सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

आर्यनगर स्थित शंकरनाथ डेरे में चला 76वां सफाई अभियानअबोहर 19 फरवरी (वनिता कासनियां पंजाब): स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे गंदे शहरों में आने के बाद अबोहर विकास प्रभारी व सफाई दूत संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथे पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के तहत अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। अब अबोहर अच्छे शहरों में गिना जाने लगा है। अबोहर को नंबर 1 बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। आज आर्य नगर स्थित शंकरनाथ डेरे में 76वां सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर संजय जाखड़, पार्षद ठाकर दास, पार्षद वार्ड नं.21 वीना रानी, विनोद खनगवाल, रीटा गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शहर हमारा है और इसे साफ सुथरा हम सब की जिम्मेवारी है। आज सफाई अभियान मेंं संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, अनिल कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, सचिन सेतिया, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनित शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ द्वारा ने विशेषतौर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ सफाई की और यहां पड़ी गंदगी को हटाया। इस मौके पर विमल ठठई ने कहा कि शहरवासी शहर को सुंदर बनाने में योगदान दें। इस मौके पर गुरजंट सिंह जंटा की टीम, लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिडाना, अतिंद्र पाल तिन्ना, कवि मदान, फायनांसर यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ, दविंद्र सिंह, वार्ड नं. 23, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, पार्षद पुनीत अरोड़ा, पार्षद अनिल कुमार, विनय कुमार, पार्षद भीष्म धूडिय़ा, पार्षद रिची, पार्षद मेहरचंद तनेजा, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंट सिंह जंटा वार्ड नं. 10, सुभाष नगर अबोहर, लक्की कामरेड, मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिन्द्र गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, संदीप गोदारा, सचिन सेतिया, राजू बत्रा, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुब्बन, मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, प्रेम चुघ, दर्शी ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिन्ना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमित सिंगला रुचि, नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्लाह, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद छिंदा, अनिल सियाग, वार्ड नं. 2 के पार्षद निर्मलजीत सिंह रिची, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा, नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, समाज सेवी राकेश कलानी, सत्यनारायण सिंगला, मैट्रो कालोनी के प्रधान पृथ्वी राज, प्रवीण कुमार फौजी, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टु कैटरिंग वाले, शरमणप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रिंस कुमार, गौरव कम्बोज, अमित चौधरी, बंटी, गुुलशन बघला, अजय गुप्ता, राजिंद्र गगनेजा, अनिल शर्मा, सुरेश, कमलेश, सुशील गर्ग जॉनी खत्री, विक्की, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, रिंकू चुघ व उनकी धर्मपत्नी पूजा चुघ के अलावा पुष्पा कांटीवाल, सरिता अबरोल, नमिता सेतिया, दया धमीजा, रेणू चौधरी, रेणू बाला व वालंटियर आदि मौजूद थे। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर ने कहा कि संदीप जाखड़ ने जो कहा वह कर के दिखाया है। वह शहर को गंदे शहरों में से उठाकर अच्छे शहरों में लाने में सफल रहे हैं।फोटो :1, सफाई अभियान में हिस्सा लेते शहरवासी व संजय जाखड़

आर्यनगर स्थित शंकरनाथ डेरे में चला 76वां सफाई अभियान अबोहर 19 फरवरी (वनिता कासनियां पंजाब):  स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे गंदे शहरों में आने के बाद अबोहर विकास प्रभारी व सफाई दूत संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथे पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के तहत अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। अब अबोहर अच्छे शहरों में गिना जाने लगा है। अबोहर को नंबर 1 बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। आज आर्य नगर स्थित शंकरनाथ डेरे में 76वां सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर संजय जाखड़, पार्षद ठाकर दास, पार्षद वार्ड नं.21 वीना रानी, विनोद खनगवाल, रीटा गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शहर हमारा है और इसे साफ सुथरा हम सब की जिम्मेवारी है। आज सफाई अभियान मेंं संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, अनिल कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, सचिन सेतिया, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनित शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ द्वारा ने विशेषतौर प...

10 ग्राम हैरोइन आरोपी को रिमांड के बाद जेल भेजाअबोहर, 19 फरवरी (वनिता कासनियां पंजाब): स्टाफ-2 के प्रभारी जालंधर सिंह, एएसआई निर्मल सिंह ने 10 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी अंग्रेज सिंह उर्फ साहिल पुत्र हंसा सिंह प्रेम नगरी गली नं.4, सुखमंदिर सिंह पुत्र सिमरनजीत सिंह वासी पक्का सीडफाम को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ-2 के प्रभारी जालंधर सिंह, एएसआई निर्मल सिंह, एएसआई साहब सिंह गोबिंदगढ़ टी प्वाईंट की तरफ जा रही थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि अंग्रेज सिंह व सुखमंदिर सिंह नशा बेचने का काम करते हैं।अगर उन्हें पकड़ा जाये तो इनसे भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हो सकता है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को रोका। तलाशी लेने पर इनसे 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंग्रेज सिंह उर्फ साहिल पुत्र हंसा सिंह प्रेम नगरी गली नं.4, सुखमंदिर सिंह पुत्र सिमरनजीत सिंह वासी पक्का सीडफार्म के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।--बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाबABOHARक्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

10 ग्राम हैरोइन आरोपी को रिमांड के बाद जेल भेजा अबोहर, 19 फरवरी ( वनिता कासनियां पंजाब): स्टाफ-2 के प्रभारी जालंधर सिंह, एएसआई निर्मल सिंह ने 10 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी अंग्रेज सिंह उर्फ साहिल पुत्र हंसा सिंह प्रेम नगरी गली नं.4, सुखमंदिर सिंह पुत्र सिमरनजीत सिंह वासी पक्का सीडफाम को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ-2 के प्रभारी जालंधर सिंह, एएसआई निर्मल सिंह, एएसआई साहब सिंह गोबिंदगढ़ टी प्वाईंट की तरफ जा रही थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि अंग्रेज सिंह व सुखमंदिर सिंह नशा बेचने का काम करते हैं।अगर उन्हें पकड़ा जाये तो इनसे भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हो सकता है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को रोका। तलाशी लेने पर इनसे 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंग्रेज सिंह उर्फ साहिल पुत्र हंसा सिंह प्रेम नगरी गली नं.4, सुखमंदिर सिंह पुत्र सिमरनजीत सिंह वासी पक्का सीडफार्म के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड ...

मतदान आज, सभी तैयारियां मुकम्मल : एसडीएम अमित गुप्ताअबोहर, 19 फरवरी (वनिता ):विधानसभा के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हों इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। उक्त जानकारी देते हुए एसडीएम अमित गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव वाले दिन 20 फरवरी को मतदाता भयमुक्त माहौल में मतदान करें इसके लिए व्यापक प्रबंध किए किए गए हैं। पोलिंग बूथों के लिए टीमें पहुंच चुकी हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक वोट डाले जायेंगे। सभी पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदाता शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें, इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। मतदान के दिन किसी भी तरहं की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा तथा किसी भी असामाजिक तत्व व शांति भंग करने का प्रयास करने वालों को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और सभी मतदाता इस पर्व को बिना किसी भय या खौफ के मनाएं।फोटो:2 जानकारी देते एसडीएम अमित गुप्ता।

मतदान आज, सभी तैयारियां मुकम्मल : एसडीएम अमित गुप्ता अबोहर, 19 फरवरी  ( वनिता ): विधानसभा के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हों इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। उक्त जानकारी देते हुए एसडीएम अमित गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव वाले दिन 20 फरवरी को मतदाता भयमुक्त माहौल में मतदान करें इसके लिए व्यापक प्रबंध किए किए गए हैं। पोलिंग बूथों के लिए टीमें पहुंच चुकी हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक वोट डाले जायेंगे। सभी पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदाता शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें, इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। मतदान के दिन किसी भी तरहं की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा तथा किसी भी असामाजिक तत्व व शांति भंग करने का प्रयास करने वालों को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और सभी मतदाता इस पर्व को बिना किसी भय या खौफ के मनाएं। फोटो:2 जानकारी देते एसडीएम अमित गुप्ता।

#बेसहाराबाल वनिता वृद्ध महिला आश्रमखोया है उसने अपनों को किन बेदर्द हालातों में।भरपेट खाना खाकर सुकून की नींद लेने वालोंकभी #महसूस करके देखो किसी बेसहारा का दर्द बातों में। By *बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब*जो फुटपाथ पर अपनी हर एक रात बितातें हैं,एक हल्की सी आहट से ही जाग जाते हैं।और जब पातें हैं तन्हा खुद को बेबसी की इस जंग में,तो घुटनों से दबा के खाली पेट भूख और ठण्ड दोनों को मिटाते हैं।सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं,बाँध लो एक डोर इनसे रिश्ते-नातों मेंकभी महसूस करके देखो किसी बेसहारा का दर्द बातों में।लगाओ तुम गले उनको,इंतजार छोड़ दो,किसी बेसहारा के लिए थोडा सा प्यार छोड़ दो।फिर देखना उसकी एक #मुस्कुराहट कितनासुकून देती है,खून के रिश्तों से बड़ा, #इंसानियत का #रिश्ता जोड़ दो।#जिन्दगी का #मकसद सफल हो जायेगा थाम लो एक मजबूर हाथअपने हाथों में,कभी #महसूस करके देखो किसी #बेसहारा_का #दर्द #बातों में।

#बेसहारा बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम खोया है उसने अपनों को किन बेदर्द हालातों में। भरपेट खाना खाकर सुकून की नींद लेने वालों कभी #महसूस करके देखो किसी बेसहारा का दर्द बातों में।  By *बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब* जो फुटपाथ पर अपनी हर एक रात बितातें हैं, एक हल्की सी आहट से ही जाग जाते हैं। और जब पातें हैं तन्हा खुद को बेबसी की इस जंग में, तो घुटनों से दबा के खाली पेट भूख और ठण्ड दोनों को मिटाते हैं। सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं,बाँध लो एक डोर इनसे रिश्ते-नातों में कभी महसूस करके देखो किसी बेसहारा का दर्द बातों में। लगाओ तुम गले उनको,इंतजार छोड़ दो, किसी बेसहारा के लिए थोडा सा प्यार छोड़ दो। फिर देखना उसकी एक #मुस्कुराहट कितनासुकून देती है, खून के रिश्तों से बड़ा, #इंसानियत का #रिश्ता जोड़ दो। #जिन्दगी का #मकसद सफल हो जायेगा थाम लो एक मजबूर हाथ अपने हाथों में, कभी #महसूस करके देखो किसी #बेसहारा_का #दर्द #बातों में।

हेयर मास्क घर पर कैसे बनाए और हेयर मास्क लगाने का तरीकाBY समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबआज हम बात करने जा रहे है हेयर मास्क घर पर कैसे बनाए और हेयर मास्क लगाने का तरीका और किन किन चीजो के द्वारा हेयर मास्क को बनाया जा सकता है हेयर मास्क एक ऐसा ट्रीटमेंट है जो बालो को किसी शैम्पू या कंडीशनर के मुकाबले अधिक पोषण देता है बेशक हेयर मास्क के एक बार इस्तेमाल करने पर ही आपको इसके बहुत ही मैजिकल फायदे नज़र आयेंगेआज कल बहुत अधिक धूल-मिट्टी ,प्रदुषण बहुत अधिक हीट मशीने ,हमारे बालों को अधिक बेजान ,रुखा बना रही है जिससे बालो के अधिक झड़ने की समस्या ,दो मुहें बाल ,अधिक डैमेज ,सफ़ेद बालो की समस्या उत्पन्न हो रही है ,बाल ही हमारी सुदरता में चार चाँद लगाते है | हर लड़की ,स्त्री लम्बे ,घने, ख़ूबसूरत बालो की कामना रखती है| वैसे तो पार्लर में काफी ऐसे ट्रीटमेंट है जो इन समस्याओ को दूर कर सकते है पर इसके खर्चा और समय दोनों ही ज़रूरी है और अगर देखा जाए तो पार्लर में इस्तेमाल किये जाने वाले केमिकल उत्पाद आगे चलकर हमारे बालो के लिए नुकसानदायक है जिसे बाल खराब हो सकते है |हेयर मास्क घर पर कैसे बनाए और हेयर मास्क लगाने का तरीकाहेयर मास्क क्या होता है (What Is Hair Mask )हेयर मास्क एक तरह का हमारे बालो के लिए सेफ्टी गार्ड के रूप में काम करता है , यह हमारे बालो को सही मात्रा में पोषण प्रदान करता है , हेयर मास्क बहुत से फलो से तयार किया जाता है हेयर मास्क कई तरह के होते है इसको बनाने के लिए अलग अलग तरह की सामग्री का भी इस्तेमाल किया जाता है यह बालो के लिए बहुत फायदेमंद होता हैContents [hide हाईड कीजिये]1 सावधानिया (INSTRUCTION)2 हेयर मास्क लगाने का तरीका ( HOW TO USE HAIR MASK )3 हेयर मास्क के फायदे ( BENEFITS OF HAIR MASK)4 हेयर मास्क बनाने का तरीका और हेयर मास्क घर पर कैसे बनाए5 1 . दही और केले का हेयर मास्क6 2 . नारियल के तेल और केले का हेयर मास्क7 3 . कचे अंडे और केले का हेयर मास्क8 4 . पपीता और केले का हेयर मास्क सावधानिया (INSTRUCTION)हेयर मास्क का इस्तेमाल रोजाना नहीं करना चाहिए | हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार अवश्य इस्तेमाल करे लेकिन अगर आपके बाल अधिक रूखे और बेजान है तो हेयर मास्क को दो से तीन बार हफ्ते में इस्तेमाल कर सकते है इससे बालो में धीरे धीरे चमक और नमी आ जाएगी |DONT PUT HAIR MASK ON DIRTY HAIRहेयर मास्क को कभी भी गंदे बालो में न लगाये ,इससे बालो को उचित पोषण नहीं मिलता जिससे आपके बालो की समस्या वैसे के वैसे ही बनी रहेगी | अगर आप गंदे बालो में हेयर मास्क का इस्तेमाल करते है तो बालों को नुक्सान हो सकता है और बाल अधिक डैमेज हो सकते है, और झड़ने की समस्या हो सकती है|DONT USE CONDITIONER AFTER REMOVING HAIR MASKअगर आप हेयर मास्क का इस्तेमाल करते हो तो CONDITIONER का इस्तेमाल ना करे क्युकी हेयर मास्क प्राक्रतिक रूप से CONDITIONER का ही काम करता है | जब आप हेयर मास्क का इस्तेमाल करोगे तो आप अंगुलियों के टिप्स का इस्तेमाल करे |हेयर मास्क लगाने का तरीका ( HOW TO USE HAIR MASK )पहले आप अपने बालो को धो कर शेम्पू कर ले और उसके बाद आपको हेयर मास्क लगाना है और आपको हेयर मास्क कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखना है , हेयर मास्क को लगाने के लिए उंगलियों के टिप्स का इस्तेमाल करे |जब 15 से 20 मिनट पुरे हो जाए तब आपको अच्छी तरीके से बालो को धो लेना है और अछे से सुखा लेना है और फिर बालो को आप जिस तरह से बनाना चाहते हो उस तरह बना सकते हो , अगर हेयर मास्क आपको फायदा देता है तो आप हफ्ते में एक या दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते है |हेयर मास्क के फायदे ( BENEFITS OF HAIR MASK)हेयर मास्क के बहुत से फायदे होते है1 . बालो को मजबूत बनाता हैधुल मिटी की वजह से हमारे बाल बहुत रूखे और बेजान हो जाते है जिसकी वजह से बाल झड़ने की समस्या उत्पन हो जाती है हेयर मास्क लगाने से बालो की जड़े मजबूत होती है जिसे बाल झड़ने की समस्या ख़त्म हो जाती है हेयर मास्क बालो को मजबूत और चमकदार बनाता है |2 . Dandruff और दो मुन्हें बालों की समस्या से छुटकारादो मुहें बाल हमेशा ही बालों को बढ़ने से रोकता है इसके अलावा dandruff भी बालों की विकास में रुकावट पैदा करता है इस लिए हेयर मास्क इन दोनों समस्याओं में अधिक लाभदायक है |शैम्पू और कंडिशनर के मुकाबले हेयर मास्क बालों को अधिक पोषण देकर बालों को dandruff और दो मुहें बालो से छुटकारा दिलाकर उन्हें सुन्दर ,मजबूत और मुलायम बनाता है |3 . बाल झड़ने की समस्या को दूर करता हैरोजाना 8 से 10 बालों का झड़ना एक आम बात है ये ज़रूरी भी है क्योंकि इसके बाद नए बाल आते है ,लेकिन यदि बालों को कंघी करते हुए बाल अधिक से अधिक झड़ें ,या फिर रात को सोकर सुबह अगर तकिये पर आपको बाल दिखे झड़े हुए ,बालों में हाँथ डालते ही हाँथ में बाल आजाये तो ये असमान्य है ,इस लिए आवश्यक है हेयर मास्क का उपयोग करना जो बालों में जान डाल डाल देता है जिससे बालों का झड़ना बंद हो जाता है |4 . सफ़ेद बालों की समस्या को दूर करता हैबहुत अधिक तनाव के कारण और बहुत जादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से हमारे बालो में सफ़ेद बालो की समस्या उत्पन हो जाती है , और बाल सफ़ेद होकर झड़ने लगते है अगर आप हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार 15 या 20 मिनट के लिए लगाते है तो आपको सफ़ेद बालो से छुटकारा मिलेगा |5 . बालो को बढ़ने में करता है मदतहेयर मास्क का इस्तेमाल बहुत से महिलाए करती है और यह बालो को बढाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्युकी हेयर मास्क के अन्दर और भी बहुत सारी सामग्री मिलाई जाती है जिसके कारण यह बालो को झड़ने से रोककर बालो को बढाने में मदत करता है |6 . बालो को बनाता है चमकदारआपने बहुत सी महिलाओं को देखा होगा उनके बाल बहुत रूखे होते है एसा लगता है जेसे धोये नहीं हो , बाल धोने के कुछ समय तक ही बाल सुन्दर और चमकदार रहते है , अगर आप हफ्ते में एक बार हेयर मास्क का इस्तेमाल करते है तो बाल चमकदार बन जायेगे और पूरा दिन चमकदार रहेगे |हेयर मास्क बनाने का तरीका और हेयर मास्क घर पर कैसे बनाएहेयर मास्क बनाने की बहुत सी अलग अलग विधि है जिनका आप इस्तेमाल आप कर सकते हो जानिये –1 . दही और केले का हेयर मास्कदही और केले का हेयर मास्ककेले और दही का हेयर मास्क बहुत फायदेमंद होता है यह बालो में नमी लाता है और बालो को मजबूत और चमकदार बनाता है |सामग्री. आपको दो पके हुए केले लेने है |. आपको 2 चमच सहद के लेने है |. सहद लेने के बाद आपको एक कप दही का लेना है |लगाने का तरीकाआपको सबसे पहले दो पके केले को मिक्स कर लेना है उसके बाद उसमे सहद मिलाना है और फिर दही को मिलाकर अछे से मिक्स कर लेना है और फिर बालो की जड़ो में लगा लेना है और 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दे और उसके बाद धो ले |2 . नारियल के तेल और केले का हेयर मास्क नारियल के तेल और केले का हेयर मास्कअगर आप नारियल के तेल और केले के हेयर मास्क का इस्तेमाल करते हो तो इसे आपके बालो को काफी नमी मिलेगी , और बालो को डेमेज होने से भी यह हेयर मास्क रोकता है |सामग्री2 पके केलेएक चमच नारियल का तेललगाने का तरीकापहले आप बालो को अच्छे से धो ले उसके बाद आपको दो पके हुए केले लेने है और मिक्स कर लेना है और उसमे एक चमच नारियल का तेल मिलाना है और मिक्स कर लेना है और फिर बालो की जड़ो में लगाकर 15 या 20 मिनट तक लगाकर रखना है उसके बाद धो लेना है एसा आपको हफ्ते में एक बार करना है |3 . कचे अंडे और केले का हेयर मास्ककचे अंडे और केले का हेयर मास्कयह हेयर मास्क भी बालो के लिए बहुत फायदेमंद होता है यह बालो को झड़ने दो मुहे , पतले होने नहीं देता साथ ही बालो को पूरा पोषक तत्व प्राप्त होता है जिसे बालो को बढ़ने में सहायता मिलती है |सामग्रीदो पके केलेएक कचा अंडा लेना हैलगाने का तरीकासबसे पहले आपको केले को लेना है और मिक्स कर लेना है उसके बाद आपको कचे अंडे की जर्दी को लेना है और केले के साथ अच्छी तरीके से मिक्स कर लेना है और उसके बाद बालो की जड़ो में लगा लेना है और 15 से 20 मिनट तक छोड़ देना है उसके बाद बाल धो लेना है |4 . पपीता और केले का हेयर मास्कपपीता और केले का हेयर मास्कआप बालो के लिए पपीते और केले का इस्तेमाल कर सकते है यह आपके बालो को नियमित रूप से पोषण देता है और आपके बालो को मजबूत और लम्बे करने में मदत करता है आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार कर सकते हो , साथ ही यह बालो में होने वाले डेनद्र्फ़ को भी रोकता है |सामग्रीआपको दो पके केले लेने है |और आधा पका पपीतालगाने का तरीकाआपको पके केले को लेना है और मिक्स कर लेना है उसके बाद आपको आधे पके पपीते को केले के अन्दर अछे से मिक्स करना है और बालो की जड़ो में लगा लेना है और 15 से 20 मिनट तक छोड़ देना है उसके बाद आपको बालो को अछे तरीके से धो लेना हैये भी पढ़े केले खाने के फायदे और नुकसानप्रेगनेंसी में संतरा खाने के फायदे और नुकसानअंगूर खाने के फायदे और नुकसानआम खाने के फायदे और नुकसानसेब खाने के फायदे और नुकसाननींबू के फायदे और नुकसानअगर आप इनमे से किसी भी हेयर मास्क का इस्तेमाल करते हो तो आपके बालो के लिए बहुत फायदा होगा और आप हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हो

How to make hair mask at home and how to apply hair mask  BY Social worker Vanitha Kasniya Punjab  Today we are going to talk about how to make hair mask at home and how to apply hair mask and by which things hair mask can be made. Hair mask is a treatment that nourishes the hair more than any shampoo or conditioner.  Of course, after using the hair mask only once, you will see its many magical benefits.  Nowadays too much dust-soil, pollution, too much heat machines, is making our hair more lifeless, dry, due to which the problem of hair fall, two-headed hair, more damage, white hair problem is arising, only hair  Four moons add to our beauty.  Every girl, woman wishes for long, thick, beautiful hair.  Although there are many such treatments in the parlor that can overcome these problems, but both its cost and time are necessary and if seen, the chemical products used in the parlor are further harmful to our hair, which is bad for the hair.  can ...

तीसरा निलयBy समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबभाषाडाउनलोड पीडीऍफ़घड़ीसंपादित करेंऔर अधिक जानेंइस लेख को सत्यापन के लिए अतिरिक्त उद्धरणों की आवश्यकता है । ( नवंबर 2007 )तीसरे निलय चार जुड़ा में से एक है निलय की निलय प्रणाली के भीतर स्तनधारी के मस्तिष्क । यह एक भट्ठा की तरह में गठित गुहा है diencephalon दोनों के बीच thalami , दाएं और बाएं के बीच मध्य रेखा में पार्श्विक निलयों , और से भर जाता है मस्तिष्कमेरु द्रव (सीएसएफ)। [1]तीसरा निलयतीसरा वेंट्रिकल - एनिमेशन.जीआईएफतीसरा वेंट्रिकल लाल रंग में दिखाया गया है।मानव वेंट्रिकुलर सिस्टम रंगीन और एनिमेटेड.gifनीला - पार्श्व निलयसियान - इंटरवेंट्रिकुलर फोरामिना (मोनरो)पीला - तीसरा वेंट्रिकललाल - सेरेब्रल एक्वाडक्ट (सिल्वियस)बैंगनी - चौथा वेंट्रिकलहरा - केंद्रीय नहर के साथ निरंतर( उपराचनोइड अंतरिक्ष के छिद्र दिखाई नहीं देते हैं)विवरणपहचानकर्तालैटिनवेंट्रिकुलस टर्टियस सेरेब्रीजालD020542न्यूरोनेम्स446न्यूरोलेक्स आईडीबिर्नलेक्स_714TA98ए14.1.08.410TA25769एफएमए78454न्यूरोएनाटॉमी की शारीरिक शर्तें[ विकिडाटा पर संपादित करें ]तीसरे वेंट्रिकल के माध्यम से चलना इंटरथैलेमिक आसंजन है , जिसमें थैलेमिक न्यूरॉन्स और फाइबर होते हैं जो दो थैलमी को जोड़ सकते हैं।संरचना संपादित करेंतीसरा वेंट्रिकल एक संकीर्ण, पार्श्व रूप से चपटा, अस्पष्ट आयताकार क्षेत्र है, जो मस्तिष्कमेरु द्रव से भरा होता है , और एपेंडिमा द्वारा पंक्तिबद्ध होता है । यह बेहतर पूर्वकाल कोने में पार्श्व वेंट्रिकल्स से जुड़ा हुआ है , इंटरवेंट्रिकुलर फोरामिना द्वारा , और पश्च दुम के कोने पर सेरेब्रल एक्वाडक्ट ( सिल्वियस का ) बन जाता है । चूंकि इंटरवेंट्रिकुलर फोरैमिना पार्श्व किनारे पर होते हैं, तीसरे वेंट्रिकल का कोना ही एक बल्ब बनाता है, जिसे पूर्वकाल अवकाश के रूप में जाना जाता है (इसे वेंट्रिकल का बल्ब भी कहा जाता है )। वेंट्रिकल की छत में कोरॉइड प्लेक्सस होता है, tela choroidea के अवर मध्य भाग का निर्माण ; तुरंत tela choroidea के बेहतर मध्य भाग से ऊपर है तोरणिका ।वेंट्रिकल के पार्श्व पक्ष को एक खांचे द्वारा चिह्नित किया जाता है - हाइपोथैलेमिक सल्कस - इंटरवेंट्रिकुलर फोरैमिना के अवर पक्ष से सेरेब्रल एक्वाडक्ट के पूर्वकाल की ओर। सल्कस की पार्श्व सीमा पीछे/सुपीरियर थैलेमस का निर्माण करती है , जबकि सल्कस के पूर्वकाल/अवर यह हाइपोथैलेमस का गठन करती है । Interthalamic आसंजन आमतौर पर वेंट्रिकल की thalamic हिस्से के माध्यम से सुरंगों, एक साथ चेतक के बाएँ और दाएँ हिस्सों में शामिल होने, हालांकि यह कभी कभी अनुपस्थित, या वेंट्रिकल के माध्यम से एक से अधिक सुरंग में विभाजित है; यह वर्तमान में अज्ञात है कि क्या कोई तंत्रिका तंतु आसंजन के माध्यम से बाएं और दाएं थैलेमस के बीच से गुजरता है (इसमें एक से अधिक समानता हैएक कमिसर की तुलना में हर्नियेशन )।वेंट्रिकल की पिछली सीमा मुख्य रूप से एपिथेलमस का निर्माण करती है । पीछे की सीमा के ऊपरी हिस्से में हेबेनुलर कमिसर होता है , जबकि अधिक केंद्र में यह पीनियल ग्रंथि होती है , जो नींद को नियंत्रित करती है और प्रकाश के स्तर पर प्रतिक्रिया करती है। पीनियल ग्रंथि का दुम पश्च भाग है ; तंत्रिका तंतु निकटवर्ती मध्यमस्तिष्क से पश्च भाग तक पहुँचते हैं, लेकिन उनका आगे का संबंध वर्तमान में अनिश्चित है। कमिसर्स पश्च वेंट्रिकल सीमा के आकार में अवतलता पैदा करते हैं, जिससे सुप्रापीनियल अवकाश होता हैहेबेनुलर के ऊपर, और हैब्युलर और पोस्टीरियर कमिसर्स के बीच गहरी पीनियल अवकाश; पीनियल ग्रंथि द्वारा सीमाबद्ध पीनियल अवकाश के कारण रिक्तियों को तथाकथित नाम दिया गया है।तीसरे वेंट्रिकल (ऊपरी दाएं) और आसपास की संरचनाओं का हाइपोथैलेमिक भागवेंट्रिकल की पूर्वकाल की दीवार लैमिना टर्मिनलिस बनाती है , जिसके भीतर संवहनी अंग रक्त के आसमाटिक एकाग्रता की निगरानी और नियंत्रण करता है ; सेरेब्रम लैमिना से परे होता है, और इसे थोड़ा अवतल आकार देता है। ऑप्टिक अवकाश - अंक लामिना terminalis के अवर अंत, के साथ ऑप्टिक व्यत्यासिका तुरंत निकटवर्ती मंजिल बनाने।ऑप्टिक चियास्म के तुरंत पीछे के फर्श का हिस्सा एक फ़नल ( इन्फंडिबुलम ) बनाने के लिए हीन रूप से, और थोड़ा पूर्वकाल में फैलता है ; फ़नल की ओर जाने वाले अवकाश को इनफंडिबुलर अवकाश के रूप में जाना जाता है । फ़नल की सीमा कंद सिनेरियम है , जो हाइपोथैलेमस से तंत्रिका तंतुओं का एक बंडल बनाती है। में कीप समाप्त होता है पश्च पाली की पिट्यूटरी ग्रंथि है, जो इस प्रकार neurally कंद cinereum के माध्यम से हाइपोथैलेमस से जुड़ा है। एक शिरापरक साइनस ( वृत्ताकार साइनस ) कंद सिनेरियम के ऊपरी हिस्से को घेर लेता है; परिपत्र साइनस वास्तव में केवल दो पार्श्व के एक हिस्से को हैगुफाओंवाला साइनस , पीछे और पूर्वकाल द्वारा एक साथ शामिल हो गए intercavernous साइनस ।Mammillary शरीर कंद cinereum की मंजिल पीछे फार्म, तोरणिका और hypothalamus के बीच की कड़ी के रूप में कार्य। पोस्टीरियर mamillary निकायों की, निलय मस्तिष्क जलसेतु के उद्घाटन के अवसर बन जाता है, अवर सीमाओं बनने टांग प्रमस्तिष्क (कभी कभी ऐतिहासिक दृष्टि से बुलाया मस्तिष्क डंठल का) मध्यमस्तिष्क ।विकास संपादित करेंतीसरे निलय, मस्तिष्क के निलय प्रणाली के अन्य भागों की तरह, से विकसित तंत्रिका नहर की न्यूरल ट्यूब । विशेष रूप से, यह तंत्रिका ट्यूब के सबसे रोस्ट्रल भाग से उत्पन्न होता है जो शुरू में प्रोसेन्सेफेलॉन बनने के लिए फैलता है । लैमिना टर्मिनलिस न्यूरल ट्यूब का रोस्ट्रल टर्मिनेशन है। लगभग पांच सप्ताह के बाद, प्रोसेन्सेफेलॉन के विभिन्न भाग एक दूसरे से अलग विकास पथ लेना शुरू कर देते हैं - जितना अधिक रोस्ट्रल भाग टेलेंसफेलॉन बन जाता है , जबकि अधिक दुम वाला भाग डायनेसेफेलॉन बन जाता है । [2]टेलेंसफेलॉन धीरे-धीरे बाद में बहुत अधिक हद तक फैलता है, जितना कि यह पृष्ठीय या उदर रूप से करता है, और शेष तंत्रिका ट्यूब से इसका संबंध इंटरवेंट्रिकुला फोरैमिना तक कम हो जाता है। डाइएनसेफेलॉन अधिक समान रूप से फैलता है, लेकिन डायनेसेफेलॉन की सावधानी से नहर संकरी रहती है। तीसरा निलय वह स्थान है जो डाइएनसेफेलॉन की विस्तारित नहर द्वारा निर्मित होता है।वेंट्रिकल का हाइपोथैलेमिक क्षेत्र तंत्रिका ट्यूब के उदर भाग से विकसित होता है, जबकि थैलेमिक क्षेत्र पृष्ठीय भाग से विकसित होता है; ट्यूब की दीवार मोटी हो जाती है और क्रमशः हाइपोथैलेमस और थैलेमस बन जाती है। वेंट्रिकल का हाइपोथैलेमिक क्षेत्र विकास के 5 वें सप्ताह के दौरान उदर रूप से दूर होना शुरू हो जाता है, जिससे इन्फंडिबुलम और पश्च पिट्यूटरी का निर्माण होता है; स्टोमोडियम (भविष्य के मुंह) से एक प्रकोप धीरे-धीरे इसकी ओर बढ़ता है, पूर्वकाल पिट्यूटरी बनाने के लिए।ऑप्टिक अवकाश छठे सप्ताह के अंत तक ध्यान देने योग्य होता है, जिस समय तक वेंट्रिकल सीमा के पृष्ठीय भाग में एक मोड़ अलग-अलग दिखाई देता है। बेंड का रोस्ट्रल, वेंट्रिकल का औसत दर्जे का पृष्ठीय भाग चपटा होना शुरू हो जाता है, और वेंट्रिकल की छत का निर्माण करते हुए स्रावी (यानी कोरॉइड प्लेक्सस) बन जाता है। मोड़ की दुम, वेंट्रिकल की सीमा एपिथेलेमस बनाती है, और पार्श्विका हड्डी की ओर बढ़ना शुरू करती है (निचले कशेरुकियों में, यह विशेष रूप से पार्श्विका आंख तक फैलती है ); दूरी की सीमा पीनियल ग्रंथि बनाती है।नैदानिक ​​महत्व संपादित करेंतीसरे वेंट्रिकल का फर्श हाइपोथैलेमिक संरचनाओं द्वारा बनता है और इसे एंडोस्कोपिक थर्ड वेंट्रिकुलोस्टॉमी नामक प्रक्रिया में मैमिलरी बॉडी और पिट्यूटरी ग्रंथि के बीच शल्य चिकित्सा द्वारा खोला जा सकता है । हाइड्रोसिफ़लस के कारण होने वाले अतिरिक्त तरल पदार्थ को छोड़ने के लिए एक एंडोस्कोपिक तीसरा वेंट्रिकुलोस्टॉमी किया जा सकता है ।Dr.Vnita kasnia punjabकई अध्ययनों में पाया गया है कि वेंट्रिकुलर इज़ाफ़ा प्रमुख अवसाद से जुड़ा हुआ है , विशेष रूप से तीसरे वेंट्रिकल का इज़ाफ़ा। [३] इन अवलोकनों की व्याख्या बढ़े हुए वेंट्रिकल से सटे मस्तिष्क क्षेत्रों में तंत्रिका ऊतक के नुकसान के संकेत के रूप में की जाती है, जिससे यह सुझाव मिलता है कि साइटोकिन्स और न्यूरोडीजेनेरेशन के संबंधित मध्यस्थ रोग को जन्म देने में भूमिका निभा सकते हैं। [४] [५] [६]एक chordoid तंत्रिकाबंधार्बुद एक दुर्लभ ट्यूमर है कि तीसरे निलय में पैदा कर सकते हैं। [7]अतिरिक्त छवियां संपादित करेंतीसरा निलय पोंस के ठीक सामने मस्तिष्क का कोरोनल सेक्शन। तीसरे वेंट्रिकल के मध्यवर्ती द्रव्यमान के माध्यम से मस्तिष्क का कोरोनल सेक्शन। पार्श्व और तीसरे निलय का कोरोनल खंड। ऊपर से देखे गए वेंट्रिकुलर गुहाओं की एक कास्ट का आरेखण। पूर्वकाल कमिसर के माध्यम से मस्तिष्क का कोरोनल सेक्शन। तीन प्रमुख सबराचनोइड सिस्टर्नæ की स्थिति को दर्शाने वाला आरेख। एक वयस्क बंदर के हाइपोफिसिस के माध्यम से माध्यिका धनु। अर्धचित्रात्मक। तीसरा निलय तीसरा निलय

तीसरा निलय By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब भाषा डाउनलोड पीडीऍफ़ घड़ी संपादित करें और अधिक जानें इस लेख  को  सत्यापन के  लिए अतिरिक्त उद्धरणों की आवश्यकता है  ।  (  नवंबर 2007  ) तीसरे निलय  चार जुड़ा में से एक है  निलय  की  निलय प्रणाली  के भीतर  स्तनधारी के मस्तिष्क  ।  यह एक भट्ठा की तरह में गठित गुहा है  diencephalon  दोनों के बीच  thalami  , दाएं और बाएं के बीच मध्य रेखा में  पार्श्विक निलयों  , और से भर जाता है  मस्तिष्कमेरु द्रव  (सीएसएफ)।  [1] तीसरा निलय तीसरा वेंट्रिकल लाल रंग में दिखाया गया है। नीला -  पार्श्व निलय सियान -  इंटरवेंट्रिकुलर फोरामिना  (मोनरो) पीला - तीसरा वेंट्रिकल लाल -  सेरेब्रल एक्वाडक्ट  (सिल्वियस) बैंगनी -  चौथा वेंट्रिकल हरा -  केंद्रीय नहर के  साथ निरंतर (  उपराचनोइड अंतरिक्ष के  छिद्र  दिखाई नहीं देते हैं) विवरण पहचानकर्ता लैटिन वेंट्रिकुलस टर्टियस सेरेब्री जाल D020542 न्यूरोनेम्स 4...