सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को एक दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे. चुनावी माहौल को देखते हुए उनका ये दौरा और भी अहम हो जाता है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, एक के बाद एक बीजेपी के दिग्गज नेता पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री भी पश्चिम बंगाल के कई दौरे कर चुके हैं.गृह मंत्री बुधवार रात को अमीनगांव के पीडब्लयू गेस्ट हाउस पहुंच कर आराम करेंगे. गुरुवार को अमित शाह यहां सबसे पहले करीब आधा घंटा अनंता महाराज से मुलाकात करेंगे. इसके बाद कूचबिहार एयरपोर्ट से मदन मोहन मंदिर पहुंचेंगे. यहां से वो रश मेला ग्राउंड जाएंगे, जहां पोरीबार्टन यात्रा लॉन्च करेंगे.इसके बाद गृह मंत्री कोलकाता के ठाकुरबाड़ी मैदान पहुंचेंगे और यहां मटुआ समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे.शाम को शाह साइंस सिटी ऑडिटोरियम पहुंचेंगे जहां वो सोशल मीडिया वालंटियर के मुलाकात करेंगे. इससे पहले 30 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह को पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरे पर आना था. मगर दिल्ली हिंसा और इजरायल दूतावास के पास हुए बम विस्फोट की घटना से उपजे माहौल को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का दौरा टाल दिया था.पीएम ने कहा बंगाल में बनेगी डबल इंजन की सरकारइससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पहली चुनावी सभा में ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में पोरिवर्तन होगा और बंगाल में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी. हल्दिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लेफ्ट, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस में मैच फिक्सिंग है. इससे भी सजग रहने की जरूरत है.पीएम मोदी ने कहा, डबल इंजन की सरकार जरूरत है. भ्रष्टाचार तभी खत्म हो होगा, जब भाजपा की सरकार बनेगी. त्रिपुरा में अनुभव कर रहे हैं. इरादा नेक था. मेहनत में कमी नहीं थी. विकास की योजनाओं को तेजी से लागू करने में त्रिपुरा बेहतरीन काम कर रहा है. यहां की सरकार विकास की योजना को रोकने में शक्ति लगा रही है.Union Home Minister Amit Shah will reach West Bengal on a day tour on Thursday. This tour becomes even more important given the electoral atmosphere. By social worker Vanita Kasani Punjab, one BJP veteran is reaching West Bengal. Prime Minister Modi, BJP President JP Nadda and Home Minister have also made several visits to West Bengal. The Home Minister will reach PW Guest House in Aminggaon on Wednesday night and rest. On Thursday, Amit Shah will first meet Ananta Maharaj for about half an hour here. After this, Madan Mohan Temple will reach from Cooch Behar Airport. From here they will go to Rush Mela Ground, where Poribartan will launch the yatra, after which the Home Minister will reach Thakurbadi Maidan in Kolkata and address the people of Matua community here. In the evening, Shah will reach Science City Auditorium where he will meet the social media volunteer. Earlier on January 30, Home Minister Amit Shah was supposed to come on a two-day tour of West Bengal. But in view of the atmosphere arising out of the Delhi violence and bomb blasts near the Israeli Embassy, ​​Home Minister Amit Shah postponed the tour of West Bengal. PM said a double engine government will be formed in Bengal Earlier on Monday, Prime Minister Narendra Modi attacked Mamata Banerjee's government in the first election meeting on Monday, saying that there will be a transformation in Bengal and a double engine government will also be formed in Bengal. Addressing the election meeting in Haldia, PM Modi said that there is match-fixing in the Left, Congress and Trinamool Congress. There is a need to be aware of this also. PM Modi said, the government of double engine is needed. Corruption will end only when the BJP government is formed. Experiencing in Tripura. The intention was noble. There was no lack of hard work. Tripura is doing a great job in implementing development plans fast. The government here is putting power in stopping the development plan.,

एक अकेला पार्थ खडा है भारत वर्ष बचाने को। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब,सभी विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को।।भ्रष्ट दुशासन सूर्पनखा ने माया जाल बिछाया है।भ्रष्टाचारी जितने कुनबे सबने हाथ मिलाया है।।समर भयंकर होने वाला आज दिखाईं देता है।राष्ट्र धर्म का क्रंदन चारों ओर सुनाई देता है।।फेंक रहें हैं सारे पांसे जनता को भरमाने को।सभी विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को।।चीन और पाक चाहते भारत में अंधकार बढ़े।हो कमजोर वहां की सत्ता अपना फिर अधिकार बढे।।आतंकवादी संगठनों का दुर्योधन को साथ मिंला।भारत के जितने बैरी हैं सबका उसको हाथ मिला।।सारे जयचंद ताक में बैठे केवल उसे मिटाने को।सभी विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को।lभोर का सूरज निकल चुका है अंधकार घबराया है।।कान्हा ने अपनी लीला में सबको आज फंसाया है।lकौरव की सेना हारेगी जनता साथ निभायेगी।अर्जुन की सेना बनकर के नइया पार लगायेगी।lये महाभारत फिर होगा हाहाकार मचाने को।सभी विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को।।*मोदी को हराने के चक्कर में कहीं देश ही नही हार जायें !*🙏🙏*नमो नमो मोर्चा हिन्दुस्तान* 🕉️🚩There is a single part India to save the year. By socialist Vanita Kasani Punjab, All the opposition stand together Only to defeat him. Corrupt Dushasan Surpanakha Maya has laid the trap. Corrupt clans Everyone has joined hands. Summer is going to be awful Appears today. The cry of nation religion And is heard. Throwing all the dices To mislead the public. All the opposition are standing together Only to defeat him. China and Pak want Darkness increased in India. Be weak there Increase your authority again. Terrorist organizations Duryodhana got together. How many enemies are there in india Everyone got his hands on it. All jaichand stare Just to erase it. All the opposition stand together Only to defeat him. The sun has come out of the morning, darkness is terrifying. Kanha in her lila Everyone is implicated today. Kaurava's army will lose The public will follow along. By becoming Arjuna's army The new one will overcome. This will be the Mahabharata again To make a noise All the opposition stand together Only to defeat him. * Never lose a country in the circle of defeating Modi! * * Namo Namo Morcha Hindustan * 🕉️🚩,

एक अकेला पार्थ खडा है  भारत वर्ष बचाने को। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, सभी विपक्षी साथ खड़े हैं  केवल उसे हराने को।। भ्रष्ट दुशासन सूर्पनखा ने  माया जाल बिछाया है। भ्रष्टाचारी जितने कुनबे  सबने हाथ मिलाया है।। समर भयंकर होने वाला  आज दिखाईं देता है। राष्ट्र धर्म का क्रंदन चारों  ओर सुनाई देता है।। फेंक रहें हैं सारे पांसे  जनता को भरमाने को। सभी विपक्षी साथ खड़े हैं  केवल उसे हराने को।। चीन और पाक चाहते  भारत में अंधकार बढ़े। हो कमजोर वहां की सत्ता  अपना फिर अधिकार बढे।। आतंकवादी संगठनों का  दुर्योधन को साथ मिंला। भारत के जितने बैरी हैं  सबका उसको हाथ मिला।। सारे जयचंद ताक में बैठे  केवल उसे मिटाने को। सभी विपक्षी साथ खड़े हैं  केवल उसे हराने को।l भोर का सूरज निकल चुका है अंधकार घबराया है।। कान्हा ने अपनी लीला में  सबको आज फंसाया है।l कौरव की सेना हारेगी  जनता साथ निभायेगी। अर्जुन की सेना बनकर के  नइया पार लगायेगी।l ये महाभारत फिर होगा  हाहाकार मचाने को। सभी विपक्षी साथ खड़े हैं  केवल उस...

#🌷शुभ सोमवार #🌹हैप्पी रोज़ डे🌹 #❤️शुभकामना सन्देश #🌙 गुड नाईट #🌹 लवली विश,

#🌷शुभ सोमवार #🌹हैप्पी रोज़ डे🌹 #❤️शुभकामना सन्देश #🌙 गुड नाईट #🌹 लवली विश

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि आज राज्यसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा दी गई स्पीच को अवश्य सुनें। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, पीएम ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कृषि सुधार कानूनों से जुड़े प्रत्येक पहलू को लेकर विस्तार से जानकारी दी। मेरा विनम्र निवेदन है कि उनकी यह स्पीच जरूर सुनें। ट्वीट में पीएम मोदी ने एक यू-ट्यूब का लिंक भी शेयर किया है।बता दें कि केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के मसले पर शुक्रवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में अपनी बात कही। कृषि मंत्री ने कहा कि भारत सरकार लगातार किसानों से बात करने में लगी हुई है।नरेंद्र सिंह तोमर इस दौरान विपक्ष पर जमकर बरसे। इसके साथ ही कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कृषि सुधार कानूनों से जुड़े प्रत्येक पहलू को लेकर विस्तार से जानकारी दी।जानें- किसान आंदोलन को लेकर कृषि मंत्री का संबोधनकिसान आंदोलन पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विपक्ष सरकार को किसान आंदोलन के मुद्दे पर घेर रहा है और तीनों नए कानूनों को काला कानून बता रहा है। लेकिन इन कानूनों में 'काला' क्या है, कोई ये भी बताए. कृषि मंत्री बोले कि नए एक्ट के तहत किसान अपने सामान को कहीं भी बेच सकेगा। कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का एक्ट राज्य सरकार के टैक्स को खत्म करता है, लेकिन राज्य सरकार का कानून टैक्स देने की बात करता है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जो टैक्स लेना चाह रहा है, आंदोलन उनके खिलाफ होना चाहिए लेकिन यहां उल्टी गंगा बह रही है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पंजाब सरकार के एक्ट के मुताबिक अगर किसान कोई गलती करता है, तो किसान को सजा होगी। लेकिन केंद्र सरकार के एक्ट में ऐसी कोई बात नहीं है।'खून से खेती करती है कांग्रेस'कृषि मंत्री बोले कि हमने किसान संगठनों के साथ 12 बार बात की, उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा और बार-बार यही कहा है कि आप क्या बदलाव चाहते हैं वो हमें बता दीजिए। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अगर हमारी सरकार कानून में बदलाव कर रही है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि कृषि कानून गलत है। कृषि मंत्री ने कहा कि सिर्फ एक राज्य के किसानों को बरगलाया जा रहा है, किसानों को डराया जा रहा है। खेती पानी से होती है, लेकिन सिर्फ कांग्रेस ही है जो खून से खेती कर सकती है। केंद्र सरकार जो कानून लाई है, उसके मुताबिक किसान कभी भी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से अलग हो सकता है।दिल्ली की सीमाओं पर करीब ढाई महीने से आंदोलन कर रहे है किसानगौरतलब है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग करते हुए किसान दिल्ली की सीमाओं पर करीब ढाई महीने से आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन कानूनों से मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कारपोरेट घरानों की दया पर निर्भर हो जाएंगे। वहीं दूसरी ओर सरकार का तर्क है कि किसानों के हित में लाए गए इन कानूनों से किसानों की आमदनी बढ़ेगी।New Delhi Prime Minister Narendra Modi has appealed to the people by tweeting that he must listen to the speech given by Agriculture Minister Narendra Singh Tomar in Rajya Sabha today. By social worker Vanita Kasani Punjab, PM said that Agriculture Minister Narendra Singh Tomar gave detailed information about each aspect related to agricultural reform laws in Rajya Sabha. My humble request is to listen to his speech. In a tweet, PM Modi has also shared a link to a YouTube. Explain that on the issue of agricultural laws brought by the Center, on Friday, Agriculture Minister Narendra Singh Tomar spoke in the Rajya Sabha. The Agriculture Minister said that the Government of India is constantly engaged in talking to the farmers. Narendra Singh Tomar lashed out at the opposition during this time. Along with this, Agriculture Minister Narendra Singh Tomar gave detailed information about each aspect related to agricultural reform laws in Rajya Sabha. Know - Agriculture Minister's address about farmers' movement On the farmer movement, Narendra Singh Tomar said that the opposition is surrounding the government on the issue of farmer movement and calling all three new laws as black laws. But what is 'black' in these laws, someone should also tell. The Agriculture Minister said that under the new Act, the farmer can sell his goods anywhere. The Agriculture Minister said that the Central Government Act abolishes the tax of the state government, but the law of the state government talks of paying tax. Narendra Singh Tomar said that the agitation should be against those who want to collect tax, but the opposite Ganges is flowing here. Agriculture Minister Narendra Singh Tomar said that according to the Punjab Government Act, if the farmer makes a mistake, then the farmer will be punished. But there is no such thing in the central government act. 'Congress cultivates with blood' The Agriculture Minister said that we talked with the farmers' organizations 12 times, did not say anything against them and repeatedly said that you should tell us what changes you want. Narendra Singh Tomar said that if our government is making changes in the law, it does not mean that the agricultural law is wrong. The Agriculture Minister said that farmers of only one state are being tricked, farmers are being intimidated. Farming is done with water, but it is only Congress that can do farming with blood. According to the law the central government has brought, the farmer can be separated from contract farming at any time. Farmers have been agitating on Delhi's borders for about two and a half months Significantly, the farmers have been agitating on the borders of Delhi for nearly two and a half months demanding the withdrawal of all three agricultural laws. They say that these laws will end the Mandi system and they will be dependent on the mercy of big corporate houses. On the other hand, the government argues that these laws brought in the interest of farmers will increase the income of farmers.,

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि आज राज्यसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा दी गई स्पीच को अवश्य सुनें। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, पीएम ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कृषि सुधार कानूनों से जुड़े प्रत्येक पहलू को लेकर विस्तार से जानकारी दी। मेरा विनम्र निवेदन है कि उनकी यह स्पीच जरूर सुनें। ट्वीट में पीएम मोदी ने एक यू-ट्यूब का लिंक भी शेयर किया है। बता दें कि केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के मसले पर शुक्रवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में अपनी बात कही। कृषि मंत्री ने कहा कि भारत सरकार लगातार किसानों से बात करने में लगी हुई है।नरेंद्र सिंह तोमर इस दौरान विपक्ष पर जमकर बरसे। इसके साथ ही कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कृषि सुधार कानूनों से जुड़े प्रत्येक पहलू को लेकर विस्तार से जानकारी दी। जानें- किसान आंदोलन को लेकर कृषि मंत्री का संबोधन किसान आंदोलन पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विपक्ष सरकार को किसान आंदोलन के मुद्दे पर घेर रहा है और तीनों नए कानूनों को काला कान...

पुडुचेरी में पुलिस ने 43 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने का प्रस्ताव दिया था। by समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब उसने लिखा था कि यदि कोई उसे पांच करोड़ रुपये दे तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या कर देगा। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।यह है पूरा मामलाजानकारी के मुताबिक, आर्यनकुप्पम गांव के निवासी उक्त व्यक्ति को गुरुवार (4 फरवरी) को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।कौन है पोस्ट करने वाला आरोपी?पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान रियल एस्टेट व्यवसायी सत्यानंदम के रूप में हुई है।उस पर कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।आरोपी ने लिखा था यह पोस्टपुलिस ने मुताबिक, आरोपी ने फेसबुक पर एक संदेश लिखा था। इसमें कहा गया था कि यदि कोई उसे पांच करोड़ रुपये दे तो वह प्रधानमंत्री की हत्या करने के लिए तैयार है। गुरुवार को एक कार चालक ने यह संदेश देखा और पुलिस को इसकी सूचना दे दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।The police arrested a 43-year-old man in Puducherry. It is alleged that he proposed to kill Prime Minister Narendra Modi on Facebook. by social worker Vanita Kasani Punjab, he wrote that if someone gives him five crore rupees, he will kill Prime Minister Narendra Modi. Police gave this information on Friday. This is the whole case According to the information, the resident of Aryankuppam village arrested the said person on Thursday (4 February). He was then produced in a local court, where the accused were remanded to judicial custody. Who is the accused to post? Police officials said the accused has been identified as real estate businessman Satyanandam and a case has been registered under various sections of the law. The accused wrote this post According to the police, the accused wrote a message on Facebook. It said that if someone gives him five crore rupees, then he is ready to kill the Prime Minister. On Thursday, a car driver saw this message and informed the police, after which the accused was arrested.,

पुडुचेरी में पुलिस ने 43 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने का प्रस्ताव दिया था। by समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब उसने लिखा था कि यदि कोई उसे पांच करोड़ रुपये दे तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या कर देगा। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, आर्यनकुप्पम गांव के निवासी उक्त व्यक्ति को गुरुवार (4 फरवरी) को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कौन है पोस्ट करने वाला आरोपी? पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान रियल एस्टेट व्यवसायी सत्यानंदम के रूप में हुई है।उस पर कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी ने लिखा था यह पोस्ट पुलिस ने मुताबिक, आरोपी ने फेसबुक पर एक संदेश लिखा था। इसमें कहा गया था कि यदि कोई उसे पांच करोड़ रुपये दे तो वह प्रधानमंत्री की हत्या करने के लिए तैयार है। गुरुवार को एक कार चालक ने यह संदेश देखा और पुलिस को इसकी सूचना दे दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।The poli...

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने छह फरवरी को देश भर में चक्का जाम करने का एलान किया था। किसानों के प्रस्तावित चक्का जाम से निपटने के लिए हरियाणा पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, हरियाणा एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) ने पूरे प्रदेश के एसपी और कमिश्नरों को निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि गैर-परिचालन कर्तव्यों से अधिकतम बल को बाहर निकाला जाए और खुफिया नेटवर्क तैयार रहे। साथ ही बचाव के सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की घटना के बाद सरकार अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे है। शनिवार को प्रदेश में बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात रहेगा।In protest against the agricultural laws, on February 6, the farmers announced to block the wheel. The Haryana Police has started preparations to tackle the farmers' proposed flywheel jam. By social worker Vanita Kasani Punjab, Haryana ADGP (Law and Order) has issued instructions to SP and Commissioners of the entire state. The instructions state that maximum force should be taken out of non-operational duties and intelligence networks remain ready. Also, all necessary steps of rescue should be taken. After the Republic Day incident on 26 January in Delhi, the government is taking extra vigil. A large police force will be deployed in the state on Saturday.,

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने छह फरवरी को देश भर में चक्का जाम करने का एलान किया था। किसानों के प्रस्तावित चक्का जाम से निपटने के लिए हरियाणा पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, हरियाणा एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) ने पूरे प्रदेश के एसपी और कमिश्नरों को निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि गैर-परिचालन कर्तव्यों से अधिकतम बल को बाहर निकाला जाए और खुफिया नेटवर्क तैयार रहे। साथ ही बचाव के सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की घटना के बाद सरकार अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे है। शनिवार को प्रदेश में बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात रहेगा।In protest against the agricultural laws, on February 6, the farmers announced to block the wheel. The Haryana Police has started preparations to tackle the farmers' proposed flywheel jam. By social worker Vanita Kasani Punjab, Haryana ADGP (Law and Order) has issued instructions to SP and Commissioners of the entire state. The instructions state that maximum force should be taken out...

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया है कि अब तक भारतीय कोरोना वैक्सीन की 56 लाख खुराक दूसरे देशों को मदद के तौर पर भेजी जा चुकी है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबनई दिल्लीः भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी से हो गई है. भारत ने अपने पड़ोसी देशों समेत कई देशों को कोरोना वैक्सीन की खुराक मदद के लिए भेजी है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत ने कोविड-19 टीके की 56 लाख खुराक दूसरे देशों को सहायता के रूप में दी है. जबकि एक करोड़ खुराक की आपूर्ति वाणिज्यिक आधार पर की गई.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति कैरिबियाई देशों, प्रंशात महासागर के द्विपीय देशों, निकारगुआ, अफगानिस्तान और मंगोलिया में आने वाले हफ्तों में की जानी है.56 लाख खुराक की दी गई सहायतामंत्रालय ने बताया, ''अबतक कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, मॉरीशस, सेशेल्स, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, मोरक्को, बहरीन, ओमान, कुवैत, मिस्र, अल्जीरिया और दक्षिण अफ्रीका को की है. 56 लाख खुराक सहायता के तौर पर दी गई है, जबकि एक करोड़ खुराक की आपूर्ति वाणिज्यिक आधार पर की गई है."अब तक 44 लाख को लगी वैक्सीनबता दें कि देशभर में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सिनेशन की शुरुआत होने के बाद से अभी तक देशभर में कुल 44 लाख 49 हजार 552 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. भारत में कोरोना संक्रमण की दर में अब पहले से काफी कम भी हुई है. वर्तमान में भारत दुनिया में कोरोना संक्रमण से प्रभावित दूसरा देश है.फिलहाल कोरोना संक्रमण की दर कम होने के साथ ही अब देश में वर्तमान में कुल संक्रमितों की संख्या घटकर एक लाख 55 हजार तक पहुंच गई है. अभी तक देशभर में कोरोना संक्रमण से तकरीबन एक लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. भारत में अभी तक कुल एक करोड़ 4 लाख 80 हजार से ज्यादा संक्रमितों का इलाज सफल रहा है.Foreign Ministry spokesman Anurag Shrivastava has said that 56 lakh doses of Indian Corona vaccine have been sent to other countries as of now. By social worker Vanita Kasani Punjab New Delhi: Corona vaccination has started in India from January 16. India has sent corona vaccine supplements to many countries including its neighbors to help. The Foreign Ministry said on Thursday that India has given 56 lakh doses of Kovid-19 vaccine as an aid to other countries. While one crore doses were supplied on a commercial basis. Foreign Ministry spokesman Anurag Srivastava said that the Indian Corona vaccine is to be supplied in the Caribbean countries, the island countries of the Pacific Ocean, Nicaragua, Afghanistan and Mongolia in the coming weeks. "Till now supply of Kovid-19 vaccine to Bhutan, Maldives, Bangladesh, Nepal, Myanmar, Mauritius, Seychelles, Sri Lanka, United Arab Emirates, Brazil, Morocco, Bahrain, Oman, Kuwait, Egypt, Algeria and South Africa" Has 56 lakh doses have been provided as assistance, while one crore doses have been supplied on a commercial basis. " 44 lakh vaccine till now Explain that since the commencement of corona vaccination on January 16 across the country, a total of 44 lakh 49 thousand 552 people have been administered corona vaccine so far. The rate of corona infection in India has also reduced considerably now. Currently, India is the second country affected by corona infection in the world. At present, with the rate of corona infection decreasing, now the total number of infected people in the country has reduced to one lakh 55 thousand. So far, over one lakh 54 thousand people have died due to corona infection across the country. So far, the treatment of more than one crore 4 lakh 80 thousand infected people in India has been successful.,

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया है कि अब तक भारतीय कोरोना वैक्सीन की 56 लाख खुराक दूसरे देशों को मदद के तौर पर भेजी जा चुकी है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब नई दिल्लीः भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी से हो गई है. भारत ने अपने पड़ोसी देशों समेत कई देशों को कोरोना वैक्सीन की खुराक मदद के लिए भेजी है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत ने कोविड-19 टीके की 56 लाख खुराक दूसरे देशों को सहायता के रूप में दी है. जबकि एक करोड़ खुराक की आपूर्ति वाणिज्यिक आधार पर की गई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति कैरिबियाई देशों, प्रंशात महासागर के द्विपीय देशों, निकारगुआ, अफगानिस्तान और मंगोलिया में आने वाले हफ्तों में की जानी है.56 लाख खुराक की दी गई सहायता मंत्रालय ने बताया, ''अबतक कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, मॉरीशस, सेशेल्स, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, मोरक्को, बहरीन, ओमान, कुवैत, मिस्र, अल्जीरिया और...