Gold Price Update: If you are also planning to buy gold or gold jewelry during the wedding season, then there is important news for you. Gold and silver prices have continued to fall for the past several days.
Gold Price Update: अगर आप भी शादी-ब्याह के सीजन में सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। सोने और चांदी की कीमत में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट का दौर जारी है। हालांकि इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के दाम में करीब 300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 800 प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद भी सोना करीब 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61000 रुपये प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर रहा है। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से तकरीबन 5200 और चांदी 19000 रुपये सस्ता मिल रही है।बुधवार को सोना (Gold Price) 307 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50954 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना (Gold Rate) 788 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50647 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं बुधवार को चांदी (Silver Price) 784 रुपये महंगा होकर 60750 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी (Silver Rate) 946 रुपये सस्ता होकर 59966 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना 307 महंगा सस्ता होकर 50954 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 306 महंगा होकर 50750 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 261 महंगा होकर 46674 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 231 रुपये महंगा होकर 38216 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 180 रुपये महंगा होकर 29808 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
ऑलटाइम हाई से सोना 5200 और चांदी 19000 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5246 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 19230 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की कीमत में हलचल
दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 113 दिनों से जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए वनिता कासनियां पंजाब या ब्लॉग पर देख सकते हैं।
और पढ़िए - Stock Market: चार दिन बाद शेयर बाजार में रौनक, Sensex 500 अंक उछला, Nifty 15800 के पार
24 कैरेट का सोना होता है सबसे शुद्ध
आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी गुणवत्ता होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने की बिक्री करते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें