26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली की कनॉट प्लेस मार्केट जाने वाले लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। by समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब घूमने और शॉपिंग करने वालों के लिए मार्किट 2 बजे खोली जाएगी। वहीं कई मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। दिल्ली मेट्रो ने 26 जनवरी के दिन का मेट्रो रूट से जुड़ी अपडेट जारी की है।कनॉट प्लेस मार्केट एसोसिएशन ने इस बार ये फैसला लिया है कि मार्केट को ग्राहकों के लिए 2 बजे के बाद पूरी तरह से खोल दिया जाएगा ताकि लोग अपने परिवार और दोस्तो के साथ यहां आकर घूम सकें। न्यू दिल्ली ट्रेड एसोसिएशन (एनडीटीए) के एक्सिक्यूटिव मेंबर अमित गुप्ता ने बताया, 26 जनवरी पर अवकाश होता है।हमने हाल ही में एक मीटिंग की थी जिसमें ये तय किया गया कि हम लोग इस बार मार्केट को 2 बजे के बाद ग्राहकों को खोल देंगे।उन्होंने कहा, कनॉट प्लेस के इनर सर्कल पर ग्राहक ज्यादा आते है, रेस्टोरेंट, मॉल्स और अन्य दुकानों और एसोसिएशन के सदस्यों से ये भी कहा गया है कि यदि आप गणतंत्र दिवस के दिन लोगों को अपने सामान पर छूट देना चाहे वो आप खुद तय कर लें।केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर कर सकेंगे इंटरचेंजदिल्ली मेट्रो अपडेट जारी करते हुए कहा, 'हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली मेट्रो लाइन पर 26 जनवरी को केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। इसके अलावा पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। वहीं केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद रहेंगे, लेकिन यात्री इंटरचेंज कर सकेंगे। यलो लाइन और वॉयलेट लाइन के बीच इंटरचेंज की सुविधा होगी।On January 26, Republic Day, people going to Delhi's Connaught Place Market will have to wait a bit. by socialist Vanita Kasani, the market will be opened at 2 pm for those visiting and shopping in Punjab. Entry and exit at many metro stations will remain closed till 12 noon. Delhi Metro has released an update on the metro route for the day of 26 January. The Connaught Place Market Association has decided this time that the market will be fully opened to customers after 2 pm so that people can come and roam here with their family and friends. Amit Gupta, executive member of the New Delhi Trade Association (NDTA) said, `` It is a holiday on 26 January. We had a meeting recently in which it was decided that we will open the market to the customers after 2 pm this time. . He said, the inner circle of Connaught Place attracts more customers, restaurants, malls and other shops and association members have also been told that if you want to give discounts to people on Republic Day, you can decide for yourself Take it. Central Secretariat will be able to interchange at metro station Releasing the Delhi Metro update, it said, 'Entry and exit at the Central Secretariat and Udyog Bhavan metro stations on Huda City Center-Samaypur Badli metro line will remain closed till 12 noon on January 26. Apart from this, entry and exit at Patel Chowk and Lok Kalyan Marg metro stations will remain closed from 8.45 am to 12 noon. At the same time, entry and exit will remain closed at the Central Secretariat metro station, but passengers will be able to interchange. There will be an interchange between the Yellow Line and the Violet Line.,
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली की कनॉट प्लेस मार्केट जाने वाले लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। by समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब घूमने और शॉपिंग करने वालों के लिए मार्किट 2 बजे खोली जाएगी। वहीं कई मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। दिल्ली मेट्रो ने 26 जनवरी के दिन का मेट्रो रूट से जुड़ी अपडेट जारी की है। कनॉट प्लेस मार्केट एसोसिएशन ने इस बार ये फैसला लिया है कि मार्केट को ग्राहकों के लिए 2 बजे के बाद पूरी तरह से खोल दिया जाएगा ताकि लोग अपने परिवार और दोस्तो के साथ यहां आकर घूम सकें। न्यू दिल्ली ट्रेड एसोसिएशन (एनडीटीए) के एक्सिक्यूटिव मेंबर अमित गुप्ता ने बताया, 26 जनवरी पर अवकाश होता है।हमने हाल ही में एक मीटिंग की थी जिसमें ये तय किया गया कि हम लोग इस बार मार्केट को 2 बजे के बाद ग्राहकों को खोल देंगे। उन्होंने कहा, कनॉट प्लेस के इनर सर्कल पर ग्राहक ज्यादा आते है, रेस्टोरेंट, मॉल्स और अन्य दुकानों और एसोसिएशन के सदस्यों से ये भी कहा गया है कि यदि आप गणतंत्र दिवस के दिन लोगों को अपने सामान पर छूट देना चाहे वो आप खुद तय कर लें। केंद्रीय सचिवालय मेट्रो ...