चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने किसान नेता राकेश टिकैत को 'सच्चा देशभक्त' बताया और शुक्रवार को कहा कि उन्होंने हमेशा किसानों के हितों की बात की है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा को लेकर टिकैत और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.राकेश टिकैत ने हमेशा किसान हितों पर की बातःदिग्विजय ने संवाददाताओं से कहा कि वह देश के महान किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के पुत्र हैं. उन्हें राष्ट्रविरोधी कहना गलत है. दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज मामलों का जिक्र करते हुए चौटाला ने कहा कि उन्होंने हमेशा किसानों के हितों की बात की हैअगर सरकार को कार्रवाई करनी है, तो उसे (गुरनाम सिंह) चढूनी जैसे लोगों को पकड़ना चाहिए, जिन्होंने लोगों को भड़काया. लेकिन राकेश टिकैत और किसान सच्चे देशभक्त हैं. हरियाणा में भाजपा की सहयोगी जजपा पर राज्य के विपक्षी दलों और किसानों की ओर दबाव है कि वह भगवा दल से अपने संबंध तोड़ लें और कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनरत किसानों का समर्थन करे.विधायक पद से दिया इस्तीफाःइस बीच, इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वह टिकैत और अन्य किसानों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए शनिवार को गाजीपुर में प्रदर्शन स्थल पर जाएंगे. उन्होंने कृषि कानूनों के मुद्दे पर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा से अधिक किसानों को गाजीपुर, टीकरी और सिंघू में प्रदर्शन स्थलों में जुटना चाहिए.आंदोलन खत्म का प्रचार कर रही सरकारःहरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पी चौटाला के बेटे अभय चौटाला ने कहा कि मैं किसानों से कहना चाहता हूं कि सरकार यह प्रचारित करने की कोशिश कर रही है कि यह आंदोलन खत्म हो रहा है, जबकि ऐसा नहीं है. मैं किसानों से टीकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमाओं पर बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील करता हूं. मैं शनिवार दोपहर गाजीपुर सीमा पर पहुंचूंगा.उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान हमेशा देश भर के अपने समकक्षों के साथ खड़े रहे हैं.किसानों का समर्थन करने की अपीलःइनेलो नेता ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल ने जीवन भर किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. अभय चौटाला ने कहा कि मैं उन सभी लोगों से आह्वान करता हूं, जो कृषि से संबंधित हैं, वे क्षुद्र हितों से ऊपर उठकर किसानों का समर्थन करें. हम किसानों के अधिकारों के लिए एकजुट होकर लड़ेंगे और उस समय तक इस आंदोलन का समर्थन करेंगे जब तक कि हम केंद्र को इन कानूनों को रद्द करने के लिए मजबूर नहीं कर देतेChandigarh: Jannayak Janata Party (JJP) leader Digvijay Singh Chautala called farmer leader Rakesh Tikait a 'true patriot' and said on Friday that he has always talked about the interests of farmers. By social worker Vanita Kasani Punjab, Delhi Police has filed an FIR against Tikait and others for violence in the national capital during the tractor parade of farmers on Republic Day. Rakesh Tikait always talked about farmer interests Digvijay told reporters that he is the son of Mahendra Singh Tikait, the great farmer leader of the country. It is wrong to call them anti-national. Referring to the cases registered by the Delhi Police, Chautala said that he has always talked about the interests of the farmers. If the government has to take action, it should catch people like (Gurnam Singh) Chadhuni, who instigated the people. But Rakesh Tikait and farmer are true patriots. BJP's ally JJP in Haryana is under pressure from the opposition parties and farmers in the state to break their ties with the saffron party and support the agitating farmers regarding agricultural laws. Resigned from the post of MLA: Meanwhile, senior INLD leader Abhay Singh Chautala said that he would visit the protest site in Ghazipur on Saturday to demonstrate solidarity with Tikait and other farmers. He has resigned as MLA on the issue of agricultural laws. He said that more farmers from Haryana should gather at the demonstration sites in Ghazipur, Tikri and Singhu. Government is promoting the end of the movement Abhay Chautala, son of former Haryana Chief Minister OP Chautala, said that I want to tell the farmers that the government is trying to publicize that this movement is ending, whereas it is not. I appeal to the farmers to reach in large numbers on the Tikri, Singhu and Ghazipur borders. I will reach Ghazipur border on Saturday afternoon. He said that the farmers of Haryana have always stood with their counterparts across the country. Appeal to support farmers: The INLD leader said that former Deputy Prime Minister Chaudhary Devi Lal fought for the rights of farmers throughout his life. Abhay Chautala said that I call upon all those who are related to agriculture to rise above petty interests and support the farmers. We will fight unitedly for the rights of farmers and will support this movement till we force the Center to repeal these laws.
चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने किसान नेता राकेश टिकैत को 'सच्चा देशभक्त' बताया और शुक्रवार को कहा कि उन्होंने हमेशा किसानों के हितों की बात की है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा को लेकर टिकैत और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
राकेश टिकैत ने हमेशा किसान हितों पर की बातः
दिग्विजय ने संवाददाताओं से कहा कि वह देश के महान किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के पुत्र हैं. उन्हें राष्ट्रविरोधी कहना गलत है. दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज मामलों का जिक्र करते हुए चौटाला ने कहा कि उन्होंने हमेशा किसानों के हितों की बात की हैअगर सरकार को कार्रवाई करनी है, तो उसे (गुरनाम सिंह) चढूनी जैसे लोगों को पकड़ना चाहिए, जिन्होंने लोगों को भड़काया. लेकिन राकेश टिकैत और किसान सच्चे देशभक्त हैं. हरियाणा में भाजपा की सहयोगी जजपा पर राज्य के विपक्षी दलों और किसानों की ओर दबाव है कि वह भगवा दल से अपने संबंध तोड़ लें और कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनरत किसानों का समर्थन करे.
विधायक पद से दिया इस्तीफाः
इस बीच, इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वह टिकैत और अन्य किसानों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए शनिवार को गाजीपुर में प्रदर्शन स्थल पर जाएंगे. उन्होंने कृषि कानूनों के मुद्दे पर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा से अधिक किसानों को गाजीपुर, टीकरी और सिंघू में प्रदर्शन स्थलों में जुटना चाहिए.
आंदोलन खत्म का प्रचार कर रही सरकारः
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पी चौटाला के बेटे अभय चौटाला ने कहा कि मैं किसानों से कहना चाहता हूं कि सरकार यह प्रचारित करने की कोशिश कर रही है कि यह आंदोलन खत्म हो रहा है, जबकि ऐसा नहीं है. मैं किसानों से टीकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमाओं पर बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील करता हूं. मैं शनिवार दोपहर गाजीपुर सीमा पर पहुंचूंगा.उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान हमेशा देश भर के अपने समकक्षों के साथ खड़े रहे हैं.
किसानों का समर्थन करने की अपीलः
इनेलो नेता ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल ने जीवन भर किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. अभय चौटाला ने कहा कि मैं उन सभी लोगों से आह्वान करता हूं, जो कृषि से संबंधित हैं, वे क्षुद्र हितों से ऊपर उठकर किसानों का समर्थन करें. हम किसानों के अधिकारों के लिए एकजुट होकर लड़ेंगे और उस समय तक इस आंदोलन का समर्थन करेंगे जब तक कि हम केंद्र को इन कानूनों को रद्द करने के लिए मजबूर नहीं कर देतेChandigarh: Jannayak Janata Party (JJP) leader Digvijay Singh Chautala called farmer leader Rakesh Tikait a 'true patriot' and said on Friday that he has always talked about the interests of farmers. By social worker Vanita Kasani Punjab, Delhi Police has filed an FIR against Tikait and others for violence in the national capital during the tractor parade of farmers on Republic Day.
Rakesh Tikait always talked about farmer interests
Digvijay told reporters that he is the son of Mahendra Singh Tikait, the great farmer leader of the country. It is wrong to call them anti-national. Referring to the cases registered by the Delhi Police, Chautala said that he has always talked about the interests of the farmers. If the government has to take action, it should catch people like (Gurnam Singh) Chadhuni, who instigated the people. But Rakesh Tikait and farmer are true patriots. BJP's ally JJP in Haryana is under pressure from the opposition parties and farmers in the state to break their ties with the saffron party and support the agitating farmers regarding agricultural laws.
Resigned from the post of MLA:
Meanwhile, senior INLD leader Abhay Singh Chautala said that he would visit the protest site in Ghazipur on Saturday to demonstrate solidarity with Tikait and other farmers. He has resigned as MLA on the issue of agricultural laws. He said that more farmers from Haryana should gather at the demonstration sites in Ghazipur, Tikri and Singhu.
Government is promoting the end of the movement
Abhay Chautala, son of former Haryana Chief Minister OP Chautala, said that I want to tell the farmers that the government is trying to publicize that this movement is ending, whereas it is not. I appeal to the farmers to reach in large numbers on the Tikri, Singhu and Ghazipur borders. I will reach Ghazipur border on Saturday afternoon. He said that the farmers of Haryana have always stood with their counterparts across the country.
Appeal to support farmers:
The INLD leader said that former Deputy Prime Minister Chaudhary Devi Lal fought for the rights of farmers throughout his life. Abhay Chautala said that I call upon all those who are related to agriculture to rise above petty interests and support the farmers. We will fight unitedly for the rights of farmers and will support this movement till we force the Center to repeal these laws.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें