बलुवाना न्यूज: 2 करोड़ 82 लाख चैक बाऊंस मामले में विजय सेतिया बरीअबोहर, 25 जुलाई (वनिता कासनियां पंजाब): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में 2 करोड़ 82 लाख चैक बाऊंस के आरोपी विजय कुमार पुत्र परमानंद वासी सेतिया कालोनी गंगानगर के वकील अरूण मुंजाल ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर शिकायतकर्ता रवि सेतिया पुत्र परमानंद सेतिया कालोनी अबोहर के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर ने एडवोकेट अरूण मुंजाल की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए 2 करोड़ 82 लाख चैक बाऊंस के आरोपी विजय कुमार को सबूतों के अभाव में बरी किया। मिली जानकारी अनुसार विजय कुमार के भाई रवि सेतिया ने विजय कुमार के खिलाफ 2 करोड़ 82 लाख का चैक का मामला अदालत में अपने वकील के माध्यम से दायर किया था। विजय कुमार ने अपने वकील अरूण मुंजाल के माध्यम से अदालत में पेश हुए और अपनी दलीलें पेश की।
बलुवाना न्यूज:
अबोहर, 25 जुलाई (वनिता कासनियां पंजाब): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में 2 करोड़ 82 लाख चैक बाऊंस के आरोपी विजय कुमार पुत्र परमानंद वासी सेतिया कालोनी गंगानगर के वकील अरूण मुंजाल ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर शिकायतकर्ता रवि सेतिया पुत्र परमानंद सेतिया कालोनी अबोहर के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर ने एडवोकेट अरूण मुंजाल की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए 2 करोड़ 82 लाख चैक बाऊंस के आरोपी विजय कुमार को सबूतों के अभाव में बरी किया। मिली जानकारी अनुसार विजय कुमार के भाई रवि सेतिया ने विजय कुमार के खिलाफ 2 करोड़ 82 लाख का चैक का मामला अदालत में अपने वकील के माध्यम से दायर किया था। विजय कुमार ने अपने वकील अरूण मुंजाल के माध्यम से अदालत में पेश हुए और अपनी दलीलें पेश की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें