नई दिल्लीः पीएम मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वायरस हो या सीमा की चुनौती भारत हर मोर्चे पर तैयार है. देश में वैक्सीन बनायी जा रही हैं और सेना का आधुनिकीकरण भी किया जा रहा है. पीएम मोदी ने अरब देशों के साथ मजबूत हो रहे संबंधों का भी जिक्र किया.1971 के भारत-पाक युद्ध को किया यादप्रधानमंत्री ने 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने लोंगेवाला की रणनीतिक और निर्णायक जंग जीती थी. उस युद्ध में पाकिस्तान को हजारों सैनिकों ने भारत के सामने आत्मसमर्पण किया था.इस साल उस युद्ध को 50 साल पूरे हो रहे हैं.एक लाख एनसीसी कैडेट हो रहे तैयारपीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल 15 अगस्त को की गई घोषणा के मुताबिक तटीय और सीमावर्ती 175 जिलों में एनसीसी को नई जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके लिए सेना, नौसेना और वायुसेना एक लाख एनसीसी कैडेट को प्रशिक्षित करेंगी.एनसीसी की भूमिका होगी व्यापककार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एनसीसी की भूमिका व्यापक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. कोरोना के दौरान एनसीसी कैडेट द्वारा किए गए कार्यों की पीएम मोदी ने तारीफ की.उन्होंने कहा कि इनमें 35 फीसदी कैडेट्स लड़कियां होंगी. पीएम ने कहा कि सरकार ने फायरिंग सिमुलेटर की संख्या एक से बढ़ाकर करीब 100 कर दी है. माइक्रो लाइट फ्लाइट सिमुलेटर्स की संख्या भी 5 से बढ़ाकर 48, रोइंग सिमुलेटर की संख्या 11 से बढ़ाकर 60 कर दी गई है.प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े यूनिफॉर्म यूथ ऑर्गेनाइजेशन के रूप में एनसीसी दिनों-दिन मजबूत हो रही है. कार्यक्रम के दौरान पीएम ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तारीफ की और युवाओं से उन्हें पढ़ने की अपील की.New Delhi: PM Modi took part in the program of National Cadet Corps on Thursday. By social worker Vanita Kasani, during the Punjab program, PM Modi said that India is ready on every front, whether it is virus or border. Vaccines are being made in the country and the army is also being modernized. PM Modi also mentioned the strengthening relations with Arab countries. Remembering Indo-Pak war of 1971 The Prime Minister also discussed the 1971 India-Pakistan war. He said that our soldiers had won the strategic and decisive battle of Longewala. Thousands of soldiers surrendered to India in that war, this year is completing 50 years. One lakh NCC cadets getting ready PM Modi said that according to the announcement made on August 15 last year, NCC will be given new responsibility in 175 coastal and border districts. For this, Army, Navy and Air Force will train one lakh NCC cadets. NCC's role will be wider During the program, the Prime Minister said that efforts are being made to broaden the role of NCC in the country. PM Modi praised the work done by NCC cadets during Corona. He said that 35 percent of these cadets will be girls. The PM said that the government has increased the number of firing simulators from one to about 100. The number of micro light flight simulators has also been increased from 5 to 48, the number of rowing simulators has been increased from 11 to 60. The Prime Minister said that NCC is getting stronger day by day as the world's largest uniform youth organization. During the program, the PM praised Netaji Subhash Chandra Bose and appealed to the youth to read him.,
नई दिल्लीः पीएम मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वायरस हो या सीमा की चुनौती भारत हर मोर्चे पर तैयार है. देश में वैक्सीन बनायी जा रही हैं और सेना का आधुनिकीकरण भी किया जा रहा है. पीएम मोदी ने अरब देशों के साथ मजबूत हो रहे संबंधों का भी जिक्र किया.
1971 के भारत-पाक युद्ध को किया याद
प्रधानमंत्री ने 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने लोंगेवाला की रणनीतिक और निर्णायक जंग जीती थी. उस युद्ध में पाकिस्तान को हजारों सैनिकों ने भारत के सामने आत्मसमर्पण किया था.इस साल उस युद्ध को 50 साल पूरे हो रहे हैं.
एक लाख एनसीसी कैडेट हो रहे तैयार
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल 15 अगस्त को की गई घोषणा के मुताबिक तटीय और सीमावर्ती 175 जिलों में एनसीसी को नई जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके लिए सेना, नौसेना और वायुसेना एक लाख एनसीसी कैडेट को प्रशिक्षित करेंगी.
एनसीसी की भूमिका होगी व्यापक
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एनसीसी की भूमिका व्यापक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. कोरोना के दौरान एनसीसी कैडेट द्वारा किए गए कार्यों की पीएम मोदी ने तारीफ की.
उन्होंने कहा कि इनमें 35 फीसदी कैडेट्स लड़कियां होंगी. पीएम ने कहा कि सरकार ने फायरिंग सिमुलेटर की संख्या एक से बढ़ाकर करीब 100 कर दी है. माइक्रो लाइट फ्लाइट सिमुलेटर्स की संख्या भी 5 से बढ़ाकर 48, रोइंग सिमुलेटर की संख्या 11 से बढ़ाकर 60 कर दी गई है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े यूनिफॉर्म यूथ ऑर्गेनाइजेशन के रूप में एनसीसी दिनों-दिन मजबूत हो रही है. कार्यक्रम के दौरान पीएम ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तारीफ की और युवाओं से उन्हें पढ़ने की अपील की.New Delhi: PM Modi took part in the program of National Cadet Corps on Thursday. By social worker Vanita Kasani, during the Punjab program, PM Modi said that India is ready on every front, whether it is virus or border. Vaccines are being made in the country and the army is also being modernized. PM Modi also mentioned the strengthening relations with Arab countries.
Remembering Indo-Pak war of 1971
The Prime Minister also discussed the 1971 India-Pakistan war. He said that our soldiers had won the strategic and decisive battle of Longewala. Thousands of soldiers surrendered to India in that war, this year is completing 50 years.
One lakh NCC cadets getting ready
PM Modi said that according to the announcement made on August 15 last year, NCC will be given new responsibility in 175 coastal and border districts. For this, Army, Navy and Air Force will train one lakh NCC cadets.
NCC's role will be wider
During the program, the Prime Minister said that efforts are being made to broaden the role of NCC in the country. PM Modi praised the work done by NCC cadets during Corona.
He said that 35 percent of these cadets will be girls. The PM said that the government has increased the number of firing simulators from one to about 100. The number of micro light flight simulators has also been increased from 5 to 48, the number of rowing simulators has been increased from 11 to 60.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें