सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अपनी कार के लिए अधिकतम मूल्य कैसे प्राप्त करें

vnitak अंग्रेज़ी नई कारें सेकेंड हैंड कार गाड़ी बेचना कारों की तुलना करें समाचार और समीक्षा ऑफ़र और छूट डीलर समाधान ऋृण ईएमआई कैलकुलेटर कार बीमा अब प्रवेश करें कारदेखो के बारे में बेचना खरीदना By वनिता कासनियां पंजाब ? अपनी कार के लिए अधिकतम मूल्य कैसे प्राप्त करें अपनी पुरानी कार को बेचने के लिए आपको मार्केटिंग जीनियस होने की आवश्यकता नहीं है।  हालाँकि, यदि आप सौदे से अधिकतम धन प्राप्त करना चाहते हैं, तो निश्चित रूप से थोड़ी तैयारी और विस्तार पर ध्यान देने की आवश्यकता है।  अपनी पुरानी कार को अधिकतम कीमत पर बेचने के लिए आपको यहां कुछ कदम उठाने चाहिए। 1) अपनी कार की कीमत जानें अपनी कार के मूल्य का एक उचित अनुमान प्राप्त करके शुरू करें जिसके लिए आप कई अलग-अलग तरीकों का उपयोग कर सकते हैं - एक अधिकृत डीलरशिप पर जाकर, स्थानीय गैरेज मैकेनिक से संपर्क करें, या एक ऑनलाइन अनुमान प्राप्त करें।  आप समान मॉडलों की कीमतों की ऑनलाइन तुलना भी कर सकते हैं और एक उचित अनुमान प्राप्त कर सकते हैं कि आपको अपनी पुरानी कार के लिए कितना पूछना चाहिए।  याद रखें, सौदे से अधिकतम मूल्य निकालने क...

मानव की जब अचानक मस्तिष्क के किसी हिस्से मे रक्त आपूर्ति रुक जाती है या मस्तिष्क की कोई रक्त वाहिका फट जाती है और मस्तिष्क की कोशिकाओं के आस-पास की जगह में खून भर जाता है, तब पक्षाघात होता है। जिस तरह किसी व्यक्ति के हृदय में जब रक्त आपूर्ति का अभाव होता तो कहा जाता है कि उसे दिल का दौरा पड़ गया है उसी तरह जब मस्तिष्क में रक्त प्रवाह कम हो जाता है या मस्तिष्क में अचानक रक्तस्राव होने लगता है तो कहा जाता है कि आदमी को "मस्तिष्क का दौरा’’ पड़ गया है। (1–2)जब मस्तिष्क में रक्तप्रवाह बाधित होता है तो मस्तिष्क की कुछ कोशिकाएं तुरंत मर जाती हैं और शेष कोशिकाओं के मरने का ख़तरा पैदा हो जाता है। जिस व्यक्ति के मस्तिष्क के बायें गोलार्द्ध (हेमिस्फीयर) में पक्षघात लगता है उसके दायें अंग मे लकवा मारता है या अर्धांग होता है और जिस व्यक्ति के मस्तिष्क के दायें हेमिस्फ़ीयर में आघात लगता है उसका बायां अंग अर्धांग का शिकार होता है।पक्षाघात के लक्षण (Vnita) आसानी से पहचान में आ जाते हैं: आकस्मिक स्तब्धता या शरीर के एक हिस्से में; कमज़ोरी, आकस्मिक उलझन या बोलने, किसी की कही बात समझने, एक या दोनों आंखों से देखने में आकस्मिक तकलीफ़, अचानक या सामंजस्य का अभाव, बिना किसी ज्ञात कारण के अचानक सरदर्द या चक्कर आना।ये लक्षण संकेत देते हैं कि पक्षाघात हो गया है और तत्काल चिकित्सकीय देखभाल की ज़रूरत है।हमारे देश में हर साल 15-16 लाख लोग इसकी चपेट में आते हैं। सही जानकारी न होने या समय पर इलाज न मिलने से इनमें से एक-तिहाई लोगों की मौत हो जाती है, जबकि करीब एक-तिहाई लोग अपंग हो जाते हैं। करीब एक-तिहाई लोग वक्त पर सही इलाज मिलने से पूरी तरह ठीक हो जाते हैं।जनता को पक्षाघात के समय आपात चिकित्सा का सहारा लेने की शिक्षा देना अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि पक्षाघात के लक्षण दिखने शुरू होने के क्षण से आपात संपर्क के क्षण तक बीतने वाला हर पल चिकित्सकीय हस्तक्षेप की सीमित संभावना को कम करता जाता है।इसके इलाज में अटैक के बाद के 6 घंटे बहुत अहम होते हैं। इलाज में देरी होने से अपंग होने से लेकर जान जाने तक की आशंका रहती है।पक्षाघात के 10 प्रतिशत मरीज़ लगभग पूरी तरह ठीक हो जाते हैं।25 प्रतिशत कुछ मामूली विकृति के साथ ठीक हो जाते हैं।40 प्रतिशत हल्की से लेकर गंभीर विकलांगता के शिकार हो जाते हैं और उन्हें विशेष देख-रेख की ज़रूरत पड़ती है।10 प्रतिशत की नर्सिंगहोम में, या दीर्घकालिक देख-रेख करने वाली दूसरी सुविधाओं में रख कर उनकी देख-भाल करनी होती है।पक्षाघात जन्य विकलांगताओं में लकवा, संज्ञानात्मक कमियां, बोलने में परेशानी, भावानात्मक परेशानियां, दैन्य दिन जीवन की समस्याएं और दर्द शामिल होता है।पक्षाघात भावनात्मक समस्याएं भी पैदा कर सकता है। पक्षाघात के मरीज़ों को अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने में परेशानी होती है या वे ख़ास स्थितियों में अनुचित भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं। कई पक्षाघात पीड़ितों में अवसाद भी एक आम विकलांगता है । (1)जोख़िम के कारक: उच्च रक्तचाप, हृदयरोग, डाइबिटीज़ ,मोटापा और - बुढ़ापा के अलावा धूम्रपान पक्षाघात का जोख़िम पैदा करने वाले सबसे महत्वपूर्ण कारक हैं। इनके अलावा अल्कोहल का अत्यधिक सेवन, उच्च रक्त कॉलेस्टेराल स्तर, नशीली दवाइयों का सेवन, आनुवांशिक या जन्मजात परिस्थितियां, विशेषकर रक्त परिसंचारी तंत्र के विकार। (1)बढ़ती उम्र के साथ डायबिटिक , हृदय रोग और ब्लड प्रेशर के साइड इफ़ेक्ट भी दिखने लगते है और यही कारण है बुढ़ापे में पक्षाघात ( लकवा) की संभावनाए भी बढ़ जाती है। इसीलिए इसे बुढ़ापे का रोग माना जाता है, मगर सत्य यह है कि भारत में अधेड़ उम्र के मरीज ज्यादा हैं। इसकी वजह जिनेटिक और खराब लाइफस्टाइल है। भारत में आमतौर पर 55-60 साल की उम्र में खतरा बढ़ना शुरू हो जाता है, जबकि पश्चिमी देशों में इसके -चपेट में आने की औसत उम्र 70-75 साल है। (3)कैसे कर सकते हैं खतरा कम- बचाव के लिए हमें 20-25 साल की उम्र से ही सावधानियां बरतनी चाहिए। अगर हार्ट की बीमारी है तो उसकी उचित जांच और इलाज कराएं। 20-25 साल की उम्र से ही नियमित रूप से ब्लड प्रेशर चेक कराएं। डॉक्टर की सलाह पर खाने में परहेज करें और एक्सरसाइज बढ़ाएं।- अगर आपका ब्लड प्रेशर 120/ 80 है तो अच्छा है। ज्यादा है तो 135/85 से कम लाना लक्ष्य होना चाहिए।- अगर ब्लड प्रेशर की कोई दवा लेते हैं तो उसे नियमित रूप से लें। ब्लड प्रेशर ठीक जो जाए, तब भी डॉक्टर की सलाह पर दवा लेते रहें, वरना यह फिर बढ़ जाएगा। डॉक्टर से बिना पूछे न कोई दवा लें, न ही बंद करें।- 35-40 साल की उम्र के बाद साल में एक बार शुगर और कॉलेस्ट्रॉल की जांच जरूर कराएं। अगर बढ़ा हुआ हो तो डॉक्टर की सलाह से दवा लें और परहेज करें।- वजन कंट्रोल में रखें। 18 से कम और 25 से ज्यादा बॉडी मास इंडेक्स यानी बीएमआई (BMI) न हो। कोई बीमारी न हो तो भी 40 की उम्र के बाद ज्यादा नमक और फैट वाली चीजें कम खाएं।ऐसे बचे रहें लकवे सेएक्सरसाइज है जरूरी: नियमित रूप से एक्सरसाइज और प्राणायाम करें। रोजाना कम-से-कम तीन से चार किमी ब्रिस्क वॉक करें। 10 मिनट में एक किलोमीटर की रफ्तार से 30-40 मिनट रोज चलें। साइक्लिंग, स्वीमिंग, जॉगिंग भी बढ़िया एक्सरसाइज हैं। • आधा घंटा प्राणायाम और ध्यान जरूर करें। इनसे मन शांत रहता है।• ठंड में, खासकर जनवरी में इसका खतरा ज्यादा होता है। ऐसा अक्सर एक्सरसाइज में कमी के कारण होता है। ऐसे में घर पर ही सही, एक्सरसाइज जरूर करें।वनिता कासनियां पंजाबपरहेज जरूरी है: स्मोकिंग से तौबा करें। • शराब बिल्कुल न लें। अगर लेते हैं तो डॉक्टरी सलाह पर लें। • ज्यादा-से-ज्यादा ताजे फल और हरी सब्जियां खाएं। • नमक कम-से-कम खाना चाहिए। सलाद, रायता आदि में नमक न डालें। पैकेज्ड फूड या अचार न लें क्योंकि इनमें नमक अधिक होता है। • महीने में एक शख्स को आधा किलो से ज्यादा घी-तेल नहीं खाना चाहिए। • पानी खून के बहाव को बढ़ाता है इसलिए रोजाना कम-से-कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं।रात में खाना खाने के बाद और सुबह में पैरालिसिस का अटैक ज्यादा होता है। अगर बोलने में अचानक समस्या होने लगे, शरीर का एक तरफ का हिस्सा भारी महसूस हो, चलने में दिक्कत हो, चीज उठाने में परेशानी हो, एक आंख की रोशनी कम होने लगे, चाल बिगड़ जाए तो फौरन डॉक्टर के पास जाएं। (3)images Google

मानव की जब अचानक मस्तिष्क के किसी हिस्से मे रक्त आपूर्ति रुक जाती है या मस्तिष्क की कोई रक्त वाहिका फट जाती है और मस्तिष्क की कोशिकाओं के आस-पास की जगह में खून भर जाता है, तब पक्षाघात होता है। जिस तरह किसी व्यक्ति के हृदय में जब रक्त आपूर्ति का अभाव होता तो कहा जाता है कि उसे दिल का दौरा पड़ गया है उसी तरह जब मस्तिष्क में रक्त प्रवाह कम हो जाता है या मस्तिष्क में अचानक रक्तस्राव होने लगता है तो कहा जाता है कि आदमी को "मस्तिष्क का दौरा’’ पड़ गया है। (1–2) जब मस्तिष्क में रक्तप्रवाह बाधित होता है तो मस्तिष्क की कुछ कोशिकाएं तुरंत मर जाती हैं और शेष कोशिकाओं के मरने का ख़तरा पैदा हो जाता है। जिस व्यक्ति के मस्तिष्क के बायें गोलार्द्ध (हेमिस्फीयर) में पक्षघात लगता है उसके दायें अंग मे लकवा मारता है या अर्धांग होता है और जिस व्यक्ति के मस्तिष्क के दायें हेमिस्फ़ीयर में आघात लगता है उसका बायां अंग अर्धांग का शिकार होता है। पक्षाघात के लक्षण ( Vnita )  आसानी से पहचान में आ जाते हैं: आकस्मिक स्तब्धता या शरीर के एक हिस्से में; कमज़ोरी, आकस्मिक उलझन या बोलने, किसी की कही बात समझने, एक या दो...

BaluwanaGold Price Update: अगर आप भी शादी-ब्याह के सीजन में सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। सोने और चांदी की कीमत में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट का दौर जारी है। हालांकि इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के दाम में करीब 300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 800 प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद भी सोना करीब 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61000 रुपये प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर रहा है। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से तकरीबन 5200 और चांदी 19000 रुपये सस्ता मिल रही है।बुधवार को सोना (Gold Price) 307 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50954 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना (Gold Rate) 788 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50647 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।वहीं बुधवार को चांदी (Silver Price) 784 रुपये महंगा होकर 60750 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी (Silver Rate) 946 रुपये सस्ता होकर 59966 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भावइस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना 307 महंगा सस्ता होकर 50954 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 306 महंगा होकर 50750 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 261 महंगा होकर 46674 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 231 रुपये महंगा होकर 38216 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 180 रुपये महंगा होकर 29808 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।ऑलटाइम हाई से सोना 5200 और चांदी 19000 रुपये मिल रहा है सस्ताइस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5246 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 19230 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की कीमत में हलचलदरअसल रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 113 दिनों से जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है।मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए वनिता कासनियां पंजाब या ब्लॉग पर देख सकते हैं।और पढ़िए - Stock Market: चार दिन बाद शेयर बाजार में रौनक, Sensex 500 अंक उछला, Nifty 15800 के पार24 कैरेट का सोना होता है सबसे शुद्धआपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी गुणवत्ता होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने की बिक्री करते हैं।

Baluwana Gold Price Update: अगर आप भी  शादी-ब्याह के सीजन में  सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। सोने और चांदी की कीमत में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट का दौर जारी है। हालांकि इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के दाम में करीब 300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 800 प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद भी सोना करीब 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61000 रुपये प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर रहा है। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से तकरीबन 5200 और चांदी 19000 रुपये सस्ता मिल रही है।बुधवार को सोना (Gold Price) 307 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50954 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना (Gold Rate) 788 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50647 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं बुधवार को चांदी (Silver Price) 784 रुपये महंगा होकर 60750 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी (Silver Rate) 946 रुपये सस्त...

Gold Price Update: If you are also planning to buy gold or gold jewelry during the wedding season, then there is important news for you. Gold and silver prices have continued to fall for the past several days.

वनिता कासनियां पंजाब Gold Price Update: अगर आप भी  शादी-ब्याह के सीजन में  सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। सोने और चांदी की कीमत में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट का दौर जारी है। हालांकि इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के दाम में करीब 300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 800 प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद भी सोना करीब 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61000 रुपये प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर रहा है। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से तकरीबन 5200 और चांदी 19000 रुपये सस्ता मिल रही है।बुधवार को सोना (Gold Price) 307 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50954 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना (Gold Rate) 788 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50647 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं बुधवार को चांदी (Silver Price) 784 रुपये महंगा होकर 60750 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी (Silver Rate) 946 र...

हवा में नमी का स्तर 44 से 56 प्रतिशत तक रहा.Delhi-NCR Weather Report Today 17 June 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शुक्रवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और जमकर बारिश हो रही है. इसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया है. साथ ही गर्मी से बड़ी राहत मिली है. आरडब्ल्यूएफसी ने दिल्ली-एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) में अगले दो घंटों में बारिश का अनुमान लगाया है.इससे पहले भी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 17 जून को दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. ऐसे में मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल 21 जून तक मौसम इसी तरह रहने का अनुमान है. शनिवार से अगले 4 दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है.अगले पांच दिनों तक नहीं चलेगी 'लू'इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश में किसी भी स्थान पर लू नहीं चली है. साथ ही अभी अगले पांच दिनों तक लू चलने की आशंका नहीं है. गुरुवार को दिल्ली सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा नजफगढ़ में 42.1 और जफरपुर में 40.9 डिग्री सेल्सियस रहा. अनुमान है कि 27 जून को दिल्ली में मानसून पहुंच सकता है.शुक्रवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम?दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 कम 23.8 और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.हवा में नमी का स्तर 44 से 56 प्रतिशत तक रहा.दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. सामान्य स्तर की बारिश होने की संभावना है.नोएडा में अधिकतम तापमान 39.5और न्यूनतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं.गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम नोएडा जैसा ही रहने वाला है.दिल्ली में 'संतोषजनक' श्रेणी में पहुंचा 'प्रद्रूषण'केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शुक्रवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में 100 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में मध्यम श्रेणी में 125, जबकि गुरुग्राम में 129 रिकॉर्ड हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.🙏 *वनिता कासनियां पंजाब* 🙏

हवा में नमी का स्तर 44 से 56 प्रतिशत तक रहा. Delhi-NCR Weather Report Today 17 June 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शुक्रवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और जमकर बारिश हो रही है. इसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया है. साथ ही गर्मी से बड़ी राहत मिली है. आरडब्ल्यूएफसी ने दिल्ली-एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) में अगले दो घंटों में बारिश का अनुमान लगाया है. इससे पहले भी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 17 जून को दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. ऐसे में मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल 21 जून तक मौसम इसी तरह रहने का अनुमान है. शनिवार से अगले 4 दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है. अगले पांच दिनों तक...

गेंदा एक बहुत मशहूर फूल वाला पौधा है। इसे संस्कृत में झंडू और यूनानी में हमहमा/गुल-हजारा/सदबर्ग कहते हैं। By वनिता कासनियां पंजाब ? आयुर्वेद में यह तिक्त, कटु और काषय रस से युक्त गुणकारी औषधि के रुप में वर्णित है। यह रक्तसंग्राहक है और सूजन को दूर करता है। तथा ज्वर और मिर्गी रोग में लाभदायक है इसके पंचांग/पञ्चांग (जड़ी बूटियों के सम्बंध में पञ्चांग अर्थात पांच अंग से आशय फूल, पत्ती, तना, जड़ और बीज से होता है) का रस संधियों की सूजन और चोट तथा मोच के ऊपर लगाने से लाभ मिलता है।यूनानी चिकित्सा के मत के अनुसार यह ऊष्ण और खुश्क है। इसके पत्तों का रस कान में डालने पर कान का दर्द बंद होने का हो जाता है। इसको स्तन पर लगाने से की स्तन की सूजन बिखर जाती है। दाद के ऊपर इसके पत्तों का रस लगातार लगाते रहने से दाद नष्ट हो जाता है। इसके पत्तों के काढ़े से कुल्ला करने पर दातों का दर्द फौरन दूर होता है। इसके फूल के बीज की गुंडी का चूर्ण करके शक्कर और दही के साथ देने पर दमा और खांसी में लाभ मिलता है।गेंदे के पत्तों का अर्क के सेवन से खूनी बवासीर में त्वरित लाभ मिलता है और रुका हुआ पेशाब खुल जाता है।विशेष वचन इसके अधिक सेवन से मनुष्य की काम शक्ति को नुकसान पहुंचता है।श्रोत ~ वनौषधिरत्नाकर (खण्ड तीन)गेंदे के पौधे के पञ्चांग का काढ़ा/अर्क सर्दी, ब्रोंकाइटिस, गठिया के उपचार उपयोगी होता है। फूलों में रूपांतरक गुण पाया जाता है और इनके रस का प्रयोग खूनी बवासीर के लिए किया जाता है। इसकी पत्तियां कषैली होती हैं और इसकी चटनी का फोड़े, मांसपेशियों के दर्द और भीतरी त्वचा की सूजन के लिए लेपन किया जाता हैं। । इसकी पत्तियों और पुष्पों की पंखुड़ियों में आर्तवजनक, मूत्रवर्धक और कृमिहर गुण पाए जाते हैं। श्रोत ~ इन्डियन मेडिसिनल प्लांट्स एन इलस्ट्रेटेड डिक्शनरीpआधुनिक शोधों के अनुसार इसकी पत्तियों में क्वैर्सेटाजेटिन नामक एक द्रव्य (फ्लेवनॉल) पाया जाता है जिसमें एंटी-डायबिटीज अथवा मधुमेहरोधी, एंटी-एचआईवी, एंटी-कैंसर, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटीवायरल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए गए हैं।मतलब लेख लिखने के लिए शोध करते समय सोच रहा था कि शायद इसी वजह से समारोहों आदि की मंचसज्जा और सजावटों में गेंदे के फूलों का प्रयोग बहुतायत से किया जाता रहा है क्योंकि ऐसी जगहों पर हड़बड़ी और जल्दबाजी में अक्सर चोटें लग जाती हैं। फिर घरों में पूजा के लिए गेंदे का उपयोग। ऐसा लगता है जैसे चोटों के लिए "फर्स्ट एड किट" के रूप में इसे महत्व दिया गया। लेकिन समय के साथ वो लोग तो चले गए जो चोट देख कर कहते होंगे कि गेंदा की चटनी लगा लो; विज्ञान तो कहीं खो दिया आगे बढ़ने के अंधे लोभ में, बाकी बची रह गईं तो बस परम्पराएं और आडम्बर। दुखद!बस इतना ही! जल्दी मिलते हैं एक नए लेख/उत्तर के साथ। आपकी मोहब्बत हमारे लिए प्रेरणा है, इसलिए इनायत बनाए रखें।

गेंदा  एक बहुत मशहूर फूल वाला पौधा है। इसे संस्कृत में  झंडू  और यूनानी में  हमहमा/गुल-हजारा/सदबर्ग  कहते हैं।  By वनिता कासनियां पंजाब ? आयुर्वेद में यह तिक्त, कटु और काषय रस  से युक्त गुणकारी औषधि के रुप में वर्णित है। यह  रक्तसंग्राहक  है और  सूजन को दूर  करता है। तथा  ज्वर  और  मिर्गी रोग में लाभदायक  है इसके पंचांग/ पञ्चांग  (जड़ी बूटियों के सम्बंध में पञ्चांग अर्थात पांच अंग से आशय  फूल, पत्ती, तना, जड़ और बीज  से होता है) का रस  संधियों की सूजन और चोट तथा मोच के ऊपर लगाने  से लाभ मिलता है। यूनानी चिकित्सा  के मत के अनुसार यह  ऊष्ण  और  खुश्क  है। इसके पत्तों का रस कान में डालने पर  कान का दर्द  बंद होने का हो जाता है। इसको स्तन पर लगाने से की  स्तन की सूजन  बिखर जाती है। दाद के ऊपर इसके पत्तों का रस लगातार लगाते रहने से  दाद नष्ट  हो जाता है। इसके पत्तों के काढ़े से कुल्ला करने पर  दातों का दर्द  फौरन दूर होता है। इसक...

इंडिया में सब्जियां (Hindustan) काफी महंगी बिक रही हैं. सब्जियां के दाम तेज होने की वजह से लोग भी अब महंगी सब्जियां खरीदने से बच रहे हैं. सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो ज्यादातर सब्जियो के दाम डबल हो गए हैं. मुंबई में जहां टमाटर अभी भी 50 रुपये किलो के ऊपर ही बिक रहा है तो वहीं नींबू के रेट भी काफी ज्यादा है. चलिए यहां जानते हैं मुंबई में बाजार, रिटेल और मॉल में आज प्रमुख सब्जियों के ताजा दाम क्या है.By वनिता कासनियां पंजाब,,?सब्जियों के दाम प्रति किलोग्राम रुपये मेंसब्जियां बाजार मूल्य रिटेल प्राइस मॉल प्राइसआलू 35 रुपये 40-44 रुपये 42-58 रुपयेटमाटर 54 रुपये 62-69 रुपये 65-89 रुपयेप्याज 20 रुपये 23-25 रुपये 24-33 रुपयेगोभी 25 रुपये 29-32 रुपये 30-41 रुपयेशिमला मिर्च 30 रुपये 35-38 रुपये 36-50 रुपयेकरेला 36 रुपये 41-46 रुपये 43-59 रुपयेलौकी 26 रुपये 30-33 रुपये 31-43 रुपयेपत्ता गोभी 23 रुपये 26-29 रुपये 28-38 रुपयेगाजर 47 रुपये 54-60 रुपये 56-78 रुपयेधनिया पत्ती 08 रुपये 9-10 रुपये 10-13 रुपयेखीरा 18 रुपये 21-23 रुपये 22-30 रुपयेलहसुन 73 रुपये 83-91 रुपये 86-119 रुपयेअदरक 36 रुपये 41-46 रुपये 43-59 रुपयेनींबू 63 रुपये 72-80 रुपये 76-104 रुपयेतोरई 28 रुपये 32-36 रुपये 34-46 रुपये(सब्जियो के ये लेटेस्ट प्राइस हैं. यहां रेट लिस्ट चेक कर आप सब्जियो के दाम पता कर सकते हैं.)

 इंडिया में सब्जियां (Hindustan) काफी महंगी बिक रही हैं. सब्जियां के दाम तेज होने की वजह से लोग भी अब महंगी सब्जियां खरीदने से बच रहे हैं. सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो ज्यादातर सब्जियो के दाम डबल हो गए हैं. मुंबई में जहां टमाटर अभी भी 50 रुपये किलो के ऊपर ही बिक रहा है तो वहीं नींबू के रेट भी काफी ज्यादा है. चलिए यहां जानते हैं मुंबई में बाजार, रिटेल और मॉल में आज प्रमुख सब्जियों के ताजा दाम क्या है. By वनिता कासनियां पंजाब,,? सब्जियों के दाम प्रति किलोग्राम रुपये में सब्जियां बाजार मूल्य रिटेल प्राइस मॉल प्राइस आलू 35 रुपये 40-44 रुपये 42-58 रुपये टमाटर 54 रुपये 62-69 रुपये 65-89 रुपये प्याज 20 रुपये 23-25 रुपये 24-33 रुपये गोभी 25 रुपये 29-32 रुपये 30-41 रुपये शिमला मिर्च 30 रुपये 35-38 रुपये 36-50 रुपये करेला 36 रुपये 41-46 रुपये 43-59 रुपये लौकी 26 रुपये 30-33 रुपये 31-43 रुपये पत्ता गोभी 23 रुपये 26-29 रुपये 28-38 रुपये गाजर 47 रुपये 54-60 रुपये 56-78 रुपये धनिया पत्ती 08 रुपये 9-10 रुपये 10-13 रुपये खीरा 18 रुपये 21-23 रुपये 22-30 रुपये लहसुन 73 रुपये 83-91 ...