Home Guard jawan Amardeep and his brother Amarjeet built a thada outside the house in village Bhangarkheda Wrote a demand letter to DC demanding action against both the brothers Baluwana News Abohar, July 9 (Sharma): Rajiv Kumar, Surindra Kumar Sharma, Lalchand, Mamta Kumar, Raman and others, residents of village Bhangarkheda, wrote an application to the deputy director of Fazilka, Amardeep, two brothers who forcibly made a house outside the house in the street. And has demanded action against Amarjeet. Both the brothers, under the pretense of political pressure, have built a 30 feet long and 8-9 feet wide Thada in the street, due to which people have to face a lot of trouble. Rajeev Kumar and others informed the sarpanch about this faction, but the sarpanch is also not ready to take any action fearing the two brothers. When BDPO Khuiyansarwar Ravindra Kumar was talked about this matter, he told that whatever written action is given by the sarpanch will be implemented. When the sarpanch was talked to, he told that the investigation is going on in the matter. Both the brothers have threatened that no one can spoil anything for us, where we have to complain, it will remain here and it will remain like this. Photo: 6, Rajiv Kumar giving information, File photo was made in the street. ABOHAR Crime Reporter, Abohar, District Fazilka (Punjab) Contact for all types of news, advertisement, birthday, anniversary, bereavement eviction, eviction restoration, court notice message published
गांव भंगरखेड़ा में होमगार्ड के जवान अमरदीप व उसके भाई अमरजीत ने घर के बाहर बनाया थड़ा
डीसी को मांगपत्र लिखकर दोनों भाईयों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की
अबोहर, 9 जुलाई (शर्मा): गांव भंगरखेड़ा निवासी राजीव कुमार, सुरिंद्र कुमार शर्मा, लालचंद, ममता कुमार, रमन व अन्य लोगों ने फाजिल्का के डिप्टी डायरेक्टर को एक प्रार्थना पत्र लिखकर गली में जबरन घर के बाहर थड़ा बनाने वाले दो भाई होमगार्ड अमरदीप व अमरजीत के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है। दोनों भाईयों ने राजनीतिक दबाव की धोंस दिखाकर गली में 30 फुट लंबा व 8-9 फुट चौड़ा थड़ा बनाया हुआ है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। राजीव कुमार व अन्य लोगों ने इस थड़े के बारे में सरपंच को जानकारी दी परंतु सरपंच भी दोनों भाईयों से डरकर कोई कार्यवाई करने को तैयार नहीं है। जब इस मामले के बारे में बीडीपीओ खुईयांसरवर रविंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया सरपंच द्वारा जो भी लिखती कार्यवाई दी जायेगी अमल में लाई जायेगी। जब सरपंच से बात की गई तो उसने बताया कि मामले की जांच जारी है। दोनों भाईयों ने धमकी दी है कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जहां शिकायत करनी है कर दो थड़ा यहीं रहेगा और ऐसे ही बनेगा।
फोटो:6, जानकारी देते राजीव कुमार, फाईल फोटो गली में बना थड़ा।
ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें