नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि आज राज्यसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा दी गई स्पीच को अवश्य सुनें। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, पीएम ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कृषि सुधार कानूनों से जुड़े प्रत्येक पहलू को लेकर विस्तार से जानकारी दी। मेरा विनम्र निवेदन है कि उनकी यह स्पीच जरूर सुनें। ट्वीट में पीएम मोदी ने एक यू-ट्यूब का लिंक भी शेयर किया है।बता दें कि केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के मसले पर शुक्रवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में अपनी बात कही। कृषि मंत्री ने कहा कि भारत सरकार लगातार किसानों से बात करने में लगी हुई है।नरेंद्र सिंह तोमर इस दौरान विपक्ष पर जमकर बरसे। इसके साथ ही कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कृषि सुधार कानूनों से जुड़े प्रत्येक पहलू को लेकर विस्तार से जानकारी दी।जानें- किसान आंदोलन को लेकर कृषि मंत्री का संबोधनकिसान आंदोलन पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विपक्ष सरकार को किसान आंदोलन के मुद्दे पर घेर रहा है और तीनों नए कानूनों को काला कानून बता रहा है। लेकिन इन कानूनों में 'काला' क्या है, कोई ये भी बताए. कृषि मंत्री बोले कि नए एक्ट के तहत किसान अपने सामान को कहीं भी बेच सकेगा। कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का एक्ट राज्य सरकार के टैक्स को खत्म करता है, लेकिन राज्य सरकार का कानून टैक्स देने की बात करता है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जो टैक्स लेना चाह रहा है, आंदोलन उनके खिलाफ होना चाहिए लेकिन यहां उल्टी गंगा बह रही है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पंजाब सरकार के एक्ट के मुताबिक अगर किसान कोई गलती करता है, तो किसान को सजा होगी। लेकिन केंद्र सरकार के एक्ट में ऐसी कोई बात नहीं है।'खून से खेती करती है कांग्रेस'कृषि मंत्री बोले कि हमने किसान संगठनों के साथ 12 बार बात की, उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा और बार-बार यही कहा है कि आप क्या बदलाव चाहते हैं वो हमें बता दीजिए। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अगर हमारी सरकार कानून में बदलाव कर रही है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि कृषि कानून गलत है। कृषि मंत्री ने कहा कि सिर्फ एक राज्य के किसानों को बरगलाया जा रहा है, किसानों को डराया जा रहा है। खेती पानी से होती है, लेकिन सिर्फ कांग्रेस ही है जो खून से खेती कर सकती है। केंद्र सरकार जो कानून लाई है, उसके मुताबिक किसान कभी भी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से अलग हो सकता है।दिल्ली की सीमाओं पर करीब ढाई महीने से आंदोलन कर रहे है किसानगौरतलब है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग करते हुए किसान दिल्ली की सीमाओं पर करीब ढाई महीने से आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन कानूनों से मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कारपोरेट घरानों की दया पर निर्भर हो जाएंगे। वहीं दूसरी ओर सरकार का तर्क है कि किसानों के हित में लाए गए इन कानूनों से किसानों की आमदनी बढ़ेगी।New Delhi Prime Minister Narendra Modi has appealed to the people by tweeting that he must listen to the speech given by Agriculture Minister Narendra Singh Tomar in Rajya Sabha today. By social worker Vanita Kasani Punjab, PM said that Agriculture Minister Narendra Singh Tomar gave detailed information about each aspect related to agricultural reform laws in Rajya Sabha. My humble request is to listen to his speech. In a tweet, PM Modi has also shared a link to a YouTube. Explain that on the issue of agricultural laws brought by the Center, on Friday, Agriculture Minister Narendra Singh Tomar spoke in the Rajya Sabha. The Agriculture Minister said that the Government of India is constantly engaged in talking to the farmers. Narendra Singh Tomar lashed out at the opposition during this time. Along with this, Agriculture Minister Narendra Singh Tomar gave detailed information about each aspect related to agricultural reform laws in Rajya Sabha. Know - Agriculture Minister's address about farmers' movement On the farmer movement, Narendra Singh Tomar said that the opposition is surrounding the government on the issue of farmer movement and calling all three new laws as black laws. But what is 'black' in these laws, someone should also tell. The Agriculture Minister said that under the new Act, the farmer can sell his goods anywhere. The Agriculture Minister said that the Central Government Act abolishes the tax of the state government, but the law of the state government talks of paying tax. Narendra Singh Tomar said that the agitation should be against those who want to collect tax, but the opposite Ganges is flowing here. Agriculture Minister Narendra Singh Tomar said that according to the Punjab Government Act, if the farmer makes a mistake, then the farmer will be punished. But there is no such thing in the central government act. 'Congress cultivates with blood' The Agriculture Minister said that we talked with the farmers' organizations 12 times, did not say anything against them and repeatedly said that you should tell us what changes you want. Narendra Singh Tomar said that if our government is making changes in the law, it does not mean that the agricultural law is wrong. The Agriculture Minister said that farmers of only one state are being tricked, farmers are being intimidated. Farming is done with water, but it is only Congress that can do farming with blood. According to the law the central government has brought, the farmer can be separated from contract farming at any time. Farmers have been agitating on Delhi's borders for about two and a half months Significantly, the farmers have been agitating on the borders of Delhi for nearly two and a half months demanding the withdrawal of all three agricultural laws. They say that these laws will end the Mandi system and they will be dependent on the mercy of big corporate houses. On the other hand, the government argues that these laws brought in the interest of farmers will increase the income of farmers.,
नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि आज राज्यसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा दी गई स्पीच को अवश्य सुनें। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, पीएम ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कृषि सुधार कानूनों से जुड़े प्रत्येक पहलू को लेकर विस्तार से जानकारी दी। मेरा विनम्र निवेदन है कि उनकी यह स्पीच जरूर सुनें। ट्वीट में पीएम मोदी ने एक यू-ट्यूब का लिंक भी शेयर किया है।
बता दें कि केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के मसले पर शुक्रवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में अपनी बात कही। कृषि मंत्री ने कहा कि भारत सरकार लगातार किसानों से बात करने में लगी हुई है।नरेंद्र सिंह तोमर इस दौरान विपक्ष पर जमकर बरसे। इसके साथ ही कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कृषि सुधार कानूनों से जुड़े प्रत्येक पहलू को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
जानें- किसान आंदोलन को लेकर कृषि मंत्री का संबोधन
किसान आंदोलन पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विपक्ष सरकार को किसान आंदोलन के मुद्दे पर घेर रहा है और तीनों नए कानूनों को काला कानून बता रहा है। लेकिन इन कानूनों में 'काला' क्या है, कोई ये भी बताए. कृषि मंत्री बोले कि नए एक्ट के तहत किसान अपने सामान को कहीं भी बेच सकेगा। कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का एक्ट राज्य सरकार के टैक्स को खत्म करता है, लेकिन राज्य सरकार का कानून टैक्स देने की बात करता है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जो टैक्स लेना चाह रहा है, आंदोलन उनके खिलाफ होना चाहिए लेकिन यहां उल्टी गंगा बह रही है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पंजाब सरकार के एक्ट के मुताबिक अगर किसान कोई गलती करता है, तो किसान को सजा होगी। लेकिन केंद्र सरकार के एक्ट में ऐसी कोई बात नहीं है।
'खून से खेती करती है कांग्रेस'
कृषि मंत्री बोले कि हमने किसान संगठनों के साथ 12 बार बात की, उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा और बार-बार यही कहा है कि आप क्या बदलाव चाहते हैं वो हमें बता दीजिए। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अगर हमारी सरकार कानून में बदलाव कर रही है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि कृषि कानून गलत है। कृषि मंत्री ने कहा कि सिर्फ एक राज्य के किसानों को बरगलाया जा रहा है, किसानों को डराया जा रहा है। खेती पानी से होती है, लेकिन सिर्फ कांग्रेस ही है जो खून से खेती कर सकती है। केंद्र सरकार जो कानून लाई है, उसके मुताबिक किसान कभी भी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से अलग हो सकता है।
दिल्ली की सीमाओं पर करीब ढाई महीने से आंदोलन कर रहे है किसान
गौरतलब है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग करते हुए किसान दिल्ली की सीमाओं पर करीब ढाई महीने से आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन कानूनों से मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कारपोरेट घरानों की दया पर निर्भर हो जाएंगे। वहीं दूसरी ओर सरकार का तर्क है कि किसानों के हित में लाए गए इन कानूनों से किसानों की आमदनी बढ़ेगी।New Delhi Prime Minister Narendra Modi has appealed to the people by tweeting that he must listen to the speech given by Agriculture Minister Narendra Singh Tomar in Rajya Sabha today. By social worker Vanita Kasani Punjab, PM said that Agriculture Minister Narendra Singh Tomar gave detailed information about each aspect related to agricultural reform laws in Rajya Sabha. My humble request is to listen to his speech. In a tweet, PM Modi has also shared a link to a YouTube.
Explain that on the issue of agricultural laws brought by the Center, on Friday, Agriculture Minister Narendra Singh Tomar spoke in the Rajya Sabha. The Agriculture Minister said that the Government of India is constantly engaged in talking to the farmers. Narendra Singh Tomar lashed out at the opposition during this time. Along with this, Agriculture Minister Narendra Singh Tomar gave detailed information about each aspect related to agricultural reform laws in Rajya Sabha.
Know - Agriculture Minister's address about farmers' movement
On the farmer movement, Narendra Singh Tomar said that the opposition is surrounding the government on the issue of farmer movement and calling all three new laws as black laws. But what is 'black' in these laws, someone should also tell. The Agriculture Minister said that under the new Act, the farmer can sell his goods anywhere. The Agriculture Minister said that the Central Government Act abolishes the tax of the state government, but the law of the state government talks of paying tax. Narendra Singh Tomar said that the agitation should be against those who want to collect tax, but the opposite Ganges is flowing here. Agriculture Minister Narendra Singh Tomar said that according to the Punjab Government Act, if the farmer makes a mistake, then the farmer will be punished. But there is no such thing in the central government act.
'Congress cultivates with blood'
The Agriculture Minister said that we talked with the farmers' organizations 12 times, did not say anything against them and repeatedly said that you should tell us what changes you want. Narendra Singh Tomar said that if our government is making changes in the law, it does not mean that the agricultural law is wrong. The Agriculture Minister said that farmers of only one state are being tricked, farmers are being intimidated. Farming is done with water, but it is only Congress that can do farming with blood. According to the law the central government has brought, the farmer can be separated from contract farming at any time.
Farmers have been agitating on Delhi's borders for about two and a half months
Significantly, the farmers have been agitating on the borders of Delhi for nearly two and a half months demanding the withdrawal of all three agricultural laws. They say that these laws will end the Mandi system and they will be dependent on the mercy of big corporate houses. On the other hand, the government argues that these laws brought in the interest of farmers will increase the income of farmers.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें