विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया है कि अब तक भारतीय कोरोना वैक्सीन की 56 लाख खुराक दूसरे देशों को मदद के तौर पर भेजी जा चुकी है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबनई दिल्लीः भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी से हो गई है. भारत ने अपने पड़ोसी देशों समेत कई देशों को कोरोना वैक्सीन की खुराक मदद के लिए भेजी है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत ने कोविड-19 टीके की 56 लाख खुराक दूसरे देशों को सहायता के रूप में दी है. जबकि एक करोड़ खुराक की आपूर्ति वाणिज्यिक आधार पर की गई.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति कैरिबियाई देशों, प्रंशात महासागर के द्विपीय देशों, निकारगुआ, अफगानिस्तान और मंगोलिया में आने वाले हफ्तों में की जानी है.56 लाख खुराक की दी गई सहायतामंत्रालय ने बताया, ''अबतक कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, मॉरीशस, सेशेल्स, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, मोरक्को, बहरीन, ओमान, कुवैत, मिस्र, अल्जीरिया और दक्षिण अफ्रीका को की है. 56 लाख खुराक सहायता के तौर पर दी गई है, जबकि एक करोड़ खुराक की आपूर्ति वाणिज्यिक आधार पर की गई है."अब तक 44 लाख को लगी वैक्सीनबता दें कि देशभर में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सिनेशन की शुरुआत होने के बाद से अभी तक देशभर में कुल 44 लाख 49 हजार 552 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. भारत में कोरोना संक्रमण की दर में अब पहले से काफी कम भी हुई है. वर्तमान में भारत दुनिया में कोरोना संक्रमण से प्रभावित दूसरा देश है.फिलहाल कोरोना संक्रमण की दर कम होने के साथ ही अब देश में वर्तमान में कुल संक्रमितों की संख्या घटकर एक लाख 55 हजार तक पहुंच गई है. अभी तक देशभर में कोरोना संक्रमण से तकरीबन एक लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. भारत में अभी तक कुल एक करोड़ 4 लाख 80 हजार से ज्यादा संक्रमितों का इलाज सफल रहा है.Foreign Ministry spokesman Anurag Shrivastava has said that 56 lakh doses of Indian Corona vaccine have been sent to other countries as of now. By social worker Vanita Kasani Punjab New Delhi: Corona vaccination has started in India from January 16. India has sent corona vaccine supplements to many countries including its neighbors to help. The Foreign Ministry said on Thursday that India has given 56 lakh doses of Kovid-19 vaccine as an aid to other countries. While one crore doses were supplied on a commercial basis. Foreign Ministry spokesman Anurag Srivastava said that the Indian Corona vaccine is to be supplied in the Caribbean countries, the island countries of the Pacific Ocean, Nicaragua, Afghanistan and Mongolia in the coming weeks. "Till now supply of Kovid-19 vaccine to Bhutan, Maldives, Bangladesh, Nepal, Myanmar, Mauritius, Seychelles, Sri Lanka, United Arab Emirates, Brazil, Morocco, Bahrain, Oman, Kuwait, Egypt, Algeria and South Africa" Has 56 lakh doses have been provided as assistance, while one crore doses have been supplied on a commercial basis. " 44 lakh vaccine till now Explain that since the commencement of corona vaccination on January 16 across the country, a total of 44 lakh 49 thousand 552 people have been administered corona vaccine so far. The rate of corona infection in India has also reduced considerably now. Currently, India is the second country affected by corona infection in the world. At present, with the rate of corona infection decreasing, now the total number of infected people in the country has reduced to one lakh 55 thousand. So far, over one lakh 54 thousand people have died due to corona infection across the country. So far, the treatment of more than one crore 4 lakh 80 thousand infected people in India has been successful.,
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया है कि अब तक भारतीय कोरोना वैक्सीन की 56 लाख खुराक दूसरे देशों को मदद के तौर पर भेजी जा चुकी है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब
नई दिल्लीः भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी से हो गई है. भारत ने अपने पड़ोसी देशों समेत कई देशों को कोरोना वैक्सीन की खुराक मदद के लिए भेजी है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत ने कोविड-19 टीके की 56 लाख खुराक दूसरे देशों को सहायता के रूप में दी है. जबकि एक करोड़ खुराक की आपूर्ति वाणिज्यिक आधार पर की गई.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति कैरिबियाई देशों, प्रंशात महासागर के द्विपीय देशों, निकारगुआ, अफगानिस्तान और मंगोलिया में आने वाले हफ्तों में की जानी है.56 लाख खुराक की दी गई सहायता
मंत्रालय ने बताया, ''अबतक कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, मॉरीशस, सेशेल्स, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, मोरक्को, बहरीन, ओमान, कुवैत, मिस्र, अल्जीरिया और दक्षिण अफ्रीका को की है. 56 लाख खुराक सहायता के तौर पर दी गई है, जबकि एक करोड़ खुराक की आपूर्ति वाणिज्यिक आधार पर की गई है."
अब तक 44 लाख को लगी वैक्सीन
बता दें कि देशभर में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सिनेशन की शुरुआत होने के बाद से अभी तक देशभर में कुल 44 लाख 49 हजार 552 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. भारत में कोरोना संक्रमण की दर में अब पहले से काफी कम भी हुई है. वर्तमान में भारत दुनिया में कोरोना संक्रमण से प्रभावित दूसरा देश है.
फिलहाल कोरोना संक्रमण की दर कम होने के साथ ही अब देश में वर्तमान में कुल संक्रमितों की संख्या घटकर एक लाख 55 हजार तक पहुंच गई है. अभी तक देशभर में कोरोना संक्रमण से तकरीबन एक लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. भारत में अभी तक कुल एक करोड़ 4 लाख 80 हजार से ज्यादा संक्रमितों का इलाज सफल रहा है.Foreign Ministry spokesman Anurag Shrivastava has said that 56 lakh doses of Indian Corona vaccine have been sent to other countries as of now. By social worker Vanita Kasani Punjab
New Delhi: Corona vaccination has started in India from January 16. India has sent corona vaccine supplements to many countries including its neighbors to help. The Foreign Ministry said on Thursday that India has given 56 lakh doses of Kovid-19 vaccine as an aid to other countries. While one crore doses were supplied on a commercial basis.
Foreign Ministry spokesman Anurag Srivastava said that the Indian Corona vaccine is to be supplied in the Caribbean countries, the island countries of the Pacific Ocean, Nicaragua, Afghanistan and Mongolia in the coming weeks.
"Till now supply of Kovid-19 vaccine to Bhutan, Maldives, Bangladesh, Nepal, Myanmar, Mauritius, Seychelles, Sri Lanka, United Arab Emirates, Brazil, Morocco, Bahrain, Oman, Kuwait, Egypt, Algeria and South Africa" Has 56 lakh doses have been provided as assistance, while one crore doses have been supplied on a commercial basis. "
44 lakh vaccine till now
Explain that since the commencement of corona vaccination on January 16 across the country, a total of 44 lakh 49 thousand 552 people have been administered corona vaccine so far. The rate of corona infection in India has also reduced considerably now. Currently, India is the second country affected by corona infection in the world.
At present, with the rate of corona infection decreasing, now the total number of infected people in the country has reduced to one lakh 55 thousand. So far, over one lakh 54 thousand people have died due to corona infection across the country. So far, the treatment of more than one crore 4 lakh 80 thousand infected people in India has been successful.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें