कृषि कानूनों पर हंगामे के बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमिटी अपना काम कर रही है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, इस बीच कमिटी ने अखबारों में एक विज्ञापन दिया है. इस विज्ञापन के जरिए तीनों कृषि कानूनों पर संबंधित लोगों की राय, टिप्पणी और सुझाव मांगे गए हैं.जारी नोटिस में किसान यूनियनों और अन्य संबंधित लोगों से सुझाव मांगा गया है. एक्सपर्ट कमिटी ने दिए हुए विज्ञापन में लिखा है कि इन सुझावों को सुप्रीम कोर्ट को सौंपा जाएगा. दिए गए विज्ञापन में किसान यूनियनों, किसान असोसिएशनों, किसान उत्पादन ऑर्गेनाइजेशनों और अन्य खेती से जुड़े स्टेकहोल्डर्स से सुझाव मांगे गए हैं.कमिटी ने विज्ञापन में लिखा है कि सुझाव www.farmer.gov.in/sccommittee पोर्टल पर दिए जा सकते हैं. या फिर sc.committee-agri@gov.in पर ईमेल किया जा सकता है.ये सुझाव 20 फरवरी 2021 तक दिए जा सकते हैं.विज्ञापन के नीचे कोर्ट द्वारा गठित कमिटी के तीनों सदस्यों के नाम लिखे हुए हैं. इसमें प्रमोद जोशी, अशोक गुलाटी और अनिल घणवत का नाम दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने चार लोगों की कमिटी का गठन किया था. लेकिन फिर बाद में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान ने कमिटी से नाम वापस ले लिया था.जानें कौन हैं कमिटी के सदस्य1. अनिल धनवत (शेतकरी संगठन)अनिल धनवत कमिटी में शामिल किसान नेता हैं. वह शेतकारी संगठन के अध्यक्ष हैं. बता दें कि शेतकारी संगठन (Shetkari Sangathan) महाराष्ट्र का एक किसान संगठन है. इस संगठन का जन्म 1979 में हुआ था. यह किसान संगठन कृषि कानूनों के समर्थन में है. यह संगठन नरेंद्र सिंह तोमर से मिलकर कृषि कानूनों का समर्थन कर चुका है.2. प्रमोद कुमार जोशीप्रमोद कुमार राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन के पूर्व निदेशक हैं. भारतीय कृषि अर्थशास्त्र का समाज, इंडिया सोसाइटी ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग पर उन्होंने फेलोशिप की है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में उनका जन्म हुआ था.3. अशोक गुलाटीअशोक गुलाटी कृषि अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ हैं. वह भारत सरकार के पूर्व सलाहकार हैं. कई फसलों के MSP बढ़ाने में बढ़ी भूमिका निभा चुके हैं.The committee created by the Supreme Court is doing its job amid the uproar over the agricultural laws. By social worker Vanita Kasani Punjab, meanwhile the committee has given an advertisement in the newspapers. Through this advertisement, the views, comments and suggestions of the people concerned on the three agricultural laws have been sought. In the notice issued, suggestions have been sought from the farmers unions and other concerned people. The expert committee has written in the advertisement that these suggestions will be submitted to the Supreme Court. In the advertisement given, suggestions have been sought from the farmers unions, farmer associations, farmer production organizations and other farming stakeholders. The committee has written in the advertisement that suggestions can be made on the portal www.farmer.gov.in/sccommittee. Or it can be emailed to sc.committee-agri@gov.in. These suggestions can be given by 20 February 2021. The names of the three members of the committee constituted by the court are written below the advertisement. In this, Pramod Joshi, Ashok Gulati and Anil Ghanwat have been named. The Supreme Court constituted a committee of four people. But then later, Bhupinder Singh Mann, president of the Bharatiya Kisan Union, withdrew from the committee. Know who are the members of the committee 1. Anil Dhanwat (Shetkari Organization) Anil is a farmer leader included in the Dhanwat Committee. He is the president of the Shatkari organization. Please tell that Shetkari Sangathan is a farmers organization of Maharashtra. This organization was born in 1979. This farmer organization is in support of agricultural laws. This organization, together with Narendra Singh Tomar, has supported the agricultural laws. 2. Pramod Kumar Joshi Pramod Kumar is the former director of National Agricultural Research Management. He has done fellowship on Indian Society of Agricultural Economics, India Society of Agricultural Engineering. He was born in Almora, Uttarakhand. 3. Ashok Gulati Ashok Gulati is an expert on agricultural economy. He is a former advisor to the Government of India. Many crops have played an important role in increasing MSP.,
कृषि कानूनों पर हंगामे के बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमिटी अपना काम कर रही है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, इस बीच कमिटी ने अखबारों में एक विज्ञापन दिया है. इस विज्ञापन के जरिए तीनों कृषि कानूनों पर संबंधित लोगों की राय, टिप्पणी और सुझाव मांगे गए हैं.
जारी नोटिस में किसान यूनियनों और अन्य संबंधित लोगों से सुझाव मांगा गया है. एक्सपर्ट कमिटी ने दिए हुए विज्ञापन में लिखा है कि इन सुझावों को सुप्रीम कोर्ट को सौंपा जाएगा. दिए गए विज्ञापन में किसान यूनियनों, किसान असोसिएशनों, किसान उत्पादन ऑर्गेनाइजेशनों और अन्य खेती से जुड़े स्टेकहोल्डर्स से सुझाव मांगे गए हैं.
कमिटी ने विज्ञापन में लिखा है कि सुझाव www.farmer.gov.in/sccommittee पोर्टल पर दिए जा सकते हैं. या फिर sc.committee-agri@gov.in पर ईमेल किया जा सकता है.ये सुझाव 20 फरवरी 2021 तक दिए जा सकते हैं.
विज्ञापन के नीचे कोर्ट द्वारा गठित कमिटी के तीनों सदस्यों के नाम लिखे हुए हैं. इसमें प्रमोद जोशी, अशोक गुलाटी और अनिल घणवत का नाम दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने चार लोगों की कमिटी का गठन किया था. लेकिन फिर बाद में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान ने कमिटी से नाम वापस ले लिया था.
जानें कौन हैं कमिटी के सदस्य
1. अनिल धनवत (शेतकरी संगठन)
अनिल धनवत कमिटी में शामिल किसान नेता हैं. वह शेतकारी संगठन के अध्यक्ष हैं. बता दें कि शेतकारी संगठन (Shetkari Sangathan) महाराष्ट्र का एक किसान संगठन है. इस संगठन का जन्म 1979 में हुआ था. यह किसान संगठन कृषि कानूनों के समर्थन में है. यह संगठन नरेंद्र सिंह तोमर से मिलकर कृषि कानूनों का समर्थन कर चुका है.
2. प्रमोद कुमार जोशी
प्रमोद कुमार राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन के पूर्व निदेशक हैं. भारतीय कृषि अर्थशास्त्र का समाज, इंडिया सोसाइटी ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग पर उन्होंने फेलोशिप की है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में उनका जन्म हुआ था.
3. अशोक गुलाटी
अशोक गुलाटी कृषि अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ हैं. वह भारत सरकार के पूर्व सलाहकार हैं. कई फसलों के MSP बढ़ाने में बढ़ी भूमिका निभा चुके हैं.The committee created by the Supreme Court is doing its job amid the uproar over the agricultural laws. By social worker Vanita Kasani Punjab, meanwhile the committee has given an advertisement in the newspapers. Through this advertisement, the views, comments and suggestions of the people concerned on the three agricultural laws have been sought.
In the notice issued, suggestions have been sought from the farmers unions and other concerned people. The expert committee has written in the advertisement that these suggestions will be submitted to the Supreme Court. In the advertisement given, suggestions have been sought from the farmers unions, farmer associations, farmer production organizations and other farming stakeholders.
The committee has written in the advertisement that suggestions can be made on the portal www.farmer.gov.in/sccommittee. Or it can be emailed to sc.committee-agri@gov.in. These suggestions can be given by 20 February 2021.
The names of the three members of the committee constituted by the court are written below the advertisement. In this, Pramod Joshi, Ashok Gulati and Anil Ghanwat have been named. The Supreme Court constituted a committee of four people. But then later, Bhupinder Singh Mann, president of the Bharatiya Kisan Union, withdrew from the committee.
Know who are the members of the committee
1. Anil Dhanwat (Shetkari Organization)
Anil is a farmer leader included in the Dhanwat Committee. He is the president of the Shatkari organization. Please tell that Shetkari Sangathan is a farmers organization of Maharashtra. This organization was born in 1979. This farmer organization is in support of agricultural laws. This organization, together with Narendra Singh Tomar, has supported the agricultural laws.
2. Pramod Kumar Joshi
Pramod Kumar is the former director of National Agricultural Research Management. He has done fellowship on Indian Society of Agricultural Economics, India Society of Agricultural Engineering. He was born in Almora, Uttarakhand.
3. Ashok Gulati
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें