हेयर मास्क घर पर कैसे बनाए और हेयर मास्क लगाने का तरीकाBY समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबआज हम बात करने जा रहे है हेयर मास्क घर पर कैसे बनाए और हेयर मास्क लगाने का तरीका और किन किन चीजो के द्वारा हेयर मास्क को बनाया जा सकता है हेयर मास्क एक ऐसा ट्रीटमेंट है जो बालो को किसी शैम्पू या कंडीशनर के मुकाबले अधिक पोषण देता है बेशक हेयर मास्क के एक बार इस्तेमाल करने पर ही आपको इसके बहुत ही मैजिकल फायदे नज़र आयेंगेआज कल बहुत अधिक धूल-मिट्टी ,प्रदुषण बहुत अधिक हीट मशीने ,हमारे बालों को अधिक बेजान ,रुखा बना रही है जिससे बालो के अधिक झड़ने की समस्या ,दो मुहें बाल ,अधिक डैमेज ,सफ़ेद बालो की समस्या उत्पन्न हो रही है ,बाल ही हमारी सुदरता में चार चाँद लगाते है | हर लड़की ,स्त्री लम्बे ,घने, ख़ूबसूरत बालो की कामना रखती है| वैसे तो पार्लर में काफी ऐसे ट्रीटमेंट है जो इन समस्याओ को दूर कर सकते है पर इसके खर्चा और समय दोनों ही ज़रूरी है और अगर देखा जाए तो पार्लर में इस्तेमाल किये जाने वाले केमिकल उत्पाद आगे चलकर हमारे बालो के लिए नुकसानदायक है जिसे बाल खराब हो सकते है |हेयर मास्क घर पर कैसे बनाए और हेयर मास्क लगाने का तरीकाहेयर मास्क क्या होता है (What Is Hair Mask )हेयर मास्क एक तरह का हमारे बालो के लिए सेफ्टी गार्ड के रूप में काम करता है , यह हमारे बालो को सही मात्रा में पोषण प्रदान करता है , हेयर मास्क बहुत से फलो से तयार किया जाता है हेयर मास्क कई तरह के होते है इसको बनाने के लिए अलग अलग तरह की सामग्री का भी इस्तेमाल किया जाता है यह बालो के लिए बहुत फायदेमंद होता हैContents [hide हाईड कीजिये]1 सावधानिया (INSTRUCTION)2 हेयर मास्क लगाने का तरीका ( HOW TO USE HAIR MASK )3 हेयर मास्क के फायदे ( BENEFITS OF HAIR MASK)4 हेयर मास्क बनाने का तरीका और हेयर मास्क घर पर कैसे बनाए5 1 . दही और केले का हेयर मास्क6 2 . नारियल के तेल और केले का हेयर मास्क7 3 . कचे अंडे और केले का हेयर मास्क8 4 . पपीता और केले का हेयर मास्क सावधानिया (INSTRUCTION)हेयर मास्क का इस्तेमाल रोजाना नहीं करना चाहिए | हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार अवश्य इस्तेमाल करे लेकिन अगर आपके बाल अधिक रूखे और बेजान है तो हेयर मास्क को दो से तीन बार हफ्ते में इस्तेमाल कर सकते है इससे बालो में धीरे धीरे चमक और नमी आ जाएगी |DONT PUT HAIR MASK ON DIRTY HAIRहेयर मास्क को कभी भी गंदे बालो में न लगाये ,इससे बालो को उचित पोषण नहीं मिलता जिससे आपके बालो की समस्या वैसे के वैसे ही बनी रहेगी | अगर आप गंदे बालो में हेयर मास्क का इस्तेमाल करते है तो बालों को नुक्सान हो सकता है और बाल अधिक डैमेज हो सकते है, और झड़ने की समस्या हो सकती है|DONT USE CONDITIONER AFTER REMOVING HAIR MASKअगर आप हेयर मास्क का इस्तेमाल करते हो तो CONDITIONER का इस्तेमाल ना करे क्युकी हेयर मास्क प्राक्रतिक रूप से CONDITIONER का ही काम करता है | जब आप हेयर मास्क का इस्तेमाल करोगे तो आप अंगुलियों के टिप्स का इस्तेमाल करे |हेयर मास्क लगाने का तरीका ( HOW TO USE HAIR MASK )पहले आप अपने बालो को धो कर शेम्पू कर ले और उसके बाद आपको हेयर मास्क लगाना है और आपको हेयर मास्क कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखना है , हेयर मास्क को लगाने के लिए उंगलियों के टिप्स का इस्तेमाल करे |जब 15 से 20 मिनट पुरे हो जाए तब आपको अच्छी तरीके से बालो को धो लेना है और अछे से सुखा लेना है और फिर बालो को आप जिस तरह से बनाना चाहते हो उस तरह बना सकते हो , अगर हेयर मास्क आपको फायदा देता है तो आप हफ्ते में एक या दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते है |हेयर मास्क के फायदे ( BENEFITS OF HAIR MASK)हेयर मास्क के बहुत से फायदे होते है1 . बालो को मजबूत बनाता हैधुल मिटी की वजह से हमारे बाल बहुत रूखे और बेजान हो जाते है जिसकी वजह से बाल झड़ने की समस्या उत्पन हो जाती है हेयर मास्क लगाने से बालो की जड़े मजबूत होती है जिसे बाल झड़ने की समस्या ख़त्म हो जाती है हेयर मास्क बालो को मजबूत और चमकदार बनाता है |2 . Dandruff और दो मुन्हें बालों की समस्या से छुटकारादो मुहें बाल हमेशा ही बालों को बढ़ने से रोकता है इसके अलावा dandruff भी बालों की विकास में रुकावट पैदा करता है इस लिए हेयर मास्क इन दोनों समस्याओं में अधिक लाभदायक है |शैम्पू और कंडिशनर के मुकाबले हेयर मास्क बालों को अधिक पोषण देकर बालों को dandruff और दो मुहें बालो से छुटकारा दिलाकर उन्हें सुन्दर ,मजबूत और मुलायम बनाता है |3 . बाल झड़ने की समस्या को दूर करता हैरोजाना 8 से 10 बालों का झड़ना एक आम बात है ये ज़रूरी भी है क्योंकि इसके बाद नए बाल आते है ,लेकिन यदि बालों को कंघी करते हुए बाल अधिक से अधिक झड़ें ,या फिर रात को सोकर सुबह अगर तकिये पर आपको बाल दिखे झड़े हुए ,बालों में हाँथ डालते ही हाँथ में बाल आजाये तो ये असमान्य है ,इस लिए आवश्यक है हेयर मास्क का उपयोग करना जो बालों में जान डाल डाल देता है जिससे बालों का झड़ना बंद हो जाता है |4 . सफ़ेद बालों की समस्या को दूर करता हैबहुत अधिक तनाव के कारण और बहुत जादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से हमारे बालो में सफ़ेद बालो की समस्या उत्पन हो जाती है , और बाल सफ़ेद होकर झड़ने लगते है अगर आप हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार 15 या 20 मिनट के लिए लगाते है तो आपको सफ़ेद बालो से छुटकारा मिलेगा |5 . बालो को बढ़ने में करता है मदतहेयर मास्क का इस्तेमाल बहुत से महिलाए करती है और यह बालो को बढाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्युकी हेयर मास्क के अन्दर और भी बहुत सारी सामग्री मिलाई जाती है जिसके कारण यह बालो को झड़ने से रोककर बालो को बढाने में मदत करता है |6 . बालो को बनाता है चमकदारआपने बहुत सी महिलाओं को देखा होगा उनके बाल बहुत रूखे होते है एसा लगता है जेसे धोये नहीं हो , बाल धोने के कुछ समय तक ही बाल सुन्दर और चमकदार रहते है , अगर आप हफ्ते में एक बार हेयर मास्क का इस्तेमाल करते है तो बाल चमकदार बन जायेगे और पूरा दिन चमकदार रहेगे |हेयर मास्क बनाने का तरीका और हेयर मास्क घर पर कैसे बनाएहेयर मास्क बनाने की बहुत सी अलग अलग विधि है जिनका आप इस्तेमाल आप कर सकते हो जानिये –1 . दही और केले का हेयर मास्कदही और केले का हेयर मास्ककेले और दही का हेयर मास्क बहुत फायदेमंद होता है यह बालो में नमी लाता है और बालो को मजबूत और चमकदार बनाता है |सामग्री. आपको दो पके हुए केले लेने है |. आपको 2 चमच सहद के लेने है |. सहद लेने के बाद आपको एक कप दही का लेना है |लगाने का तरीकाआपको सबसे पहले दो पके केले को मिक्स कर लेना है उसके बाद उसमे सहद मिलाना है और फिर दही को मिलाकर अछे से मिक्स कर लेना है और फिर बालो की जड़ो में लगा लेना है और 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दे और उसके बाद धो ले |2 . नारियल के तेल और केले का हेयर मास्क नारियल के तेल और केले का हेयर मास्कअगर आप नारियल के तेल और केले के हेयर मास्क का इस्तेमाल करते हो तो इसे आपके बालो को काफी नमी मिलेगी , और बालो को डेमेज होने से भी यह हेयर मास्क रोकता है |सामग्री2 पके केलेएक चमच नारियल का तेललगाने का तरीकापहले आप बालो को अच्छे से धो ले उसके बाद आपको दो पके हुए केले लेने है और मिक्स कर लेना है और उसमे एक चमच नारियल का तेल मिलाना है और मिक्स कर लेना है और फिर बालो की जड़ो में लगाकर 15 या 20 मिनट तक लगाकर रखना है उसके बाद धो लेना है एसा आपको हफ्ते में एक बार करना है |3 . कचे अंडे और केले का हेयर मास्ककचे अंडे और केले का हेयर मास्कयह हेयर मास्क भी बालो के लिए बहुत फायदेमंद होता है यह बालो को झड़ने दो मुहे , पतले होने नहीं देता साथ ही बालो को पूरा पोषक तत्व प्राप्त होता है जिसे बालो को बढ़ने में सहायता मिलती है |सामग्रीदो पके केलेएक कचा अंडा लेना हैलगाने का तरीकासबसे पहले आपको केले को लेना है और मिक्स कर लेना है उसके बाद आपको कचे अंडे की जर्दी को लेना है और केले के साथ अच्छी तरीके से मिक्स कर लेना है और उसके बाद बालो की जड़ो में लगा लेना है और 15 से 20 मिनट तक छोड़ देना है उसके बाद बाल धो लेना है |4 . पपीता और केले का हेयर मास्कपपीता और केले का हेयर मास्कआप बालो के लिए पपीते और केले का इस्तेमाल कर सकते है यह आपके बालो को नियमित रूप से पोषण देता है और आपके बालो को मजबूत और लम्बे करने में मदत करता है आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार कर सकते हो , साथ ही यह बालो में होने वाले डेनद्र्फ़ को भी रोकता है |सामग्रीआपको दो पके केले लेने है |और आधा पका पपीतालगाने का तरीकाआपको पके केले को लेना है और मिक्स कर लेना है उसके बाद आपको आधे पके पपीते को केले के अन्दर अछे से मिक्स करना है और बालो की जड़ो में लगा लेना है और 15 से 20 मिनट तक छोड़ देना है उसके बाद आपको बालो को अछे तरीके से धो लेना हैये भी पढ़े केले खाने के फायदे और नुकसानप्रेगनेंसी में संतरा खाने के फायदे और नुकसानअंगूर खाने के फायदे और नुकसानआम खाने के फायदे और नुकसानसेब खाने के फायदे और नुकसाननींबू के फायदे और नुकसानअगर आप इनमे से किसी भी हेयर मास्क का इस्तेमाल करते हो तो आपके बालो के लिए बहुत फायदा होगा और आप हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हो
How to make hair mask at home and how to apply hair mask
 BY Social worker Vanitha Kasniya Punjab
 Today we are going to talk about how to make hair mask at home and how to apply hair mask and by which things hair mask can be made. Hair mask is a treatment that nourishes the hair more than any shampoo or conditioner.  Of course, after using the hair mask only once, you will see its many magical benefits.
 Nowadays too much dust-soil, pollution, too much heat machines, is making our hair more lifeless, dry, due to which the problem of hair fall, two-headed hair, more damage, white hair problem is arising, only hair  Four moons add to our beauty.
 Every girl, woman wishes for long, thick, beautiful hair.  Although there are many such treatments in the parlor that can overcome these problems, but both its cost and time are necessary and if seen, the chemical products used in the parlor are further harmful to our hair, which is bad for the hair.  can |
 What is a hair mask (What Is Hair Mask)
 Hair mask acts as a kind of safety guard for our hair, it provides the right amount of nutrition to our hair, hair mask is prepared from many fruits, there are many types of hair masks to make it.  Different types of ingredients are also used for this, it is very beneficial for the hair.
 Contents [hide hide]
 1   INSTRUCTION
 2 How to apply hair mask ( HOW TO USE HAIR MASK )
 3 BENEFITS OF HAIR MASK (BENEFITS OF HAIR MASK)
 4 How to make hair mask and how to make hair mask at home
 5 1 .  Yogurt and Banana Hair Mask
 6 2 .  Coconut oil and banana hair mask
 7 3.  Raw Egg and Banana Hair Mask
 8 4.  Papaya and Banana Hair Mask
 INSTRUCTION
 Hair mask should not be used daily.  You must use the hair mask once a week, but if your hair is more dry and lifeless, then you can use the hair mask two to three times a week, this will gradually bring shine and moisture to the hair.
 DONT PUT HAIR MASK ON DIRTY HAIR
 Never apply hair mask on dirty hair, it does not give proper nutrition to the hair, due to which the problem of your hair will remain the same.  If you use a hair mask on dirty hair, then the hair can be damaged and the hair can become more damaged, and there may be a problem of loss.
 DONT USE CONDITIONER AFTER REMOVING HAIR MASK
 If you use hair mask then do not use CONDITIONER because hair mask naturally works only as CONDITIONER.  When you use a hair mask, use the tips of your fingers.
 How to apply hair mask ( HOW TO USE HAIR MASK )
 First you wash and shampoo your hair and after that you have to apply hair mask and you have to keep the hair mask for at least 15 to 20  minutes, use the tips of the fingers to apply the hair mask.
 When 15 to 20  minutes is completed, then you have to wash the hair well and dry it well and then you can make the hair the way you want to make it, if the hair mask gives you the benefit then you  You can use it once or twice a week.
 BENEFITS OF HAIR MASK BENEFITS OF HAIR MASK
 There are many benefits of hair mask
 1.  makes hair stronger
 Due to the dust, our hair becomes very dry and lifeless, due to which the problem of hair loss arises.  Makes it shiny
 2 .  Get rid of dandruff and split hair problem
 Two-headed hair always prevents hair from growing. Apart from this, dandruff also creates a hindrance in hair growth, so hair mask is more beneficial in both these problems. Hair mask gives more nourishment to hair as compared to shampoo and conditioner.  And by getting rid of the two-faced hair, makes them beautiful, strong and soft.
 3.  Cures the problem of hair fall
 Loss of 8 to 10 hairs daily is a common thing, it is also necessary because after this new hair comes, but if the hair falls more and more while combing the hair, or if you sleep at night and in the morning you see the hair falling on the pillow.  If the hair comes in the hand as soon as you put your hand in the hair, it is abnormal, so it is necessary to use hair mask which gives life to the hair, which stops hair fall.
 4.  Cures the problem of gray hair
 Due to too much stress and using too much mobile phone, the problem of gray hair arises in our hair, and the hair starts turning gray if you use hair mask once a week for 15 or 20 minutes.  If so, you will get rid of white hair.
 5.  helps in hair growth
 Hair mask is used by many women and it is very beneficial for hair growth because many other ingredients are mixed inside the hair mask, due to which it helps in increasing hair by preventing hair fall.
 6.  Makes hair shiny
 You must have seen many women, their hair is very dry, it seems that it has not been washed, the hair remains beautiful and shiny for some time after washing the hair, if you use hair mask once a week, then the hair becomes shiny.  And the whole day will be shiny.
 How to make hair mask and how to make hair mask at home
 There are many different methods of making hair masks that you can use.
 1.  Yogurt and Banana Hair Mask
 Banana and curd hair mask is very beneficial, it brings moisture to the hair and makes the hair strong and shiny.
 Stuff
 ,  You have to take two ripe bananas.
 ,  You have to take 2 spoons of honey.
 ,  After taking honey, you have to take a cup of curd.
 method of installation
 First of all, you have to mix two ripe bananas, then add honey to it and then mix the curd and mix it well and then apply it in the roots of the hair and leave it for 15 to 20 minutes and after that  Wash it off
 2 .  Coconut oil and banana hair mask
 If you use coconut oil and banana hair mask, then it will give a lot of moisture to your hair, and this hair mask also prevents hair damage.
 Stuff
 2 ripe bananas
 one tablespoon coconut oil
 method of installation
 First you wash the hair well, after that you have to take two ripe bananas and mix it and add a spoon of coconut oil to it and mix it and then apply it to the roots of the hair and keep it for 15 or 20 minutes.  After that you have to wash it, you have to do it once a week.
 3.  Raw Egg and Banana Hair Mask
 This hair mask is also very beneficial for the hair, it does not allow the hair to fall, it does not allow thinning, as well as the hair gets full nutrients which helps in hair growth.
 Stuff
 two ripe bananas
 have a raw egg
 method of installation
 First you have to take the banana and mix it, after that you have to take the raw egg yolk and mix it well with the banana and then apply it in the roots of the hair and leave it for 15 to 20 minutes.  After that the hair has to be washed.
 4.  Papaya and Banana Hair Mask
 You can use papaya and banana for hair, it nourishes your hair regularly and helps in making your hair strong and long. You can use this hair mask once a week, also  It also prevents dandruff from occurring in the hair.
 Stuff
 You have to take two ripe bananas.
 and half ripe papaya
 method of installation
 You have to take ripe banana and mix, after that you have to mix half ripe papaya well inside the banana and apply it in the roots of the hair and leave it for 15 to 20 minutes, after that you have to do the hair in a good way.  to wash off
 also read
 Advantages and disadvantages of eating bananas
 Advantages and disadvantages of eating oranges during pregnancy
 Advantages and disadvantages of eating grapes
 Advantages and disadvantages of eating mango
 Advantages and disadvantages of eating apples
 Advantages and disadvantages of lemon
 If you use any of these hair masks then it will be of great benefit to your hair and you can use it once a week.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें