Mobile data is ending soon, so adopt these methodsBy social worker Vanita Kasani PunjabAdvertisementEven after normal usage, if your mobile data is getting depleted quickly, then you can use some easy methods.
जल्दी खत्म हो रहा है मोबाइल डाटा, तो अपनाएं ये तरीके
यदि आपके मोबाइल का डाटा कम उपयोग के बाद भी समय से पहले समाप्त हो रहा है तो कुछ स्मार्ट तरीके अपनाकर ढेर सारा इंटरनेट डाटा बचा सकते हैं। आगे हमने मोबाइल इंटरनेट डाटा बचाने के ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में जानकारी दी है।
एंडरॉयड मोबाइल इंटरनेट डाटा बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके:
एंडरॉयड फोन में कई एप्लिकेशन होते हैं जो बैकग्राउंड में भी रन करते हैं। यह एप्लिकेशन भारी मात्रा में डाटा का उपयोग करते हैं। ऐसे में आपको सबसे पहले इन बैकग्राउंड डाटा को रिस्ट्रिक्ट करने की आवश्यकता है। इसके बाद जब आप एप्लिकेशन ओपेन करेंगे तभी डाटा का उपयोग होगा इसके अलावा वह एप बंद होगा। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाएं वहां आपको उपर दिए गए तीन बिंदुओं पर क्लिक करना है। जहां आपको सबसे उपर रिस्ट्रिक्ट बैकग्राउंड डाटा का आॅप्शन मिलेगा। उस पर जाकर ओके बटन क्लिक करें।
2. कम रेजल्यूशन के वीडियो
एंडरॉयड स्मार्टफोन है तो उसमें कई एप्स और फीचर्स का उपयोग करते हैं जिसमें ऑनलाइन वीडियो का उपयोग काफी किया जाता है। इन वीडियो को देखते समय हम यह इसके रेजल्यूशन के बारे में नहीं सोचते कि वीडियो का रेजल्यूशन हाई है या लो। जिसकी वजह से आपको मोबाइल डाटा जल्दी खत्म हो जाता है। एचडी रेजल्यूशन के वीडियो में बहुत ज्यादा डाटा खपत होता है। इसके लिए जरूरी है कि वीडियो देखते समय उसके रेजल्यूशन पर नजर रखें। वैसे यूट्यूब में वीडियो देखते समय वीडियो को कम रेजल्यूशन पर सेट करने का विकल्प दिया गया है।
3. मैनुअल एप्स अपडेट
एंडरॉयड स्मार्टफोन में कई बार बाईडिफॉल्ट एप ऑटो अपडेट पर होते हैं। यह आपके मोबाइल का इंटरनेट डाटा खर्च करते हैं। ऐसे में आप ऑटो अपडेट को बंद कर उसे मैनुअल अपडेट पर रखें। ताकि आपको जो एप उपयोग करने है सिर्फ उन्हें ही अपडेट करें। ऑटो अपडेट का फीचर आपको गूगल प्ले स्टोर की सेटिंग में मिलेगा। गूगल प्ले पर जाकर वहां बार्इ्ं ओर दिए गए आॅप्शन पर क्लिक करें जहां आपको प्ले स्टोर की सेटिंग में जाना है। सेटिंग में जाने के बाद सबसे उपर ही आॅटो अपडेट एप्स का आॅप्शन दिया होता है। उसे ओपेन कर डू-नोट आॅटो-अपडेट एप्स पर क्लिक करें जिसके बाद आपके फोन में होने वाला बाईडिफॉल्ट अपडेट बंद हो जाएगा।
4. वेब ब्राउजिंग में डाटा सेवर को करें एक्टिव
आप इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए जिस ब्राउजर का उपयोग कर रहे हैं उसमें डाटा सेवर के आॅप्शन को एक्टिव कर लें। यह आॅप्शन हर ब्राउजर में उपलब्ध होता है। इसके माध्यम से आप अपने फोन में काफी डाटा को सेव कर सकते हैं। यह आॅप्शन आपको ब्राउजर की सेटिंग में उपलब्ध होगा।
5. लाइट संस्करण
आज कल कई ऐसे लोकप्रिय एप्लिकेशन हैं जिन्होंने अपने एप का लाइट वर्जन पेश किए हैं। जिनका उपयोग कर आप अपना डाटा बचा सकते हैं। इसके लिए फेसबुक ने फेसबुक लाइट और फेसबुक मैसेंजर लाइट को पेश किया है जो कि कम डाटा में उपयोग होते हैं और आपका ढेर सारा डाटा बचा सकते हैं। ऐसे ही और भी कई एप्लिकेशन का लाइट वर्जन उपयोग कर डाटा सेव कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें