सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आर्यनगर स्थित शंकरनाथ डेरे में चला 76वां सफाई अभियानअबोहर 19 फरवरी (वनिता कासनियां पंजाब): स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे गंदे शहरों में आने के बाद अबोहर विकास प्रभारी व सफाई दूत संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथे पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के तहत अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। अब अबोहर अच्छे शहरों में गिना जाने लगा है। अबोहर को नंबर 1 बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। आज आर्य नगर स्थित शंकरनाथ डेरे में 76वां सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर संजय जाखड़, पार्षद ठाकर दास, पार्षद वार्ड नं.21 वीना रानी, विनोद खनगवाल, रीटा गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शहर हमारा है और इसे साफ सुथरा हम सब की जिम्मेवारी है। आज सफाई अभियान मेंं संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, अनिल कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, सचिन सेतिया, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनित शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ द्वारा ने विशेषतौर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ सफाई की और यहां पड़ी गंदगी को हटाया। इस मौके पर विमल ठठई ने कहा कि शहरवासी शहर को सुंदर बनाने में योगदान दें। इस मौके पर गुरजंट सिंह जंटा की टीम, लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिडाना, अतिंद्र पाल तिन्ना, कवि मदान, फायनांसर यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ, दविंद्र सिंह, वार्ड नं. 23, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, पार्षद पुनीत अरोड़ा, पार्षद अनिल कुमार, विनय कुमार, पार्षद भीष्म धूडिय़ा, पार्षद रिची, पार्षद मेहरचंद तनेजा, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंट सिंह जंटा वार्ड नं. 10, सुभाष नगर अबोहर, लक्की कामरेड, मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिन्द्र गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, संदीप गोदारा, सचिन सेतिया, राजू बत्रा, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुब्बन, मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, प्रेम चुघ, दर्शी ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिन्ना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमित सिंगला रुचि, नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्लाह, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद छिंदा, अनिल सियाग, वार्ड नं. 2 के पार्षद निर्मलजीत सिंह रिची, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा, नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, समाज सेवी राकेश कलानी, सत्यनारायण सिंगला, मैट्रो कालोनी के प्रधान पृथ्वी राज, प्रवीण कुमार फौजी, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टु कैटरिंग वाले, शरमणप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रिंस कुमार, गौरव कम्बोज, अमित चौधरी, बंटी, गुुलशन बघला, अजय गुप्ता, राजिंद्र गगनेजा, अनिल शर्मा, सुरेश, कमलेश, सुशील गर्ग जॉनी खत्री, विक्की, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, रिंकू चुघ व उनकी धर्मपत्नी पूजा चुघ के अलावा पुष्पा कांटीवाल, सरिता अबरोल, नमिता सेतिया, दया धमीजा, रेणू चौधरी, रेणू बाला व वालंटियर आदि मौजूद थे। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर ने कहा कि संदीप जाखड़ ने जो कहा वह कर के दिखाया है। वह शहर को गंदे शहरों में से उठाकर अच्छे शहरों में लाने में सफल रहे हैं।फोटो :1, सफाई अभियान में हिस्सा लेते शहरवासी व संजय जाखड़

आर्यनगर स्थित शंकरनाथ डेरे में चला 76वां सफाई अभियान अबोहर 19 फरवरी (वनिता कासनियां पंजाब):  स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे गंदे शहरों में आने के बाद अबोहर विकास प्रभारी व सफाई दूत संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथे पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के तहत अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। अब अबोहर अच्छे शहरों में गिना जाने लगा है। अबोहर को नंबर 1 बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। आज आर्य नगर स्थित शंकरनाथ डेरे में 76वां सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर संजय जाखड़, पार्षद ठाकर दास, पार्षद वार्ड नं.21 वीना रानी, विनोद खनगवाल, रीटा गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शहर हमारा है और इसे साफ सुथरा हम सब की जिम्मेवारी है। आज सफाई अभियान मेंं संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, अनिल कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, सचिन सेतिया, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनित शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ द्वारा ने विशेषतौर प...

10 ग्राम हैरोइन आरोपी को रिमांड के बाद जेल भेजाअबोहर, 19 फरवरी (वनिता कासनियां पंजाब): स्टाफ-2 के प्रभारी जालंधर सिंह, एएसआई निर्मल सिंह ने 10 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी अंग्रेज सिंह उर्फ साहिल पुत्र हंसा सिंह प्रेम नगरी गली नं.4, सुखमंदिर सिंह पुत्र सिमरनजीत सिंह वासी पक्का सीडफाम को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ-2 के प्रभारी जालंधर सिंह, एएसआई निर्मल सिंह, एएसआई साहब सिंह गोबिंदगढ़ टी प्वाईंट की तरफ जा रही थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि अंग्रेज सिंह व सुखमंदिर सिंह नशा बेचने का काम करते हैं।अगर उन्हें पकड़ा जाये तो इनसे भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हो सकता है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को रोका। तलाशी लेने पर इनसे 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंग्रेज सिंह उर्फ साहिल पुत्र हंसा सिंह प्रेम नगरी गली नं.4, सुखमंदिर सिंह पुत्र सिमरनजीत सिंह वासी पक्का सीडफार्म के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।--बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाबABOHARक्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

10 ग्राम हैरोइन आरोपी को रिमांड के बाद जेल भेजा अबोहर, 19 फरवरी ( वनिता कासनियां पंजाब): स्टाफ-2 के प्रभारी जालंधर सिंह, एएसआई निर्मल सिंह ने 10 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी अंग्रेज सिंह उर्फ साहिल पुत्र हंसा सिंह प्रेम नगरी गली नं.4, सुखमंदिर सिंह पुत्र सिमरनजीत सिंह वासी पक्का सीडफाम को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ-2 के प्रभारी जालंधर सिंह, एएसआई निर्मल सिंह, एएसआई साहब सिंह गोबिंदगढ़ टी प्वाईंट की तरफ जा रही थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि अंग्रेज सिंह व सुखमंदिर सिंह नशा बेचने का काम करते हैं।अगर उन्हें पकड़ा जाये तो इनसे भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हो सकता है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को रोका। तलाशी लेने पर इनसे 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंग्रेज सिंह उर्फ साहिल पुत्र हंसा सिंह प्रेम नगरी गली नं.4, सुखमंदिर सिंह पुत्र सिमरनजीत सिंह वासी पक्का सीडफार्म के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड ...

मतदान आज, सभी तैयारियां मुकम्मल : एसडीएम अमित गुप्ताअबोहर, 19 फरवरी (वनिता ):विधानसभा के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हों इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। उक्त जानकारी देते हुए एसडीएम अमित गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव वाले दिन 20 फरवरी को मतदाता भयमुक्त माहौल में मतदान करें इसके लिए व्यापक प्रबंध किए किए गए हैं। पोलिंग बूथों के लिए टीमें पहुंच चुकी हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक वोट डाले जायेंगे। सभी पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदाता शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें, इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। मतदान के दिन किसी भी तरहं की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा तथा किसी भी असामाजिक तत्व व शांति भंग करने का प्रयास करने वालों को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और सभी मतदाता इस पर्व को बिना किसी भय या खौफ के मनाएं।फोटो:2 जानकारी देते एसडीएम अमित गुप्ता।

मतदान आज, सभी तैयारियां मुकम्मल : एसडीएम अमित गुप्ता अबोहर, 19 फरवरी  ( वनिता ): विधानसभा के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हों इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। उक्त जानकारी देते हुए एसडीएम अमित गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव वाले दिन 20 फरवरी को मतदाता भयमुक्त माहौल में मतदान करें इसके लिए व्यापक प्रबंध किए किए गए हैं। पोलिंग बूथों के लिए टीमें पहुंच चुकी हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक वोट डाले जायेंगे। सभी पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदाता शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें, इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। मतदान के दिन किसी भी तरहं की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा तथा किसी भी असामाजिक तत्व व शांति भंग करने का प्रयास करने वालों को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और सभी मतदाता इस पर्व को बिना किसी भय या खौफ के मनाएं। फोटो:2 जानकारी देते एसडीएम अमित गुप्ता।

#बेसहाराबाल वनिता वृद्ध महिला आश्रमखोया है उसने अपनों को किन बेदर्द हालातों में।भरपेट खाना खाकर सुकून की नींद लेने वालोंकभी #महसूस करके देखो किसी बेसहारा का दर्द बातों में। By *बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब*जो फुटपाथ पर अपनी हर एक रात बितातें हैं,एक हल्की सी आहट से ही जाग जाते हैं।और जब पातें हैं तन्हा खुद को बेबसी की इस जंग में,तो घुटनों से दबा के खाली पेट भूख और ठण्ड दोनों को मिटाते हैं।सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं,बाँध लो एक डोर इनसे रिश्ते-नातों मेंकभी महसूस करके देखो किसी बेसहारा का दर्द बातों में।लगाओ तुम गले उनको,इंतजार छोड़ दो,किसी बेसहारा के लिए थोडा सा प्यार छोड़ दो।फिर देखना उसकी एक #मुस्कुराहट कितनासुकून देती है,खून के रिश्तों से बड़ा, #इंसानियत का #रिश्ता जोड़ दो।#जिन्दगी का #मकसद सफल हो जायेगा थाम लो एक मजबूर हाथअपने हाथों में,कभी #महसूस करके देखो किसी #बेसहारा_का #दर्द #बातों में।

#बेसहारा बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम खोया है उसने अपनों को किन बेदर्द हालातों में। भरपेट खाना खाकर सुकून की नींद लेने वालों कभी #महसूस करके देखो किसी बेसहारा का दर्द बातों में।  By *बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब* जो फुटपाथ पर अपनी हर एक रात बितातें हैं, एक हल्की सी आहट से ही जाग जाते हैं। और जब पातें हैं तन्हा खुद को बेबसी की इस जंग में, तो घुटनों से दबा के खाली पेट भूख और ठण्ड दोनों को मिटाते हैं। सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं,बाँध लो एक डोर इनसे रिश्ते-नातों में कभी महसूस करके देखो किसी बेसहारा का दर्द बातों में। लगाओ तुम गले उनको,इंतजार छोड़ दो, किसी बेसहारा के लिए थोडा सा प्यार छोड़ दो। फिर देखना उसकी एक #मुस्कुराहट कितनासुकून देती है, खून के रिश्तों से बड़ा, #इंसानियत का #रिश्ता जोड़ दो। #जिन्दगी का #मकसद सफल हो जायेगा थाम लो एक मजबूर हाथ अपने हाथों में, कभी #महसूस करके देखो किसी #बेसहारा_का #दर्द #बातों में।