दस महीने के इंतजार के बाद आज कई राज्यों में स्कूल खुलने जा रहे हैं.by समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, कुछ राज्यों में बड़ी क्लास के बच्चों को पहले ही स्कूल आने की परमिशन दे दी गई थी, लेकिन अब कुछ ऐसे भी राज्य हैं जो छोटी क्लास के बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने को तैयार हैं. कोरोना वायरस के मामले लगातार कम होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना नियमों का पालन करते हुए कई राज्यों ने निचली कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोलने का निर्णय लिया है.पंजाब, हरियाणा, गुजरात सहित 10 राज्यों ने एक फरवरी यानी आज से अलग-अलग कक्षाएं फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. दिल्ली, मेघालय, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में फरवरी के पहले सप्ताह में स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है.बता दें, कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहां पहले ही स्कूल खोले जा चुके थे, लेकिन किसी कारण बंद करना पड़ गया. अब वहां भी दोबारा 1 फरवरी से स्कूल खोले जा रहे हैं. स्कूल में वही बच्चे पढ़ाई करने जा सकते हैं जिसके पेरेंट्स उसे स्कूल जाने की अनुमति देते हैं. पेरेंट्स को यह लिखित रुप से देना होगा. सरकार ने सभी बच्चों को स्कूल आना अनिवार्य नहीं किया है, जो छात्र ऑनलाइन मोड में अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं वो ऐसा कर सकते हैं. उनका अटेंडेस वैसे भी लग जाएगा.गुजरात और दिल्ली में 9वीं और 11वीं की पढ़ाई शुरूगुजरात और दिल्ली में 9वीं और 11वीं की कक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. हालांकि राज्य ने 11 जनवरी को 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए ऑफलाइन पढ़ाई शुरू कर दी थी, लेकिन आज नए सिरे से फिर से शुरू की जा रही है. इसी तरह दिल्ली में भी 9वीं और 11वीं की कक्षाएं इसी सप्ताह में 5 फरवरी से शुरू की जा रही हैं. बता दें, 10वीं और 12वीं कक्षाओं को प्रैक्टिकल के लिए शुरू कर दिया गया था.हरियाणा में 6वीं से 8वीं, महाराष्ट्र में 5वीं से 8वींइसी तरह हरियाणा में आज से 6वीं से 8वीं तक के स्कूल खुल रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र में आज से पुणे नगर निगम के 5वीं से 8वीं तक के स्कूल खोलने का ऐलान किया गया है, जबकि पुणे जिले और ठाणे जिले में इन स्कूलों को 27 जनवरी से ही खोला जा चुका है.Jio ने अपने 40 करोड़ ग्राहकों को दी चेतावनी, भूल कर भी न करें ऐसी गलती!बता दें कि पंजाब में कक्षा 1, 2 और पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए स्कूल आज से खुलने के लिए तैयार हैं, जबकि इससे पहले 5 जनवरी से हाई स्कूल में कक्षा 12वीं तक के बच्चों ने स्कूल जाना शुरू कर दिया था. इसी तरह हिमाचल प्रदेश में कक्षा 8वीं से 12वीं तक स्कूल आज से खुलेंगे, लेकिन ऐसे स्कूल जो पहाड़ी इलाकों में हैं और वहां सर्दियों की छुट्टियां चल रही हैं, वहां स्कूल खोलने की तारीख बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है.जम्मू- कश्मीर में 10वीं से 12वीं, तेलंगाना में 9वीं से 12वींजम्मू-कश्मीर में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं आज से शुरू की जा रही हैं, जबकि उच्च शिक्षा की ऑफलाइन पढ़ाई 15 फरवरी से शुरू होगी. वहीं तेलंगाना में भी कक्षा 9वीं से 12वीं की ऑफलाइन पढ़ाई आज से शुरू करने की तैयारी है. साथ ही कॉलेज और विश्वविद्यालयों में भी आज से ऑफलाइन मोड में लेक्चर शुरू कर दिए जाएंगेबता दें कि आंध्र प्रदेश में आज से 1 से 5 तक की कक्षाएं स्कूल में शुरू हो रही हैं, जबकि इससे ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल नवंबर में ही खोले जा चुके हैं. लेकिन यह निर्देश है कि एक रूम में 20 से ज्यादा छात्र नहीं होंगे. ये आदेश सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए दिया गया है. वहीं कर्नाटक में आज से 9वीं से 12वीं तक के लिए स्कूल खुल रहे हैं. इसी तरह मेघालय में भी आज से उच्च शिक्षण संस्थाएं खुलने के लिए तैयार हैं.After waiting for ten months, schools are going to open in many states today. Schools for class children are also ready to be opened. Due to the continuous decrease in the corona virus cases, many states have decided to open schools for lower classes, following social distancing and corona rules. 10 states including Punjab, Haryana, Gujarat have decided to resume different classes from February 1 i.e. today. It has been decided to open schools in Delhi, Meghalaya, Telangana, Himachal Pradesh and Jammu and Kashmir in the first week of February. There are some states where schools were already opened but had to be closed for some reason. . Now schools are also being opened there again from 1 February. Only those children can go to school in school whose parents allow them to go to school. Parents will have to give it in writing. The government has not made it mandatory for all children to come to school, students who want to continue their studies in online mode can do so. His attendees will be engaged anyway. 9th and 11th studies begin in Gujarat and Delhi Classes of 9th and 11th are starting today in Gujarat and Delhi. Although the state started studying for classes 10th and 12th on January 11, but today it is being resumed afresh. Similarly in Delhi, classes of 9th and 11th are being started in the same week from 5th February. Let me tell you, 10th and 12th classes were started for practicals. 6th to 8th in Haryana, 5th to 8th in Maharashtra. Similarly, from today 6th to 8th schools are opening in Haryana. On the other hand, in Maharashtra from today onwards, it has been announced to open schools of Pune Municipal Corporation from 5th to 8th, while in Pune district and Thane district, these schools have been opened since January 27. Jio warns 40 million customers, do not make such mistake even by mistake! Let us know that in Punjab, schools for Class 1, 2 and pre-primary classes are ready to open from today, whereas before January 5, children in high school till class 12th started going to school. Similarly in Himachal Pradesh, schools will be opened from class 8th to 12th from today, but the schools which are in hilly areas and winter holidays are going on there, the date of opening of schools has been extended to 15th February. 10th to 12th in Jammu and Kashmir, 9th to 12th in Telangana Classes of 10th and 12th are being started in Jammu and Kashmir from today, while offline studies of higher education will start from February 15. At the same time, in Telangana, there is a preparation to start the offline studies of classes 9th to 12th from today. Along with this, lectures will be started in offline mode from today also in colleges and universities. Please tell that from today 1 to 5 classes are being started in schools in Andhra Pradesh, while schools for classes above this have been opened in November itself. But it is instructed that there will not be more than 20 students in one room. This order has been given keeping in mind the social distancing. At the same time, schools are opening in Karnataka from 9th to 12th. Similarly, higher educational institutions are ready to open in Meghalaya also from today.,
दस महीने के इंतजार के बाद आज कई राज्यों में स्कूल खुलने जा रहे हैं.by समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब, कुछ राज्यों में बड़ी क्लास के बच्चों को पहले ही स्कूल आने की परमिशन दे दी गई थी, लेकिन अब कुछ ऐसे भी राज्य हैं जो छोटी क्लास के बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने को तैयार हैं. कोरोना वायरस के मामले लगातार कम होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना नियमों का पालन करते हुए कई राज्यों ने निचली कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोलने का निर्णय लिया है.
पंजाब, हरियाणा, गुजरात सहित 10 राज्यों ने एक फरवरी यानी आज से अलग-अलग कक्षाएं फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. दिल्ली, मेघालय, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में फरवरी के पहले सप्ताह में स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है.बता दें, कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहां पहले ही स्कूल खोले जा चुके थे, लेकिन किसी कारण बंद करना पड़ गया. अब वहां भी दोबारा 1 फरवरी से स्कूल खोले जा रहे हैं. स्कूल में वही बच्चे पढ़ाई करने जा सकते हैं जिसके पेरेंट्स उसे स्कूल जाने की अनुमति देते हैं. पेरेंट्स को यह लिखित रुप से देना होगा. सरकार ने सभी बच्चों को स्कूल आना अनिवार्य नहीं किया है, जो छात्र ऑनलाइन मोड में अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं वो ऐसा कर सकते हैं. उनका अटेंडेस वैसे भी लग जाएगा.
गुजरात और दिल्ली में 9वीं और 11वीं की पढ़ाई शुरू
गुजरात और दिल्ली में 9वीं और 11वीं की कक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. हालांकि राज्य ने 11 जनवरी को 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए ऑफलाइन पढ़ाई शुरू कर दी थी, लेकिन आज नए सिरे से फिर से शुरू की जा रही है. इसी तरह दिल्ली में भी 9वीं और 11वीं की कक्षाएं इसी सप्ताह में 5 फरवरी से शुरू की जा रही हैं. बता दें, 10वीं और 12वीं कक्षाओं को प्रैक्टिकल के लिए शुरू कर दिया गया था.
हरियाणा में 6वीं से 8वीं, महाराष्ट्र में 5वीं से 8वीं
इसी तरह हरियाणा में आज से 6वीं से 8वीं तक के स्कूल खुल रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र में आज से पुणे नगर निगम के 5वीं से 8वीं तक के स्कूल खोलने का ऐलान किया गया है, जबकि पुणे जिले और ठाणे जिले में इन स्कूलों को 27 जनवरी से ही खोला जा चुका है.
Jio ने अपने 40 करोड़ ग्राहकों को दी चेतावनी, भूल कर भी न करें ऐसी गलती!
बता दें कि पंजाब में कक्षा 1, 2 और पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए स्कूल आज से खुलने के लिए तैयार हैं, जबकि इससे पहले 5 जनवरी से हाई स्कूल में कक्षा 12वीं तक के बच्चों ने स्कूल जाना शुरू कर दिया था. इसी तरह हिमाचल प्रदेश में कक्षा 8वीं से 12वीं तक स्कूल आज से खुलेंगे, लेकिन ऐसे स्कूल जो पहाड़ी इलाकों में हैं और वहां सर्दियों की छुट्टियां चल रही हैं, वहां स्कूल खोलने की तारीख बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है.
जम्मू- कश्मीर में 10वीं से 12वीं, तेलंगाना में 9वीं से 12वीं
जम्मू-कश्मीर में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं आज से शुरू की जा रही हैं, जबकि उच्च शिक्षा की ऑफलाइन पढ़ाई 15 फरवरी से शुरू होगी. वहीं तेलंगाना में भी कक्षा 9वीं से 12वीं की ऑफलाइन पढ़ाई आज से शुरू करने की तैयारी है. साथ ही कॉलेज और विश्वविद्यालयों में भी आज से ऑफलाइन मोड में लेक्चर शुरू कर दिए जाएंगे
बता दें कि आंध्र प्रदेश में आज से 1 से 5 तक की कक्षाएं स्कूल में शुरू हो रही हैं, जबकि इससे ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल नवंबर में ही खोले जा चुके हैं. लेकिन यह निर्देश है कि एक रूम में 20 से ज्यादा छात्र नहीं होंगे. ये आदेश सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए दिया गया है. वहीं कर्नाटक में आज से 9वीं से 12वीं तक के लिए स्कूल खुल रहे हैं. इसी तरह मेघालय में भी आज से उच्च शिक्षण संस्थाएं खुलने के लिए तैयार हैं.After waiting for ten months, schools are going to open in many states today. Schools for class children are also ready to be opened. Due to the continuous decrease in the corona virus cases, many states have decided to open schools for lower classes, following social distancing and corona rules.
10 states including Punjab, Haryana, Gujarat have decided to resume different classes from February 1 i.e. today. It has been decided to open schools in Delhi, Meghalaya, Telangana, Himachal Pradesh and Jammu and Kashmir in the first week of February. There are some states where schools were already opened but had to be closed for some reason. . Now schools are also being opened there again from 1 February. Only those children can go to school in school whose parents allow them to go to school. Parents will have to give it in writing. The government has not made it mandatory for all children to come to school, students who want to continue their studies in online mode can do so. His attendees will be engaged anyway.
9th and 11th studies begin in Gujarat and Delhi
Classes of 9th and 11th are starting today in Gujarat and Delhi. Although the state started studying for classes 10th and 12th on January 11, but today it is being resumed afresh. Similarly in Delhi, classes of 9th and 11th are being started in the same week from 5th February. Let me tell you, 10th and 12th classes were started for practicals.
6th to 8th in Haryana, 5th to 8th in Maharashtra.
Similarly, from today 6th to 8th schools are opening in Haryana. On the other hand, in Maharashtra from today onwards, it has been announced to open schools of Pune Municipal Corporation from 5th to 8th, while in Pune district and Thane district, these schools have been opened since January 27.
Jio warns 40 million customers, do not make such mistake even by mistake!
Let us know that in Punjab, schools for Class 1, 2 and pre-primary classes are ready to open from today, whereas before January 5, children in high school till class 12th started going to school. Similarly in Himachal Pradesh, schools will be opened from class 8th to 12th from today, but the schools which are in hilly areas and winter holidays are going on there, the date of opening of schools has been extended to 15th February.
10th to 12th in Jammu and Kashmir, 9th to 12th in Telangana
Classes of 10th and 12th are being started in Jammu and Kashmir from today, while offline studies of higher education will start from February 15. At the same time, in Telangana, there is a preparation to start the offline studies of classes 9th to 12th from today. Along with this, lectures will be started in offline mode from today also in colleges and universities.
Please tell that from today 1 to 5 classes are being started in schools in Andhra Pradesh, while schools for classes above this have been opened in November itself. But it is instructed that there will not be more than 20 students in one room. This order has been given keeping in mind the social distancing. At the same time, schools are opening in Karnataka from 9th to 12th. Similarly, higher educational institutions are ready to open in Meghalaya also from today.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें