बलुवाना न्यूज पंजाब बरसात में इलैक्ट्रिक ऑटो रिक्शा पलटा, सवारियां बाल-बाल बचेअबोहर, 1 अगस्त : मलोट चौक के निकट जम्मू बस्ती रोड के सामने सीवरेज का ढक्कन टेढ़ा होन के कारण इलैक्ट्रिक ऑटो रिक्शा पलट गया। बारी बरसात में पलटे रिक्शा में मौजूद सवारियां बाल-बाल बच गई। जब ऑटो रिक्शा पलटा तो पीछे बस भी आ रही थी। गनिमत रही की बरसात के कारण बस थोड़ा स्लो थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।फोटो:4, सडक़ पर पलटा ऑटो रिक्शा।
बलुवाना न्यूज पंजाब
बरसात में इलैक्ट्रिक ऑटो रिक्शा पलटा, सवारियां बाल-बाल बचेअबोहर, 1 अगस्त : मलोट चौक के निकट जम्मू बस्ती रोड के सामने सीवरेज का ढक्कन टेढ़ा होन के कारण इलैक्ट्रिक ऑटो रिक्शा पलट गया। बारी बरसात में पलटे रिक्शा में मौजूद सवारियां बाल-बाल बच गई। जब ऑटो रिक्शा पलटा तो पीछे बस भी आ रही थी। गनिमत रही की बरसात के कारण बस थोड़ा स्लो थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
फोटो:4, सडक़ पर पलटा ऑटो रिक्शा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें