बलुवाना न्यूज पंजाबसीवर का पानी गली में खड़ा होने से तनेजा कालोनी धर्मनगरी के लोग परेशानअबोहर, 1 अगस्त मलोट रोड से पंजपीर नगर को जाने वाली गली नं. 10 तनेजा कालोनी के लोगों रणजीत सिंह, प्रवीण कुमार, बीबी रछपाल खालसा, चरणजीत कौर, अमनदीप कौर, सुखवंत कौर, बलविंद्र सिंह, मलकीत सिंह, दविंद्र कौर ने मांग की है कि ठेकेदार द्वारा इस सडक़ पर सीवर डाला गया है उसकी पाईप छोटी है जिस कारण बरसात के समय सीवर जाम हो जाता है जिस कारण लोगों को ओवरफ्लो पानी से होकर गुजरना पड़ता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि है इस रोड पर सीवर की सफाई करवाई जाये ताकि लोगाों को गंदे पानी से न गुजरना पड़े। बीबी रछपाल कौर खालसा ने कहा कि गंदे पानी के कारण बिमारियां फैल रही हैं। कई महिलाओं के पांव में फुंसी फोड़े होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि यहां से जल्द से जल्द पानी की निकासी करवाकर लोगों को इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाये।फोटो:1, गलियोंं में खड़ा पानी।
बलुवाना न्यूज पंजाब
सीवर का पानी गली में खड़ा होने से तनेजा कालोनी धर्मनगरी के लोग परेशानअबोहर, 1 अगस्त मलोट रोड से पंजपीर नगर को जाने वाली गली नं. 10 तनेजा कालोनी के लोगों रणजीत सिंह, प्रवीण कुमार, बीबी रछपाल खालसा, चरणजीत कौर, अमनदीप कौर, सुखवंत कौर, बलविंद्र सिंह, मलकीत सिंह, दविंद्र कौर ने मांग की है कि ठेकेदार द्वारा इस सडक़ पर सीवर डाला गया है उसकी पाईप छोटी है जिस कारण बरसात के समय सीवर जाम हो जाता है जिस कारण लोगों को ओवरफ्लो पानी से होकर गुजरना पड़ता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि है इस रोड पर सीवर की सफाई करवाई जाये ताकि लोगाों को गंदे पानी से न गुजरना पड़े। बीबी रछपाल कौर खालसा ने कहा कि गंदे पानी के कारण बिमारियां फैल रही हैं। कई महिलाओं के पांव में फुंसी फोड़े होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि यहां से जल्द से जल्द पानी की निकासी करवाकर लोगों को इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाये।
फोटो:1, गलियोंं में खड़ा पानी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें