two and one ward.

 Siyad also occupies Ajnala Council
 SAD has won 8 out of the 15 wards of the Ajnala Municipal Council election. The Congress has captured the Nagar Panchayat in its stronghold Ramadas. Congress and SAD have won eight seats in the Nagar Panchayat based on 11 wards and three seats.

 The Congress won 12 seats in Raiya Nagar Panchayat. The Akali Dal had to settle for only one seat. Congress has won 10 seats in Jandiala Guru Municipal Council. This time no Aam Aadmi Party candidate could win the election.

 Congress winner on 154 out of 224 wards of Bathinda, Akali Dal candidates won on 43 out of 50 wards of Bathinda Municipal Corporation. The Congress was occupied by 11 wards of the Municipal Council Kotha Guru. Out of the 13 wards of Municipal Council Bhagatha Bhairaka, Congress won 9, Akali Dal on 3 and 1 Azad candidate. The Congress won 9 out of 11 wards of Municipal Council Maluka, and Akali Dal candidates on 2. Out of the 13 wards of Municipal Council Bhairupa, Congress won in 8, Akali Dal and Bahujan Samaj Party candidates in one.

 Of the 13 seats in the city council Maharaj, the Congress won 10, the Akali Dal won one, the independent candidates two. The Congress won 13 out of the 17 seats of Maud Mandi, Akali Dal on one, Azad candidates on 3. The Congress won 11 of the 15 wards of the Municipal Council Raman Mandi, Akali Dal in 2 and Azad candidates in 2. The Congress won 11 out of the 13 wards of Municipal Council Bhuchho Mandi, 2 and Akali Dal candidates.

 The Congress won one of the 11 wards of the Municipal Council, Nathani, the Akali Dal on 3, the Aam Aadmi Party on 3 and 4 independent candidates. Congress and 6 independent candidates won 7 out of 13 wards of Municipal Council Goniana. Congress candidates won 2 of the 9 wards of the Municipal Council Sangat and Akali Dal candidates were victorious on 7. Congress won 10 of the 13 wards in Kotashmir, Akali Dal on one, Azad candidates on 2. Congress and 2 independent candidates won 9 out of the 11 wards of the City Council Kotfatta.

 Results for Barnala, Bhadaur, Tapa and Dhanaula
 In the Municipal Council Barnala's 31, Congress got 16 seats, Akali Dal got 4 seats, Aam Aadmi Party got 3 seats. Won eight independents. The Congress got 6 seats, the Akali Dal three in the Municipal Council Bhadour. Four independent candidates won. Out of 15 of the Tappa Municipal Council, Congress got 6 seats, Akali Dal three and Independents 6 seats. The Azad candidates won all the seats in the 13 wards of Municipal Council Dhanula.

 Congress gets majority in Faridkot and Kotkapura
 Congress got a clear majority in Faridkot and Kotkapura Municipal Councils. In Jaito, the key to power has come in the hands of independent candidates. Congress candidate was elected unopposed from ward number 2 out of total 25 wards of the city council of Faridkot. After the results of the remaining 24 wards have been declared, the Congress has got 16 seats and the Akali Dal 7 out of the total 25. One seat each has come in the account of Aam Aadmi Party and independent candidate.

 Similarly, out of the total 29 seats of Kotkapura Municipal Council, Congress was victorious in 21 seats, Akali Dal in three seats and independent candidates in 5 seats. At the same time, the Congress is disappointed in Jaito's city council. Of the total 17 seats here, the Congress has won only 7 seats. Out of the remaining seats, Azad candidates won on 4, Akali Dal on 3, Aam Aadmi Party on 2 and BJP in 1 seat. District Election Officer cum DC Vimal Kumar Setia said that a total of 376 candidates had contested for the three city councils.

 Congress took possession of four city councils of Ferozepur Congress was in possession of four city councils of Ferozepur. The Akali Dal and Mamdot have been held by the Congress on the Nagar Panchayat Mudki. Ferozepur Municipal Council has 33 wards. In these, eight Congress candidates were declared unopposed winners in eight wards. Congress candidates were also elected unopposed on 17 wards of Jeera Municipal Council. In Talwandi Bhai, Congress and Akali Dal candidates have won nine of the 13 wards.

 There are 15 wards in Guruharsahay. Here the Akali Dal candidates boycotted the election. Aam Aadmi Party candidates stood in four wards. From here, the Congress candidates have won all the seats. Elections were held for 13 seats in Mudki Nagar Panchayat. Here Akali Dal won nine seats and Congress candidates won four seats. The Mamdot Nagar Panchayat had 12 wards. In three wards, Congress candidates were declared unopposed. Two independent candidates, two Akali Dal and five Congress candidates have won nine seats.

 Ashwani Sharma could not save the stronghold, MLA Vij lost his ward
 In Pathankot Municipal Corporation, a stronghold of the BJP, the Congress won 36 of the 50 wards. BJP won 11 seats. The SAD and Independents had to settle for one seat each. At the same time, Congress won 8 out of 15 wards of Sujanpur Municipal Council, BJP in 6 and Azad candidate in 1. The BJP won in Ward 49, the residence of BJP state president Ashwani Sharma. Congress MLA Amit Pathan of Pathankot lost his own ward. All 29 seats in the Municipal Council Gurdaspur have gone to the Congress account. Of the 50 wards of Batala, the Congress has captured 36.

 What were the results in the light of veterans ..

 Bibi Harsimrat Kaur Badal: Congress has won 43 of the 50 wards in Bathinda. After 53 years, he will become the Mayor of Congress in Bathinda. The account of BJP and AAP was not opened.
 Bibi Parneet Kaur: Elections were held for 92 seats in Patiala. Of this, the Congress got 66 seats. Akali Dal won 11, Azad 11, BJP and AAP 2-2 seats.
 Union Minister of State Somprakash: Congress won 101 out of 142 seats in Hoshiarpur. Though 15 of these seats fall under the light of MP Manish Tiwari, but the remaining seats are in the account of Union Minister of State Somprakash.
 BJP state head Ashwani Sharma: Out of 50 seats in Pathankot, Congress has got 37 seats. BJP has got only 11 seats.
 Sunny Deol: Congress has won 29 seats in Gurdaspur. No opposition party has got a single seat.
 Vikramjit Majithia: The Akali Dal has won a clear majority in Majitha. The Akali Dal has won 10 of the 13 seats.
 Sunil Jakhar: In Abohar, Congress has won 49 out of 50 seats.
 Congress wins in 45 wards of Kapurthala Corporation
 Congress has won 45 out of total 50 wards of Municipal Corporation Kapurthala. Congress will form its first mayor if it gets a clear majority here. The Akali Dal won in three wards and two independent candidates. The AAP-BJP could not even open an account. In Sultanpur Lodhi, the Congress has 10 seats and the Akali Dal has 3.

 Congress wins the six city councils of Ludhiana
 Congress has won the victory of six city council elections in Ludhiana. In Congress Council Raikot, 15 Congress candidates have won. At the same time, the Congress has won 9 out of 11 wards in Doraha. The Congress candidate has been victorious in the Mullanpur Dakha by-election, while the SAD candidate has won in the Sahnewal by-election.

 Out of 114 wards of six Municipal Councils, only two BJP candidates could win. Voting was held in Jill Municipal Council Khanna, Jagraon, Samrala, Raikot, Doraha and Payal. The by-election was also held for one ward in Municipal Council Mullampur Dakha and one ward in Sahnewal. On a total of 114 wards, all the party had fielded their candidates. Congress has won 82 candidates, then Akali Dal has 16, Azad 11, AAP three and BJP two.

 Congress won all 29 seats of Gurdaspur Council. Congress sweeped in Municipal Council Gurdaspur. The Congress won all the 29 seats here. Congress and one independent candidate won 14 seats in Dinanagar. Of the 13 seats in Dhariwal, nine were won by Congress, two by Akali Dal and two by independent candidates. Of the 15 seats in Qadian, Congress won six, seven Akali Dal and two independent candidates.

 Congress gets majority in Jalalabad Municipal Council
 District Election Officer and Deputy Commissioner Arvind Pal Singh Sandhu said that the counting of votes was completed with peace and calm. In the 17 wards of Municipal Council Jalalabad, Congress won 11, Akali Dal five and AAP won one ward. Out of 11 wards of Nagar Panchayat Arniwala Sheikh Subhan, 10 Congress candidates and one Akali Dal candidate became the winner.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sharad Purnima 2022 Date: शरद पूर्णिमा कब है? जानें इस दिन क्यों खाते हैं चांद की रोशनी में रखी खीर By #वनिता #कासनियां #पंजाब🌺🙏🙏🌺 Sharad Purnima 2022 Date: अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रास पूर्णिमा या शरद पूर्णिमा कहा जाता है. शरद पूर्णिमा की रात्रि पर चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है. इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण रहता है. चंद्रमा की किरणें अमृत की वर्षा करती हैं. #facebook #twitter जानें, शरद पूर्णिमा की चमत्कारी खीर खाने से क्या होते हैं फायदे Sharad Purnima 2022 Date: हर माह में पूर्णिमा आती है, लेकिन शरद पूर्णिमा का महत्व ज्यादा खास बताया गया है. #हिंदू #धर्म #ग्रंथों में भी इस पूर्णिमा को विशेष बताया गया है. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रास पूर्णिमा या शरद पूर्णिमा कहा जाता है. शरद पूर्णिमा की रात्रि पर #चंद्रमा #पृथ्वी के सबसे निकट होता है. इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण रहता है. चंद्रमा की किरणें अमृत की वर्षा करती हैं. इस साल शरद पूर्णिमा 09 अक्टूबर को पड़ रही है. शरद पूर्णिमा की तिथि अश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी शरद पूर्णिमा तिथि रविवार, 09 अक्टूबर 2022 को सुबह 03 बजकर 41 मिनट से शुरू होगी. पूर्णिमा तिथि अगले दिन सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 को सुबह 02 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगी. #शास्त्रों के अनुसार, शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी अपनी सवारी उल्लू पर सवार होकर धरती पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों की समस्याओं को दूर करने के लिए वरदान देती हैं. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, इसी दिन मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था. इसलिए धन प्राप्ति के लिए भी ये तिथि सबसे उत्तम मानी जाती है. #Vnita शरद पूर्णिमा पर खीर का सेवन मान्यता है कि शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की किरणों में रखी खीर का सेवन करने से रोगों से मुक्ति मिलती है. इस खीर को चर्म रोग से परेशान लोगों के लिए भी अच्छा बताया जाता है. ये खीर आंखों से जुड़ी बीमारियों से परेशान लोगों को भी बहुत लाभ पहुंचाती है. इसके अलावा भी इसे कई मायनों में खास माना जाता है. अपार #धन पाने के लिए उपाय रात के समय मां लक्ष्मी के सामने #घी का #दीपक जलाएं. उन्हें #गुलाब के #फूलों की माला अर्पित करें. उन्हें सफेद मिठाई और सुगंध भी अर्पित करें. "ॐ ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्मये नमः" का जाप करें. मां लक्ष्मी जीवन की तमाम समस्याओं का समाधान कर सकती हैं. बस उनते सच्चे मन से अपनी बात पहुंचानी होगी और जब धरती पर साक्षात आएं तो इससे पावन घड़ी और क्या हो सकती है. #शरद_पूर्णिमा #राजस्थान #हरियाणा #संगरिया वर्ष के बारह महीनों में ये पूर्णिमा ऐसी है, जो तन, मन और धन तीनों के लिए सर्वश्रेष्ठ होती है। इस पूर्णिमा को चंद्रमा की किरणों से अमृत की वर्षा होती है, तो धन की देवी महालक्ष्मी रात को ये देखने के लिए निकलती हैं कि कौन जाग रहा है और वह अपने कर्मनिष्ठ भक्तों को धन-धान्य से भरपूर करती हैं। शरद_ पूर्णिमा का एक नाम *कोजागरी पूर्णिमा* भी है यानी लक्ष्मी जी पूछती हैं- कौन जाग रहा है? अश्विनी महीने की पूर्णिमा को चंद्रमा अश्विनी नक्षत्र में होता है इसलिए इस महीने का नाम अश्विनी पड़ा है। एक महीने में चंद्रमा जिन 27 नक्षत्रों में भ्रमण करता है, उनमें ये सबसे पहला है और #आश्विन_नक्षत्र की पूर्णिमा आरोग्य देती है। केवल शरद_पूर्णिमा को ही चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से संपूर्ण होता है और पृथ्वी के सबसे ज्यादा निकट भी। चंद्रमा की किरणों से इस पूर्णिमा को अमृत बरसता है। #बाल #वनिता #महिला #वृद्ध #आश्रम वर्ष भर इस #पूर्णिमा की प्रतीक्षा करते हैं। जीवनदायिनी रोगनाशक जड़ी-बूटियों को वह शरद पूर्णिमा की चांदनी में रखते हैं। अमृत से नहाई इन जड़ी-बूटियों से जब दवा बनायी जाती है तो वह रोगी के ऊपर तुंरत असर करती है। चंद्रमा को वेदं-पुराणों में मन के समान माना गया है- चंद्रमा_मनसो_जात:।वायु पुराण में चंद्रमा को जल का कारक बताया गया है। प्राचीन ग्रंथों में चंद्रमा को औषधीश यानी औषधियों का स्वामी कहा गया है। ब्रह्मपुराण के अनुसार- सोम या चंद्रमा से जो सुधामय तेज पृथ्वी पर गिरता है उसी से औषधियों की उत्पत्ति हुई और जब औषधी 16 कला संपूर्ण हो तो अनुमान लगाइए उस दिन औषधियों को कितना बल मिलेगा। #शरद_पूर्णिमा की शीतल चांदनी में रखी खीर खाने से शरीर के सभी रोग दूर होते हैं। ज्येष्ठ, आषाढ़, सावन और भाद्रपद मास में शरीर में पित्त का जो संचय हो जाता है, शरद पूर्णिमा की शीतल धवल चांदनी में रखी #खीर खाने से पित्त बाहर निकलता है। लेकिन इस #खीर को एक विशेष विधि से बनाया जाता है। पूरी रात चांद की चांदनी में रखने के बाद सुबह खाली पेट यह खीर खाने से सभी रोग दूर होते हैं, शरीर निरोगी होता है। #शरद_पूर्णिमा को रास पूर्णिमा भी कहते हैं। स्वयं सोलह कला संपूर्ण भगवान श्रीकृष्ण से भी जुड़ी है यह पूर्णिमा। इस रात को अपनी राधा रानी और अन्य सखियों के साथ श्रीकृष्ण महारास रचाते हैं। कहते हैं जब वृन्दावन में भगवान कृष्ण महारास रचा रहे थे तो चंद्रमा आसमान से सब देख रहा था और वह इतना भाव-विभोर हुआ कि उसने अपनी शीतलता के साथ पृथ्वी पर #अमृत_की_वर्षा आरंभ कर दी। गुजरात में #शरद_पूर्णिमा को लोग रास रचाते हैं और गरबा खेलते हैं। मणिपुर में भी श्रीकृष्ण भक्त रास रचाते हैं। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में शरद पूर्णिमा की रात को महालक्ष्मी की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस पूर्णिमा को जो महालक्ष्मी का पूजन करते हैं और रात भर जागते हैं, उनकी सभी कामनाओं की पूर्ति होती है। ओडिशा में #शरद_पूर्णिमा को #कुमार_पूर्णिमा के नाम से मनाया जाता है। आदिदेव महादेव और देवी पार्वती के पुत्र कार्तिकेय का जन्म इसी पूर्णिमा को हुआ था। गौर वर्ण, आकर्षक, सुंदर कार्तिकेय की पूजा कुंवारी लड़कियां उनके जैसा पति पाने के लिए करती हैं। #शरद_पूर्णिमा ऐसे महीने में आती है, जब वर्षा ऋतु अंतिम समय पर होती है। शरद ऋतु अपने बाल्यकाल में होती है और हेमंत ऋतु आरंभ हो चुकी होती है और इसी पूर्णिमा से कार्तिक स्नान प्रारंभ हो जाता है। #घटता_बढ़ता_चांद यहाँ हर कोई #उस चांद सा है.. जो कभी बढ़ रहा है तो कभी घट रहा है.. वो कभी #पूर्णिमा की रात सा रोशनी बिखेर रहा है.. तो कभी #अमावस की रात में एक अंधेरे सा हो रहा है.. यहाँ हर किसी की यही फितरत है.. हम खुद भी इसका अपवाद नही है.. हम सब ऐसे ही बने हैं ऐसे ही बनाये गए हैं.. यकीं न हो तो पल भर को सोचिए की आखिर क्यूँ हर सुबह जब हम सोकर उठते हैं.. तो हम पिछली सुबह से अलग होते हैं.. #कभी_कमजोर.. तो कभी_ताकतवर महसूस करते हैं.. मसला बस इतना सा है, की #हम_हर_दिन दूसरों को बस पूर्णिमा का चांद सा देखना चाहते हैं.. इस सच से बेखबर की घटना/बढ़ना हम सभी की फितरत है.. इसमें कुछ भी नया नही है.. हम खुद भी अक्सर पूर्णिमा के चाँद से अमावस का चांद होने की राह पर होते हैं.. हम खुद भी कमजोर हो रहे होते हैं.. बस हम इसे देख नही पाते.. अपनी नासमझी में हम शायद कुदरत के इस सबसे बड़े कायदे को ही भूल बैठे हैं.. अगर इस तरह घटना बढ़ना ही हमारी फितरत है.. तो आखिर सुकून क्या है.. #अपने_अहंकार, #अपनी_ज़िद्द से कहीँ दूर किसी कोने में बैठकर.. खुद में और दूसरों में घटते बढ़ते इस चांद को देखना.. उसे महसूस करना.. इस कुदरत को समझना. उसके कायदों को समझना..#फिर_हल्के_से_मुस्कुराना.. बस यही सुकून है..🙏🙏 (ये पोस्ट वनिता कासनियां पंजाब किसी ने भेजा था l) ॐ। 9 अक्तूबर २०२२ रविवार #शरद #पूर्णिमा है , #अश्विन मास की शरद पूर्णिमा बेहद खास होती है क्योंकि साल में एक बार आने वाली ये पूर्णिमा शरद पूर्णिमा कहलाती है. इसे कुछ लोग #रास पूर्णिमा के नाम से भी जानते हैं. क्योंकि #श्रीकृष्ण ने महारास किया था। कहा जाता है कि इस रात में #खीर को खुले आसमान में चंद्रमा के प्रकाश में रखा जाता है और उसे प्रसाद के रूप में खाया जाता है. बता दें इस बार शरद पूर्णिमा 5 अक्टूबर गुरुवार आज है. सनातन परंपरा के अनुसार कहा जाता है कि शरद पूर्णिमा की रात्रि पर चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है. मान्यता है की शरद पूर्णिमा की रात चन्द्रमा 16 कलाओं से संपन्न होकर अमृत वर्षा करता है. जो स्वास्थ्य के लिए गुणकारी होती है. इस रात लोग मान्यता के अनुसार खुले में खीर बनाकर रखते हैं और सुबह उसे सब के बीच में बांटा जाता है. यही कारण है कि इस रात लोग अपनी छतों पर या चंद्रमा के आगे खीर बनाकर रखते हैं और प्रसाद के रूप में खीर को बांटा जाता है। बड़ी ही उत्तम तिथि है शरद पूर्णिमा. इसे #कोजागरी व्रत के रूप में भी मनाया जाता है. कहते हैं ये दिन इतना शुभ और सकारात्मक होता है कि छोटे से उपाय से बड़ी-बड़ी विपत्तियां टल जाती हैं. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इसी दिन मां #लक्ष्मी का जन्म हुआ था. इसलिए धन प्राप्ति के लिए भी ये तिथि सबसे उत्तम मानी जाती है. इस दिन प्रेमावतार भगवान श्रीकृष्ण, धन की देवी मां लक्ष्मी और सोलह कलाओं वाले चंद्रमा की उपासना से अलग-अलग वरदान प्राप्त किए जाते है शरद पूर्णिमा का महत्व - शरद पूर्णिमा काफी महत्वपूर्ण तिथि है, इसी तिथि से शरद ऋतु का आरम्भ होता है. - इस दिन चन्द्रमा संपूर्ण और #सोलह कलाओं से युक्त होता है. - इस दिन चन्द्रमा से #अमृत की वर्षा होती है जो धन, प्रेम और सेहत तीनों देती है. - #प्रेम और #कलाओं से परिपूर्ण होने के कारण श्री कृष्ण ने इसी दिन महारास रचाया था. - इस दिन विशेष प्रयोग करके बेहतरीन #सेहत, अपार #प्रेम और खूब सारा #धन पाया जा सकता है - पर #प्रयोगों के लिए कुछ सावधानियों और नियमों के पालन की आवश्यकता है. इस बार शरद पूर्णिमा 05 अक्टूबर को होगी शरद पूर्णिमा पर यदि आप कोई महाप्रयोग कर रहे हैं तो पहले इस तिथि के नियमों और सावधानियों के बारे में जान लेना जरूरी है. शरद पूर्णिमा #व्रत विधि - पूर्णिमा के दिन सुबह में #इष्ट #देव का पूजन करना चाहिए. - #इन्द्र और #महालक्ष्मी जी का पूजन करके घी के दीपक जलाकर उसकी गन्ध पुष्प आदि से पूजा करनी चाहिए. - #गरीब बे #सहारा को खीर का भोजन कराना चाहिए और उन्हें दान दक्षिणा प्रदान करनी चाहिए. - लक्ष्मी प्राप्ति के लिए इस व्रत को विशेष रुप से किया जाता है. इस दिन जागरण करने वालों की धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. - रात को चन्द्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही भोजन करना चाहिए. - #गरीबों में खीर आदि #दान करने का विधि-विधान है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन चांद की चांदनी से अमृत बरसता है. शरद पूर्णिमा की सावधानियां - इस दिन पूर्ण रूप से जल और फल ग्रहण करके उपवास रखने का प्रयास करें. - उपवास ना भी रखें तो भी इस दिन सात्विक आहार ही ग्रहण करना चाहिए. - इस दिन काले रंग का प्रयोग न करें, चमकदार सफेद रंग के वस्त्र धारण करें तो ज्यादा अच्छा होगा. अगर आप शरद पूर्णिमा का पूर्ण शुभ फल पाना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए इन नियमों को ध्यान में जरूर रखिएगा। #शरद_पूर्णिमा के दिन इस #व्रत_कथा को पढ़ने और सुनने से #मां_लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न। #शरद_पूर्णिमा ९ अक्टूबर को है. शरद पूर्णिमा आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, शरद पूर्णिमा को कौमुदी यानी मूनलाइट में खीर को रखा जाता है. क्योंकि चंद्रमा की किरणों से अमृत की बारिश होती है. इस दिन शाम को मां लक्ष्मी का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. मान्यता है कि सच्चे मन ने पूजा- अराधना करने वाले भक्तों पर मां लक्ष्मी कृपा बरसाती हैं. #शरद_पूर्णिमा_की_पौराणिक_कथा #शरद_पूर्णिमा की पौराणिक कथा के अनुसार, बहुत पुराने समय की बात है एक नगर में एक सेठ (साहूकार) को दो बेटियां थीं. दोनो पुत्रियां पूर्णिमा का व्रत रखती थीं. लेकिन बड़ी पुत्री पूरा व्रत करती थी और छोटी पुत्री अधूरा व्रत करती थी. इसका परिणाम यह हुआ कि छोटी पुत्री की संतान पैदा होते ही मर जाती थी. उसने पंडितों से इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया की तुम पूर्णिमा का अधूरा व्रत करती थी, जिसके कारण तुम्हारी संतान पैदा होते ही मर जाती है. पूर्णिमा का पूरा व्रत विधिपूर्वक करने से तुम्हारी संतान जीवित रह सकती है. उसने हिंदू धर्म की सलाह पर पूर्णिमा का पूरा व्रत विधिपूर्वक किया. बाद में उसे एक लड़का पैदा हुआ. जो कुछ दिनों बाद ही फिर से मर गया. उसने लड़के को एक पाटे (पीढ़ा) पर लेटा कर ऊपर से कपड़ा ढंक दिया. फिर बड़ी बहन को बुलाकर लाई और बैठने के लिए वही पाटा दे दिया. बड़ी बहन जब उस पर बैठने लगी जो उसका घाघरा बच्चे को छू गया. बच्चा घाघरा छूते ही रोने लगा. तब बड़ी बहन ने कहा कि तुम मुझे कलंक लगाना चाहती थी. मेरे बैठने से यह मर जाता. तब छोटी बहन बोली कि यह तो पहले से मरा हुआ था. तेरे ही भाग्य से यह जीवित हो गया है. तेरे पुण्य से ही यह जीवित हुआ है. उसके बाद नगर में उसने पूर्णिमा का पूरा व्रत करने का ढिंढोरा पिटवा दिया. . #शरद_पूर्णिमा का वैज्ञानिक महत्व रोगियों के लिए वरदान हैं शरद पूर्णिमा की रात एक अध्ययन के अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन औषधियों की स्पंदन क्षमता अधिक होती है। रसाकर्षण के कारण जब अंदर का पदार्थ सांद्र होने लगता है, तब रिक्तिकाओं से विशेष प्रकार की ध्वनि उत्पन्न होती है। लंकाधिपति रावण शरद पूर्णिमा की रात किरणों को दर्पण के माध्यम से अपनी नाभि पर ग्रहण करता था। इस प्रक्रिया से उसे पुनर्योवन शक्ति प्राप्त होती थी। चांदनी रात में 10 से मध्यरात्रि 12 बजे के बीच कम वस्त्रों में घूमने वाले व्यक्ति को ऊर्जा प्राप्त होती है। सोमचक्र, नक्षत्रीय चक्र और आश्विन के त्रिकोण के कारण शरद ऋतु से ऊर्जा का संग्रह होता है और बसंत में निग्रह होता है। अध्ययन के अनुसार दुग्ध में लैक्टिक अम्ल और अमृत तत्व होता है। यह तत्व किरणों से अधिक मात्रा में शक्ति का शोषण करता है। चावल में स्टार्च होने के कारण यह प्रक्रिया और आसान हो जाती है। इसी कारण ऋषि-मुनियों ने शरद पूर्णिमा की रात्रि में खीर खुले आसमान में रखने का विधान किया है। यह परंपरा विज्ञान पर आधारित है। शोध के अनुसार खीर को चांदी के पात्र में बनाना चाहिए। चांदी में प्रतिरोधकता अधिक होती है। इससे विषाणु दूर रहते हैं। हल्दी का उपयोग निषिद्ध है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 30 मिनट तक शरद पूर्णिमा का स्नान करना चाहिए। रात्रि 10 से 12 बजे तक का समय उपयुक्त रहता है। वर्ष में एक बार शरद पूर्णिमा की रात दमा रोगियों के लिए वरदान बनकर आती है। इस रात्रि में दिव्य औषधि को खीर में मिलाकर उसे चांदनी रात में रखकर प्रात: 4 बजे सेवन किया जाता है। रोगी को रात्रि जागरण करना पड़ता है और औ‍षधि सेवन के पश्चात 2-3 किमी पैदल चलना लाभदायक रहता है।

    Sharad Purnima 2022 Date: शरद पूर्णिमा कब है? जानें इस दिन क्यों खाते हैं चांद की रोशनी में रखी खीर By #वनिता #कासनियां #पंजाब🌺🙏🙏🌺 Sharad Purnima 2022 Date: अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रास पूर्णिमा या शरद पूर्णिमा कहा जाता है. शरद पूर्णिमा की रात्रि पर चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है. इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण रहता है. चंद्रमा की किरणें अमृत की वर्षा करती हैं. #facebook #twitter जानें, शरद पूर्णिमा की चमत्कारी खीर खाने से क्या होते हैं फायदे Sharad Purnima 2022 Date: हर माह में पूर्णिमा आती है, लेकिन शरद पूर्णिमा का महत्व ज्यादा खास बताया गया है. #हिंदू #धर्म #ग्रंथों में भी इस पूर्णिमा को विशेष बताया गया है. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रास पूर्णिमा या शरद पूर्णिमा कहा जाता है. शरद पूर्णिमा की रात्रि पर #चंद्रमा #पृथ्वी के सबसे निकट होता है. इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण रहता है. चंद्रमा की किरणें अमृत की वर्षा करती हैं. इस साल शरद पूर्णिमा 09 अक्टूबर को पड़ रही है. शरद पूर्णिमा की तिथि अश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्...

समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं।बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार करे। देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए।#बाल #वनिता #महिला #वृद्ध #आश्रम #संगरिया #राजस्थान #पंजाब #हरियाणा#देखना साथ हीं छूटे न #बुजुर्गों 👴👵का कहीं ,पत्ते🌿☘️ पेड़ों पर लगे हों तो हरे रहते हैं |🌳#अंतर्राष्ट्रीय_वृद्धजन_दिवस 🌺पर सभी देवतुल्य बुजुर्गों को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं |🌹सुख ,समृद्धि और स्वाभिमान को संजोनेवाले बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर है उनका सम्मान करें।नतमस्तक नमन🌺💐☘️🌹💐🎖️🙏🙏🙏

समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं। बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार करे।  देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए। #बाल #वनिता #महिला #वृद्ध #आश्रम #संगरिया #राजस्थान #पंजाब #हरियाणा #देखना साथ हीं छूटे न #बुजुर्गों 👴👵का कहीं , पत्ते🌿☘️ पेड़ों पर लगे हों तो हरे रहते हैं |🌳 #अंतर्राष्ट्रीय_वृद्धजन_दिवस 🌺 पर सभी देवतुल्य बुजुर्गों को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं |🌹 सुख ,समृद्धि और स्वाभिमान को संजोनेवाले बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर है उनका सम्मान करें। नतमस्तक नमन🌺💐☘️🌹💐🎖️🙏🙏🙏

लोहड़ी 2021: आज देशभर में मनाई जा रही लोहड़ी, जानिए क्या है इस त्यौहार का महत्व ये त्योहार सुबह से शुरू होकर शाम तक चलता है. लोग पूजा के दौरान आग में मूंगफली रेवड़ी, पॉपकॉर्न और गुड़ चढ़ाते हैं. आग में ये चीजें चढ़ाते समय 'आधार आए दिलाथेर जाए' बोला जाता है. इसका मतलब होता है कि घर में सम्मान आए और गरीबी जाए. किसान सूर्य देवता को भी नमन कर धन्यवाद देते हैं. ये भी माना जाता है कि किसान खेतों में आग जलाकर अग्नि देव से खेतों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की प्रार्थना करते हैं.इसके बाद मूंगफली रेवड़ी, पॉपकॉर्न और गुड़ प्रसाद के रूप में बांटा जाता हैं. लोहड़ी के दिन पकवान के तौर पर मीठे गुड के तिल के चावल, सरसों का साग, मक्के की रोटी बनाई जाती है. लोग इस दिन गुड़-गज्जक खाना शुभ मानते हैं. पूजा के बाद लोग भांगड़ा और गिद्दा करते हैं.लोहड़ी का महत्वलोहड़ी का भारत में बहुत महत्व है. लोहड़ी एक ऐसे पर्व के रूप में मनाई जाती है जो सर्दियों के जाने और बसंत के आने का संकेत है. लोहड़ी यूं तो आग लगाकर सेलिब्रेट की जाती है लेकिन लकड़ियों के अलावा उपलों से भी आग लगाना शुभ माना जाता है.लोहड़ी के पावन मौके पर लोग रबी की फसल यानि गेहूं, जौ, चना, मसूर और सरसों की फसलों को आग को समर्पित करते हैं. इस तरीके से देवताओं को चढ़ावा और धन्यवाद दिया जाता है. ये वही समय होता है जब रबी की फसलें कटघर घर आने लगती हैं. आमतौर लोहड़ी का त्योहार सूर्य देव और अग्नि को आभार प्रकट करने, फसल की उन्नति की कामना करने के लिए मनाया जाता है.लोहड़ी का महत्व एक और वजह से हैं क्योंकि इस दिन सूर्य मकर राशि से गुजर कर उत्तर की ओर रूख करता है. ज्योतिष के मुताबिक, लोहड़ी के बाद से सूर्य उत्तारायण बनाता है जिसे जीवन और सेहत से जोड़कर देखा जाता है.आखिर क्यों मनाते हैं लोहड़ीआपने लोहड़ी तो खूब मनाई होगी लेकिन क्या असल में आप जानते हैं क्यों मनाई जाती है लोहड़ी. बहुत से लोग लोहड़ी को साल का सबसे छोटा दिन और रात सबसे लंबी के तौर पर मनाते हैं. पारंपरिक मान्यता के अनुसार, लोहड़ी फसल की कटाई और बुआई के तौर पर मनाई जाती है. लोहड़ी को लेकर एक मान्यता ये भी है कि इस दिन लोहड़ी का जन्म होलिका की बहन के रूप में हुआ था. बेशक होलिका का दहन हो गया था. किसान लोहड़ी के दिन को नए साल की आर्थिक शुरुआत के रूप में भी मनाते हैं.,