सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

देश में मौसम के मिजाज बदल गए हैं. सोमवार को गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कई जगहों पर भारी बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित हो गया. गुजरात में तो बारिश और बाढ़ की वजह से बीते 24 घंटे में 63 लोगों की जान चली गई. बारिश से प्रभावित 10 हजार से ज्यादा लोगों को सरकार ने सुरक्षित स्थानों पर भेजा है. बलुवाना न्यूज़ 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसी तरह, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में भी बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तराखंड और केरल में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.गुजरात में अंबिका नदी के तट पर अचानक बाढ़ के कारण सरकारी कर्मचारी फंस गए. बाद में वलसाड के कलेक्टर ने भारतीय तटरक्षक को सूचना दी और मदद मांगी. ICG के एक अधिकारी ने बताया कि चेतक हेलीकॉप्टर के जरिए अभियान चलाया. तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते थोड़ा परेशानी आई, मगर 16 लोगों को बचा लिया गया है. वहीं, वालसाड जिले के कलेक्टर ने भारी बारिश को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज कल 12 जुलाई को बंद रखने के आदेश दिए हैं.गुजरात सरकार के मुताबिक, राज्य में सोमवार शाम 6 बजे तक बारिश की वजह से 10700 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. बारिश का दौर थमा नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में बाढ़ को लेकर ट्वीट किया और कहा- गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी परिस्थितियों के संदर्भ में मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी से बात की और मोदी सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. गुजरात प्रशासन, SDRF और NDRF प्रभावित लोगों तक त्वरित मदद पहुंचाने में लगे हैं. ​बताते चलें कि गुजरात में नर्मदा नदी में बाढ़ आ गई है. यहां डेडीयापाडा और सागबारा में 8 घंटे में 17 इंच बारिश हुई है, जिसके चलते करजन डैम के 9 गेट खोल दिए गए हैं. इन 9 गेट से 2 लाख 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. ऐसे में भरूच और नर्मदा जिले के लो लाइन एरिया में अलर्ट जारी किया है. भरूच के 12 और नर्मदा के 8 गांव को अलर्ट मोड पर रखा गया है. यहां बाढ़ से हालात बिगड़ने की आशंका है.दरअसल, करजन नदी का पानी सीधा नर्मदा नदी में मिलता है, जिसके चलते भरूच के पास नर्मदा के लेवल में बढ़ोतरी होगी. आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि राज्य के फिलहाल 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी है. भारी बारिश हो रही है. प्रशासन अलर्ट पर है और कुशलता से काम कर रहा है. बिजली गिरने से 63 लोगों की मौत हो गई है. सीएम हर घंटे हालात का जायजा कर रहे हैं.गुजरात में आज सुबह 6 से शाम 4 बजे तक बारिश के आंकडे़...नर्मदा- डेडीयापाडा में 442 मिमीसूरत -उमरपाड़ा में 345 मिमीवालसाड़ - कपराड़ा में 216 मिमीडांग- 142 मिमीजबकि अहमदाबाद में आज सुबह पांच बजे से बारिश रुकी हुई है. लेकिन देर रात बारिश ने परेशानियां बढ़ा दीं. यहां शाम 6 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक करीब 456 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जबकि छोटा उदयपुर के बोडेली में 6 घंटे में 411 मिमी बारिश दर्ज की गई है.वहीं, गुजरात में बारिश कहर बरपा रही है. यहां बारिश की शुरुआत से लेकर कल तक 61 लोगों की मौत हुई है. वहीं, NDRF की 13 टीम को गुजरात में तैनात किया गया है. इनमें नवसारी में दो, गिर सोमनाथ, सूरत, राजकोट, बनासकांठा,वलसाड, भावनगर, कच्छ, जामनगर, अमरेली, द्वारिका और जूनागढ़ में एक-एक लगाई गई है.इसके अलावा, राज्य में एसडीआरएफ की 18 टीम को तैनात किया गया है. गुजरात में बारिश की वजह से स्टेट हाइवे और गांव की सड़कों को मिलाकर 300 से ज्यादा सड़क बंद हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बात की और पिछले 48 घंटे में हुई भारी बारिश के बारे में जानकारी ली. साथ ही केंद्र सरकार के जरिए जरूरी सभी मदद करने भरोसा दिलाया.गुजरात में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण गुजरात के सूरत, वलसाड, नवसारी, तापी, डांग जिले में भारी बारिश होने का अनुमान है. इसी तरह, मध्य गुजरात में नर्मदा, पंचमहाल, भरुच, वडोदरा, खेडा, आणंद, सौराष्ट्र में भावनगर, अमरेली, मोरबी के अलावा कच्छ में भारी बारिश हो सकती है.गुजरात में बांध के हालात...गुजरात में 207 छोटे-बडे़ बांध हैं, जिसमें 13 बांध हाईअलर्ट पर हैं. 8 बांध अलर्ट पर हैं. 7 बांध खतरे के निशान के करीब हैं. जबकि सरदार सरोवर बांध अपनी क्षमता के 45.37% भर चुका है. इसके अलावा, 11 बांध 100 फीसदी भर चुके हैं. 18 बांध 70 से 100 फीसदी भर चुके हैं. वहीं 25 बांध 50 से 70 फीसदी भर चुके हैं. इनमें उत्तर गुजरात के 15, मध्य गुजरात के 17, दक्षिण गुजरात के 13, कच्छ के 20 और सौराष्ट्र के 141 बांध भर चुके हैं.गुजरात में बारिश के चलते छोटाउदेपुर जिले में आज स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी बंद रखे गए थे.मध्य प्रदेश में 33 जिलों में भारी बारिश का अलर्टमध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 33 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य में 24 घंटे में बिजली गिरने से 7 की मौत हुई है. IMD ने कहा कि मंगलवार सुबह भारी बारिश होने की संभावना है. इन 33 जिलों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम शामिल हैं. राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में एक जून से अब तक बिजली गिरने से 60 लोगों की मौत हुई है. ​पिछले 24 घंटे में जहां सात मौतें हुईं हैं, उनमें मंडला में दो, अशोक नगर, दतिया, गुना, नरसिंहपुर और नर्मदापुरमन में एक-एक की जान गई है. राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में सोमवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटे में 103.2 मिमी बारिश हुई. जबकि रायसेन, बैतूल, नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में क्रमशः 86.4 मिमी, 72.6 मिमी, 70.4 मिमी, 55.0 मिमी, 55.0 मिमी, 46.4 मिमी, 21.9 मिमी और 17.2 मिमी वर्षा हुई.भोपाल जिले में अब तक 365.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्जभोपाल जिले में सोमवार सुबह 8:30 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 365.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई. रातभर में ही 91.5 मिमी बारिश हो चुकी है. ​MP में आज शाम 8:30 बजे बारिश.. (मिमी में)रायसेन सिटी - 98.0, भोपाल सिटी - 78.2, सिवनी सिटी - 70.0, गुना सिटी - 43.0, नर्मदापुरम सिटी - 42.0, विदिशा - कुरवाई - 38.0, शिवपुरी - करैरा - 36.5, खंडवा सिटी - 35.0, छिंदवाड़ा - पेंच - 34.0, गुना - आरोन KVK - 33.5, शिवपुरी - पिपरसमा KVK - 23.5, भोपाल - बैरागढ़ - 21.8, शिवपुरी - नरवर - 19.0, बालाघाट - पाला KVK - 19.0, ग्वालियर सिटी - 16.0, खरगोन सिटी - 16.0, मंडला सिटी - 11.0, सागर - लह्दारा KVK - 10.5, खण्डवा - KVK - 10.5, बालाघाट - मलाजखंड - 8.0, खंडवा - न्यू हरसूद - 6.0, रायसेन - बेगमगंज - 4.0, राजगढ़ सिटी - KVK - 3.0, दमोह सिटी/ मड़ियाहार KVK - 3.0, सतना - जीतनगर- मैहर - 2.5, बैतूल सिटी - 2.0, अशोकनगर - आंवरी KVK - 1.5, उज्जैन सिटी - 1.0, बड़वानी - तालुन KVK - 1.0, सागर सिटी - 0.8, इंदौर - एयरपोर्ट - 0.8, जबलपुर सिटी - 0.5, सीधी - रामपुर नैकिन - 0.5, छिंदवाड़ा सिटी - 0.4.महाराष्ट्र: नासिक में 12वीं के स्कूल बंद रहेंगेमहाराष्ट्र में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं. यहां नासिक में लगातार बारिश की वजह से 14 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. कल यानी 12 जुलाई को कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. स्थानीय प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. मौसम विभाग ने नासिक में अगले 3 दिनों के लिए बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. नासिक में सोमवार को चौथे दिन भी भारी बारिश रही. पिछले 12 घंटे में त्र्यंबकेश्वर में 182 मिमी बारिश हुई, जबकि इगतपुरी में 137 मिमी बारिश हुई. गोदावरी नदी पर रामकुंड घाट के आसपास के मंदिरों में बाढ़ का पानी भर गया है. यहां जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. गोदावरी तट पर रहने वालों को अलर्ट जारी कर दिया गया है.यहां गोदावरी नदी उफान पर है. रामघाट पर सभी मंदिर पानी में डूबे हैं. जिले में 7 डैम से पानी निकाला जा रहा है. डैम में पानी की मात्रा 18% से 51% तक पहुंच गई. इसके अलावा, सप्तशृंगी माता के पहाड पर स्थित मंदिर परिसर में अचानक बाढ़ आने से 7 लोग जख्मी हो गए. जिला प्रशासन ने मदद के लिये SDRF की टीम बुलाई है. अब तक 3 रास्ते और 7 पुल डूबे हैं.गंगापुर बांध से 7000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जबकि इगतपुरी में डरना बांध से 10500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वहीं, वहीं, सीएम एकनाथ शिंदे ने गढ़चिरौली के हालात की जानकारी ली. वहां भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं.यवतमाल में चार दिन से बारिश जारीयवतमाल में भारी बारिश हो रही है. यहां पिछले 4 दिन में 1000 मिमी से अधिक बारिश हुई है. कपास और सोयाबीन की सैकड़ों एकड़ फसल बाढ़ के पानी में डूब गई है. बाभुलगांव, कलांब, वाणी, मारेगांव गांवों में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. भारी बारिश के कारण छोटी सड़कें और पुल भी पानी में डूब गए हैं, जिससे कनेक्टिविटी पर प्रभावित हो गई है.नंदुरबार में स्कूली बच्चों को बचाया गयामहाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के अक्कलकुवा में भारी बारिश से स्कूल जलमग्न हो गए हैं. वडफली आश्रम स्कूल के छात्रों को सुरक्षित निकाला गया है. ये गांव सतपुड़ा की सुदूर पर्वत श्रृंखलाओं में स्थित है. नंदुरबार में रविवार से हो रही लगातार बारिश से देव नदी में बाढ़ आ गई है और आश्रम के स्कूल में बाढ़ का पानी आ गया था. स्कूल के छात्रों को रस्सी की मदद से बचाया गया और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. कुछ छात्रों को आश्रम स्कूल की तीसरी मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया.ओडिशा: बाढ़ में फंसे स्कूली बच्चों ने रस्सी के सहारे पार की नदीओडिशा के गंजाम जिले में स्कूली बच्चों ने जिंदगी को दांव पर लगाकर नदी पार की है. ये बच्चे बाढ़ आने से फंसे थे. ग्रामीणों की मदद से बच्चों ने रस्सी के सहारे नदी पार की. मामला पात्रापुर प्रखंड का है. यहां गांव में पुल नहीं होने के कारण लोगों को नदी पार कर निकलना होता है. शिक्षा मंत्री ने स्थानीय विधायक और विभाग के अधिकारियों को समस्या हल करने का आदेश दिया है. ​बारिश के मौसम में हमेशा पंचायत के करीब 15 गांवों के स्थानीय लोगों को नदी के बीचों-बीच पार कर निकलना पड़ता है. शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने देखा कि भारी बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गई है. जिसके बाद बच्चों ने घबराकर पास के ग्रामीणों से सहायता करने की मांग की. ऐसे में लोगों ने एक छोर से दूसरे छोर पर रस्सी बांध कर बच्चों को नदी पार करवाई. हालांकि ऐसे में जान का खतरा बना रहता है. ​तेलंगाना भी जमकर बारिशIMD ने तेलंगाना के उत्तरी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. तेलंगाना के निर्मल, मुलुगु, एतुरनगरम जिलों के कई निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया है. एहतियात के तौर पर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को शिविरों और पुनर्वास केंद्रों में भेजा गया है.तेलंगाना में सीएम ने हाई अलर्ट पर रहने को कहातेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्य के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण अफसरों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. यहां गोदावरी नदी उफान पर है. SRSP और अन्य जलाशयों में पानी छोड़ने का निर्देश दिया है. IMD ने अगले दो से तीन दिनों में तेलंगाना के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. सीएम केसीआर ने मंत्रियों, विधायकों, कलेक्टरों, सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने अन्य कार्यक्रम रद्द करने और खुद लोगों के बीच पहुंचने के निर्देश दिए हैं. इन सभी को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.कर्नाटक: सीएम ने प्रभावित इलाके का दौरा करेंगेकर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई राज्य के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. सीएम हालात की समीक्षा के बाद जरूर कार्रवाई के निर्देश देंगे. बोम्मई ने कहा कि वह कोडागु, दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़ और उडुपी जिलों का दौरा करेंगे. ये इलाके भारी बारिश से ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

देश में मौसम के मिजाज बदल गए हैं. सोमवार को गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कई जगहों पर भारी बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित हो गया. गुजरात में तो बारिश और बाढ़ की वजह से बीते 24 घंटे में 63 लोगों की जान चली गई. बारिश से प्रभावित 10 हजार से ज्यादा लोगों को सरकार ने सुरक्षित स्थानों पर भेजा है.

बलुवाना न्यूज़

8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसी तरह, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में भी बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तराखंड और केरल में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

गुजरात में अंबिका नदी के तट पर अचानक बाढ़ के कारण सरकारी कर्मचारी फंस गए. बाद में वलसाड के कलेक्टर ने भारतीय तटरक्षक को सूचना दी और मदद मांगी. ICG के एक अधिकारी ने बताया कि चेतक हेलीकॉप्टर के जरिए अभियान चलाया. तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते थोड़ा परेशानी आई, मगर 16 लोगों को बचा लिया गया है. वहीं, वालसाड जिले के कलेक्टर ने भारी बारिश को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज कल 12 जुलाई को बंद रखने के आदेश दिए हैं.

गुजरात सरकार के मुताबिक, राज्य में सोमवार शाम 6 बजे तक बारिश की वजह से 10700 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. बारिश का दौर थमा नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में बाढ़ को लेकर ट्वीट किया और कहा- गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी परिस्थितियों के संदर्भ में मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी से बात की और मोदी सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. गुजरात प्रशासन, SDRF और NDRF प्रभावित लोगों तक त्वरित मदद पहुंचाने में लगे हैं.

बताते चलें कि गुजरात में नर्मदा नदी में बाढ़ आ गई है. यहां डेडीयापाडा और सागबारा में 8 घंटे में 17 इंच बारिश हुई है, जिसके चलते करजन डैम के 9 गेट खोल दिए गए हैं. इन 9 गेट से 2 लाख 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. ऐसे में भरूच और नर्मदा जिले के लो लाइन एरिया में अलर्ट जारी किया है. भरूच के 12 और नर्मदा के 8 गांव को अलर्ट मोड पर रखा गया है. यहां बाढ़ से हालात बिगड़ने की आशंका है.

दरअसल, करजन नदी का पानी सीधा नर्मदा नदी में मिलता है, जिसके चलते भरूच के पास नर्मदा के लेवल में बढ़ोतरी होगी. आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि राज्य के फिलहाल 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी है. भारी बारिश हो रही है. प्रशासन अलर्ट पर है और कुशलता से काम कर रहा है. बिजली गिरने से 63 लोगों की मौत हो गई है. सीएम हर घंटे हालात का जायजा कर रहे हैं.

गुजरात में आज सुबह 6 से शाम 4 बजे तक बारिश के आंकडे़...

नर्मदा- डेडीयापाडा में 442 मिमी
सूरत -उमरपाड़ा में 345 मिमी
वालसाड़ - कपराड़ा में 216 मिमी
डांग- 142 मिमी

जबकि अहमदाबाद में आज सुबह पांच बजे से बारिश रुकी हुई है. लेकिन देर रात बारिश ने परेशानियां बढ़ा दीं. यहां शाम 6 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक करीब 456 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जबकि छोटा उदयपुर के बोडेली में 6 घंटे में 411 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

वहीं, गुजरात में बारिश कहर बरपा रही है. यहां बारिश की शुरुआत से लेकर कल तक 61 लोगों की मौत हुई है. वहीं, NDRF की 13 टीम को गुजरात में तैनात किया गया है. इनमें नवसारी में दो, गिर सोमनाथ, सूरत, राजकोट, बनासकांठा,
वलसाड, भावनगर, कच्छ, जामनगर, अमरेली, द्वारिका और जूनागढ़ में एक-एक लगाई गई है.

इसके अलावा, राज्य में एसडीआरएफ की 18 टीम को तैनात किया गया है. गुजरात में बारिश की वजह से स्टेट हाइवे और गांव की सड़कों को मिलाकर 300 से ज्यादा सड़क बंद हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बात की और पिछले 48 घंटे में हुई भारी बारिश के बारे में जानकारी ली. साथ ही केंद्र सरकार के जरिए जरूरी सभी मदद करने भरोसा दिलाया.

गुजरात में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण गुजरात के सूरत, वलसाड, नवसारी, तापी, डांग जिले में भारी बारिश होने का अनुमान है. इसी तरह, मध्य गुजरात में नर्मदा, पंचमहाल, भरुच, वडोदरा, खेडा, आणंद, सौराष्ट्र में भावनगर, अमरेली, मोरबी के अलावा कच्छ में भारी बारिश हो सकती है.

गुजरात में बांध के हालात...
गुजरात में 207 छोटे-बडे़ बांध हैं, जिसमें 13 बांध हाईअलर्ट पर हैं. 8 बांध अलर्ट पर हैं. 7 बांध खतरे के निशान के करीब हैं. जबकि सरदार सरोवर बांध अपनी क्षमता के 45.37% भर चुका है. इसके अलावा, 11 बांध 100 फीसदी भर चुके हैं. 18 बांध 70 से 100 फीसदी भर चुके हैं. वहीं 25 बांध 50 से 70 फीसदी भर चुके हैं. इनमें उत्तर गुजरात के 15, मध्य गुजरात के 17, दक्षिण गुजरात के 13, कच्छ के 20 और सौराष्ट्र के 141 बांध भर चुके हैं.

गुजरात में बारिश के चलते छोटाउदेपुर जिले में आज स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी बंद रखे गए थे.

मध्य प्रदेश में 33 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 33 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य में 24 घंटे में बिजली गिरने से 7 की मौत हुई है. IMD ने कहा कि मंगलवार सुबह भारी बारिश होने की संभावना है. इन 33 जिलों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम शामिल हैं. राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में एक जून से अब तक बिजली गिरने से 60 लोगों की मौत हुई है.

पिछले 24 घंटे में जहां सात मौतें हुईं हैं, उनमें मंडला में दो, अशोक नगर, दतिया, गुना, नरसिंहपुर और नर्मदापुरमन में एक-एक की जान गई है. राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में सोमवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटे में 103.2 मिमी बारिश हुई. जबकि रायसेन, बैतूल, नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में क्रमशः 86.4 मिमी, 72.6 मिमी, 70.4 मिमी, 55.0 मिमी, 55.0 मिमी, 46.4 मिमी, 21.9 मिमी और 17.2 मिमी वर्षा हुई.

भोपाल जिले में अब तक 365.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

भोपाल जिले में सोमवार सुबह 8:30 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 365.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई. रातभर में ही 91.5 मिमी बारिश हो चुकी है.

MP में आज शाम 8:30 बजे बारिश.. (मिमी में)

रायसेन सिटी - 98.0, भोपाल सिटी - 78.2, सिवनी सिटी - 70.0, गुना सिटी - 43.0, नर्मदापुरम सिटी - 42.0, विदिशा - कुरवाई - 38.0, शिवपुरी - करैरा - 36.5, खंडवा सिटी - 35.0, छिंदवाड़ा - पेंच - 34.0, गुना - आरोन KVK - 33.5, शिवपुरी - पिपरसमा KVK - 23.5, भोपाल - बैरागढ़ - 21.8, शिवपुरी - नरवर - 19.0, बालाघाट - पाला KVK - 19.0, ग्वालियर सिटी - 16.0, खरगोन सिटी - 16.0, मंडला सिटी - 11.0, सागर - लह्दारा KVK - 10.5, खण्डवा - KVK - 10.5, बालाघाट - मलाजखंड - 8.0, खंडवा - न्यू हरसूद - 6.0, रायसेन - बेगमगंज - 4.0, राजगढ़ सिटी - KVK - 3.0, दमोह सिटी/ मड़ियाहार KVK - 3.0, सतना - जीतनगर- मैहर - 2.5, बैतूल सिटी - 2.0, अशोकनगर - आंवरी KVK - 1.5, उज्जैन सिटी - 1.0, बड़वानी - तालुन KVK - 1.0, सागर सिटी - 0.8, इंदौर - एयरपोर्ट - 0.8, जबलपुर सिटी - 0.5, सीधी - रामपुर नैकिन - 0.5, छिंदवाड़ा सिटी - 0.4.

महाराष्ट्र: नासिक में 12वीं के स्कूल बंद रहेंगे

महाराष्ट्र में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं. यहां नासिक में लगातार बारिश की वजह से 14 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. कल यानी 12 जुलाई को कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. स्थानीय प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. मौसम विभाग ने नासिक में अगले 3 दिनों के लिए बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. नासिक में सोमवार को चौथे दिन भी भारी बारिश रही. पिछले 12 घंटे में त्र्यंबकेश्वर में 182 मिमी बारिश हुई, जबकि इगतपुरी में 137 मिमी बारिश हुई. गोदावरी नदी पर रामकुंड घाट के आसपास के मंदिरों में बाढ़ का पानी भर गया है. यहां जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. गोदावरी तट पर रहने वालों को अलर्ट जारी कर दिया गया है.

यहां गोदावरी नदी उफान पर है. रामघाट पर सभी मंदिर पानी में डूबे हैं. जिले में 7 डैम से पानी निकाला जा रहा है. डैम में पानी की मात्रा 18% से 51% तक पहुंच गई. इसके अलावा, सप्तशृंगी माता के पहाड पर स्थित मंदिर परिसर में अचानक बाढ़ आने से 7 लोग जख्मी हो गए. जिला प्रशासन ने मदद के लिये SDRF की टीम बुलाई है. अब तक 3 रास्ते और 7 पुल डूबे हैं.

गंगापुर बांध से 7000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जबकि इगतपुरी में डरना बांध से 10500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वहीं, वहीं, सीएम एकनाथ शिंदे ने गढ़चिरौली के हालात की जानकारी ली. वहां भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं.

यवतमाल में चार दिन से बारिश जारी
यवतमाल में भारी बारिश हो रही है. यहां पिछले 4 दिन में 1000 मिमी से अधिक बारिश हुई है. कपास और सोयाबीन की सैकड़ों एकड़ फसल बाढ़ के पानी में डूब गई है. बाभुलगांव, कलांब, वाणी, मारेगांव गांवों में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. भारी बारिश के कारण छोटी सड़कें और पुल भी पानी में डूब गए हैं, जिससे कनेक्टिविटी पर प्रभावित हो गई है.

नंदुरबार में स्कूली बच्चों को बचाया गया

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के अक्कलकुवा में भारी बारिश से स्कूल जलमग्न हो गए हैं. वडफली आश्रम स्कूल के छात्रों को सुरक्षित निकाला गया है. ये गांव सतपुड़ा की सुदूर पर्वत श्रृंखलाओं में स्थित है. नंदुरबार में रविवार से हो रही लगातार बारिश से देव नदी में बाढ़ आ गई है और आश्रम के स्कूल में बाढ़ का पानी आ गया था. स्कूल के छात्रों को रस्सी की मदद से बचाया गया और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. कुछ छात्रों को आश्रम स्कूल की तीसरी मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया.

ओडिशा: बाढ़ में फंसे स्कूली बच्चों ने रस्सी के सहारे पार की नदी

ओडिशा के गंजाम जिले में स्कूली बच्चों ने जिंदगी को दांव पर लगाकर नदी पार की है. ये बच्चे बाढ़ आने से फंसे थे. ग्रामीणों की मदद से बच्चों ने रस्सी के सहारे नदी पार की. मामला पात्रापुर प्रखंड का है. यहां गांव में पुल नहीं होने के कारण लोगों को नदी पार कर निकलना होता है. शिक्षा मंत्री ने स्थानीय विधायक और विभाग के अधिकारियों को समस्या हल करने का आदेश दिया है.

बारिश के मौसम में हमेशा पंचायत के करीब 15 गांवों के स्थानीय लोगों को नदी के बीचों-बीच पार कर निकलना पड़ता है. शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने देखा कि भारी बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गई है. जिसके बाद बच्चों ने घबराकर पास के ग्रामीणों से सहायता करने की मांग की. ऐसे में लोगों ने एक छोर से दूसरे छोर पर रस्सी बांध कर बच्चों को नदी पार करवाई. हालांकि ऐसे में जान का खतरा बना रहता है.

तेलंगाना भी जमकर बारिश

IMD ने तेलंगाना के उत्तरी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. तेलंगाना के निर्मल, मुलुगु, एतुरनगरम जिलों के कई निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया है. एहतियात के तौर पर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को शिविरों और पुनर्वास केंद्रों में भेजा गया है.

तेलंगाना में सीएम ने हाई अलर्ट पर रहने को कहा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्य के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण अफसरों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. यहां गोदावरी नदी उफान पर है. SRSP और अन्य जलाशयों में पानी छोड़ने का निर्देश दिया है. IMD ने अगले दो से तीन दिनों में तेलंगाना के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. सीएम केसीआर ने मंत्रियों, विधायकों, कलेक्टरों, सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने अन्य कार्यक्रम रद्द करने और खुद लोगों के बीच पहुंचने के निर्देश दिए हैं. इन सभी को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.

कर्नाटक: सीएम ने प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई राज्य के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. सीएम हालात की समीक्षा के बाद जरूर कार्रवाई के निर्देश देंगे. बोम्मई ने कहा कि वह कोडागु, दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़ और उडुपी जिलों का दौरा करेंगे. ये इलाके भारी बारिश से ज्यादा प्रभावित हुए हैं.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jalebi recipe - Jalebi Banane ki VidhiBy social worker Vanita Kasani PunjabOn hearing the name of Jalebi, mouth watering comes, the famous street food of entire India, Jalebi has some place of curd and some places.

जलेबी बनाने की विधि – Jalebi Banane ki Vidhi By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब जलेबी का नाम सुनते ही तो मुंह में पानी आ जाता हैं, सम्पूर्ण भारत का प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड जलेबी को कुछ जगह दही और कुछ जगह पर रबड़ी के साथ खाया जाता है, कुछ भी कहो ऐसा कोई नहीं मिलेगा जिसे रस भरी कुरकुरी जलेबी पसंद न हो। सप्ताहांत पर कुछ खास करने की सोच रहे है? तो आप एक बार जलेबी बनाकर जरूर देखे। यह हमेशा से ऐसी मिठाई हैं जो लोगों के मन को लुभाती रही है, गुजरात में तो जलेबी फाफड़ा और उत्तर भारत में जलेबी समोसा की जोड़ी बहुत लोकप्रिय नाश्ता है। स्वाद में बदलाव के लिये जलेबी को दूध या खीर के साथ या कभी-कभी आइसक्रीम के साथ खाकर देखिये इस नए स्वाद को आप भूल नहीं पाएंगे। उत्तर और पश्चिमी भारत में इसे जलेबी कहा जाता है वहीं महाराष्ट्र में इसको जिलबी कहते हैं और बंगाल में इसका उच्चारण जिलपी करते हैं। कुछ जगहों पर जलेबी को गैलरी बोला जाता है। जलेबी को ज्यादातर मैदे के साथ बनाया जाता है सूजी अथवा बेसन से बनी जलेबी भी स्वादिष्ट लगती हैं। जलेबी बनाने के लिये पहले बेटर को कम गहरी कढ़ाई में घी गर्म करके गोल सर्पाकार रूप में तला...

يونين گورنمينٽ ديشتيل شيڪتاساناتئي سولر پمپ ۽ گرڊ ڳن Solarيل سولر ۽ غير قابل تجديد توانائي پلانٽ قائم ڪيو آهي. وزيراعظم Kumum Yojnemadhyay 3 HP ، 5 HP ۽ 7.5 HP Kshetetche شمسي پمپ نصب ٿيل. مرڪزي حڪومت مهاراشٽر جي ويجهو 1 لک شمسي پمپ قائم ڪرڻ کي تسليم ڪيو. وزيراعظم قيوم يوجينچا فائدا گينياسيته نييمڪا ارج ڪٿ ڪرياچا؟ اي ، ڪيترائي اھم معاملا آھن. (پي ايم ڪلثوم اسڪيم knowاڻيندي ته اسڪيم لاءِ ڪيئن درخواست ڪجي) ونيتا پنجاب پاران. PM-Kumum Yogenetun Solar Pump Ghanyasathi Arj Kuthe Karayacha؟ PM Kumum Yojne تحت ، شمسي توانائي پيدا ڪرڻ جي صلاحيت وڌي وئي آھي. مهاراشٽر پي ايم ڪسوم يوجناچا گهانياستي مهاوينتليا کي فائدا آهن https://mahadiscom.in/solar-pmkusum/index_mr.html يا ويب سائيٽ جان هاج آرجيت. ياسمتي شاپٽنگ نيڪاناد آدھار ڪارڊ ، aminامنيچا اتر ، پانياچا ماخذ ، بئنڪ اڪاؤنٽ پاس بڪ زيروڪس موجود آهن. شيٽيڪياانا يا يوجناچا گيوياسنتي کي 10 اسٽڪو خرچ ڪرڻ جو فائدو ڏئي ٿو. ايس سي ۽ ايس ٽي لاءِ 5 بڪس خرچ ڪرڻ لازمي آهن. سرٽيفڪيٽ گهربل پاڻي کاتي جي کاتو ، پاڻي جي وسيلن وارو کاتو ، پنچائت دستياب آهي. Kumum Yojnechi Suruwat Kadhi Jhali؟ ڪومم يوجنيچي 2018-19 جو اعلان ان وقت جي اقتصادي وزير ارون جيٽلي جو هوندو. ڀڳاتل موسامي پوز ، ويجيچي ڪماراٽا ، واٽر آبپاشي جي سهولت مسئلو اهو هو ته ڪرنٿاٽي مرڪزي سرڪار جي ڪلثوم اسڪيم کي ختم ڪيو وڃي ها. مورو جي ميدان ۾ قلت ۽ گهٽتائي آهي. شتڪار مرڪزي حڪومت يا يوجناڊ پاران ٽوياچيا aminامينو سولر پاور پينل ۽ پمپ لاوون شتيلا پنه دنيار اچي رهيا آهن. ڪلثوم يوجنا اچڻ کان پوءِ ، 20 لک شمسي پمپ ٺاهڻا پوندا ، گالياچي مهٽي ، قوم جو صدر رامناتھ ڪووند ياني سنسڊيڪي سنسڪرتي سيشن ، سرو هوتانا هوندو. Kusum Yoznechi خاصيتون 1. شتڪيانا شمسي توانائي جي سامان باسوانياسوتي 10 تڪنه راقم بهاروي لننر. 2. مرڪزي حڪومت شتاڪيانچيا بينڪ بينڪ ختيميهديه سبسيديچي رکم پياتوبيل. 3. ڪلثوم يوجنيماديا بينڪا شيڪٽيانا 30 ٽاڪي رکم قرض جو فارميٽ ڏئي ٿي. 4. شمسي توانائي پلانٽ پيڊڪ گرائونڊ زمين لاول يل. گرڊ بانون ڪمپنيلا ويس شيتري تيانچاريا جمنيوور سولر پينل لاو aktاٽڪ پاران ڪسند يومناڊ. يدواري نيرمانيا ہونانيا يا وجچا وپر ڪرون شتيلا پاني دل جوئو شيڪات. شتريڪل سولر پينل دوار توار eliليلي وائس گواتهي وپرو شاڪات يامالي سرڪار ۽ شرتيانا کي فائدو ٿي رهيو آهي.

बलुवाना न्यूज़

नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देने वाले आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज लड़की को परिजनों के हवाले किया बलुवाना न्यूज़ अबोहर, 9 जुलाई (शर्मा): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई राजवीर व अन्य पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी रामकृष्ण पुत्र बुधराम वासी कुंडल को काबू किया था। लड़की का मेडीकल करवाने के बाद युवक के खिलाफ धारा 376 की बढ़ौतरी की गई है। लड़की के उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। मिली जानकारी अनुसार थाना बहाववाला पुलिस ने लड़की के पिता के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 11, 14.01.2021 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत उसकी नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में आरोपी रामकृष्ण पुत्र बुधराम वासी कुंडल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। बताया जा रहा है कि लड़की अपने ननिहाल में पड़ती थी। लड़की अपने माता-पिता को मिलने के लिए आई हुई थी। रामकृष्ण उसे शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर ले गया। लड़के को काबू कर अदालत में पेश किया गया जहां पर मेडीकल रिपोर्ट के बाद उसके खिलाफ धारा 376 की बढ़ौतरी कर जेल भेज दिया गया। ...