10 ग्राम हैरोइन आरोपी को रिमांड के बाद जेल भेजाअबोहर, 19 फरवरी (वनिता कासनियां पंजाब): स्टाफ-2 के प्रभारी जालंधर सिंह, एएसआई निर्मल सिंह ने 10 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी अंग्रेज सिंह उर्फ साहिल पुत्र हंसा सिंह प्रेम नगरी गली नं.4, सुखमंदिर सिंह पुत्र सिमरनजीत सिंह वासी पक्का सीडफाम को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ-2 के प्रभारी जालंधर सिंह, एएसआई निर्मल सिंह, एएसआई साहब सिंह गोबिंदगढ़ टी प्वाईंट की तरफ जा रही थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि अंग्रेज सिंह व सुखमंदिर सिंह नशा बेचने का काम करते हैं।अगर उन्हें पकड़ा जाये तो इनसे भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हो सकता है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को रोका। तलाशी लेने पर इनसे 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंग्रेज सिंह उर्फ साहिल पुत्र हंसा सिंह प्रेम नगरी गली नं.4, सुखमंदिर सिंह पुत्र सिमरनजीत सिंह वासी पक्का सीडफार्म के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।--बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाबABOHARक्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
10 ग्राम हैरोइन आरोपी को रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 19 फरवरी (वनिता कासनियां पंजाब): स्टाफ-2 के प्रभारी जालंधर सिंह, एएसआई निर्मल सिंह ने 10 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी अंग्रेज सिंह उर्फ साहिल पुत्र हंसा सिंह प्रेम नगरी गली नं.4, सुखमंदिर सिंह पुत्र सिमरनजीत सिंह वासी पक्का सीडफाम को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ-2 के प्रभारी जालंधर सिंह, एएसआई निर्मल सिंह, एएसआई साहब सिंह गोबिंदगढ़ टी प्वाईंट की तरफ जा रही थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि अंग्रेज सिंह व सुखमंदिर सिंह नशा बेचने का काम करते हैं।अगर उन्हें पकड़ा जाये तो इनसे भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हो सकता है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को रोका। तलाशी लेने पर इनसे 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंग्रेज सिंह उर्फ साहिल पुत्र हंसा सिंह प्रेम नगरी गली नं.4, सुखमंदिर सिंह पुत्र सिमरनजीत सिंह वासी पक्का सीडफार्म के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।
--
ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें