बलुवाना न्यूज: गांव सैयदांवाली के प्रेमी जोड़े ने भाग कर करवाई शादीलडक़ी के पिता ने लडक़ी से तोड़ा नाताअबोहर, 25 जुलाई (वनिता कासनियां पंजाब):: गांव सैयदांवाली में सुनील कुमार उर्फ सत्यनारायण पुत्र मोहन लाल का प्रेमप्रसंग रितु पुत्री धर्मपाल के साथ चल रहा था। दोनों ने घर से भाग कर मंदिर में शादी करवा ली। अब दोनों घर से अलग अपनी जिंदगी जी रहे हैं। लडक़ी के पिता धर्मपाल ने अपनी लडक़ी रीतू से नाता तोड़ते हुए नाता तोड़ लिया है। उन्होंने कहा कि इससे मेरा कोई लेन-देन नहीं है।फोटो:9, प्रेमी जोड़ा।
बलुवाना न्यूज:
लडक़ी के पिता ने लडक़ी से तोड़ा नाता
अबोहर, 25 जुलाई (वनिता कासनियां पंजाब):: गांव सैयदांवाली में सुनील कुमार उर्फ सत्यनारायण पुत्र मोहन लाल का प्रेमप्रसंग रितु पुत्री धर्मपाल के साथ चल रहा था। दोनों ने घर से भाग कर मंदिर में शादी करवा ली। अब दोनों घर से अलग अपनी जिंदगी जी रहे हैं। लडक़ी के पिता धर्मपाल ने अपनी लडक़ी रीतू से नाता तोड़ते हुए नाता तोड़ लिया है। उन्होंने कहा कि इससे मेरा कोई लेन-देन नहीं है।
फोटो:9, प्रेमी जोड़ा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें