दिल्ली में पुलिस और किसानों के बीच हुए टकराव के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में हाई अलर्ट का आदेश दिया है. हरियाणा में भी हाई अलर्ट है. *By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब* नई दिल्ली: दिल्ली में आज किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई. इस दौरान कई किसान और पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. किसानों के एक गुट ने लाल किला पर अपना झंडा लगा दिया.राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा की घटना को देखते हुए पंजाब और हरियाणा सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है. पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने हाई अलर्ट का आदेश जारी करते हुए DGP से क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी बैठक बुलाई. इसके बाद हरियाणा पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा के बाद डीजीपी मनोज यादव ने सभी जिले के एसपी को हाई अलर्ट का निर्देश दिया है.हरियाणा के सोनीपत, पलवल और झज्जर जिले में एहतियातन इंटरनेट और SMS सेवाएं कल शाम पांच बजे तक के लिए बंद कर दी गई है.पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हिंसा की घटना को अस्वीकार्य बताया. सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ''दिल्ली में चौंकाने वाली घटनाएं. कुछ तत्वों द्वारा की जा रही हिंसा अस्वीकार्य है. किसानों के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन से जो साख बनी थी इससे उसे नुकसान पहुंचेगा.''उन्होंने आगे कहा, ''किसान नेताओं ने इन घटनाओं से खुद को अलग कर लिया है और ट्रैक्टर रैली को निलंबित कर दिया है. मैं सभी वास्तविक किसानों से दिल्ली खाली करने और सीमाओं पर लौटने का आग्रह करता हूं.''तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और अपनी फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर किसान दो महीने से दिल्ली के कई सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं. इनमें अधिकतर किसान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं.After the confrontation between the police and the farmers in Delhi, Punjab Chief Minister Amarinder Singh has ordered a high alert in the state. There is also a high alert in Haryana. * By social worker Vanita Kasani Punjab * New Delhi: Violence took place at many places during the farmers' tractor rally in Delhi today. During this time many farmers and policemen were injured. A group of farmers put their flag on the Red Fort. In view of the incident of violence in the national capital, the government of Punjab and Haryana has issued a high alert. Punjab CM Amarinder Singh has issued a high alert order asking the DGP to maintain law and order. Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar also called a meeting. After this, Haryana Police issued a statement that after the violence during the tractor march in Delhi, DGP Manoj Yadav has directed the SP of all the district to be on high alert. Precautionary Internet and SMS services in Sonipat, Palwal and Jhajjar districts of Haryana have been closed till 5 pm tomorrow. Punjab Chief Minister Amarinder Singh called the incident of violence unacceptable. Singh said in a tweet, "Shocking incidents in Delhi. Violence by some elements is unacceptable. The credibility that was created by the peaceful protests of the farmers will hurt. He further said, "Farmer leaders have disassociated themselves from these incidents and suspended the tractor rally. I urge all genuine farmers to vacate Delhi and return to the borders. Farmers have been camping at several border points in Delhi for two months, demanding repeal of three agricultural laws and legal guarantee of minimum support price for their crops. Most of these farmers are from Punjab, Haryana and western Uttar Pradesh.,
After the confrontation between the police and the farmers in Delhi, Punjab Chief Minister Amarinder Singh has ordered a high alert in the state. There is also a high alert in Haryana.
* By social worker Vanita Kasani Punjab *
New Delhi: Violence took place at many places during the farmers' tractor rally in Delhi today. During this time many farmers and policemen were injured. A group of farmers put their flag on the Red Fort.
In view of the incident of violence in the national capital, the government of Punjab and Haryana has issued a high alert. Punjab CM Amarinder Singh has issued a high alert order asking the DGP to maintain law and order. Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar also called a meeting. After this, Haryana Police issued a statement that after the violence during the tractor march in Delhi, DGP Manoj Yadav has directed the SP of all the district to be on high alert.
Precautionary Internet and SMS services in Sonipat, Palwal and Jhajjar districts of Haryana have been closed till 5 pm tomorrow.
Punjab Chief Minister Amarinder Singh called the incident of violence unacceptable. Singh said in a tweet, "Shocking incidents in Delhi. Violence by some elements is unacceptable. The credibility that was created by the peaceful protests of the farmers will hurt.
He further said, "Farmer leaders have disassociated themselves from these incidents and suspended the tractor rally. I urge all genuine farmers to vacate Delhi and return to the borders.
Farmers have been camping at several border points in Delhi for two months, demanding repeal of three agricultural laws and legal guarantee of minimum support price for their crops. Most of these farmers are from Punjab, Haryana and western Uttar Pradesh.दिल्ली में पुलिस और किसानों के बीच हुए टकराव के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में हाई अलर्ट का आदेश दिया है. हरियाणा में भी हाई अलर्ट है.
*By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब*
नई दिल्ली: दिल्ली में आज किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई. इस दौरान कई किसान और पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. किसानों के एक गुट ने लाल किला पर अपना झंडा लगा दिया.
राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा की घटना को देखते हुए पंजाब और हरियाणा सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है. पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने हाई अलर्ट का आदेश जारी करते हुए DGP से क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी बैठक बुलाई. इसके बाद हरियाणा पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा के बाद डीजीपी मनोज यादव ने सभी जिले के एसपी को हाई अलर्ट का निर्देश दिया है.
हरियाणा के सोनीपत, पलवल और झज्जर जिले में एहतियातन इंटरनेट और SMS सेवाएं कल शाम पांच बजे तक के लिए बंद कर दी गई है.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हिंसा की घटना को अस्वीकार्य बताया. सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ''दिल्ली में चौंकाने वाली घटनाएं. कुछ तत्वों द्वारा की जा रही हिंसा अस्वीकार्य है. किसानों के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन से जो साख बनी थी इससे उसे नुकसान पहुंचेगा.''
उन्होंने आगे कहा, ''किसान नेताओं ने इन घटनाओं से खुद को अलग कर लिया है और ट्रैक्टर रैली को निलंबित कर दिया है. मैं सभी वास्तविक किसानों से दिल्ली खाली करने और सीमाओं पर लौटने का आग्रह करता हूं.''
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें