सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छाना थेपड़ी और छाछ राबड़ी फेर याद दीरानी है, होकड़ो आव होकड़ों आव बा रीत फेर चलानी है,गर्व हूं केव आपना टाबरिया के मेह ठेठ बागड़ी हां इसी मान्यता मावड़ी न दिरानी है बागड़ी दिवस गी मोकली मोकली बधाई #बागड़ी_पर_गर्व_करो_शर्म नही#जय_ #बागड़ी🙏 जय श्री कृष्ण जय श्री हरि 🙏भगवान् कृष्ण ने जब देह छोड़ा तो उनका अंतिम संस्कार किया गया , उनका सारा शरीर तो पांच तत्त्व में मिल गया लेकिन उनका हृदय बिलकुल सामान्य एक जिन्दा आदमी की तरह धड़क रहा था और वो बिलकुल सुरक्षित था , उनका हृदय आज तक सुरक्षित है जो भगवान् जगन्नाथ की काठ की मूर्ति के अंदर रहता है और उसी तरह धड़कता है , ये बात बहुत कम लोगो को पता हैमहाप्रभु का महा रहस्यसोने की झाड़ू से होती है सफाई......महाप्रभु जगन्नाथ(श्री कृष्ण) को कलियुग का भगवान भी कहते है.... पुरी(उड़ीसा) में जग्गनाथ स्वामी अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ निवास करते है... मगर रहस्य ऐसे है कि आजतक कोई न जान पायाहर 12 साल में महाप्रभु की मूर्ती को बदला जाता है,उस समय पूरे पुरी शहर में ब्लैकआउट किया जाता है यानी पूरे शहर की लाइट बंद की जाती है। लाइट बंद होने के बाद मंदिर परिसर को crpf की सेना चारो तरफ से घेर लेती है...उस समय कोई भी मंदिर में नही जा सकता...मंदिर के अंदर घना अंधेरा रहता है...पुजारी की आँखों मे पट्टी बंधी होती है...पुजारी के हाथ मे दस्ताने होते है..वो पुरानी मूर्ती से "ब्रह्म पदार्थ" निकालता है और नई मूर्ती में डाल देता है...ये ब्रह्म पदार्थ क्या है आजतक किसी को नही पता...इसे आजतक किसी ने नही देखा. ..हज़ारो सालो से ये एक मूर्ती से दूसरी मूर्ती में ट्रांसफर किया जा रहा है...ये एक अलौकिक पदार्थ है जिसको छूने मात्र से किसी इंसान के जिस्म के चिथड़े उड़ जाए... इस ब्रह्म पदार्थ का संबंध भगवान श्री कृष्ण से है...मगर ये क्या है ,कोई नही जानता... ये पूरी प्रक्रिया हर 12 साल में एक बार होती है...उस समय सुरक्षा बहुत ज्यादा होती है... मगर आजतक कोई भी पुजारी ये नही बता पाया की महाप्रभु जगन्नाथ की मूर्ती में आखिर ऐसा क्या है ??? कुछ पुजारियों का कहना है कि जब हमने उसे हाथमे लिया तो खरगोश जैसा उछल रहा था...आंखों में पट्टी थी...हाथ मे दस्ताने थे तो हम सिर्फ महसूस कर पाए...आज भी हर साल जगन्नाथ यात्रा के उपलक्ष्य में सोने की झाड़ू से पुरी के राजा खुद झाड़ू लगाने आते है...भगवान जगन्नाथ मंदिर के सिंहद्वार से पहला कदम अंदर रखते ही समुद्र की लहरों की आवाज अंदर सुनाई नहीं देती, जबकि आश्चर्य में डाल देने वाली बात यह है कि जैसे ही आप मंदिर से एक कदम बाहर रखेंगे, वैसे ही समुद्र की आवाज सुनाई देंगीआपने ज्यादातर मंदिरों के शिखर पर पक्षी बैठे-उड़ते देखे होंगे, लेकिन जगन्नाथ मंदिर के ऊपर से कोई पक्षी नहीं गुजरता। झंडा हमेशा हवा की उल्टी दिशामे लहराता हैदिन में किसी भी समय भगवान जगन्नाथ मंदिर के मुख्य शिखर की परछाई नहीं बनती।भगवान जगन्नाथ मंदिर के 45 मंजिला शिखर पर स्थित झंडे को रोज बदला जाता है, ऐसी मान्यता है कि अगर एक दिन भी झंडा नहीं बदला गया तो मंदिर 18 सालों के लिए बंद हो जाएगाइसी तरह भगवान जगन्नाथ मंदिर के शिखर पर एक सुदर्शन चक्र भी है, जो हर दिशा से देखने पर आपके मुंह आपकी तरफ दीखता है।भगवान जगन्नाथ मंदिर की रसोई में प्रसाद पकाने के लिए मिट्टी के 7 बर्तन एक-दूसरे के ऊपर रखे जाते हैं, जिसे लकड़ी की आग से ही पकाया जाता है, इस दौरान सबसे ऊपर रखे बर्तन का पकवान पहले पकता है।भगवान जगन्नाथ मंदिर में हर दिन बनने वाला प्रसाद भक्तों के लिए कभी कम नहीं पड़ता, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि जैसे ही मंदिर के पट बंद होते हैं वैसे ही प्रसाद भी खत्म हो जाता है।वनिता कासनियां पंजाब द्वाराये सब बड़े आश्चर्य की बात हैं.. 🚩 जय श्री जगन्नाथ 🚩 🙏🙏

छाना थेपड़ी और छाछ राबड़ी फेर याद दीरानी है, होकड़ो आव होकड़ों आव बा रीत फेर चलानी है, गर्व हूं केव आपना टाबरिया के मेह ठेठ बागड़ी हां  इसी मान्यता मावड़ी न दिरानी है  बागड़ी दिवस गी मोकली मोकली बधाई   #बागड़ी_पर_गर्व_करो_शर्म नही #जय_ #बागड़ी 🙏 जय श्री कृष्ण जय श्री हरि 🙏 भगवान् कृष्ण ने जब देह छोड़ा तो उनका अंतिम संस्कार किया गया , उनका सारा शरीर तो पांच तत्त्व में मिल गया लेकिन उनका हृदय बिलकुल सामान्य एक जिन्दा आदमी की तरह धड़क रहा था और वो बिलकुल सुरक्षित था , उनका हृदय आज तक सुरक्षित है जो भगवान् जगन्नाथ की काठ की मूर्ति के अंदर रहता है और उसी तरह धड़कता है , ये बात बहुत कम लोगो को पता है महाप्रभु का महा रहस्य सोने की झाड़ू से होती है सफाई...... महाप्रभु जगन्नाथ(श्री कृष्ण) को कलियुग का भगवान भी कहते है.... पुरी(उड़ीसा) में जग्गनाथ स्वामी अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ निवास करते है... मगर रहस्य ऐसे है कि आजतक कोई न जान पाया हर 12 साल में महाप्रभु की मूर्ती को बदला जाता है,उस समय पूरे पुरी शहर में ब्लैकआउट किया जाता है यानी पूरे शहर की लाइट बंद की ...

Weapons Of Devi Maa: आज नवरात्री का पहला दिन है. अब से लेकर 9 दिनों तक देवी मां की पूजा आराधना की जाएगी. हम पंडालों पर या घर में मां भगवती की प्रतिमा को देखते हैं पर क्या कभी यह सोचा है की मां जिन अस्‍त्र-शस्‍त्र को धारण करती हैं, उसका उद्देश्‍य क्‍या है या फ‍िर ये कहां से आए?आइए जानते हैं इन अस्त्रों के बारे में कि आखिर #मां #दुर्गा ने ये अस्त्र-शस्त्र क्यों धारण किया था और क्या है इसका महत्व?चक्र- मां #भगवती के हाथों में अपने चक्र देखा होगा . यह अस्त्र माता को भक्तों की रक्षा करने हेतु भगवान विष्णु ने प्रदान किया था. उन्होंने ये चक्र खुद अपने चक्र से उत्पन्न किया था.त्रिशूल- #त्रिशूल को भगवान शंकर ने स्वयं देवी मां को प्रदान किया था. इस त्रिशूल में 3 नोक बने हुए है जो मनुष्य के 3 गुणों के बारे तामस, राजस और सत्त्व के बारे में बताता है. मां दुर्गा की करुणा तीनों गुणों को जीतने और विजयी होने के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान करती है. इस त्रिशुल से देवी ने महिषासुर समेत अन्य असुरों का वध किया था.शंख- मां भगवती के #हाथों में जो शंक है उसे वरुण देव ने भेट किया था. इस शंक से ओम की ध्वनि निकलती है जिससे, धरती, आकाश और पाताल में मौजूद असुर कांप जाते थे.वज्र- माता को यह अस्त्र इंद्रदेव ने प्रदान किया था. उन्होंने अपने वज्र से यह दूसरा वज्र उत्पन्न कर माता को दिया था. यह अस्त्र बहुत शक्तिशाली है. युद्ध मैदान में इसे निकलते ही असुर भाग खड़े होते थे.दंड- यह अस्त्र काल के #देवता #यमराज ने अपने कालदंड से निकाल कर भेट किया था. देवी ने युद्ध भूमि में इसी दंड से दैत्यों को बांधकर धरती घसीटा था.#धनुष-बाण- मां भवानी को धनुष और बाणों से भरा तरकश स्‍वयं पवन देव ने #असुरों का संघार करने के लिए #भेंट किया था.तलवार- देवी मां के हाथों में धारण किया हुआ तलवार और ढाल यमराज ने भेंट किया था. पौराण‍िक कथाओं के अनुसार मां भगवती ने असुरों का संघार इसी तलवार और ढाल से किया था.कमल का फूल- यह भगवान ब्रह्मा ने देवी मां को भेंट किया था. यह इस बात का प्रतीक है कि अर्ध-खिला हुआ कमल सबसे कठिन परिस्थितियों में भी लोगों के विचारों में आध्यात्मिक चेतना को जन्म देता है.भाला- #अग्निदेव के द्वारा माता को यह अस्त्र प्रदान किया गया था. यह #उग्र शक्ति और शुभता का प्रतीक है.फरसा- यह अस्त्र ब्रह्मा पुत्र भगवान #विश्वकर्मा ने भगवती को प्रदान किया था और चंड-मुंड का सर्वनाश करने वाली देवी ने काली का रूप धारण कर हाथों में तलवार और फरसा लेकर ही असुरों का वध किया था.Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि में न करें ये काम, वरना दुर्गा जी हो जाएंगी नाराज(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और #धार्मिक जानकारियों पर आधारित है. #बीजेपी #media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)#अमावस्या पर #पितरों की विदाई कैसे करें? #पितृपक्ष की समाप्ति पर पितरों की विदाई कैसे करें। पितृपक्ष की अमावस्या की शाम को सूर्यास्त के समय दीपक जलाते हुए दीपक की लौ से प्रार्थना करना है कि हमारे दिवंगत पूर्वज जो हमारे घर पर, हमारे आसपास, धरती पर आए हैं वह दीपक की लौ की रोशनी पर बैठकर पितृ तृप्त होकर जाएं और हमें आशीर्वाद दें। पितरों की मुक्ति एवं सद्गति हमें सौभाग्य प्राप्त प्रदान प्रदान करें।#वनिता #कासनियां #पंजाब द्वाराश्रद्धा का दीपक जलाकर श्रद्धा का दीपक जलाकर में पितरों को नमन कर रही हूं। यही इस उत्तर का मूल स्रोत है। चित्र सोर्स है गूगल इमेजेस।

Weapons Of Devi Maa: आज नवरात्री का पहला दिन है. अब से लेकर 9 दिनों तक देवी मां की पूजा आराधना की जाएगी. हम पंडालों पर या घर में मां भगवती की प्रतिमा को देखते हैं पर क्या कभी यह सोचा है की मां जिन अस्‍त्र-शस्‍त्र को धारण करती हैं, उसका उद्देश्‍य क्‍या है या फ‍िर ये कहां से आए? आइए जानते हैं इन अस्त्रों के बारे में कि आखिर #मां #दुर्गा ने ये अस्त्र-शस्त्र क्यों धारण किया था और क्या है इसका महत्व? चक्र- मां #भगवती के हाथों में अपने चक्र देखा होगा . यह अस्त्र माता को भक्तों की रक्षा करने हेतु भगवान विष्णु ने प्रदान किया था. उन्होंने ये चक्र खुद अपने चक्र से उत्पन्न किया था. त्रिशूल- #त्रिशूल को भगवान शंकर ने स्वयं देवी मां को प्रदान किया था. इस त्रिशूल में 3 नोक बने हुए है जो मनुष्य के 3 गुणों के बारे तामस, राजस और सत्त्व के बारे में बताता है. मां दुर्गा की करुणा तीनों गुणों को जीतने और विजयी होने के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान करती है. इस त्रिशुल से देवी ने महिषासुर समेत अन्य असुरों का वध किया था. शंख- मां भगवती के #हाथों में जो शंक है उसे वरुण देव ने भेट किया था. इस शंक से ओम की...

अमावस्या पर पितरों की विदाई कैसे करें? पितृपक्ष की समाप्ति पर पितरों की विदाई कैसे करें। पितृपक्ष की अमावस्या की शाम को सूर्यास्त के समय दीपक जलाते हुए दीपक की लौ से प्रार्थना करना है कि हमारे दिवंगत पूर्वज जो हमारे घर पर, हमारे आसपास, धरती पर आए हैं वह दीपक की लौ की रोशनी पर बैठकर पितृ तृप्त होकर जाएं और हमें आशीर्वाद दें। पितरों की मुक्ति एवं सद्गति हमें सौभाग्य प्राप्त प्रदान प्रदान करें।वनिता कासनियां पंजाब द्वाराश्रद्धा का दीपक जलाकर श्रद्धा का दीपक जलाकर में पितरों को नमन कर रही हूं। यही इस उत्तर का मूल स्रोत है। चित्र सोर्स है गूगल इमेजेस।

अमावस्या पर पितरों की विदाई कैसे करें?   पितृपक्ष की समाप्ति पर पितरों की विदाई कैसे करें। पितृपक्ष की अमावस्या की शाम को सूर्यास्त के समय दीपक जलाते हुए दीपक की लौ से प्रार्थना करना है कि हमारे दिवंगत पूर्वज जो हमारे घर पर, हमारे आसपास, धरती पर आए हैं वह दीपक की लौ की रोशनी पर बैठकर पितृ तृप्त होकर जाएं और हमें आशीर्वाद दें। पितरों की मुक्ति एवं सद्गति हमें सौभाग्य प्राप्त प्रदान प्रदान करें। वनिता कासनियां पंजाब द्वारा श्रद्धा का दीपक जलाकर श्रद्धा का दीपक जलाकर में पितरों को नमन कर रही हूं। यही इस उत्तर का मूल स्रोत है। चित्र सोर्स है गूगल इमेजेस।

🪴जय श्री राम🪴श्री कृष्ण द्वारा की गई राम नाम की महिमा का वर्णन कौन-कौन से ग्रंथ में किया गया है?श्रीकृष्ण द्वारा राम नाम की महिमा अनेक ग्रंथों में वर्णित है जैसे पद्मपुराण, आदिपुराण, श्रीमद् भुसुंडीरामायण, श्रीमद वाल्मीकियानंद रामायण इत्यादि।पद्म पुराण में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा राम नाम की महिमा का वर्णन अर्जुन के प्रति निम्न प्रकार है:~अथ श्रीपद्मपुराण वर्णित रामनामामृत स्त्रोत श्रीकृष्ण अर्जुन संवाद~अर्जुन उवाच~१)भुक्तिमुक्तिप्रदातृणां सर्वकामफलप्रदं ।सर्वसिद्धिकरानन्त नमस्तुभ्यं जनार्दन ॥अर्थ:~ सभी भोग और मुक्ति के फल दाता, सभी कर्मों का फल देने वाले, सभी कार्य को सिद्ध करने वाले जनार्दन मैं आपको नमन करता हूं।२)यं कृत्वा श्री जगन्नाथ मानवा यान्ति सद्गतिम् ।ममोपरि कृपां कृत्वा तत्त्वं ब्रहिमुखालयम्।।अर्थ:~हे श्रीजगन्नाथ! मनुष्य ऐसा क्या करें कि उसे अंत में सद्गति हो? वह तत्व क्या है? मेरे पर कृपा करके अपने ब्रह्ममुख से बताइए।श्रीकृष्ण उवाच~१)यदि पृच्छसि कौन्तेय सत्यं सत्यं वदाम्यहम् ।लोकानान्तु हितातार्थाय इह लोके परत्र च ॥अर्थ:~ हे कुंती पुत्र! यदि तुम मुझसे पूछते हो तो मैं सत्य सत्य बताता हूं, इस लोक और परलोक में हित करने वाला क्या है।२)रामनाम सदा पुण्यं नित्यं पठति यो नरः ।अपुत्रो लभते पुत्रं सर्वकामफलप्रदम् ॥अर्थ:~श्रीराम का नाम सदा पुण्य करने वाला नाम है, जो मनुष्य इसका नित्य पाठ करता है उसे पुत्र लाभ मिलता है और सभी कामनाएं पूर्ण होती है।३)मङ्गलानि गृहे तस्य सर्वसौख्यानि भारत।अहोरात्रं च येनोक्तं राम इत्यक्षरद्वयम्।।अर्थ:~हे भारत! उसके घर में सभी प्रकार के सुख और मंगल विराजित हो जाते हैं, जिसने दिन-रात श्रीराम नाम के दो अक्षरों का उच्चारण कर लिया।४)गङ्गा सरस्वती रेवा यमुना सिन्धु पुष्करे।केदारेतूदकं पीतं राम इत्यक्षरद्वयम् ॥अर्थ~जिसने श्रीरामनाम के इन दो अक्षरों का उच्चारण कर लिया उसने श्रीगंगा, सरस्वती, रेवा, यमुना, सिंधु, पुष्कर, केदारनाथ आदि सभी तीर्थों का स्नान, जलपान कर लिया।५)अतिथेः पोषणं चैव सर्व तीर्थावगाहनम् ।सर्वपुण्यं समाप्नोति रामनाम प्रसादतः ।।अर्थ:~उसने अतिथियों का पोषण कर लिया, सभी तीर्थों में स्नान आदि कर लिया, उसने सभी पुण्य कर्म कर लिए जिसने श्रीराम नाम का उच्चारण कर लिया।६)सूर्यपर्व कुरुक्षेत्रे कार्तिक्यां स्वामि दर्शने।कृपापात्रेण वै लब्धं येनोक्तमक्षरद्वयम्।।अर्थ:~उसने सूर्य ग्रहण के समय कुरुक्षेत्र में स्नान कर लिया और कार्तिक पूर्णिमा में कार्तिक जी का दर्शन करके कृपा प्राप्त कर ली जिसने श्रीराम नाम का उच्चारण कर लिया।७)न गंङ्गा न गया काशी नर्मदा चैव पुष्करम् ।सदृशं रामनाम्नस्तु न भवन्ति कदाचन।।अर्थ:~ ना तो गंगा, गया, काशी, प्रयाग, पुष्कर, नर्मदादिक इन सब में कोई भी श्रीराम नाम की महिमा के समक्ष नहीं हो सकते।८)येन दत्तं हुतं तप्तं सदा विष्णुः समर्चितः।जिह्वाग्रे वर्तते यस्य राम इत्यक्षरद्वयम्।।अर्थ:~उसने भांति-भांति के हवन, दान, तप और विष्णु भगवान की आराधना कर ली, जिसकी जिह्वा के अग्रभाग पर श्रीराम नाम के दो अक्षर विराजित हो गए।९)माघस्नानं कृतं येन गयायां पिण्डपातनम् ।सर्वकृत्यं कृतं तेन येनोक्तं रामनामकम्।।अर्थ:~ उसने प्रयागजी में माघ का स्नान कर लिया, गयाजी में पिंडदान कर लिया उसने अपने सभी कार्यों को पूर्ण कर लिया जिसने श्रीराम नाम का उच्चारण कर लिया।१०)प्रायश्चित्तं कृतं तेन महापातकनाशनम् ।तपस्तप्तं च येनोक्तं राम इत्यक्षरद्वयम् ।।अर्थ~उसने अपने सभी महापापों का नाश करके प्रायश्चित कर लिया और तपस्या पूर्ण कर ली जिसने श्रीराम नाम के दो अक्षर का उच्चारण कर लिया।११)चत्वारः पठिता वेदास्सर्वे यज्ञाश्च याजिताः ।त्रिलोकी मोचिता तेन राम इत्यक्षरद्वयम् ।।अर्थ~उसने चारों वेदों का सांगोपांग पाठ कर लिया सभी यज्ञ आदि कर्म कर लिए उसने तीनों लोगों को तार दिया जिसने श्रीराम नाम के दो अक्षर का पाठ कर लिया।१२)भूतले सर्व तीर्थानि आसमुद्रसरांसि च।सेवितानि च येनोक्तं राम इत्यक्षरद्वयम् ।।अर्थ~उसने भूतल पर सभी तीर्थ, समुद्र, सरोवर आदि का सेवन कर लिया जिसने श्रीराम नाम के दो अक्षरों का जाप कर लिया।अर्जुन उवाच~१)यदा म्लेच्छमयी पृथ्वी भविष्यति कलौयुगे ।किं करिष्यति लोकोऽयं पतितो रौरवालये ।।अर्थ~भविष्य में कलयुग आने पर पूरी पृथ्वी मलेच्छ मयी हो जाएगी इसका स्वरूप रौ-रौ नर्क की भांति हो जाएगा तब जीव कौन सा साधन करके परम पद पाएगा?श्रीकृष्ण उवाच~१)न सन्देहस्त्वया काय्र्यो न वक्तव्यं पुनः पुनः ।पापी भवति धर्मात्मा रामनाम प्रभावतः ।।अर्थ~यह संदेह करने योग्य नहीं है, जैसे संदेह व्यर्थ है वैसे बार-बार वक्तव्य देना भी व्यर्थ है। कैसा भी पापी हो श्रीराम नाम के प्रभाव से वह धर्मात्मा हो जाता है२)न म्लेच्छस्पर्शनात्तस्य पापं भवति देहिनः ।तस्मात्प्रमुच्यते जन्तुर्यस्मरेद्रामद्वचत्तरम् ।।अर्थ~उसे मलेच्छ के स्पर्श का भी पाप नहीं होता, मलेच्छ संबंधित पाप भी छूट जाते हैं जो श्रीराम नाम के दो अक्षरों का जाप करते हैं।३)रामस्तत्वमधीयानः श्रद्धाभक्तिसमन्वितः।कुलायुतं समुद्धृत्य रामलोके महीयते ।।अर्थ~जो श्रीराम से संबंध रखने वाले स्त्रोत का पाठ करते हैं तथा जिनकी भक्ति, विश्वास और श्रद्धा श्रीराम में सुदृढ़ है। वह लोग अपने दस हज़ार पीढ़ियों का उद्धार करके श्रीराम के लोक में पूजित होते है।४)रामनामामृतं स्तोत्रं सायं प्रातः पठेन्नरः ।गोघ्नः स्त्रीबालघाती च सर्व पापैः प्रमुच्यते ।।अर्थ~जो सुबह शाम इस रामनामामृत स्त्रोत का पाठ करते हैं वे गौ हत्या, स्त्री और बच्चों को हानि पहुंचाने वाले पाप से भी बच कर मुक्त हो जाते हैं।(इति श्रीपद्मपुराणे रामनामामृत स्त्रोते श्रीकृष्ण अर्जुन संवादे संपूर्णम्)श्रीमद् वाल्मीकियानंद रामायण से कुछ श्लोक उद्धत कर रहा हूं जहां भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर से श्री राम नाम की महिमा कही है:~1) जो मंत्र भगवान श्री राम ने हनुमान जी को दिया था उसी मंत्र का वर्णन करते हुए श्री कृष्ण युधिष्ठिर से कहते हैं:~श्री कृष्ण उवाच युधिष्ठिर के प्रति~रामनाम्नः परं नास्ति मोक्ष लक्ष्मी प्रदायकम्।तेजोरुपं यद् अवयक्तं रामनाम अभिधियते।।(श्रीमद् वाल्मीकियानंद रामायण~८/७/१६)श्रीकृष्ण युधिष्ठिर से कहते हैं किस शास्त्र में ऐसा कोई भी मंत्र वर्णित नहीं है जो श्रीराम के नाम के बराबर हो जो ऐश्वर्य (धन) और मुक्ति दोनों देने में सक्षम हो। श्रीराम का नाम स्वयं ज्योतिर्मय नाम कहा गया है, जिसको मैं भी व्यक्त नहीं कर सकता।2)मंत्रा नानाविधाः सन्ति शतशो राघवस्य च।तेभ्यस्त्वेकं वदाम्यद्य तव मंत्रं युधिष्ठिर।।श्रीशब्धमाद्य जयशब्दमध्यंजयद्वेयेनापि पुनःप्रयुक्तम्।अनेनैव च मन्त्रेण जपः कार्यः सुमेधसा।( श्रीमद् वाल्मीकियानंद रामायण, 9~7.44,45a,46a)वैसे तो श्रीराघाव के अनेक मन्त्र हैं, किन्तु युधिष्ठिर उनमें से एक उत्तम मन्त्र मैं तुमको बतलाता हूँ । पूर्वमें श्रीराम शब्द, मध्यमें जय शब्द और अन्तमें दो जय शब्दोंसे मिला हुआ (श्रीराम जय राम जय जय राम) राममन्त्र। बुद्धिमान जनों को सिर्फ इसी मंत्र का जाप करना चाहिए।~आदि पुराण में तो बहुत सारा वर्णन दे रखा है लेकिन वहां से केवल एक श्लोक ही उदित कर रहा हूं।राम नाम सदा प्रेम्णा संस्मरामि जगद्गुरूम्।क्षणं न विस्मृतिं याति सत्यं सत्यं वचो मम ॥(श्री आदि-पुराण ~ श्री कृष्ण वाक्य अर्जुन के प्रति)मैं ! जगद्गुरु श्रीराम के नाम का निरंतर प्रेम पूर्वक स्मरण करता रहता हूँ, क्षणमात्र भी नहीं भूलता हूँ । अर्जुन मैं सत्य सत्य कहता हूँ ।~एक श्लोक शुक संहिता से भी उदित कर रहा हूं।रामस्याति प्रिय नाम रामेत्येव सनातनम्।दिवारात्रौ गृणन्नेषो भाति वृन्दावने स्थितः ।।वनिता कासनियां पंजाब द्वारा(श्री शुक संहिता)श्री राम नाम भगवान राम को सबसे प्रिय नाम है और यह नाम भगवान राघव का शाश्वत नाम है। श्रीराम के इस शाश्वत नाम का जप करने से भगवान कृष्ण वृंदावन में सुशोभित होते हैं।ऐसे अनेकों अनेक श्लोक और लिख सकता हूं लेकिन विस्तार भय के कारण आगे नहीं लिख रहा हूं।और अंत में एक मनुस्मृति के श्लोक से अपनी वाणी को विराम देती हूं:~सप्तकोट्यो महामन्त्राश्चित्तविभ्रमकारकाः ।एक एव परो मन्त्रो 'राम' इत्यक्षरद्वयम् ॥(मनुस्मृति)सात करोड़ महामंत्र हैं, वे सब के सब आपके चित्तको भ्रमित करनेवाले हैं। यह दो अक्षरोंवाला 'राम' नाम परम मन्त्र है। यह सब मन्त्रोंमें श्रेष्ठ मंत्र है । सब मंत्र इसके अन्तर्गत आ जाते हैं। कोई भी मन्त्र बाहर नहीं रहता। सब शक्तियाँ इसके अन्तर्गत हैं।(यह श्लोक सारस्त्व तंत्र में भी पाया जाता है)अवध के राजदुलारे श्रीरघुनंदन की जय❤️❤️

🪴जय श्री राम🪴 श्री कृष्ण द्वारा की गई राम नाम की महिमा का वर्णन कौन-कौन से ग्रंथ में किया गया है? श्रीकृष्ण द्वारा राम नाम की महिमा अनेक ग्रंथों में वर्णित है जैसे पद्मपुराण, आदिपुराण, श्रीमद् भुसुंडीरामायण, श्रीमद वाल्मीकियानंद रामायण इत्यादि। पद्म पुराण में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा राम नाम की महिमा का वर्णन अर्जुन के प्रति निम्न प्रकार है:~ अथ श्रीपद्मपुराण वर्णित रामनामामृत स्त्रोत श्रीकृष्ण अर्जुन संवाद~ अर्जुन उवाच~ १) भुक्तिमुक्तिप्रदातृणां सर्वकामफलप्रदं । सर्वसिद्धिकरानन्त नमस्तुभ्यं जनार्दन ॥ अर्थ:~ सभी भोग और मुक्ति के फल दाता, सभी कर्मों का फल देने वाले, सभी कार्य को सिद्ध करने वाले जनार्दन मैं आपको नमन करता हूं। २) यं कृत्वा श्री जगन्नाथ मानवा यान्ति सद्गतिम् । ममोपरि कृपां कृत्वा तत्त्वं ब्रहिमुखालयम्।। अर्थ:~हे श्रीजगन्नाथ! मनुष्य ऐसा क्या करें कि उसे अंत में सद्गति हो? वह तत्व क्या है? मेरे पर कृपा करके अपने ब्रह्ममुख से बताइए। श्रीकृष्ण उवाच~ १) यदि पृच्छसि कौन्तेय सत्यं सत्यं वदाम्यहम् । लोकानान्तु हितातार्थाय इह लोके परत्र च ॥ अर्थ:~ हे कुंती पुत्र! यदि तुम मुझसे पूछत...

🌺🪴स्वास्थ्य घरेलू नुस्खे 🪴🌺

🌺🪴स्वास्थ्य घरेलू नुस्खे🪴🌺                 अजवाइन बेहद गुणकारी पौधा.. लेकिन है क्या कोन सा पौधा हे ये… अजवाइन  की पत्तियों में संतुलित रूप से आयरन, सोडियम, पोटैशियम और कैल्शियम पाया जाता है, जो यूरीन से संबंधी समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है। इसकी पत्तियों के इस्तेमाल से मस्तिष्क और पाचन नली में किसी भी तरह के सूजन और संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।बारिश या फिर सर्दी का मौसम अजवाइन के पौधे को लगाने के लिए उपयुक्त समय है। दरअसल बारिश के मौसम में गर्माहट और ठंडक दोनों रहती है, जो पौधे के लिए नुकसानदायक नहीं है।जब पौधा ग्रो करने लगे तो इसे नियमित रूप से धूप दिखाएं. शुरुआत में इसे बस दो घंटे के लिए धूप में रखें. -जब अजवाइन का पौधा थोड़ा बड़ा हो जाए तो इसे चौड़े गमले में शिफ्ट कर दें. -बारिश या सर्दी का मौसम अजवाइन के पौधे को लगाने के लिए अच्छा समय हैअजवाइन के हरे पत्ते को ओरेगेनो (Oregano) के नाम से जाना जाता है। हां यह वही हर्ब है जिसको आप अपने पिज़्ज़ा के ऊपर शामिल कर बड़े चाव से इसका सेवन करती हैं। खास बात यह है कि अजवाइन...

यह वीडियो बहुत महत्वपूर्ण है । आप जिस किसी बड़े ग्रूप से जुड़े हो, उसमें भी इसे भेजो और परिवार के बच्चों को बताओ और सभी को सावधान करो

 यह वीडियो बहुत महत्वपूर्ण है । आप जिस किसी बड़े ग्रूप से जुड़े हो, उसमें भी इसे भेजो और  परिवार के बच्चों को बताओ और सभी को सावधान करो

बलुवाना न्यूज डीएसपी अबोहर ने अपनी टीम के साथ कन्या स्कूल के बाहर कड़ी नाकाबंदी कीआवारागर्दी करने वाले युवकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़अबोहर, 22 सितम्बर मोहाली कांड के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों को स्कूलों व कॉलेजों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिये हैं। फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह व एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा के नेतृत्व मेंं डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना के आर.जी. प्रभारी सर्बजीत सिंह, ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह, एएसआई शेर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने सरकारी कन्या सी.सै. स्कूल के बाहर स्कूल छुट्टी के समय कड़ी नाकाबंदी की और यहां घूमने वाले आवारा किस्म के युवकों को कड़ी चेतावनी दी। कुछ को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया। स्कूल प्रिंसीपल ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने कहा कि आवारागर्दी करे वाले युवकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों व कॉलेजों के बाहर औचक चैकिंग भी की जायेगी और जो भी आवारागर्दी करते पकड़ा गया उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी।फोटो 6 कन्या स्कूल के बाहर डीएसपी व अन्य पुलिस अधिकारी चैकिंग करते।

बलुवाना न्यूज डीएसपी अबोहर ने अपनी टीम के साथ कन्या स्कूल के बाहर कड़ी नाकाबंदी की आवारागर्दी करने वाले युवकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ अबोहर, 22 सितम्बर  मोहाली कांड के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों को स्कूलों व कॉलेजों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिये हैं। फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह व एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा के नेतृत्व मेंं डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना के आर.जी. प्रभारी सर्बजीत सिंह, ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह, एएसआई शेर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने सरकारी कन्या सी.सै. स्कूल के बाहर स्कूल छुट्टी के समय कड़ी नाकाबंदी की और यहां घूमने वाले आवारा किस्म के युवकों को कड़ी चेतावनी दी। कुछ को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया। स्कूल प्रिंसीपल ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने कहा कि आवारागर्दी करे वाले युवकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों व कॉलेजों के बाहर औचक चैकिंग भी की जायेगी और जो भ...

बलुवाना न्यूज सिविल अस्पताल के बाहर पुलिस ने लगाया नाका, नियमों की उल्लंघना करने वालें के काटे चालानअबोहर, 22 सितम्बर । फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवारा गर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई पुलिस द्वारा अमल में लाई जा रही है। जिसके तहत पुलिस ने सिविल अस्पताल के बाहर नाकाबंदी कर आवरागर्दी करने वालों के चालान काटे। इसके अलावा इन्फिल्ड मोटरसाईकिल चालकों के भी चालान काटे।फोटो:5 चालान काटती पुलिस।

बलुवाना न्यूज सिविल अस्पताल के बाहर पुलिस ने लगाया नाका, नियमों की उल्लंघना करने वालें के काटे चालान अबोहर, 22 सितम्बर । फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवारा गर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई पुलिस द्वारा अमल में लाई जा रही है। जिसके तहत पुलिस ने सिविल अस्पताल के बाहर नाकाबंदी कर आवरागर्दी करने वालों के चालान काटे। इसके अलावा इन्फिल्ड मोटरसाईकिल चालकों के भी चालान काटे। फोटो:5 चालान काटती पुलिस।

बलुवाना न्यूज नगर थाना पुलिस ने दो मोटरसाईकिल सहित तीन युवकों को काबू कियाअबोहर, 22 सितम्बर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी आर.जी. चार्ज सर्बजीत सिंह, चौकी सीडफार्म प्रभारी निर्मल सिंह व अन्य टीम सीडफार्म अजीतनगर की तरफ जा रही थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि तीन युवक मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा जहां आकाशदीप पुत्र सुखविंद्र सिंह वासी अजीत नगर व लवप्रीत वासी अबोहर, बलविंद्र सिंह अबोहर को काबू किया। तीनों आरोपियों से दो मोटरसाईकिल व एक खोला हुआ मोटरसाईकिल बरामद हुआ। तीनों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मामले की जांच जारी है।फोटो:4 पुलिस पार्टी व आरोपी।

बलुवाना न्यूज नगर थाना पुलिस ने दो मोटरसाईकिल सहित तीन युवकों को काबू किया अबोहर, 22 सितम्बर  के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी आर.जी. चार्ज सर्बजीत सिंह, चौकी सीडफार्म प्रभारी निर्मल सिंह व अन्य टीम सीडफार्म अजीतनगर की तरफ जा रही थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि तीन युवक मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा जहां आकाशदीप पुत्र सुखविंद्र सिंह वासी अजीत नगर व लवप्रीत वासी अबोहर, बलविंद्र सिंह अबोहर को काबू किया। तीनों आरोपियों से दो मोटरसाईकिल व एक खोला हुआ मोटरसाईकिल बरामद हुआ। तीनों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मामले की जांच जारी है। फोटो:4 पुलिस पार्टी व आरोपी।

बलुवाना न्यूज सदर थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल सहित दो चोरों को काबू किया, तीसरा फरारअबोहर, 22 सितम्बर फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना सदर के प्रभारी बरजिंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल कुलदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी काला टिब्बा की तरफ जा रही थी। पुलिस पार्टी को एक चोरी का मोटरसाईकिल बेचने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर छापा मारकर दो लोगों को काबू किया। एक मौके से फरार होगया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कृष्ण लाल पुत्र रोशन लाल, निक्काराम पुत्र लालचंद को काबू किया गया। दो आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। तीसरा आरोपी सुखराम पुत्र गुरमीत सिंह वासी काला टिब्बा मौके से फरार हो गया। उसके पकडऩे के लिए छापामारी जारी है।फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी

बलुवाना न्यूज सदर थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल सहित दो चोरों को काबू किया, तीसरा फरार अबोहर, 22 सितम्बर  फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना सदर के प्रभारी बरजिंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल कुलदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी काला टिब्बा की तरफ जा रही थी। पुलिस पार्टी को एक चोरी का मोटरसाईकिल बेचने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर छापा मारकर दो लोगों को काबू किया। एक मौके से फरार होगया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कृष्ण लाल पुत्र रोशन लाल, निक्काराम पुत्र लालचंद को काबू किया गया। दो आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। तीसरा आरोपी सुखराम पुत्र गुरमीत सिंह वासी काला टिब्बा मौके से फरार हो गया। उसके पकडऩे के लिए छापामारी जारी है। फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी

बलुवाना न्यूज रेलवे स्टेशन को जाने वाले रास्ते पर ठेकेदार ने अधूरा छोड़ा काम, दुकानदार परेशानअबोहर, 22 सितम्बर एक तरफ जहां शहर में विकास कार्यों के बड़े बड़े दावे किये जा रहे हैं वहीं अधूरे पड़े विकास कार्य लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। ठेकेदारों द्वारा जगह जगह विकास के नाम पर खड्डे बना दिए गए हैं जिससे आमजन को भारी दिक्कतें आ रही हैं। रेलवे स्टेशन को जाने वाली रोड पर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य बीच में छोड़ दिया गया है जिससे यहां के दुकानदारों का काम काज ठप्प होकर रह गया है। दुकानदारों का कहना है कि इससे अच्छा तो विकास कार्य शुरू ही न करवाये जाते। अब अधूरे पड़े विकास कार्य कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं। उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि इस सडक़ का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करवाया जाये।,फोटो:2, सडक़ पर अधूरा पड़ा काम

बलुवाना न्यूज रेलवे स्टेशन को जाने वाले रास्ते पर ठेकेदार ने अधूरा छोड़ा काम, दुकानदार परेशान अबोहर, 22 सितम्बर   एक तरफ जहां शहर में विकास कार्यों के बड़े बड़े दावे किये जा रहे हैं वहीं अधूरे पड़े विकास कार्य लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। ठेकेदारों द्वारा जगह जगह विकास के नाम पर खड्डे बना दिए गए हैं जिससे आमजन को भारी दिक्कतें आ रही हैं। रेलवे स्टेशन को जाने वाली रोड पर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य बीच में छोड़ दिया गया है जिससे यहां के दुकानदारों का काम काज ठप्प होकर रह गया है। दुकानदारों का कहना है कि इससे अच्छा तो विकास कार्य शुरू ही न करवाये जाते। अब अधूरे पड़े विकास कार्य कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं। उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि इस सडक़ का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करवाया जाये। , फोटो:2, सडक़ पर अधूरा पड़ा काम

बलुवाना न्यूजमंदबुद्धि लडक़ी के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी पुलिस रिमांड परअबोहर, 22 सितम्बर । फाजिल्का के एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना देहाती विभोर शर्मा ने बताया कि थाना बहाववाला पुलिस ने मंदबुद्धि लडक़ी के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी हरचरण सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र अमर सिंह वासी बहाववाला को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि लडक़ी का मेडीकल करवा दिया गया है। लडक़ी के 164 के बयान करवाये जायेंगे। मिली जानकारी के अनुसार थाना बहाववाला पुलिस ने लडक़ी की माता के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 97, 19.09.22 भांदस की धारा 376, 4 पोस्को एक्ट के तहत हरचरण सिंह उर्फ बिल्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मेरी लडक़ी घर में अकेली थी। हरचरण सिंह उसे बहला फुसलाकर कहीं ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। लडक़ी ने शाम को अपनी मां को बताया। उसके आधार पर पुलिस ने कार्यवाई की है।,फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।

बलुवाना न्यूज मंदबुद्धि लडक़ी के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी पुलिस रिमांड पर अबोहर, 22 सितम्बर । फाजिल्का के एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना देहाती विभोर शर्मा ने बताया कि थाना बहाववाला पुलिस ने मंदबुद्धि लडक़ी के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी हरचरण सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र अमर सिंह वासी बहाववाला को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि लडक़ी का मेडीकल करवा दिया गया है। लडक़ी के 164 के बयान करवाये जायेंगे। मिली जानकारी के अनुसार थाना बहाववाला पुलिस ने लडक़ी की माता के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 97, 19.09.22 भांदस की धारा 376, 4 पोस्को एक्ट के तहत हरचरण सिंह उर्फ बिल्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मेरी लडक़ी घर में अकेली थी। हरचरण सिंह उसे बहला फुसलाकर कहीं ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। लडक़ी ने शाम को अपनी मां को बताया। उसके आधार पर पुलिस ने कार्यवाई की है। , फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।

70 साल के इंतजार के बाद भारत की सरजमीं पर नाबीमिया से लाए गए चीतों ने अपना पहला कदम रखा। #पीएम_मोदी के हाथों से सभी को विशेष बक्से से मुक्त किया गया।पूरी दुनिया में #भारत #मां का मान सम्मान बढ़ाने वाले, हमारे देश के यशस्वी #प्रधानमंत्री #श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्‍मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ।Narendra Modi #BJP INDIA #NarendraModi #NarendraModiji #BJP4IND#vidhayakसभी 8 चीतों को अगले 30 दिन एक्सपर्ट की निगरानी में रखा जा रहा है। सामने आई वीडियो में बक्से से बाहर निकलने के बाद चीते थोड़े डरे सहमे दिखे, बाद में चहलकदमी करते हुए आगे कूनो नेशनल पार्क में विशेष रूप से बनाए गए बाड़े की ओर प्रस्थान कर गए। जहां अगले 30 दिनों तक नाबीमिया और भारत के जुलॉजिकल एक्सपर्ट निगरानी रखेंगे। पीएम मोदी बाद में नाबीमिया से आए जूलॉजिकल एक्सपर्ट से कुछ देर तक चर्चाएं की। नाबीमिया के सरकार को इसके लिए आभार व्यक्त किया। हालांकि उन्होंने इस मौके पर #देशवासियों से कहा है कि उन्हें चीतों को देखने के लिए कुछ और वक्त का इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्टस के अनुसार अगले 5 सालों में भारत में चीतों की संख्या को और बढ़ाया जाएगा। ऐसा माना जाता है कि किसी भी जूलॉजिकल पार्क में चीतों को ज्यादा सहज बनाने के लिए इसकी संख्या 20-24 के बीच ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है।जानें चीतों की औसतन कीमतदरअसल, हाल में चीता के चर्चा में होने के कारण कई लोग ये जानने को उत्सुक हैं कि इसकी औसतन कीमत क्या होती है। काफी रिसर्च के बाद सामने आई जानकारी के बाद ऐसा माना जाता है कि चीते के शावक( बच्चे) की औसतन कीमत 3-16 लाख रुपये की बीच आंकी गई है। हालांकि इसकी खरीद या बिक्री गैरकानूनी मानी जाती है। वहीं अगर बात की जाए इसके रख-रखाव की तो सामने आई रिपोर्टस के अनुसार इसके रख-रखाव में सालाना 1-14 लाख तक की खर्च आंकी जाती है।चीते को चीता रखने के लिए रोजाना 3-6 किलो मांस की जरुरतचीते को सबसे फुर्तीला जानवर माना जाता है। चीता केवल 3 सेकंड में 96 किमी/घंटे. की रफ्तार को प्राप्त करने में सक्षम होता है और यह अधिकतम 120 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। और यह सब वह तब कर पाता है जब वह भरपुर मात्रा में अपने डायट को मेंटेन करता है। एक्सपर्ट का मानना है कि चीते को सक्रिय रखने के लिए उसे भरपुर मात्रा में प्रोटीन की जरूरत होती है। और उसके लिए उसे प्रत्येक दिन कम से कम एक बार में 3 से 6 किलो फ्रेस मीट की जरूरत होती है।Vnita Kasnia Punjab दुनिया का सबसे फुर्तीला जानवर होने के बावजूद शिकार करने में बाघ से पीछेऐसा माना जाता है कि चीते की शिकार करने की दर बाकी जानवरों से कम होती है। एक्सपर्ट कहते हैं कि चीता 10 बार में से केवल 4 बार अपने शिकार को सफलता पूर्वक हासिल कर पाता है जबकि बाघ 10 में से 9 बार शिकार करने में सफल रहता है। कहा जाता है कि चीता के पास शिकार करने के लिए केवल 1 मिनट का समय होता है। यह ऐसा इसलिए होता है कि चीता जब अपने शिकार के लिए दौड़ता है तो वह एक मिनट से ज्यादा उस रफ्तार को बरकरार नही रख पाता क्योकिं तेज रफ्तार से दौड़ने के बाद चीते की शारीरिक तापमान बढ़ जाती है और वह अचानक से असहज हो जाता है। सामान्यत: चीते की शारीरिक तापमान 38 डिग्री होती है लेकिन जब वह किसी शिकार के लिए दौड़ता है तो यही तापमान बढ़कर 40 डिग्री हो जाती है और फिर चीता पहले की गति को बरकरार रखने में असहज हो जाता है।70 साल बाद #CheetahIsBack!#भारत में चीते की पुनः वापसी वन्यजीव संवर्धन एवं प्रकृति संरक्षण के लिए ऐतिहासिक क्षण है। देश से विलुप्त हो चुके चीतों का पुनर्वास कर भारत भूमि को इनके स्वच्छंद विचरण का सौभाग्य देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार ।।#CheetahReturns

70 साल के इंतजार के बाद भारत की सरजमीं पर नाबीमिया से लाए गए चीतों ने अपना पहला कदम रखा। #पीएम_मोदी के हाथों से सभी को विशेष बक्से से मुक्त किया गया। पूरी दुनिया में #भारत #मां का मान सम्मान बढ़ाने वाले, हमारे देश के यशस्वी #प्रधानमंत्री #श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्‍मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।  आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ। Narendra Modi #BJP INDIA  #NarendraModi  #NarendraModiji  #BJP4IND #vidhayak सभी 8 चीतों को अगले 30 दिन एक्सपर्ट की निगरानी में रखा जा रहा है। सामने आई वीडियो में बक्से से बाहर निकलने के बाद चीते थोड़े डरे सहमे दिखे, बाद में चहलकदमी करते हुए आगे कूनो नेशनल पार्क में विशेष रूप से बनाए गए बाड़े की ओर प्रस्थान कर गए। जहां अगले 30 दिनों तक नाबीमिया और भारत के जुलॉजिकल एक्सपर्ट निगरानी रखेंगे। पीएम मोदी बाद में नाबीमिया से आए जूलॉजिकल एक्सपर्ट से कुछ देर तक चर्चाएं की। नाबीमिया के सरकार को इसके लिए आभार व्यक्त किया। हालांकि उन्होंने इस मौके पर #देशवासियों से कहा है कि उन्हें चीतों को देखने क...
राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना से मुलाकात की. वहीं, शेख हसीना ने भव्य स्वागत के बाद कहा कि, भारत हमारा दोस्त है. मेरा जब भी भारत आना होता है मेरे लिए बहुत खुशी की बात होती है. शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज अलग से बैठक होनी है. इसके अलावा शेख हसीना राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी. बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'दिल्ली भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है. मैं भारत-बांग्लादेश के बीच एक सकारात्मक वार्ता की अपेक्षा रखती हूं. हमारा देश जब आज़ाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया, उस दौरान किए गए भारत के योगदान का मैं शुक्रिया करती हूं.' शेख हसीना ने कहा, "हमारा मुख्य ध्यान अपने लोगों के संघ, गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को व...

राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना से मुलाकात की. वहीं, शेख हसीना ने भव्य स्वागत के बाद कहा कि, भारत हमारा दोस्त है. मेरा जब भी भारत आना होता है मेरे लिए बहुत खुशी की बात होती है. शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज अलग से बैठक होनी है. इसके अलावा शेख हसीना राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी. बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'दिल्ली भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है. मैं भारत-बांग्लादेश के बीच एक सकारात्मक वार्ता की अपेक्षा रखती हूं. हमारा देश जब आज़ाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया, उस दौरान किए गए भारत के योगदान का मैं शुक्रिया करती हूं.' शेख हसीना ने कहा, "हमारा मुख्य ध्यान अपने लोगों के संघ, गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को विकसित करना है. इन सभी मुद्दों के साथ, मुझे लगता है कि हमारे 2 देश एक साथ काम करते हैं ताकि न केवल भारत और बांग्लादेश में बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जीवन मिल सके. यही हमारा मुख्य फोकस है." बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि, "मुझे उम्मीद है कि यह एक बहुत ही उपयोगी चर्चा होगी और हमारा मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से विकसित होना और हमारे लोगों की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करना है जो हम कर पाएंगे. दोस्ती से आप किसी भी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं इसलिए, हम हमेशा ऐसा करते हैं." बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की.

राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना से मुलाकात की. वहीं, शेख हसीना ने भव्य स्वागत के बाद कहा कि, भारत हमारा दोस्त है. मेरा जब भी भारत आना होता है मेरे लिए बहुत खुशी की बात होती है. शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज अलग से बैठक होनी है. इसके अलावा शेख हसीना राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी. बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'दिल्ली भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है. मैं भारत-बांग्लादेश के बीच एक सकारात्मक वार्ता की अपेक्षा रखती हूं. हमारा देश जब आज़ाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया, उस दौरान किए गए भारत के योगदान का मैं शुक्रिया करती हूं.' शेख हसीना ने कहा, "हमारा मुख्य ध्यान अपने लोगों के संघ, गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को व...