सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हल्दी का इस्तेमाल कर मुहांसों से छुटकारा पाएं By वनिता कासनियां पंजाब Acne Treatment: हल्दी में प्राकृतिक रूप से औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसीलिए हम सदियों से हल्दी का इस्तेमाल अपने खाने की सब्जियों में करते आ रहे हैं। यह खाने के स्वाद को तो बढ़ाती ही है साथ में सब्जी के रंग को बदलने का काम भी करती है। हल्दी का इस्तेमाल हम अपने घरों में फेस पैक बनाने में भी करते हैं। यह फेस पैक मुहांसों को दूर करने में तथा चेहरे के रंग को निखारने का भी काम करता है।बहुत से लोग जैसे-जैसे यौवन अवस्था को प्राप्त करते हैं वैसे ही वह मुहांसों से परेशान होते रहते हैं। ऐसे में कुछ लोग केमिकल बेस्ट एंटी एक्ने प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन यह केमिकल युक्त होता है और कई बार तो यह चेहरे पर दाग धब्बे भी बना देता है। Acne Treatmentऐसे में यह त्वचा के लिए अधिक नुकसानदायक होते हैं। ऐसे में आप मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू नुस्खे जैसे एलोवेरा और हल्दी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हल्दी का इस्तेमाल करके आप फेस पैक बनाएं। हल्दी में एंटीमाइक्रोबियल्स एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं।हल्दी केवल मुहांसों को ही नहीं दूर करता बल्कि यह चेहरे पर दाग धब्बे और मुहांसों के निशानों को भी ठीक करता है। साथ में चेहरे में चमक और सुंदरता भी लेकर आता है। आपने देखा होगा शादियों में जो उबटन बनाया जाता है उसमें भी हल्दी का प्रयोग सबसे अधिक होता है।हल्दी और एलोवेरा का फेस पैकएक कटोरा ले उसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर डालें साथ में इसमें एलोवेरा जेल भी मिलाएं। अगर आपके यहां एलोवेरा का पौधा लग रहा है तो उसमें से दो पत्तियां काटकर उसमें से भी आप एलोवेरा निकाल सकते हैं। इन सारी चीजों को अच्छी तरीके से मिक्स कर लें।इस मिश्रण को आप चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं। 15 से 30 मिनट अपने चेहरे की त्वचा पर ऐसा ही लगा रहने दें। इसके बाद इसको ठंडे पानी से धो लें। आप दो से तीन बार एक हफ्ते में इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी मुहांसों को तो दूर रखेगा ही इसके साथ ही चेहरे पर दाग धब्बे और निशानों को भी हटाएगा। साथ में चेहरे को चमकदार और सुंदर भी बनाएगा। Acne Treatmentहल्दी और नींबू का फेस पैकएक कटोरे में एक चुटकी हल्दी पाउडर लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें इस मिश्रण को मिक्स करने के बाद इसमें हल्का सा पानी मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे के साथ गर्दन पर भी लगाएं। कुछ देर तक इसकी मसाज करते रहें। 15 से 20 मिनट के बाद इसको सादे पानी से धो लें। इसको भी आप 1 हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।हल्दी और शहद का फेस पैकएक कटोरी में एक चुटकी हल्दी पाउडर ले। इसमें दो चम्मच शहद मिलाएं। इन दोनों को एक साथ मिलाकर फेस पैक बना लें। इस फेस पैक को आप चेहरे और गर्दन पर आधे घंटे तक लगा रहने दें। आधे घंटे बाद इसे सादे पानी से धो लें। इस फेस पैक को भी आप हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।हल्दी और करी पत्ते का इस्तेमाल5 से 6 करी पत्ते लें। इन करी पत्तों को मीठे नीम के पत्ते भी कहते हैं। इनको अच्छी तरह पीस लें। इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर डालें और इसमें कुछ बूंदे पानी की डालें।इन सब का अच्छी तरह पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे के साथ गर्दन पर भी हल्के हाथों से मालिश करते हुए लगाएं। 10 से 20 मिनट तक ऐसा ही लगा रहने दें। इसके बाद इसको सादे पानी से धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।Vnita

 हल्दी का इस्तेमाल कर मुहांसों से छुटकारा पाएं By वनिता कासनियां पंजाब Acne Treatment : हल्दी में  प्राकृतिक  रूप से  औषधीय  गुण पाए जाते हैं। इसीलिए हम सदियों से हल्दी का इस्तेमाल अपने खाने की सब्जियों में करते आ रहे हैं। यह खाने के स्वाद को तो बढ़ाती ही है साथ में सब्जी के रंग को बदलने का काम भी करती है। हल्दी का इस्तेमाल हम अपने घरों में फेस पैक बनाने में भी करते हैं। यह फेस पैक मुहांसों को दूर करने में तथा चेहरे के रंग को निखारने का भी काम करता है। बहुत से लोग जैसे-जैसे यौवन अवस्था को प्राप्त करते हैं वैसे ही वह मुहांसों से परेशान होते रहते हैं। ऐसे में कुछ लोग केमिकल बेस्ट एंटी एक्ने प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन यह केमिकल युक्त होता है और कई बार तो यह चेहरे पर दाग धब्बे भी बना देता है।  Acne Treatment ऐसे में यह त्वचा के लिए अधिक नुकसानदायक होते हैं। ऐसे में आप मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू नुस्खे जैसे  एलोवेरा  और  हल्दी  का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हल्दी का इस्तेमाल करके आप फेस पैक बनाएं। हल्दी में एंटीमाइक्र...

देश में मौसम के मिजाज बदल गए हैं. सोमवार को गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कई जगहों पर भारी बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित हो गया. गुजरात में तो बारिश और बाढ़ की वजह से बीते 24 घंटे में 63 लोगों की जान चली गई. बारिश से प्रभावित 10 हजार से ज्यादा लोगों को सरकार ने सुरक्षित स्थानों पर भेजा है. बलुवाना न्यूज़ 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसी तरह, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में भी बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तराखंड और केरल में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.गुजरात में अंबिका नदी के तट पर अचानक बाढ़ के कारण सरकारी कर्मचारी फंस गए. बाद में वलसाड के कलेक्टर ने भारतीय तटरक्षक को सूचना दी और मदद मांगी. ICG के एक अधिकारी ने बताया कि चेतक हेलीकॉप्टर के जरिए अभियान चलाया. तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते थोड़ा परेशानी आई, मगर 16 लोगों को बचा लिया गया है. वहीं, वालसाड जिले के कलेक्टर ने भारी बारिश को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज कल 12 जुलाई को बंद रखने के आदेश दिए हैं.गुजरात सरकार के मुताबिक, राज्य में सोमवार शाम 6 बजे तक बारिश की वजह से 10700 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. बारिश का दौर थमा नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में बाढ़ को लेकर ट्वीट किया और कहा- गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी परिस्थितियों के संदर्भ में मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी से बात की और मोदी सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. गुजरात प्रशासन, SDRF और NDRF प्रभावित लोगों तक त्वरित मदद पहुंचाने में लगे हैं. ​बताते चलें कि गुजरात में नर्मदा नदी में बाढ़ आ गई है. यहां डेडीयापाडा और सागबारा में 8 घंटे में 17 इंच बारिश हुई है, जिसके चलते करजन डैम के 9 गेट खोल दिए गए हैं. इन 9 गेट से 2 लाख 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. ऐसे में भरूच और नर्मदा जिले के लो लाइन एरिया में अलर्ट जारी किया है. भरूच के 12 और नर्मदा के 8 गांव को अलर्ट मोड पर रखा गया है. यहां बाढ़ से हालात बिगड़ने की आशंका है.दरअसल, करजन नदी का पानी सीधा नर्मदा नदी में मिलता है, जिसके चलते भरूच के पास नर्मदा के लेवल में बढ़ोतरी होगी. आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि राज्य के फिलहाल 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी है. भारी बारिश हो रही है. प्रशासन अलर्ट पर है और कुशलता से काम कर रहा है. बिजली गिरने से 63 लोगों की मौत हो गई है. सीएम हर घंटे हालात का जायजा कर रहे हैं.गुजरात में आज सुबह 6 से शाम 4 बजे तक बारिश के आंकडे़...नर्मदा- डेडीयापाडा में 442 मिमीसूरत -उमरपाड़ा में 345 मिमीवालसाड़ - कपराड़ा में 216 मिमीडांग- 142 मिमीजबकि अहमदाबाद में आज सुबह पांच बजे से बारिश रुकी हुई है. लेकिन देर रात बारिश ने परेशानियां बढ़ा दीं. यहां शाम 6 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक करीब 456 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जबकि छोटा उदयपुर के बोडेली में 6 घंटे में 411 मिमी बारिश दर्ज की गई है.वहीं, गुजरात में बारिश कहर बरपा रही है. यहां बारिश की शुरुआत से लेकर कल तक 61 लोगों की मौत हुई है. वहीं, NDRF की 13 टीम को गुजरात में तैनात किया गया है. इनमें नवसारी में दो, गिर सोमनाथ, सूरत, राजकोट, बनासकांठा,वलसाड, भावनगर, कच्छ, जामनगर, अमरेली, द्वारिका और जूनागढ़ में एक-एक लगाई गई है.इसके अलावा, राज्य में एसडीआरएफ की 18 टीम को तैनात किया गया है. गुजरात में बारिश की वजह से स्टेट हाइवे और गांव की सड़कों को मिलाकर 300 से ज्यादा सड़क बंद हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बात की और पिछले 48 घंटे में हुई भारी बारिश के बारे में जानकारी ली. साथ ही केंद्र सरकार के जरिए जरूरी सभी मदद करने भरोसा दिलाया.गुजरात में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण गुजरात के सूरत, वलसाड, नवसारी, तापी, डांग जिले में भारी बारिश होने का अनुमान है. इसी तरह, मध्य गुजरात में नर्मदा, पंचमहाल, भरुच, वडोदरा, खेडा, आणंद, सौराष्ट्र में भावनगर, अमरेली, मोरबी के अलावा कच्छ में भारी बारिश हो सकती है.गुजरात में बांध के हालात...गुजरात में 207 छोटे-बडे़ बांध हैं, जिसमें 13 बांध हाईअलर्ट पर हैं. 8 बांध अलर्ट पर हैं. 7 बांध खतरे के निशान के करीब हैं. जबकि सरदार सरोवर बांध अपनी क्षमता के 45.37% भर चुका है. इसके अलावा, 11 बांध 100 फीसदी भर चुके हैं. 18 बांध 70 से 100 फीसदी भर चुके हैं. वहीं 25 बांध 50 से 70 फीसदी भर चुके हैं. इनमें उत्तर गुजरात के 15, मध्य गुजरात के 17, दक्षिण गुजरात के 13, कच्छ के 20 और सौराष्ट्र के 141 बांध भर चुके हैं.गुजरात में बारिश के चलते छोटाउदेपुर जिले में आज स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी बंद रखे गए थे.मध्य प्रदेश में 33 जिलों में भारी बारिश का अलर्टमध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 33 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य में 24 घंटे में बिजली गिरने से 7 की मौत हुई है. IMD ने कहा कि मंगलवार सुबह भारी बारिश होने की संभावना है. इन 33 जिलों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम शामिल हैं. राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में एक जून से अब तक बिजली गिरने से 60 लोगों की मौत हुई है. ​पिछले 24 घंटे में जहां सात मौतें हुईं हैं, उनमें मंडला में दो, अशोक नगर, दतिया, गुना, नरसिंहपुर और नर्मदापुरमन में एक-एक की जान गई है. राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में सोमवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटे में 103.2 मिमी बारिश हुई. जबकि रायसेन, बैतूल, नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में क्रमशः 86.4 मिमी, 72.6 मिमी, 70.4 मिमी, 55.0 मिमी, 55.0 मिमी, 46.4 मिमी, 21.9 मिमी और 17.2 मिमी वर्षा हुई.भोपाल जिले में अब तक 365.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्जभोपाल जिले में सोमवार सुबह 8:30 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 365.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई. रातभर में ही 91.5 मिमी बारिश हो चुकी है. ​MP में आज शाम 8:30 बजे बारिश.. (मिमी में)रायसेन सिटी - 98.0, भोपाल सिटी - 78.2, सिवनी सिटी - 70.0, गुना सिटी - 43.0, नर्मदापुरम सिटी - 42.0, विदिशा - कुरवाई - 38.0, शिवपुरी - करैरा - 36.5, खंडवा सिटी - 35.0, छिंदवाड़ा - पेंच - 34.0, गुना - आरोन KVK - 33.5, शिवपुरी - पिपरसमा KVK - 23.5, भोपाल - बैरागढ़ - 21.8, शिवपुरी - नरवर - 19.0, बालाघाट - पाला KVK - 19.0, ग्वालियर सिटी - 16.0, खरगोन सिटी - 16.0, मंडला सिटी - 11.0, सागर - लह्दारा KVK - 10.5, खण्डवा - KVK - 10.5, बालाघाट - मलाजखंड - 8.0, खंडवा - न्यू हरसूद - 6.0, रायसेन - बेगमगंज - 4.0, राजगढ़ सिटी - KVK - 3.0, दमोह सिटी/ मड़ियाहार KVK - 3.0, सतना - जीतनगर- मैहर - 2.5, बैतूल सिटी - 2.0, अशोकनगर - आंवरी KVK - 1.5, उज्जैन सिटी - 1.0, बड़वानी - तालुन KVK - 1.0, सागर सिटी - 0.8, इंदौर - एयरपोर्ट - 0.8, जबलपुर सिटी - 0.5, सीधी - रामपुर नैकिन - 0.5, छिंदवाड़ा सिटी - 0.4.महाराष्ट्र: नासिक में 12वीं के स्कूल बंद रहेंगेमहाराष्ट्र में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं. यहां नासिक में लगातार बारिश की वजह से 14 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. कल यानी 12 जुलाई को कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. स्थानीय प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. मौसम विभाग ने नासिक में अगले 3 दिनों के लिए बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. नासिक में सोमवार को चौथे दिन भी भारी बारिश रही. पिछले 12 घंटे में त्र्यंबकेश्वर में 182 मिमी बारिश हुई, जबकि इगतपुरी में 137 मिमी बारिश हुई. गोदावरी नदी पर रामकुंड घाट के आसपास के मंदिरों में बाढ़ का पानी भर गया है. यहां जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. गोदावरी तट पर रहने वालों को अलर्ट जारी कर दिया गया है.यहां गोदावरी नदी उफान पर है. रामघाट पर सभी मंदिर पानी में डूबे हैं. जिले में 7 डैम से पानी निकाला जा रहा है. डैम में पानी की मात्रा 18% से 51% तक पहुंच गई. इसके अलावा, सप्तशृंगी माता के पहाड पर स्थित मंदिर परिसर में अचानक बाढ़ आने से 7 लोग जख्मी हो गए. जिला प्रशासन ने मदद के लिये SDRF की टीम बुलाई है. अब तक 3 रास्ते और 7 पुल डूबे हैं.गंगापुर बांध से 7000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जबकि इगतपुरी में डरना बांध से 10500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वहीं, वहीं, सीएम एकनाथ शिंदे ने गढ़चिरौली के हालात की जानकारी ली. वहां भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं.यवतमाल में चार दिन से बारिश जारीयवतमाल में भारी बारिश हो रही है. यहां पिछले 4 दिन में 1000 मिमी से अधिक बारिश हुई है. कपास और सोयाबीन की सैकड़ों एकड़ फसल बाढ़ के पानी में डूब गई है. बाभुलगांव, कलांब, वाणी, मारेगांव गांवों में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. भारी बारिश के कारण छोटी सड़कें और पुल भी पानी में डूब गए हैं, जिससे कनेक्टिविटी पर प्रभावित हो गई है.नंदुरबार में स्कूली बच्चों को बचाया गयामहाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के अक्कलकुवा में भारी बारिश से स्कूल जलमग्न हो गए हैं. वडफली आश्रम स्कूल के छात्रों को सुरक्षित निकाला गया है. ये गांव सतपुड़ा की सुदूर पर्वत श्रृंखलाओं में स्थित है. नंदुरबार में रविवार से हो रही लगातार बारिश से देव नदी में बाढ़ आ गई है और आश्रम के स्कूल में बाढ़ का पानी आ गया था. स्कूल के छात्रों को रस्सी की मदद से बचाया गया और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. कुछ छात्रों को आश्रम स्कूल की तीसरी मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया.ओडिशा: बाढ़ में फंसे स्कूली बच्चों ने रस्सी के सहारे पार की नदीओडिशा के गंजाम जिले में स्कूली बच्चों ने जिंदगी को दांव पर लगाकर नदी पार की है. ये बच्चे बाढ़ आने से फंसे थे. ग्रामीणों की मदद से बच्चों ने रस्सी के सहारे नदी पार की. मामला पात्रापुर प्रखंड का है. यहां गांव में पुल नहीं होने के कारण लोगों को नदी पार कर निकलना होता है. शिक्षा मंत्री ने स्थानीय विधायक और विभाग के अधिकारियों को समस्या हल करने का आदेश दिया है. ​बारिश के मौसम में हमेशा पंचायत के करीब 15 गांवों के स्थानीय लोगों को नदी के बीचों-बीच पार कर निकलना पड़ता है. शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने देखा कि भारी बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गई है. जिसके बाद बच्चों ने घबराकर पास के ग्रामीणों से सहायता करने की मांग की. ऐसे में लोगों ने एक छोर से दूसरे छोर पर रस्सी बांध कर बच्चों को नदी पार करवाई. हालांकि ऐसे में जान का खतरा बना रहता है. ​तेलंगाना भी जमकर बारिशIMD ने तेलंगाना के उत्तरी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. तेलंगाना के निर्मल, मुलुगु, एतुरनगरम जिलों के कई निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया है. एहतियात के तौर पर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को शिविरों और पुनर्वास केंद्रों में भेजा गया है.तेलंगाना में सीएम ने हाई अलर्ट पर रहने को कहातेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्य के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण अफसरों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. यहां गोदावरी नदी उफान पर है. SRSP और अन्य जलाशयों में पानी छोड़ने का निर्देश दिया है. IMD ने अगले दो से तीन दिनों में तेलंगाना के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. सीएम केसीआर ने मंत्रियों, विधायकों, कलेक्टरों, सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने अन्य कार्यक्रम रद्द करने और खुद लोगों के बीच पहुंचने के निर्देश दिए हैं. इन सभी को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.कर्नाटक: सीएम ने प्रभावित इलाके का दौरा करेंगेकर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई राज्य के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. सीएम हालात की समीक्षा के बाद जरूर कार्रवाई के निर्देश देंगे. बोम्मई ने कहा कि वह कोडागु, दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़ और उडुपी जिलों का दौरा करेंगे. ये इलाके भारी बारिश से ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

देश में मौसम के मिजाज बदल गए हैं. सोमवार को गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कई जगहों पर भारी बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित हो गया. गुजरात में तो बारिश और बाढ़ की वजह से बीते 24 घंटे में 63 लोगों की जान चली गई. बारिश से प्रभावित 10 हजार से ज्यादा लोगों को सरकार ने सुरक्षित स्थानों पर भेजा है. बलुवाना न्यूज़ 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसी तरह, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में भी बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तराखंड और केरल में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. गुजरात में अंबिका नदी के तट पर अचानक बाढ़ के कारण सरकारी कर्मचारी फंस गए. बाद में वलसाड के कलेक्टर ने भारतीय तटरक्षक को सूचना दी और मदद मांगी. ICG के एक अधिकारी ने बताया कि चेतक हेलीकॉप्टर के जरिए अभियान चलाया. तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते थोड़ा परेशानी आई, मगर 16 लोगों को बचा लिया गया है. वहीं, वालसाड जिले के कलेक्टर ने भारी बारिश को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज कल 12 जुलाई को बंद रखने के आदेश दिए हैं. गुजरात सरकार के मुताबिक, राज्य में सोमवार शाम 6 बजे तक बारिश की वजह से...

जन्माष्टमी का त्यौहार हर साल बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है इन दिनों सभी घरो में इसकी तैयारी शुरू हो गयी है। भगवान श्री कृष्ण को दूध ,मक्खन ,से बनी चीजे काफी पसंद है .ऐसे में इस जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण की खुश करने के लिए व्रत वाली खीर बना सकते है .जन्माष्टमी के दिन बहुत से लोग व्रत रखते है ऐसे में दिन भर एनर्जी से भरपूर रहने के लिए या भगवान को भोग चढ़ाकर प्रसाद में ग्रहण करने के लिए आप व्रत वाली खीर बना सकते है ये झटपट बनकर तैयार हो जाती है इसके रेसिपी काफी सरल है तो चलिए जानते है व्रत वाली खीर बनाने की सरल रेसिपी के बारे मेंसामग्री - सावा के चावल आधा कप,चीनी आधा कप ,किशमिश 15,इलायची पाउडर आधा चम्मच,बादाम 13खीर बनाने की रेसिपी - जन्माष्टमी के मोके पर व्रत वाली खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक पेन में दूध डाले और इसे अच्छे से उबाल ले। इसके बाद जब दूध गाढ़ा हो जाये तो इसमें सावा का चावल मिला दे।अब चावल को अच्छे तरह से पकने दे।अब इसमें जरूरतानुसार चीनी डाले।खीर में चीनी डालने के बाद इसे घुलने दे अब इसमें ड्राई फ्रूट्स और इलायची मिला दे और खीर को अच्छी तरह से चलाये ध्यान रखे की ये जले नहीं .कुछ देर इसे धीमी गैस पर पका दे जब ये अच्छे से पक जाए तो इसे गैस से उतार ले अब आपकी व्रत वाली खीर बनकर तैयार है इसे सर्व करे या इसका भोग भी लगा सकते हैThe festival of #Janmashtami is celebrated every year with great pomp, these days preparations have started in all the houses. Lord Shri Krishna is very fond of things made from milk, butter, so this Janmashtami worship Lord Shri.

जन्माष्टमी का त्यौहार हर साल बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है इन दिनों सभी घरो में इसकी तैयारी शुरू हो गयी है। भगवान श्री कृष्ण को दूध ,मक्खन ,से बनी चीजे काफी पसंद है .ऐसे में इस जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण की खुश करने के लिए व्रत वाली खीर बना सकते है .जन्माष्टमी के दिन बहुत से लोग व्रत रखते है ऐसे में दिन भर एनर्जी से भरपूर रहने के लिए या भगवान को भोग चढ़ाकर प्रसाद में ग्रहण करने के लिए आप व्रत वाली खीर बना सकते है ये झटपट बनकर तैयार हो जाती है इसके रेसिपी काफी सरल है तो चलिए जानते है व्रत वाली खीर बनाने की सरल रेसिपी के बारे में सामग्री - सावा के चावल आधा कप,चीनी आधा कप ,किशमिश 15,इलायची पाउडर आधा चम्मच,बादाम 13 खीर बनाने की रेसिपी - जन्माष्टमी के मोके पर व्रत वाली खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक पेन में दूध डाले और इसे अच्छे से उबाल ले। इसके बाद जब दूध गाढ़ा हो जाये तो इसमें सावा का चावल मिला दे।अब चावल को अच्छे तरह से पकने दे।अब इसमें जरूरतानुसार चीनी डाले। खीर में चीनी डालने के बाद इसे घुलने दे अब इसमें ड्राई फ्रूट्स और इलायची मिला दे और खीर को अच्छी तरह से चलाये ध्यान रखे की...

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳*मै ये #प्रतिज्ञा लेती हूं*🇮🇳🇮🇳*कि 15 ##अगस्त बाद*🇮🇳🇮🇳*मेरे देश का #तिरंगा* 🇮🇳🇮🇳*अगर #हवा से या किसी*🇮🇳🇮🇳*कारण से #सड़क पर*🇮🇳🇮🇳*या #जमीन पर गिरा*🇮🇳🇮🇳*देखती हूं तो उसको*🇮🇳🇮🇳*पूरे #सम्मान के साथ*🇮🇳🇮🇳*उठाकर #सुरक्षित करूंगी*🇮🇳🇮🇳*ओर जमीन पर गिरे की*🇮🇳🇮🇳#फोटो नही लूंगी *🇮🇳🇮🇳*अपने राष्ट्र के ध्वज को*🇮🇳🇮🇳*पूर्ण #सम्मान दूंगी ।*🇮🇳🇮🇳*सभी नागरिक तिरंगे को*🇮🇳🇮🇳*उतारकर #सुरक्षित रखे।*🇮🇳🇮🇳*वनिता कासनियां #पंजाब*🇮🇳 🇮🇳🇮🇳🇮🇳*#जय #हिंद*🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳* I take this # pledge**that 15th ##after august*🇮🇳* my country's #tricolor** if # by air or any ** for reason # on the road *

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳*मै ये #प्रतिज्ञा लेती हूं*🇮🇳 🇮🇳*कि 15 ##अगस्त बाद*🇮🇳 🇮🇳*मेरे देश का #तिरंगा* 🇮🇳 🇮🇳*अगर  #हवा से या किसी*🇮🇳 🇮🇳*कारण से #सड़क पर*🇮🇳 🇮🇳*या #जमीन पर गिरा*🇮🇳 🇮🇳*देखती हूं तो उसको*🇮🇳 🇮🇳*पूरे #सम्मान के साथ*🇮🇳 🇮🇳*उठाकर #सुरक्षित करूंगी*🇮🇳 🇮🇳*ओर जमीन पर गिरे की*🇮🇳 🇮🇳#फोटो नही लूंगी *🇮🇳 🇮🇳*अपने राष्ट्र के ध्वज को*🇮🇳 🇮🇳*पूर्ण #सम्मान दूंगी ।*🇮🇳 🇮🇳*सभी नागरिक तिरंगे को*🇮🇳 🇮🇳*उतारकर #सुरक्षित रखे।* 🇮🇳 🇮🇳*वनिता कासनियां #पंजाब*🇮🇳  🇮🇳🇮🇳🇮🇳*#जय #हिंद*🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 * I take this # pledge**that 15th ##after august*🇮🇳* my country's #tricolor** if # by air or any ** for reason # on the road *

#बलुवाना #न्यूज #पंजाब 14 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं #वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए देश भर में शुरू किए गए '#हर #घर #तिरंगा' अभियान को मिल रहे अद्भुत प्रतिक्रिया की तारीफ और सराहना की है।पीएम मोदी ने कहा है कि वह बहुत खुश और गौरवान्वित हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ''हर घर तिरंगा आंदोलन की अद्भुत प्रतिक्रिया से बहुत खुश और गौरवान्वित हूं। हम जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की रिकॉर्ड भागीदारी देख रहे हैं। आजादी का अमृत महोत्सव को चिह्नित करने का यह एक शानदार तरीका है।''By #वनिता_कासनियां_पंजाबपीएम #नरेंद्र_मोदी ने लोगों से 'हर घर तिरंगा' #आंदोलन की आधिकारिक वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें साझा करने का भी अपील किया है। वेबसाइट के मुताबिक अब तक #वेबसाइट पर दो करोड़ से ज्यादा सेल्फी अपलोड की जा चुकी हैं। #प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #अभियान के तहत देश भर में कई स्थानों पर आयोजित समारोहों की #झलकियां भी साझा की हैं।#पीएम #मोदी अपने एक अन्य #ट्वीट में लेह और लद्दाख में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाते हुए बच्चों की वीडियो क्लिप साझा करते हुए कहा, "मैं हर घर तिरंगा आंदोलन का समर्थन करने वाले इन युवाओं की सराहना करता हूं।"इससे पहले दिन में, पीएम मोदी ने नई दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास पर राष्ट्रमंडल 2022 #खेलों के सभी पदक विजेताओं के साथ बातचीत करते हुए, राष्ट्रीय #ध्वज की ताकत और युद्धग्रस्त यूक्रेन से छात्रों को सुरक्षित निकालने में इसके महत्व पर भी बात की थी। पीएम मोदी ने एथलीटों को संबोधित करते हुए कहा, ''#तिरंगे की ताकत क्या है, यह हमने कुछ समय पहले यूक्रेन में देखा है। तिरंगा न केवल भारतीयों के लिए बल्कि अन्य देशों के लोगों के लिए भी युद्ध के मैदान से बाहर आने के लिए एक सुरक्षा कवच बन गया था।''#Vnita#भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 13 से 15 अगस्त के बीच भारत की #स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए लोगों को तिरंगा घर लाने और इसे फहराने के लिए #प्रोत्साहित करने के लिए 'आजादी का #अमृत महोत्सव' के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान की शरुआत की है।

#बलुवाना #न्यूज #पंजाब 14 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं #वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए देश भर में शुरू किए गए '#हर #घर #तिरंगा' अभियान को मिल रहे अद्भुत प्रतिक्रिया की तारीफ और सराहना की है।पीएम मोदी ने कहा है कि वह बहुत खुश और गौरवान्वित हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ''हर घर तिरंगा आंदोलन की अद्भुत प्रतिक्रिया से बहुत खुश और गौरवान्वित हूं। हम जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की रिकॉर्ड भागीदारी देख रहे हैं। आजादी का अमृत महोत्सव को चिह्नित करने का यह एक शानदार तरीका है।'' By #वनिता_कासनियां_पंजाब पीएम #नरेंद्र_मोदी ने लोगों से 'हर घर तिरंगा' #आंदोलन की आधिकारिक वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें साझा करने का भी अपील किया है। वेबसाइट के मुताबिक अब तक #वेबसाइट पर दो करोड़ से ज्यादा सेल्फी अपलोड की जा चुकी हैं। #प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #अभियान के तहत देश भर में कई स्थानों पर आयोजित समारोहों की #झलकियां भी साझा की हैं। #पीएम #मोदी अपने एक अन्य #ट्वीट में लेह और लद्दाख में 'आजादी का अमृत ...

स्वास्थ्य घरेलू नुस्खेसहजन की पत्तियों का जूस कैसे बनाएं और इसे कितनी मात्रा में लेनी चाहिए ? By वनिता कासनियां पंजाबसहजन जिसे मुनगा, सुरजना या मोरिंगा (मराठी - शेवगा) के नाम से भी जाना जाता है। यह एक अत्यधिक लाभदायक वनस्पति है, जिसे आधुनिक वैज्ञानिकों ने सुपरफूड का दर्जा दिया है। शायद ही कोई विटामिन, खनिज तत्व या शरीर के लिये आवश्यक अन्य कोई पदार्थ ऐसा है जो इसमे न हो। इसके पत्तों मे सबसे अधिक लाभकारी तत्व होते हैं, अतःरोज प्रातः इसके पत्तों का ताज़ा रस बनाकर खाली पेट या नाश्ते के तुरंत बाद सेवन करना बहुत ही लाभदायक है।यहां मै आपको इसका रस बनाने की आसान विधि बता रहा हूं।मात्रा एक व्यक्ति के लिए :- सहजन के दो पूरे पत्ते ले कर उसमें से सभी छोटी पत्तियों को अलग कर लें। अब इनको संभव हो तो सिल पर पीस लें, या मिक्सी के छोटे चटनी जार मे आधा कप (या अधिक) पानी के साथ यथासंभव बारीक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट मे और पानी मिला कर इसे 1/2 ग्लास तक बढा लें व चाय की छन्नी से भलीभांति छान लें।आपका स्वास्थवर्धक "मोरिंगा ज्यूस" तैयार है। आप इसमे एक या दो चम्मच शहद मिला कर भी सेवन कर सकते हैं। चित्र गूगल से साभार।health home remediesHow to make juice of drumstick leaves and in what quantity should it be taken? By Vnita Kasnia Punjab Drumstick also known as Munga, Surjana or Moringa (Marathi - Shevga).

स्वास्थ्य घरेलू नुस्खे सहजन की पत्तियों का जूस कैसे बनाएं और इसे कितनी मात्रा में लेनी चाहिए ?  By वनिता कासनियां पंजाब सहजन जिसे मुनगा, सुरजना या मोरिंगा (मराठी - शेवगा) के नाम से भी जाना जाता है।  यह एक अत्यधिक लाभदायक वनस्पति है, जिसे आधुनिक वैज्ञानिकों ने सुपरफूड का दर्जा दिया है।  शायद ही कोई विटामिन, खनिज तत्व या शरीर के लिये आवश्यक अन्य कोई पदार्थ ऐसा है जो इसमे न हो। इसके पत्तों मे सबसे अधिक लाभकारी तत्व होते हैं, अतःरोज प्रातः इसके पत्तों का ताज़ा रस बनाकर खाली पेट या नाश्ते के तुरंत बाद सेवन करना बहुत ही लाभदायक है। यहां मै आपको इसका रस बनाने की आसान विधि बता रहा हूं। मात्रा एक व्यक्ति के लिए :-  सहजन के दो पूरे पत्ते ले कर उसमें से सभी छोटी पत्तियों को अलग कर लें। अब इनको संभव हो तो सिल पर पीस लें, या मिक्सी के छोटे चटनी जार मे आधा कप (या अधिक) पानी के साथ यथासंभव बारीक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट मे और पानी मिला कर इसे 1/2 ग्लास तक बढा लें व चाय की छन्नी से भलीभांति छान लें। आपका स्वास्थवर्धक "मोरिंगा ज्यूस" तैयार है। आप इसमे एक या दो चम्मच शहद मिला कर भी सेवन...

*रक्षाबंधन का त्यौहार 12 तारीख शुक्रवार को मनाना श्रेष्ठ रहेगा!* By वनिता कासनियां पंजाब कारण कि 11 तारीख गुरुवार को पूर्णिमा तिथि प्रातः *09:35* से लगेगी, और उसी समय से भद्रा भी शुरू हो रही है, जो रात्रि में *8:53* तक रहेगी और दुसरे दिन यानी *12/8/2022* को प्रातः *7:16* तक पूर्णिमा रहेगी। अतः भद्रा के अंदर में ना ही तो कोई मांगलिक कार्यक्रम होते हैं ना ही रक्षाबंधन का ना ही तो सुन जिमाने का कार्यक्रम हो सकता है। *इसलिए दूसरे दिन 12 तारीख शुक्रवार को ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाना श्रेष्ठ रहेगा।* यदि कोई व्यक्ति रक्षाबंधन - सुण जिमाने का काम 11 तारीख रात्रि काल को करता है तो कर सकता है। लेकिन रात *8:53* के पश्चात। उदया तिथि पूर्णिमा 12 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 7:15 बजे तक ही है अतः12 अगस्त शुक्रवार को 7:30 बजे तक रक्षाबंधन और सुन जिमाने का अपने घर का सगुण करके उदया तिथि के हिसाब से दिन भर रक्षाबंधन का कार्य चलता रहेगा। शास्त्रों में यही कहा गया है कि जो उदया तिथि है उसी का मान दिन भर रहेगा। अतः मांगलिक कार्य पूरे दिन मानाया जाएगा। इसलिए रक्षाबंधन का त्यौहार एवं श्रावणी कर्म आप लोग 12 तारीख शुक्रवार को ही मनाएं पूरा दिन शुद्ध रहेगा। *भद्रा में क्यों नहीं बांधी जाती राखी?*रक्षाबंधन पर भद्राकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए। इसके पीछे एक पौराणिक कथा भी है। लंकापति रावण की बहन ने भद्राकाल में ही उनकी कलाई पर राखी बांधी थी और एक वर्ष के अंदर उसका विनाश हो गया था। भद्रा शनिदेव की बहन थी।भद्रा को ब्रह्मा जी से यह श्राप मिला था कि जो भी भद्रा में शुभ या मांगलिक कार्य करेगा, उसका परिणाम अशुभ ही होगा।

*रक्षाबंधन का त्यौहार 12 तारीख शुक्रवार को मनाना श्रेष्ठ रहेगा!*  By वनिता कासनियां पंजाब कारण कि 11 तारीख गुरुवार को पूर्णिमा तिथि प्रातः *09:35* से लगेगी, और उसी समय से भद्रा भी शुरू हो रही है जो रात्रि में *8:53* तक रहेगी और दुसरे दिन यानी *12/8/2022* को प्रातः *7:16* तक पूर्णिमा रहेगी। अतः भद्रा के अंदर में ना ही तो कोई मांगलिक कार्यक्रम होते हैं ना ही रक्षाबंधन का ना ही तो सुन जिमाने का कार्यक्रम हो सकता है।    *इसलिए दूसरे दिन 12 तारीख शुक्रवार को ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाना श्रेष्ठ रहेगा।*  यदि कोई व्यक्ति रक्षाबंधन - सुण जिमाने का काम 11 तारीख रात्रि काल को करता है तो कर सकता है। लेकिन रात *8:53* के पश्चात।  उदया तिथि पूर्णिमा 12 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 7:15 बजे तक ही है अतः 12 अगस्त शुक्रवार को 7:30 बजे तक रक्षाबंधन और सुन जिमाने का अपने घर का सगुण करके उदया तिथि के हिसाब से दिन भर रक्षाबंधन का कार्य चलता रहेगा।   शास्त्रों में यही कहा गया है कि जो उदया तिथि है उसी का मान दिन भर रहेगा। अतः मांगलिक कार्य पूरे दिन मानाया जाएगा। ...

.क्या दांत निकलवाये बिना कैविटी को जड़ से खत्म किया जा सकता है?By Vnita kasnia Punjabक्या दांत निकलवाये बिना कैविटी को जड़ से खत्म किया जा सकता है?इसका एक शब्द का उत्तर है , "हाँ!"चित्रस्रोत- गूगलआपको किसी एंडोडोंटिस्ट के पास जाना होगा।दाँत को निकाले बिना उसे ठीक करना उनके अधिकार क्षेत्र में आता है। मैंने आपको विशेष तौर पर endodontist के पास जाने को कहा है।जिस प्रकार शरीर के विभिन्न रोगों के अलग अलग विशेषज्ञ चिकित्सक होते हैं, दन्त रोगों के भी अलग अलग विशेषज्ञ होते हैं।एंडोडोंटिस्ट, प्रोस्थोडोंटिस्ट,ऑर्थोडॉन्टिस्ट, पेरियोडोंटिस्ट , मैक्सिलोफेशल विशेषज्ञ,ओरल सर्जन, पीडोडोंटिस्ट (बाल दांत विशेषज्ञ)।एंडोडोंटिस्ट का कार्य है प्राकृतिक दाँत को बचाये रखने की हर सम्भव कोशिश करना। मरीज़ की आवश्यकतानुसार दाँत में मेटल, पोर्सलीन, आदि भर कर उसे ठीक करना।छोटी कैविटी इसके द्वारा बिल्कुल ठीक की जा सकती हैं। बड़ी कैविटी या दांत लगभग खत्म हो जाने की आशंका हो तो रुट कैनाल उपचार दिया जाता है।रुट कनाल के बाद एंडोडोंटिस्ट का काम खत्म हो जाता है। रुट कनाल को टिकाऊ बनाने के लिए क्राउन लगाना जरूरी होता है। क्राउन या कैप लगाने के लिए आपको प्रोस्थोडॉन्टिस्ट के पास जाना चाहिए। अभ्यास और पर्याप्त अनुभव के बाद एंडो वाले भी कैप लगा देते हैं।आशा है आपकी आवश्यकतानुरूप उत्तर आपको मिल गया होगा!

. क्या दांत निकलवाये बिना कैविटी को जड़ से खत्म किया जा सकता है? By Vnita kasnia Punjab क्या दांत निकलवाये बिना कैविटी को जड़ से खत्म किया जा सकता है? इसका एक शब्द का उत्तर है , " हाँ !" चित्रस्रोत- गूगल आपको किसी एंडोडोंटिस्ट के पास जाना होगा।दाँत को निकाले बिना उसे ठीक करना उनके अधिकार क्षेत्र में आता है। मैंने आपको विशेष तौर पर endodontist के पास जाने को कहा है।जिस प्रकार शरीर के विभिन्न रोगों के अलग अलग विशेषज्ञ चिकित्सक होते हैं, दन्त रोगों के भी अलग अलग विशेषज्ञ होते हैं। एंडोडोंटिस्ट, प्रोस्थोडोंटिस्ट,ऑर्थोडॉन्टिस्ट, पेरियोडोंटिस्ट , मैक्सिलोफेशल विशेषज्ञ,ओरल सर्जन, पीडोडोंटिस्ट (बाल दांत विशेषज्ञ)। एंडोडोंटिस्ट  का कार्य है प्राकृतिक दाँत को बचाये रखने की हर सम्भव कोशिश करना। मरीज़ की आवश्यकतानुसार दाँत में मेटल, पोर्सलीन, आदि भर कर उसे ठीक करना।छोटी कैविटी इसके द्वारा बिल्कुल ठीक की जा सकती हैं। बड़ी कैविटी या दांत लगभग खत्म हो जाने की आशंका हो तो रुट कैनाल उपचार दिया जाता है। रुट कनाल के बाद एंडोडोंटिस्ट का काम खत्म हो जाता है। रुट कनाल को टिकाऊ बनाने के लिए क्राउन लग...

बलुवाना न्यूज #पंजाब ताइपे, 02 अगस्तः शी जिनपिंग की लाख धमकियों के बावजूद अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैंसी पेलोसी का विमान ताइवान पहुंच गयीं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की ओर से उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच वायुसेना के विमान C-40C SPAR19 के जरिए ताइवान पहुंचाया गया।इस दौरान अमेरिकी नेवी और एयरफोर्स के 24 एडवांस्ड फाइटर जेट्स ने नैन्सी के प्लेन को एस्कॉर्ट किया। चीन द्वारा नैन्सी के विमान को हवा में ही उड़ा देने की खबरें बस अटकलें साबित हुईं। पूरी दुनिया के सामने अपनी दादागिरी दिखाने वाला चीन, नैन्सी पेलोसी को ताइवान पहुंचने से नहीं रोक सका।अमेरिका के सामने चीन की धमकी बेअसर, ताइवान पहुंची नैन्सी पेलोसी, भड़ककर ड्रैगन ने कही ये बातBy वनिता कासनियां पंजाबचीन ने फिर से दी धमकी चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने पिछले दिनों कहा था कि अगर पेलोसी का विमान ताइवान की तरफ जाता है तो चीनी सेना उसे हवा में ही उड़ा सकती है। इसके बाद ये भी कहा गया कि अगर पेलोसी का विमान ताइवान पहुंचने की हिम्मत करता है तो चीनी विमान उसे हवा में ही घेर लेंगे। अब जब नैन्सी पेलोसी ताइवान पहुंच चुकी हैं तो एक बार फिर से चीन ने अमेरिका को धमकी दी है।मिलिट्री एक्शन लेगा चीन चीन ने कहा कि हम टारगेटेड मिलिट्री एक्शन जरूर लेंगे। चीन ने यह मिलिट्री एक्शन 4 अगस्त से ही शुरू करने की बात कही है। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि चीन किन टारगेट पर एक्शन लेने की बात कह रहे हैं। राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, चीन का रक्षा मंत्रालय हाई अलर्ट पर है और नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा के प्रतिरोध के रूप में टारगेटेड मिलिट्री एक्शन शुरू करेगा। चीनी सेना ताइवान जलडमरूमध्य में लंबी दूरी की तोपखाने की गोलीबारी और मिसाइल परीक्षण करेगा।अमेरिका भी पूरी तरह तैयार नैन्सी पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर देश में 'दूसरे स्तर' का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान में सेना को अलर्ट पर रखा गया है और कई सैन्य अफसरों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका और ताइवान की सेना चीन से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कई अमेरीकी सैनिक और युद्ध विशेषज्ञ पहले से ही ताइवान पहुंच चुके हैं। अमेरिकी नेवी के 4 वॉरशिप हाईअलर्ट पर हैं और ताइवान के समुद्री इलाके में गश्त कर रहे हैं। इन वॉरशिप पर एफ-16 और एफ-35 जैसे घातक फाइटर जेट्स और मिसाइल्स मौजूद हैं। इसके साथ ही रीपर ड्रोन और लेजर गाइडेड मिसाइल भी मौजूद हैं।खतरनाक खेल, खेल रहा अमेरिका वहीं, चीन के बारे में दावा किया जा रहा है कि एक्शन के लिए ड्रैगन ने लांग रेंज हुडोंग रॉकेट और टैंक तैयार कर लिए हैं। चीन ने चार अगस्त से सात अगस्त तक युद्धाभ्यास करने की बात कही है। चीन ने कहा है कि अमेरिका खतरनाक खेल खेल रहा है। चीनी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन का रक्षा मंत्रालय हाई अलर्ट पर है। चीन ने ताइवान पर टारगेटेड हमला करने की धमकी दी है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि चीनी सेना आज रात से ही ताइवान के चारों ओर युद्धाभ्यास करेगी।ताईवान में हाई अलर्ट जारी नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से भड़के चीन की धमकियों को देखते हुए ताइवान ने देश में अलर्ट जारी किया है। ताइवान की सरकार ने रात में अपने नागरिकों को अलर्ट रहने को कहा है। ताइवान को लेकर चीन-अमेरिका की तनातनी से पूरी दुनिया में खलबलाहट मच गयी है। लोगों को रूस-यूक्रेन जैसे युद्ध का खौफ सताने लगा है। हालांकि विशेषज्ञों के मुताबिक ये दोनों देशों के इगो की लड़ाई है और यह शीत युद्ध की तरह ही काफी समय तक चलती रहेगी।चीन की दादागिरी रोकेगा अमेरिका एक्सपर्ट के मुताबिक चीन कभी ऐसी गलती नहीं करेगा जिससे अमेरिका के साथ उसका सीधा टकराव हो। इसकी वजह ये है कि अभी भी अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक ताकतवर देश है। अगर चीन की तरफ से एक भी गलती हुई तो अमेरिका और ताइवान दोनों मिलकर उस पर हमला कर सकते हैं। वहीं, उधर अमेरिका ने भी चीन पर लगाम लगाने का मन बना लिया है। अमेरिका ने तय कर लिया है कि साउथ चाइन सी और ताइवान स्ट्रेट में चीन की दादागिरी पर रोक लगा कर रहेगा।

बलुवाना न्यूज #पंजाब ताइपे, 02 अगस्तः शी जिनपिंग की लाख धमकियों के बावजूद अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैंसी पेलोसी का विमान ताइवान पहुंच गयीं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की ओर से उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच वायुसेना के विमान C-40C SPAR19 के जरिए ताइवान पहुंचाया गया। इस दौरान अमेरिकी नेवी और एयरफोर्स के 24 एडवांस्ड फाइटर जेट्स ने नैन्सी के प्लेन को एस्कॉर्ट किया। चीन द्वारा नैन्सी के विमान को हवा में ही उड़ा देने की खबरें बस अटकलें साबित हुईं। पूरी दुनिया के सामने अपनी दादागिरी दिखाने वाला चीन, नैन्सी पेलोसी को ताइवान पहुंचने से नहीं रोक सका। अमेरिका के सामने चीन की धमकी बेअसर, ताइवान पहुंची नैन्सी पेलोसी, भड़ककर ड्रैगन ने कही ये बात By  वनिता कासनियां पंजाब चीन ने फिर से दी धमकी चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने पिछले दिनों कहा था कि अगर पेलोसी का विमान ताइवान की तरफ जाता है तो चीनी सेना उसे हवा में ही उड़ा सकती है। इसके बाद ये भी कहा गया कि अगर पेलोसी का विमान ताइवान पहुंचने की हिम्मत करता है तो चीनी विमान उसे हवा में ही घेर लेंगे। अब जब नैन्सी पेलोसी ताइवान पहुंच चुकी है...

बलुवाना न्यूज पंजाबसीवर का पानी गली में खड़ा होने से तनेजा कालोनी धर्मनगरी के लोग परेशानअबोहर, 1 अगस्त मलोट रोड से पंजपीर नगर को जाने वाली गली नं. 10 तनेजा कालोनी के लोगों रणजीत सिंह, प्रवीण कुमार, बीबी रछपाल खालसा, चरणजीत कौर, अमनदीप कौर, सुखवंत कौर, बलविंद्र सिंह, मलकीत सिंह, दविंद्र कौर ने मांग की है कि ठेकेदार द्वारा इस सडक़ पर सीवर डाला गया है उसकी पाईप छोटी है जिस कारण बरसात के समय सीवर जाम हो जाता है जिस कारण लोगों को ओवरफ्लो पानी से होकर गुजरना पड़ता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि है इस रोड पर सीवर की सफाई करवाई जाये ताकि लोगाों को गंदे पानी से न गुजरना पड़े। बीबी रछपाल कौर खालसा ने कहा कि गंदे पानी के कारण बिमारियां फैल रही हैं। कई महिलाओं के पांव में फुंसी फोड़े होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि यहां से जल्द से जल्द पानी की निकासी करवाकर लोगों को इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाये।फोटो:1, गलियोंं में खड़ा पानी।

बलुवाना न्यूज पंजाब सीवर का पानी गली में खड़ा होने से तनेजा कालोनी धर्मनगरी के लोग परेशान अबोहर, 1 अगस्त  मलोट रोड से पंजपीर नगर को जाने वाली गली नं. 10 तनेजा कालोनी के लोगों रणजीत सिंह, प्रवीण कुमार, बीबी रछपाल खालसा, चरणजीत कौर, अमनदीप कौर, सुखवंत कौर, बलविंद्र सिंह, मलकीत सिंह, दविंद्र कौर ने मांग की है कि ठेकेदार द्वारा इस सडक़ पर सीवर डाला गया है उसकी पाईप छोटी है जिस कारण बरसात के समय सीवर जाम हो जाता है जिस कारण लोगों को ओवरफ्लो पानी से होकर गुजरना पड़ता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि है इस रोड पर सीवर की सफाई करवाई जाये ताकि लोगाों को गंदे पानी से न गुजरना पड़े। बीबी रछपाल कौर खालसा ने कहा कि गंदे पानी के कारण बिमारियां फैल रही हैं। कई महिलाओं के पांव में फुंसी फोड़े होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि यहां से जल्द से जल्द पानी की निकासी करवाकर लोगों को इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाये। फोटो:1, गलियोंं में खड़ा पानी।

बलुवाना न्यूज पंजाब बरसात में इलैक्ट्रिक ऑटो रिक्शा पलटा, सवारियां बाल-बाल बचेअबोहर, 1 अगस्त : मलोट चौक के निकट जम्मू बस्ती रोड के सामने सीवरेज का ढक्कन टेढ़ा होन के कारण इलैक्ट्रिक ऑटो रिक्शा पलट गया। बारी बरसात में पलटे रिक्शा में मौजूद सवारियां बाल-बाल बच गई। जब ऑटो रिक्शा पलटा तो पीछे बस भी आ रही थी। गनिमत रही की बरसात के कारण बस थोड़ा स्लो थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।फोटो:4, सडक़ पर पलटा ऑटो रिक्शा।

बलुवाना न्यूज पंजाब बरसात में इलैक्ट्रिक ऑटो रिक्शा पलटा, सवारियां बाल-बाल बचे अबोहर, 1 अगस्त : मलोट चौक के निकट जम्मू बस्ती रोड के सामने सीवरेज का ढक्कन टेढ़ा होन के कारण इलैक्ट्रिक ऑटो रिक्शा पलट गया। बारी बरसात में पलटे रिक्शा में मौजूद सवारियां बाल-बाल बच गई। जब ऑटो रिक्शा पलटा तो पीछे बस भी आ रही थी। गनिमत रही की बरसात के कारण बस थोड़ा स्लो थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। फोटो:4, सडक़ पर पलटा ऑटो रिक्शा।

बलुवाना न्यूजप ंजाब शहीद ऊधम सिंह को डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा ने अर्पित की श्रद्धांजलिअबोहर, 1 अगस्त शहीद ऊधम सिंह जी के शहीदी दिवस पर बल्लुआना के डीएसपी विभोर शर्मा व नगर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर मनोज कुमार, लीगल सर्विस अथॉरिटी के मैंबर देसराज कम्बोज, रिटायर्ड एसडीएम बी.एल. सिक्का ने बस स्टैंड के सामने स्थित प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। डीएसपी ने कहा कि हमें अपने शहीदों को भुलाना नहीं चाहिए। उनके किए गए संघर्षों के कारण हम आजादी का आनंद मान रहे हैं। युवाओं को शहीदों से प्रेरणा लेकर नशों से दूर रहना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।फोटो:5 शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते विभोर शर्मा।

बलुवाना न्यूज पंजाब शहीद ऊधम सिंह को डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा ने अर्पित की श्रद्धांजलि अबोहर, 1 अगस्त  शहीद ऊधम सिंह जी के शहीदी दिवस पर बल्लुआना के डीएसपी विभोर शर्मा व नगर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर मनोज कुमार, लीगल सर्विस अथॉरिटी के मैंबर देसराज कम्बोज, रिटायर्ड एसडीएम बी.एल. सिक्का ने बस स्टैंड के सामने स्थित प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। डीएसपी ने कहा कि हमें अपने शहीदों को भुलाना नहीं चाहिए। उनके किए गए संघर्षों के कारण हम आजादी का आनंद मान रहे हैं। युवाओं को शहीदों से प्रेरणा लेकर नशों से दूर रहना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। फोटो:5 शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते विभोर शर्मा।

नेहरू पार्क में धूमधाम से मनाया गया तीज का मेलाबलुवाना न्यूज पंजाबअबोहर, 1 अगस्त विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों से सुरेंद्र जाखड़ ट्रक की ओर से नेहरू पार्क में तीज का मेला धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर वार्ड नं. 35 की पार्षद रिकुल शर्मा, रीता गुप्ता, पार्षद रेणू बेदी वार्ड नं. 23, रेणू चौधी, दया धमीजा, विनती झांब, रीमा वाट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर महिलाओं ने विभिन्न सभ्याचारक व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। गौरतलब है कि विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में दूसरी बार तीज का मेला लागाया है। मेले के दौरान कई स्टालें व झूले भी लगाए गए थे। पार्षद रिकुल शर्मा व रेणू बेदी ने कहा कि महिलाओं को जागरूक होकर हर त्यौहार को सैलीब्रेट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों को बेटों के बराबर शिक्षा देनी चाहिए ताकि वह अपने पेरों पर खड़ी होकर अपने माता पिता का नाम रोशन करें। मेले के दौरान लक्की ड्रा भी निकाले गए। #Vnita फोटो: 6 तीजोत्सव में हिस्सा लेती पार्षदा व अन्य महिलाएं।

नेहरू पार्क में धूमधाम से मनाया गया तीज का मेलाबलुवाना न्यूज पंजाबअबोहर, 1 अगस्त विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों से सुरेंद्र जाखड़ ट्रक की ओर से नेहरू पार्क में तीज का मेला धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर वार्ड नं. 35 की पार्षद रिकुल शर्मा, रीता गुप्ता, पार्षद रेणू बेदी वार्ड नं. 23, रेणू चौधी, दया धमीजा, विनती झांब, रीमा वाट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर महिलाओं ने विभिन्न सभ्याचारक व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। गौरतलब है कि विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में दूसरी बार तीज का मेला लागाया है। मेले के दौरान कई स्टालें व झूले भी लगाए गए थे। पार्षद रिकुल शर्मा व रेणू बेदी ने कहा कि महिलाओं को जागरूक होकर हर त्यौहार को सैलीब्रेट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों को बेटों के बराबर शिक्षा देनी चाहिए ताकि वह अपने पेरों पर खड़ी होकर अपने माता पिता का नाम रोशन करें। मेले के दौरान लक्की ड्रा भी निकाले गए। #Vnita फोटो: 6 तीजोत्सव में हिस्सा लेती पार्षदा व अन्य महिलाएं।

नेहरू पार्क में धूमधाम से मनाया गया तीज का मेला बलुवाना न्यूज पंजाब अबोहर, 1 अगस्त  विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों से सुरेंद्र जाखड़ ट्रक की ओर से नेहरू पार्क में तीज का मेला धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर वार्ड नं. 35 की पार्षद रिकुल शर्मा, रीता गुप्ता, पार्षद रेणू बेदी वार्ड नं. 23, रेणू चौधी, दया धमीजा, विनती झांब, रीमा वाट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर महिलाओं ने विभिन्न सभ्याचारक व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। गौरतलब है कि विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में दूसरी बार तीज का मेला लागाया है। मेले के दौरान कई स्टालें व झूले भी लगाए गए थे। पार्षद रिकुल शर्मा व रेणू बेदी ने कहा कि महिलाओं को जागरूक होकर हर त्यौहार को सैलीब्रेट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों को बेटों के बराबर शिक्षा देनी चाहिए ताकि वह अपने पेरों पर खड़ी होकर अपने माता पिता का नाम रोशन करें। मेले के दौरान लक्की ड्रा भी निकाले गए। #Vnita फोटो: 6 तीजोत्सव में हिस्सा लेती पार्षदा व अन्य महिलाएं।

जीवन में हर दिन परिपक्व होना है।अपनी अपरिपक्वता को भी जियो।।प्रतिक्षण गंभीरता को गले लगाना है।अपने अल्हरपन को भी जियो।किसी चीज की उन्मादकता ठीक नही मगर उस उन्मादक्ता के आनंद में भी जियो।।एक दिन सम्पूर्ण होना है ।अपनी अपूर्णता में भी जियो।।जीवन में हर दिन परिपक्व होना है ।अपनी अपरिपक्वता को भी जियो।। वनिता कासनियां पंजाब

जीवन में हर दिन परिपक्व होना है। अपनी अपरिपक्वता को भी जियो।। प्रतिक्षण गंभीरता को गले लगाना है। अपने अल्हरपन को भी जियो। किसी चीज की उन्मादकता ठीक नही मगर उस उन्मादक्ता के आनंद में भी जियो।। एक दिन सम्पूर्ण होना है । अपनी अपूर्णता में भी जियो।। जीवन में हर दिन परिपक्व होना है । अपनी अपरिपक्वता को भी जियो।। वनिता कासनियां पंजाब

जीवन में हर दिन परिपक्व होना है।अपनी अपरिपक्वता को भी जियो।।प्रतिक्षण गंभीरता को गले लगाना है।अपने अल्हरपन को भी जियो।किसी चीज की उन्मादकता ठीक नही मगर उस उन्मादक्ता के आनंद में भी जियो।।एक दिन सम्पूर्ण होना है ।अपनी अपूर्णता में भी जियो।।जीवन में हर दिन परिपक्व होना है ।अपनी अपरिपक्वता को भी जियो।। वनिता कासनियां पंजाब

जीवन में हर दिन परिपक्व होना है। अपनी अपरिपक्वता को भी जियो।। प्रतिक्षण गंभीरता को गले लगाना है। अपने अल्हरपन को भी जियो। किसी चीज की उन्मादकता ठीक नही मगर उस उन्मादक्ता के आनंद में भी जियो।। एक दिन सम्पूर्ण होना है । अपनी अपूर्णता में भी जियो।। जीवन में हर दिन परिपक्व होना है । अपनी अपरिपक्वता को भी जियो।। वनिता कासनियां पंजाब