सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

how to increase traffic on blog By Vanitha Kasniya PunjabI am 100% sure that after reading this post, this question will never come in your mind again because, in this one post we have tried to bring traffic to the blog.

 Blog पर traffic कैसे बढ़ाए

 By वनिता कासनियां पंजाब  

 मुझे 100% विश्वास है की, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में यह सवाल फिर कभी भी नहीं आएगा क्योंकि, इस एक पोस्ट में हमने ब्लॉग पे ट्रफिक लाने के सभी तरीके बहुत ही विस्तार से समझाए हैं।

इस पोस्ट में जो भी तरीके बताए गए हैं, अगर इनको आप सही से समझकर फॉलो कर लेते हैं तो, यकीन मानिए की आज से 2-3 महीने बाद आप आपके ब्लॉग का ट्रैफिक कई गुना बढ़ जायेगा। इस पोस्ट में ऐसे तरीके भी बताए गए हैं, जिनसे आप पहले दिन से ही हजारों का ट्रैफिक अपने blog में ला सकते हैं ।

आप जितनी ज्यादा सतर्कता के साथ इस पोस्ट को पढ़ेंगे, विश्वास कीजिए आप paid course में बताई जाने वाली जानकारी भी इस पोस्ट से पढ़ पाएंगे ।

blog par traffic kaise badhaye, blog ka traffic badhane ke tarike, blog par traffic kaise laye
ब्लॉग पे ट्रैफिक बढ़ाने के बेस्ट तरीके

आज मैं केवल आपको ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के तरीके ही नहीं बताऊंगा बल्कि, आपको 50 ऐसे कीवर्ड की लिस्ट भी दूंगा, जिनपर अगर आप पोस्ट लिखते हैं तो, शायद आपका नया ब्लॉग 5-10 दिन मे ही google में रैंक करने लगेगा ।

Keyword Research से ट्रैफिक बढ़ाये

आपको पता होना चाहिए कि कीवर्ड रिसर्च ही वह बेहतरीन तरीका है, जिससे आप बहुत कम समय में बिना ज्यादा मेहनत किए अपने नये ब्लॉग पर भी ट्रैफिक ला सकते हैं क्योंकि, अगर आप कीवर्ड रिसर्च करके एक अच्छा कीवर्ड खोज लेते हैं, जिसपे कम कॉम्पिटिशन है और उसका सर्च वॉल्यूम अच्छा है तो,

आप बिना किसी बैकलिंक के ही 1st पोजीशन पर रैंक कर सकते हैं, जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ जाएगा। ट्रैफिक लाने का यह सबसे आसान तरीका है, यही कारण है की बड़े-बड़े bloggers अपना ज्यादातर समय keyword research करने में ही लगाते हैं, वे हर वक्त अच्छे से अच्छे कीवर्ड की तलाश करते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें:- Blog से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके।

अगर आप हिंदी में ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो आपको UbersuggestGoogle Keyword PlannerAhref Free Keyword Generator जैसे free keyword research tools का प्रयोग जरूर करना चाहिए। इन तीनों tools का डेटा 70%-80% तक सही होता है।

keyword research se traffic badhaye, traffic laane ka 1st tarika,

शोशल मीडिया से ट्रैफिक लाएं –

अगर आपका ब्लॉग हिंदी भाषा में है तो, आपको अपनी पोस्ट पर/ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए निम्नलिखित शोशल मीडिया प्रयोग जरूर करनी चाहिए –

Facebook Page के SEO में फायदे

facebook page se blog ka traffic badhaye, facebook page ke seo me fayde

आपको अपनी website के लिए एक facebook पेज जरूर बनाना चाहिए इससे आपका ब्लॉग के बारे में लोगों को पता चलना शुरू होता है । अपने ब्लॉग पोस्ट को फेसबुक पेज पर शेयर करने से, आपकी पोस्ट पर traffic आने की संभावना बढ़ जाती है । अगर आप किसी ऐसे कीवर्ड पर ब्लॉग लिखते हैं, जिसपर ज्यादा कॉम्पटीशन नहीं है तो, आपके द्वारा फेसबुक पेज में पोस्ट किया हुआ पोस्ट भी रैंक करने लगता है ।

YouTube चैनल से ट्रैफिक लाएं –

अगर आपका ब्लॉग किसी ऐसे टॉपिक पर है, जिसे वीडियो बनाकर भी बताया जा सकता है तो, आपको यूट्यूब पर भी चैनल बनाकर, वीडियो अपलोड करनी चाहिए जिससे, YT video के डिस्क्रिप्शन में अपनी साइट का लिंक लगाकर वहाँ से आप ट्रैफिक को अपने ब्लॉग पर भेज सकते हैं।

Pinterest का प्रयोग करें –

अगर आपका ब्लॉग इमेज आदि से सम्बन्धित है तो, पिनट्रेस्ट आपके ब्लॉग के लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा । अगर आप pinterest पर इमेज शेयर करते हैं, तो वह सभी इमेज लगभग 7-10 दिनों में गूगल में रैंक करने लगती है ।

Whatsapp का ट्रैफिक है बेकार –

यह सबसे आसान तरीका है क्योंकि इस समय हर कोई whatsapp से जुड़ा हुआ है, अगर आप अपने ब्लॉग से सम्बन्धित whatsapp ग्रुप्स जॉइन कर लेते हैं तो, आप उस ग्रुप में अपनी ब्लॉग पोस्ट का लिंक शेयर करके, वहाँ से भी ट्रैफिक ला सकते हैं।

क्या आपको पता है की अगर आपकी साइट whatsapp पर बहुत ज्यादा शेयर की जाती है तो, वह गूगल में भी उसकी रैंक इम्प्रूव होने लगती है, लेकिन यदि आपके ब्लॉग का ट्रैफिक कम है तो आपके Adsense में Ad Limit लग सकती है।

ShareChat भी है उपयोगी –

क्या आप भी केवल, अपने blog पर traffic लाने के लिए facebook, youtube, आदि शोशल मीडिया को ही एक जरिया मानते हो। बहुत सारे ऐसे नये blogger हैं जो, नये-नये प्लेटफॉर्म को नहीं खोजते, हम आपको बता दें की, आप अपने blog post के Link को sharechat पर भी share कर सकते हैं ।

अगर आपका News Blog या Fact Blog है तो, यह प्लेटफॉर्म आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है । आप sharechat से हर महीने हजारों का traffic, अपने blog post पर ला सकते हैं ।

Note :- Sharechat से बड़ी मात्रा में Traffic लाने के लिए आपका blog, Hindi भाषा में हो तो बहुत अच्छी बात है ।

(important..!) समय बचाये – जो भी शोशल मीडिया मैने आपको बताई हैं , मुझे हिंदी ब्लॉग के लिए केवल यही शोशल मीडिया सही लगती हैं । अगर आप अन्य स्थान पर पोस्ट अपलोड करते हैं तो, मुझे नहीं लगता की आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा, लेकिन इससे आपका समय और खराब होगा । फालतू के बैकलिंक के लिए शोशल मीडिया पर एकाउंट न बनाये ।

इसे भी पढ़ें:- इस तरीके से पोस्ट लिखने से आपका ब्लॉग जरूर रैंक करेगा।

Quality Content लिखें –

आप खुद ही इस बात को सोचिए की, अगर आप ऐसे आर्टिकल्स लिखते हैं जो, लोगों को समझ ही नहीं आते हैं या उन सभी में समझने जितना कुछ नहीं होता है तो कोई आपके आर्टिकल को क्यों पढ़ेगा । आपको ऐसी पोस्ट लिखें जिसमें आपके बताने का तारीका इतना अच्छा होना चाहिए की, लोग आपके पोस्ट को अंत तक पढ़ें । 

नये ब्लॉगर्स ज्यादा पोस्ट लिखने के चक्कर में पोस्ट की क्वालिटी को घटा देते हैं, आपको ये गलती कभी भी नही करनी है । चाहें एक सप्ताह में एक पोस्ट लिखें लेकिन, पोस्ट ऐसी लिखें जिससे लोगों को कुछ जानकारी या कुछ सीखने को मिल रहा हो । गूगल भी आपके ब्लॉग पर खुद ट्रैफिक लाएगा अगर आपके पोस्ट में दम होगा ।

ब्लॉग की स्पीड –

ब्लॉग की स्पीड भी, आपकी साइट के ट्रफिक पर प्रभाव डालती है, अब गूगल भी इस बात को कह चुका है की, आपके ब्लॉग की स्पीड, आपके ब्लॉग की गूगल में रैंकिंग पर भी प्रभाव डालेगी । यह प्रभाव इतना ज्यादा भी नहीं होता है । अगर आप blogger.com use कर रहे हैं तो आप नीचे दी गयी थीम प्रयोग करनी चाहिए, इससे आपका ब्लॉग काफी fast load होगा । जिससे, आपकी ranking, google में अच्छी होती जाएगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ जाएगी ।

  1. Minifast Blogger Template
  2. Fastest Blogger Template
  3. Default Blogger Template (*)

Email Marketing –

लोगों को अपने blog या website के बारे में बताने का, यह बहुत ही अच्छा जरिया है इसमें आप ऐसे कुछ लोगों के ईमेल id पर ईमेल भेजते हैं, जो आपको लगता है की, वह आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना पसंद करेंगे । यह तरीका तब भी बहुत बढ़िया काम करता है, जब आपके ब्लॉग पर रोज 0 traffic आता हो लेकिन,

इसके लिए आपके पास बहुत ज्यादा email id होनी चाहिये जिससे, आप उन्हें ईमेल कर सके । यह ईमेल आपको एक-एक व्यक्ति को भेजने की जरूरत नहीं है, आप एक साथ सभी हजारों लोगों को भी ईमेल कर सकते हैं, इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी वीडियो भी देख सकते हैं –

Long आर्टिकल लिखें –

वैसे सभी ब्लॉगर्स इस बात को कहते हैं की, आपको केवल उतना ही लिखना चाहिए जितने शब्दों में आप अपनी बात को लोगों तक अच्छे तक पहुँचा सकें लेकिन, मैं इस बात को सही नहीं मानता हूँ मेरा मानना है की, पहले तो आप केवल ऐसे ही टॉपिक को चुने जिसपर आप कम से कम 2000+ शब्दों की पोस्ट लिख सकें ।

अगर आप लंबे लंबे आर्टिकल लिखोगे और यदि वह लोगों को कुछ जानकारी देते हैं तो, आपके पोस्ट को ज्यादा देर तक पढ़ेंगे जिससे आपका ब्लॉग की रैंकिंग सर्च इंजन में अच्छी होगी ।

लंबे आर्टिकल लिखने का दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये है की, आप किसी भी जानकारी को विस्तार से लोगों तक पहुँचा सकते हैं, यही सबसे बड़े कारण हैं जिसके कारण 2021 में गूगल पर long blog post ही ज्यादा रैंक करती है ।

इसे भी पढ़ें :- 1000 व्यूज आने पर ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?

इसमें भी यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है की, आपका पोस्ट लोगों को पसंद आना चाहिए वरना चाहे वह कितनी भी बड़ी पोस्ट हो कोई भी सर्च इंजन उसे रैंक नहीं करेगा ।

SEO करके ट्रैफिक बढ़ाये –

अगर आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ाना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा तरीका है । सभी बड़े बड़े ब्लॉगर्स के ब्लॉग पर 75% ट्रैफिक गूगल से ही आता है । अगर आप गूगल से ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग का seo करना होगा, साथ ही ऐसे बिषयों पर लिखना होगा जिस बिषय को लोग सर्च तो कर रहे हैं लेकिन, उस टॉपिक पर आर्टिकल नहीं हैं या ज्यादा नहीं हैं ।

जिससे आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करने लगेगा । अगर आप नहीं जानते की seo क्या होता है तो, आप इस लिंक पर क्लिक करके seo की पूरी जानकारी ले सकते हैं । seo सीखने के बाद आप बड़ी मात्रा में अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं । #Free Advance SEO.VK

Internal Linking करें –

नये ब्लॉगर यही सबसे बड़ी गलती करते हैं की, वे एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट को लिंक नहीं करते हैं । अगर आपके ब्लॉग पर पहले से ही थोड़ा बहुत ट्रैफिक आ रहा है तो, आपको एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट को लिंक करके, अपने ब्लॉग पर आए ट्रैफिक को एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट पर ले जाना है, जिससे आपका ट्रैफिक भी बढ़ जाएगा और गूगल को भी अच्छा सिग्नल जाएगा की, हर एक व्यक्ति आपके ब्लॉग की काफी सारी पोस्ट को पढ़ रहा है, इससे आपका ब्लॉग गूगल में अच्छा रैंक करेगा ।

जैसा की आप भी जानते होंगे की, 2021 में google, backlink को ज्यादा महत्व नहीं दे रहा है लेकिन, अगर आपको किसी भी लिंक के माध्यम आए ट्रैफिक आ रहा है तो गूगल उसे आपके ब्लॉग के लिए एक अच्छा लिंक मानता है और आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंक कराने लगता है । 

अगर आप ऐसी कुछ जगहों पर अपनी साइट का लिंक देते हैं जहाँ से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने की संभावना है, तो यह लिंक आपके ब्लॉग के ट्रैफिक को जरूर बढ़ाएगा । ट्रैफिक को जल्दी बढ़ाने या अपने ब्लॉग के नाम को लोगों को बताने के लिए आपको गेस्ट पोस्ट का सहारा लेना बहुत जरूरी है । 

आपको कुछ ऐसे ब्लॉगर्स से संपर्क करना चाहिए जिनके ब्लॉग गूगल पर पहले से ही रैंक कर रहे हों उसके बाद आप उनको उनके ब्लॉग से सम्बन्धित बिषय पर पोस्ट लिखकर उन्हें भेजे, अगर उन्हें आपका पोस्ट पसंद आता है तो वे आपके पोस्ट को अपने ब्लॉग पर, आपके नाम और आपकी वेबसाइट के लिंक के साथ पब्लिश कर देंगे ।

गेस्ट पोस्ट से आपको सबसे ज्यादा फायदा होगा, जिससे आपके ब्लॉग को एक क्वालिटी बैकलिंक के साथ-साथ बहुत सारा ट्रैफिक भी मिलेगा । अगर आप गेस्ट पोस्ट करना चाहते हो तो उसके लिए कुछ मुख्य ब्लॉग निम्नलिखित हैं –

  • hindimehelp.com
  • shoutmehindi.com
  • mybigguide.com
  • myhindi.org
  • gyanipandit.com

इसके अलावा आप question-answer वेबसाइट पर जाकर कुछ प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं लेकिन ऐसी वेबसाइटें आपको dofollow बैकलिंक नहीं देती हैं लेकिन फिर भी इनसे ट्रैफिक आने के कारण गूगल या अन्य सर्च इंजन इन्हें क्वालिटी लिंक मानते हैं, ऐसी मुख्य वेबसाइट निम्नलिखित हैं –

  • Quora (free)
  • Medium (free)
  • Google Question Hub (free)

Ads द्वारा ट्रैफिक लाएँ –

अभी तक हमने सभी फ्री तरीकों की बात की, जिससे हम अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं या अपने ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं लेकिन, अब हम आपको कुछ ऐसे paid तरीके बतायेंगे जिनसे आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक को बढ़ा पायेंगे । अगर आप पैसे लगाकर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो इसके बहुत सारे माध्यम हैं, जिनसे ट्रैफिक पाया जा सकता है, ये सभी प्लेटफॉर्म निम्नलिखित हैं –

इसे भी पढ़ें :- …

Facebook Ads – जी हाँ! पहले हमने आपको बताया था की, आप फेसबुक पेज से बहुत सारा ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं लेकिन, फेसबुक पर ads run करके भी आप यहाँ से ट्रैफिक ला पायेंगे । अभी कुछ समय से लोग फेसबुक पर ज्यादा भरोसा नहीं कर रहे हैं, 

लोगों का मानना है की, फेसबुक से आने वाला ट्रैफिक क्वालिटी ट्रैफिक नहीं होता है और उस ट्रैफिक पर गूगल एडसेंस से भी अच्छी earning नहीं होती है । वैसे लोग जो भी कहें आपको इसे एक बार जरूर आजमाना चाहिये क्योंकि यहां आप बहुत ही कम पैसों में ads चला सकते हैं ।

Google Ads – क्योंकि ये ads google द्वारा चलाये जाते हैं इसलिए लोगों को इन ads पर ज्यादा भरोसा होता है । कुछ keywords पर हो सकता है की, ये ad आपको काफी ज्यादा महँगे लगे लेकिन, आप इन ads को चलाकर अपने ब्लॉग की एक ब्रांड बना सकते हैं लेकिन, शुरुआत में मुझे लगता है की, आपको फेसबुक ads चलाने चाहिए क्योंकि वह सस्ते होते हैं और फेसबुक पर ads चलाना गूगल की अपेक्षा आसान होता है ।

ऊपर दिए गए किसी भी बिषय की विस्तृत जानकारी लेने के लिए भी आप गूगल या यूट्यूब का प्रयोग कर सकते हैं ।

YouTube द्वारा –

दोस्तों यूट्यूब से ट्रैफिक लाने के भी बहुत सारे, फ्री और paid तरीके हैं । सभी फ्री तरीकों से ट्रैफिक लाने की बात हम कर चुके हैं, इसमें हम केवल पैसे लगाकर ट्रैफिक लाने की बात करेंगे । 

हम यूट्यूब पर ads चलाकर ट्रैफिक की बात नहीं बल्कि, youtubers के माध्यम से पैसे कमाने की बात कर रहे हैं । इसमें आपको कुछ ऐसे youtubers से संपर्क करना है जो आपके ब्लॉग से सम्बन्धित बिषयों पर वीडियो बनाते हो ।

आप उनसे अपने ब्लॉग का प्रमोशन करा सकते हैं, जो कभी-कभी आपको ज्यादा महंगा भी पड़ सकता है क्योंकि, एक youtuber प्रोमोशन करने के कम से कम 5000 – 500000 तक पैसे चार्ज कर सकता है।

Pro Tips –

Free में पहले दिन से ही हजारों का ट्रैफिक कैसे लाये ?

आपको इसके लिए बहुत ही कम मेहनत करने की आवश्यकता है, अगर आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तो, आपको पता ही होगा की, ज्यादातर सभी यूट्यूबर की अपनी एक वेबसाइट है लेकिन, बहुत सारे ऐसे youtuber हैं जो या तो यूट्यूब पर अपना ब्लॉग दिखाना नहीं चाहते या फिर उनका ब्लॉग नहीं है । 

आपको ऐसे सभी यूट्यूब की लिस्ट बनानी है और उनसे संपर्क करना है । अगर आप उनसे यह कहते हैं की, आप उनके लिए एक ब्लॉग बनायेंगे जिसको आप ही संभालेंगे और उस ब्लॉग की अर्निंग का 40% भी यूट्यूबर को देंगे बस उसके बदले वह आपके ब्लॉग पोस्ट के लिंक को अपनी यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे । ज्यादातर यूट्यूबर मान जाएंगे और उनके yt चैनल से आने वाले ट्रैफिक से अच्छा खासा पैसा कमा लोगे ।

अन्तिम शब्द –

दोस्तों, ब्लॉगिंग को जितना ज्यादा आसान सोचते हो यह उतनी आसान नहीं है । बहुत कम लोग इस काम से पैसे कमा पाते हैं क्योंकि वे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ही नहीं ला पाते और थक-हारकर ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं लेकिन, आपको ऐसा नहीं करना है आपको ब्लॉगिंग को करते रहना है । थोड़ा समय जरूर लगेगा लेकिन उसके बाद आप ब्लॉगिंग से एक अच्छी इनकम हर महीने कर सकते हो ।

इस पोस्ट में आप ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के तरीको के बारे में पढ़ चुके हैं और जान चुके हैं की ऐसे कौन से तरीके हैं, जिनसे आप अच्छा खासा ट्रैफिक पा सकते हैं । अगर आप अन्य ऐसे तरीके भी जानना चाहते हैं जो आपको ज्यादातर नहीं बताये जाते लेकिन, उनसे ट्रैफिक बहुत ही जल्दी लाया जाता है तो, 

आप कमेंट में बताये क्योंकि अगर आप इस ब्लॉग पर अपना प्यार दिखाते हैं तो इसका अगला भाग भी हम जल्दी ही लायेंगे । अगर आपने अभी तक भी इस शानदार पोस्ट को शेयर नहीं किया है तो, क्या कर रहे हो भाई ☹️? इसे ऐसे लोगों को शेयर करें जो अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते हैं ।

अगर आप ऊपर के सभी तरीकों को पढ़ चुके हैं तो आपको इन keywords को देखने की जरूरत ही नहीं है फिर भी हम आपको ऐसे कीवर्ड्स बता देते हैं जिनपर आपको शुरुवाती दिनों में पोस्ट लिखना चाहिए । ये कीवर्ड पर आपको cpc चाहे अच्छा न मिले लेकिन शुरू में आपको सबसे ज्यादा जरूरत ट्रैफिक की होती है और अगर आप कुछ ऐसे ही अन्य कीवर्ड ढूंढ लेते हैं तो आपकी शुरूवाती ट्रैफिक न आने की समस्या दूर हो जाएगी । सभी कीवर्ड निम्नलिखित हैं –

KeywordsSearch Volume
गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?3000
एमपीएल से पैसे कैसे कमाए ?2500
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?2000
पैसे कमाने के app950
जियो फोन में गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए ?950
मोबाइल से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले ?,950

इन सभी कीवर्ड को मैं समय-समय पर बदलता रहूँगा अगर आप नए नए कीवर्ड नहीं खोज पाते हैं तो, आप इस पेज को Add to Home Screen कर सकते हैं । अब आपका ये कर्तव्य है की आप कमेंट में बताये की, इस पोस्ट में क्या कमी है आपको इस पोस्ट से क्या सीखने को मिला और आप इस पोस्ट को क्या रेटिंग देना चाहेंगे ।
पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद..!

नये Blog पर करोड़ों का ट्रैफिक (1 महीने में) कैसे लाये ?

यदि आप ऐसा expired domain buy कर लेते हैं, जो पहले सरकारी domain था या उसको सरकारी डोमेन से backlink मिल रहा है तो, आपके ब्लॉग को rank होने से कोई नहीं रोक सकता है । इससे आपके ब्लॉग पर करोड़ों का ट्रैफिक भी आ सकता है, आप जो कुछ भी लिखेंगे, वह google में तुरन्त rank करने लगेगा । पोस्ट में विस्तार से पढ़ें…,

नये ब्लॉग को रैंक होने में कितना समय लगता है ?

अगर 2022 की बात करें तो, इस समय गूगल और अन्य सभी सर्च इंजन बहुत ज्यादा एडवांस हैं, जिसकी बजह से यदि आप high quality blog post लिखते हैं तो, आपका ब्लॉग 1-2 महीने में ही रैंक हो सकता है ।

अच्छी रैंकिंग के लिए कितने शब्द का पोस्ट लिखें ?

वैसे तो ज्यादातर ब्लॉगर यह कहते हैं की, जितना जरूरी हो केवल उतने ही शब्द लिखें लेकिन, मेरा मानना है की चाहे कीवर्ड कुछ भी हो आपको अपने ब्लॉग पर कम से कम 1500+ शब्दों की पोस्ट लिखनी चाहिए (इसमें कुछ अपवाद भी हैं)।

4.7/5 - (119 votes)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sharad Purnima 2022 Date: शरद पूर्णिमा कब है? जानें इस दिन क्यों खाते हैं चांद की रोशनी में रखी खीर By #वनिता #कासनियां #पंजाब🌺🙏🙏🌺 Sharad Purnima 2022 Date: अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रास पूर्णिमा या शरद पूर्णिमा कहा जाता है. शरद पूर्णिमा की रात्रि पर चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है. इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण रहता है. चंद्रमा की किरणें अमृत की वर्षा करती हैं. #facebook #twitter जानें, शरद पूर्णिमा की चमत्कारी खीर खाने से क्या होते हैं फायदे Sharad Purnima 2022 Date: हर माह में पूर्णिमा आती है, लेकिन शरद पूर्णिमा का महत्व ज्यादा खास बताया गया है. #हिंदू #धर्म #ग्रंथों में भी इस पूर्णिमा को विशेष बताया गया है. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रास पूर्णिमा या शरद पूर्णिमा कहा जाता है. शरद पूर्णिमा की रात्रि पर #चंद्रमा #पृथ्वी के सबसे निकट होता है. इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण रहता है. चंद्रमा की किरणें अमृत की वर्षा करती हैं. इस साल शरद पूर्णिमा 09 अक्टूबर को पड़ रही है. शरद पूर्णिमा की तिथि अश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी शरद पूर्णिमा तिथि रविवार, 09 अक्टूबर 2022 को सुबह 03 बजकर 41 मिनट से शुरू होगी. पूर्णिमा तिथि अगले दिन सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 को सुबह 02 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगी. #शास्त्रों के अनुसार, शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी अपनी सवारी उल्लू पर सवार होकर धरती पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों की समस्याओं को दूर करने के लिए वरदान देती हैं. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, इसी दिन मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था. इसलिए धन प्राप्ति के लिए भी ये तिथि सबसे उत्तम मानी जाती है. #Vnita शरद पूर्णिमा पर खीर का सेवन मान्यता है कि शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की किरणों में रखी खीर का सेवन करने से रोगों से मुक्ति मिलती है. इस खीर को चर्म रोग से परेशान लोगों के लिए भी अच्छा बताया जाता है. ये खीर आंखों से जुड़ी बीमारियों से परेशान लोगों को भी बहुत लाभ पहुंचाती है. इसके अलावा भी इसे कई मायनों में खास माना जाता है. अपार #धन पाने के लिए उपाय रात के समय मां लक्ष्मी के सामने #घी का #दीपक जलाएं. उन्हें #गुलाब के #फूलों की माला अर्पित करें. उन्हें सफेद मिठाई और सुगंध भी अर्पित करें. "ॐ ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्मये नमः" का जाप करें. मां लक्ष्मी जीवन की तमाम समस्याओं का समाधान कर सकती हैं. बस उनते सच्चे मन से अपनी बात पहुंचानी होगी और जब धरती पर साक्षात आएं तो इससे पावन घड़ी और क्या हो सकती है. #शरद_पूर्णिमा #राजस्थान #हरियाणा #संगरिया वर्ष के बारह महीनों में ये पूर्णिमा ऐसी है, जो तन, मन और धन तीनों के लिए सर्वश्रेष्ठ होती है। इस पूर्णिमा को चंद्रमा की किरणों से अमृत की वर्षा होती है, तो धन की देवी महालक्ष्मी रात को ये देखने के लिए निकलती हैं कि कौन जाग रहा है और वह अपने कर्मनिष्ठ भक्तों को धन-धान्य से भरपूर करती हैं। शरद_ पूर्णिमा का एक नाम *कोजागरी पूर्णिमा* भी है यानी लक्ष्मी जी पूछती हैं- कौन जाग रहा है? अश्विनी महीने की पूर्णिमा को चंद्रमा अश्विनी नक्षत्र में होता है इसलिए इस महीने का नाम अश्विनी पड़ा है। एक महीने में चंद्रमा जिन 27 नक्षत्रों में भ्रमण करता है, उनमें ये सबसे पहला है और #आश्विन_नक्षत्र की पूर्णिमा आरोग्य देती है। केवल शरद_पूर्णिमा को ही चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से संपूर्ण होता है और पृथ्वी के सबसे ज्यादा निकट भी। चंद्रमा की किरणों से इस पूर्णिमा को अमृत बरसता है। #बाल #वनिता #महिला #वृद्ध #आश्रम वर्ष भर इस #पूर्णिमा की प्रतीक्षा करते हैं। जीवनदायिनी रोगनाशक जड़ी-बूटियों को वह शरद पूर्णिमा की चांदनी में रखते हैं। अमृत से नहाई इन जड़ी-बूटियों से जब दवा बनायी जाती है तो वह रोगी के ऊपर तुंरत असर करती है। चंद्रमा को वेदं-पुराणों में मन के समान माना गया है- चंद्रमा_मनसो_जात:।वायु पुराण में चंद्रमा को जल का कारक बताया गया है। प्राचीन ग्रंथों में चंद्रमा को औषधीश यानी औषधियों का स्वामी कहा गया है। ब्रह्मपुराण के अनुसार- सोम या चंद्रमा से जो सुधामय तेज पृथ्वी पर गिरता है उसी से औषधियों की उत्पत्ति हुई और जब औषधी 16 कला संपूर्ण हो तो अनुमान लगाइए उस दिन औषधियों को कितना बल मिलेगा। #शरद_पूर्णिमा की शीतल चांदनी में रखी खीर खाने से शरीर के सभी रोग दूर होते हैं। ज्येष्ठ, आषाढ़, सावन और भाद्रपद मास में शरीर में पित्त का जो संचय हो जाता है, शरद पूर्णिमा की शीतल धवल चांदनी में रखी #खीर खाने से पित्त बाहर निकलता है। लेकिन इस #खीर को एक विशेष विधि से बनाया जाता है। पूरी रात चांद की चांदनी में रखने के बाद सुबह खाली पेट यह खीर खाने से सभी रोग दूर होते हैं, शरीर निरोगी होता है। #शरद_पूर्णिमा को रास पूर्णिमा भी कहते हैं। स्वयं सोलह कला संपूर्ण भगवान श्रीकृष्ण से भी जुड़ी है यह पूर्णिमा। इस रात को अपनी राधा रानी और अन्य सखियों के साथ श्रीकृष्ण महारास रचाते हैं। कहते हैं जब वृन्दावन में भगवान कृष्ण महारास रचा रहे थे तो चंद्रमा आसमान से सब देख रहा था और वह इतना भाव-विभोर हुआ कि उसने अपनी शीतलता के साथ पृथ्वी पर #अमृत_की_वर्षा आरंभ कर दी। गुजरात में #शरद_पूर्णिमा को लोग रास रचाते हैं और गरबा खेलते हैं। मणिपुर में भी श्रीकृष्ण भक्त रास रचाते हैं। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में शरद पूर्णिमा की रात को महालक्ष्मी की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस पूर्णिमा को जो महालक्ष्मी का पूजन करते हैं और रात भर जागते हैं, उनकी सभी कामनाओं की पूर्ति होती है। ओडिशा में #शरद_पूर्णिमा को #कुमार_पूर्णिमा के नाम से मनाया जाता है। आदिदेव महादेव और देवी पार्वती के पुत्र कार्तिकेय का जन्म इसी पूर्णिमा को हुआ था। गौर वर्ण, आकर्षक, सुंदर कार्तिकेय की पूजा कुंवारी लड़कियां उनके जैसा पति पाने के लिए करती हैं। #शरद_पूर्णिमा ऐसे महीने में आती है, जब वर्षा ऋतु अंतिम समय पर होती है। शरद ऋतु अपने बाल्यकाल में होती है और हेमंत ऋतु आरंभ हो चुकी होती है और इसी पूर्णिमा से कार्तिक स्नान प्रारंभ हो जाता है। #घटता_बढ़ता_चांद यहाँ हर कोई #उस चांद सा है.. जो कभी बढ़ रहा है तो कभी घट रहा है.. वो कभी #पूर्णिमा की रात सा रोशनी बिखेर रहा है.. तो कभी #अमावस की रात में एक अंधेरे सा हो रहा है.. यहाँ हर किसी की यही फितरत है.. हम खुद भी इसका अपवाद नही है.. हम सब ऐसे ही बने हैं ऐसे ही बनाये गए हैं.. यकीं न हो तो पल भर को सोचिए की आखिर क्यूँ हर सुबह जब हम सोकर उठते हैं.. तो हम पिछली सुबह से अलग होते हैं.. #कभी_कमजोर.. तो कभी_ताकतवर महसूस करते हैं.. मसला बस इतना सा है, की #हम_हर_दिन दूसरों को बस पूर्णिमा का चांद सा देखना चाहते हैं.. इस सच से बेखबर की घटना/बढ़ना हम सभी की फितरत है.. इसमें कुछ भी नया नही है.. हम खुद भी अक्सर पूर्णिमा के चाँद से अमावस का चांद होने की राह पर होते हैं.. हम खुद भी कमजोर हो रहे होते हैं.. बस हम इसे देख नही पाते.. अपनी नासमझी में हम शायद कुदरत के इस सबसे बड़े कायदे को ही भूल बैठे हैं.. अगर इस तरह घटना बढ़ना ही हमारी फितरत है.. तो आखिर सुकून क्या है.. #अपने_अहंकार, #अपनी_ज़िद्द से कहीँ दूर किसी कोने में बैठकर.. खुद में और दूसरों में घटते बढ़ते इस चांद को देखना.. उसे महसूस करना.. इस कुदरत को समझना. उसके कायदों को समझना..#फिर_हल्के_से_मुस्कुराना.. बस यही सुकून है..🙏🙏 (ये पोस्ट वनिता कासनियां पंजाब किसी ने भेजा था l) ॐ। 9 अक्तूबर २०२२ रविवार #शरद #पूर्णिमा है , #अश्विन मास की शरद पूर्णिमा बेहद खास होती है क्योंकि साल में एक बार आने वाली ये पूर्णिमा शरद पूर्णिमा कहलाती है. इसे कुछ लोग #रास पूर्णिमा के नाम से भी जानते हैं. क्योंकि #श्रीकृष्ण ने महारास किया था। कहा जाता है कि इस रात में #खीर को खुले आसमान में चंद्रमा के प्रकाश में रखा जाता है और उसे प्रसाद के रूप में खाया जाता है. बता दें इस बार शरद पूर्णिमा 5 अक्टूबर गुरुवार आज है. सनातन परंपरा के अनुसार कहा जाता है कि शरद पूर्णिमा की रात्रि पर चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है. मान्यता है की शरद पूर्णिमा की रात चन्द्रमा 16 कलाओं से संपन्न होकर अमृत वर्षा करता है. जो स्वास्थ्य के लिए गुणकारी होती है. इस रात लोग मान्यता के अनुसार खुले में खीर बनाकर रखते हैं और सुबह उसे सब के बीच में बांटा जाता है. यही कारण है कि इस रात लोग अपनी छतों पर या चंद्रमा के आगे खीर बनाकर रखते हैं और प्रसाद के रूप में खीर को बांटा जाता है। बड़ी ही उत्तम तिथि है शरद पूर्णिमा. इसे #कोजागरी व्रत के रूप में भी मनाया जाता है. कहते हैं ये दिन इतना शुभ और सकारात्मक होता है कि छोटे से उपाय से बड़ी-बड़ी विपत्तियां टल जाती हैं. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इसी दिन मां #लक्ष्मी का जन्म हुआ था. इसलिए धन प्राप्ति के लिए भी ये तिथि सबसे उत्तम मानी जाती है. इस दिन प्रेमावतार भगवान श्रीकृष्ण, धन की देवी मां लक्ष्मी और सोलह कलाओं वाले चंद्रमा की उपासना से अलग-अलग वरदान प्राप्त किए जाते है शरद पूर्णिमा का महत्व - शरद पूर्णिमा काफी महत्वपूर्ण तिथि है, इसी तिथि से शरद ऋतु का आरम्भ होता है. - इस दिन चन्द्रमा संपूर्ण और #सोलह कलाओं से युक्त होता है. - इस दिन चन्द्रमा से #अमृत की वर्षा होती है जो धन, प्रेम और सेहत तीनों देती है. - #प्रेम और #कलाओं से परिपूर्ण होने के कारण श्री कृष्ण ने इसी दिन महारास रचाया था. - इस दिन विशेष प्रयोग करके बेहतरीन #सेहत, अपार #प्रेम और खूब सारा #धन पाया जा सकता है - पर #प्रयोगों के लिए कुछ सावधानियों और नियमों के पालन की आवश्यकता है. इस बार शरद पूर्णिमा 05 अक्टूबर को होगी शरद पूर्णिमा पर यदि आप कोई महाप्रयोग कर रहे हैं तो पहले इस तिथि के नियमों और सावधानियों के बारे में जान लेना जरूरी है. शरद पूर्णिमा #व्रत विधि - पूर्णिमा के दिन सुबह में #इष्ट #देव का पूजन करना चाहिए. - #इन्द्र और #महालक्ष्मी जी का पूजन करके घी के दीपक जलाकर उसकी गन्ध पुष्प आदि से पूजा करनी चाहिए. - #गरीब बे #सहारा को खीर का भोजन कराना चाहिए और उन्हें दान दक्षिणा प्रदान करनी चाहिए. - लक्ष्मी प्राप्ति के लिए इस व्रत को विशेष रुप से किया जाता है. इस दिन जागरण करने वालों की धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. - रात को चन्द्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही भोजन करना चाहिए. - #गरीबों में खीर आदि #दान करने का विधि-विधान है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन चांद की चांदनी से अमृत बरसता है. शरद पूर्णिमा की सावधानियां - इस दिन पूर्ण रूप से जल और फल ग्रहण करके उपवास रखने का प्रयास करें. - उपवास ना भी रखें तो भी इस दिन सात्विक आहार ही ग्रहण करना चाहिए. - इस दिन काले रंग का प्रयोग न करें, चमकदार सफेद रंग के वस्त्र धारण करें तो ज्यादा अच्छा होगा. अगर आप शरद पूर्णिमा का पूर्ण शुभ फल पाना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए इन नियमों को ध्यान में जरूर रखिएगा। #शरद_पूर्णिमा के दिन इस #व्रत_कथा को पढ़ने और सुनने से #मां_लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न। #शरद_पूर्णिमा ९ अक्टूबर को है. शरद पूर्णिमा आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, शरद पूर्णिमा को कौमुदी यानी मूनलाइट में खीर को रखा जाता है. क्योंकि चंद्रमा की किरणों से अमृत की बारिश होती है. इस दिन शाम को मां लक्ष्मी का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. मान्यता है कि सच्चे मन ने पूजा- अराधना करने वाले भक्तों पर मां लक्ष्मी कृपा बरसाती हैं. #शरद_पूर्णिमा_की_पौराणिक_कथा #शरद_पूर्णिमा की पौराणिक कथा के अनुसार, बहुत पुराने समय की बात है एक नगर में एक सेठ (साहूकार) को दो बेटियां थीं. दोनो पुत्रियां पूर्णिमा का व्रत रखती थीं. लेकिन बड़ी पुत्री पूरा व्रत करती थी और छोटी पुत्री अधूरा व्रत करती थी. इसका परिणाम यह हुआ कि छोटी पुत्री की संतान पैदा होते ही मर जाती थी. उसने पंडितों से इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया की तुम पूर्णिमा का अधूरा व्रत करती थी, जिसके कारण तुम्हारी संतान पैदा होते ही मर जाती है. पूर्णिमा का पूरा व्रत विधिपूर्वक करने से तुम्हारी संतान जीवित रह सकती है. उसने हिंदू धर्म की सलाह पर पूर्णिमा का पूरा व्रत विधिपूर्वक किया. बाद में उसे एक लड़का पैदा हुआ. जो कुछ दिनों बाद ही फिर से मर गया. उसने लड़के को एक पाटे (पीढ़ा) पर लेटा कर ऊपर से कपड़ा ढंक दिया. फिर बड़ी बहन को बुलाकर लाई और बैठने के लिए वही पाटा दे दिया. बड़ी बहन जब उस पर बैठने लगी जो उसका घाघरा बच्चे को छू गया. बच्चा घाघरा छूते ही रोने लगा. तब बड़ी बहन ने कहा कि तुम मुझे कलंक लगाना चाहती थी. मेरे बैठने से यह मर जाता. तब छोटी बहन बोली कि यह तो पहले से मरा हुआ था. तेरे ही भाग्य से यह जीवित हो गया है. तेरे पुण्य से ही यह जीवित हुआ है. उसके बाद नगर में उसने पूर्णिमा का पूरा व्रत करने का ढिंढोरा पिटवा दिया. . #शरद_पूर्णिमा का वैज्ञानिक महत्व रोगियों के लिए वरदान हैं शरद पूर्णिमा की रात एक अध्ययन के अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन औषधियों की स्पंदन क्षमता अधिक होती है। रसाकर्षण के कारण जब अंदर का पदार्थ सांद्र होने लगता है, तब रिक्तिकाओं से विशेष प्रकार की ध्वनि उत्पन्न होती है। लंकाधिपति रावण शरद पूर्णिमा की रात किरणों को दर्पण के माध्यम से अपनी नाभि पर ग्रहण करता था। इस प्रक्रिया से उसे पुनर्योवन शक्ति प्राप्त होती थी। चांदनी रात में 10 से मध्यरात्रि 12 बजे के बीच कम वस्त्रों में घूमने वाले व्यक्ति को ऊर्जा प्राप्त होती है। सोमचक्र, नक्षत्रीय चक्र और आश्विन के त्रिकोण के कारण शरद ऋतु से ऊर्जा का संग्रह होता है और बसंत में निग्रह होता है। अध्ययन के अनुसार दुग्ध में लैक्टिक अम्ल और अमृत तत्व होता है। यह तत्व किरणों से अधिक मात्रा में शक्ति का शोषण करता है। चावल में स्टार्च होने के कारण यह प्रक्रिया और आसान हो जाती है। इसी कारण ऋषि-मुनियों ने शरद पूर्णिमा की रात्रि में खीर खुले आसमान में रखने का विधान किया है। यह परंपरा विज्ञान पर आधारित है। शोध के अनुसार खीर को चांदी के पात्र में बनाना चाहिए। चांदी में प्रतिरोधकता अधिक होती है। इससे विषाणु दूर रहते हैं। हल्दी का उपयोग निषिद्ध है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 30 मिनट तक शरद पूर्णिमा का स्नान करना चाहिए। रात्रि 10 से 12 बजे तक का समय उपयुक्त रहता है। वर्ष में एक बार शरद पूर्णिमा की रात दमा रोगियों के लिए वरदान बनकर आती है। इस रात्रि में दिव्य औषधि को खीर में मिलाकर उसे चांदनी रात में रखकर प्रात: 4 बजे सेवन किया जाता है। रोगी को रात्रि जागरण करना पड़ता है और औ‍षधि सेवन के पश्चात 2-3 किमी पैदल चलना लाभदायक रहता है।

    Sharad Purnima 2022 Date: शरद पूर्णिमा कब है? जानें इस दिन क्यों खाते हैं चांद की रोशनी में रखी खीर By #वनिता #कासनियां #पंजाब🌺🙏🙏🌺 Sharad Purnima 2022 Date: अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रास पूर्णिमा या शरद पूर्णिमा कहा जाता है. शरद पूर्णिमा की रात्रि पर चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है. इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण रहता है. चंद्रमा की किरणें अमृत की वर्षा करती हैं. #facebook #twitter जानें, शरद पूर्णिमा की चमत्कारी खीर खाने से क्या होते हैं फायदे Sharad Purnima 2022 Date: हर माह में पूर्णिमा आती है, लेकिन शरद पूर्णिमा का महत्व ज्यादा खास बताया गया है. #हिंदू #धर्म #ग्रंथों में भी इस पूर्णिमा को विशेष बताया गया है. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रास पूर्णिमा या शरद पूर्णिमा कहा जाता है. शरद पूर्णिमा की रात्रि पर #चंद्रमा #पृथ्वी के सबसे निकट होता है. इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण रहता है. चंद्रमा की किरणें अमृत की वर्षा करती हैं. इस साल शरद पूर्णिमा 09 अक्टूबर को पड़ रही है. शरद पूर्णिमा की तिथि अश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्...

समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं।बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार करे। देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए।#बाल #वनिता #महिला #वृद्ध #आश्रम #संगरिया #राजस्थान #पंजाब #हरियाणा#देखना साथ हीं छूटे न #बुजुर्गों 👴👵का कहीं ,पत्ते🌿☘️ पेड़ों पर लगे हों तो हरे रहते हैं |🌳#अंतर्राष्ट्रीय_वृद्धजन_दिवस 🌺पर सभी देवतुल्य बुजुर्गों को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं |🌹सुख ,समृद्धि और स्वाभिमान को संजोनेवाले बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर है उनका सम्मान करें।नतमस्तक नमन🌺💐☘️🌹💐🎖️🙏🙏🙏

समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं। बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार करे।  देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए। #बाल #वनिता #महिला #वृद्ध #आश्रम #संगरिया #राजस्थान #पंजाब #हरियाणा #देखना साथ हीं छूटे न #बुजुर्गों 👴👵का कहीं , पत्ते🌿☘️ पेड़ों पर लगे हों तो हरे रहते हैं |🌳 #अंतर्राष्ट्रीय_वृद्धजन_दिवस 🌺 पर सभी देवतुल्य बुजुर्गों को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं |🌹 सुख ,समृद्धि और स्वाभिमान को संजोनेवाले बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर है उनका सम्मान करें। नतमस्तक नमन🌺💐☘️🌹💐🎖️🙏🙏🙏

लोहड़ी 2021: आज देशभर में मनाई जा रही लोहड़ी, जानिए क्या है इस त्यौहार का महत्व ये त्योहार सुबह से शुरू होकर शाम तक चलता है. लोग पूजा के दौरान आग में मूंगफली रेवड़ी, पॉपकॉर्न और गुड़ चढ़ाते हैं. आग में ये चीजें चढ़ाते समय 'आधार आए दिलाथेर जाए' बोला जाता है. इसका मतलब होता है कि घर में सम्मान आए और गरीबी जाए. किसान सूर्य देवता को भी नमन कर धन्यवाद देते हैं. ये भी माना जाता है कि किसान खेतों में आग जलाकर अग्नि देव से खेतों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की प्रार्थना करते हैं.इसके बाद मूंगफली रेवड़ी, पॉपकॉर्न और गुड़ प्रसाद के रूप में बांटा जाता हैं. लोहड़ी के दिन पकवान के तौर पर मीठे गुड के तिल के चावल, सरसों का साग, मक्के की रोटी बनाई जाती है. लोग इस दिन गुड़-गज्जक खाना शुभ मानते हैं. पूजा के बाद लोग भांगड़ा और गिद्दा करते हैं.लोहड़ी का महत्वलोहड़ी का भारत में बहुत महत्व है. लोहड़ी एक ऐसे पर्व के रूप में मनाई जाती है जो सर्दियों के जाने और बसंत के आने का संकेत है. लोहड़ी यूं तो आग लगाकर सेलिब्रेट की जाती है लेकिन लकड़ियों के अलावा उपलों से भी आग लगाना शुभ माना जाता है.लोहड़ी के पावन मौके पर लोग रबी की फसल यानि गेहूं, जौ, चना, मसूर और सरसों की फसलों को आग को समर्पित करते हैं. इस तरीके से देवताओं को चढ़ावा और धन्यवाद दिया जाता है. ये वही समय होता है जब रबी की फसलें कटघर घर आने लगती हैं. आमतौर लोहड़ी का त्योहार सूर्य देव और अग्नि को आभार प्रकट करने, फसल की उन्नति की कामना करने के लिए मनाया जाता है.लोहड़ी का महत्व एक और वजह से हैं क्योंकि इस दिन सूर्य मकर राशि से गुजर कर उत्तर की ओर रूख करता है. ज्योतिष के मुताबिक, लोहड़ी के बाद से सूर्य उत्तारायण बनाता है जिसे जीवन और सेहत से जोड़कर देखा जाता है.आखिर क्यों मनाते हैं लोहड़ीआपने लोहड़ी तो खूब मनाई होगी लेकिन क्या असल में आप जानते हैं क्यों मनाई जाती है लोहड़ी. बहुत से लोग लोहड़ी को साल का सबसे छोटा दिन और रात सबसे लंबी के तौर पर मनाते हैं. पारंपरिक मान्यता के अनुसार, लोहड़ी फसल की कटाई और बुआई के तौर पर मनाई जाती है. लोहड़ी को लेकर एक मान्यता ये भी है कि इस दिन लोहड़ी का जन्म होलिका की बहन के रूप में हुआ था. बेशक होलिका का दहन हो गया था. किसान लोहड़ी के दिन को नए साल की आर्थिक शुरुआत के रूप में भी मनाते हैं.,