सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

12वी के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं? |12th ke baad job's की जानकारी in hindi 2022By वनिता कासनियां पंजाबजब भी कोई व्यक्ति 12th पास होता है,तब उन में से कुछ के मन में एक ही सवाल आता है की 12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? hello friends मेरा नाम अनुराग है और आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में 12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के बारे पूरी जानकारी दूंगा। आज कल बहुत सारे विद्यार्थी 12th पास करने के बाद ही नौकरी की तलाश में रहते है। वह आगे और पढ़ाई ना करके एक job लेकर settle हो जाना चाहते है।ऐसे विद्यार्थी जो जल्दी नौकरी करना चाहते है, वे 12th पूरी होने के पहले से ही जॉब की तरह देखने लगते है। ऐसे में उन सभी विद्यार्थीयो को इस बात की सारी जानकारी होनी चाहिए की वह 12th के बाद कौन कौन सी जॉब कर सकते है। और उनके लिए 12th ke baad career option क्या है? आपको हम प्राइवेट और सरकारी दोनो की नौकरियों के बारे में बताऊं।बहुत बार विद्यार्थियो के लिए बहुत ज्यादा ना पढ़ कर जल्दी नौकरी करने का फैसला ही सही रहता है।हम इस आर्टिकल में मुख्य तौर पर चर्चा करेंगें की 12th के बाद प्राइवेट और सरकारी दोनो ही क्षेत्रों में कौन कौन सी नौकरी कर सकते है?12वी के बाद कौन सी job कर सकते है?JVR, Sachin Chauhan, latest job updates in hindi, jobs for 12th pass students, freshers jobs, walk in jobs, 12th pass job updates, jobs, high paying salary job, private jobs for 12th pass students, 12th pass job private company, fresher job vacancy, 12th pass private, 12th pass private job, 12th pass jobs, 12thpass vacancy, 12th pass hiring, how to find private jobs, private company jobs, jobs2022, private job vacancy 2022, private company job vacancy 202212th ke baad job's की जानकारी बलुवाना न्यूज,जब हम 12th के बाद सिर्फ नौकरी की बात कर रहे है तो इसमें प्राइवेट और सरकारी दोनो ही नौकरियां आ जाती है।हां,यह बात जरूर है की सरकारी जॉब की तरफ विद्यार्थियो का झुकाव अधिक होता है। इसके बहुत से कारण है, जैसे की नियमित सैलरी, जॉब सिक्योरिटी आदि।लेकिन प्राइवेट नौकरी भी बढ़िया होती है, इसमें व्यक्ति को उनके काम के हिसाब से सैलरी मिलती है। पर प्राइवेट हो या सरकारी हो दोनो ही जॉब्स है। और 12th के बाद जॉब की तलाश करने वाले व्यक्ति अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार इनमे से किसी की तरफ जाते है।12वी के बाद उपलब्ध सरकारी नौकरियां:12th के बाद बहुत सी बढ़िया सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन किया जा सकता है। हम यहां उन्ही सरकारी नौकरियों के बारे में चर्चा करेंगे।इसमें हम मुख्य तौर पे रेलवे(rrb) , banking, defence, ssc, state government आदि की govt. job आ जाती है।यह वे सरकारी नौकरीया है, जिनकी तैयारी ज्यादातर विद्यार्थी करते है।12th के बाद railways की govt. job govt. jobs में सबसे पहले रेलवे का नाम आता है। अलग अलग पदो पर रेलवे का rrb मतलब railway recruitment board भारतीय रेलवे मे अलग अलग पदो पर नियुक्ति के लिए परीक्षाएं लेता हैइनमे से बहुत से परीक्षाओं के लिए 12th पास आदमी भी आवेदन कर सकते है। 12th पास व्यक्ति के लिए रेलवे की jobs में कुछ मुख्य नाम -RRB NYPC ( इसमें रेलवे की बहुत सी नॉन टेक्निकल पोस्ट आती हैRRB Group D ( इसमें fitter, trackman welder आदि सहित अन्य बहुत से पद आते हैRPF Constableआदि है। इन अलग अलग पदो के अनुसार सैलरी, पोस्ट आयु सीमा आदि अलग अलग होती हैं।12वी के बाद रेलवे के इन नौकरियों के लिए विद्यार्थी अप्लाई कर सकते है। और इनकी परीक्षा पास करके आप नौकरी ले सकते है।12th के बाद SSC की govt. jobsSSC मतलब Staff Selection Commision अलग अलग पदो पर हर साल नियुक्ति के लिए अलग अलग स्तर पर exam आयोजित करता है।इसी में 12th पास व्यक्ति के लिए भी बहुत सी परीक्षा ली जाती है। ssc नियमित तौर पे हर साल प्रतियोगी लेता है ।जिनके जरिए अलग अलग post पर posting होती है।12th पास व्यक्ति SSC की govt. jobs SSC MTSSSC GD CONSTABLESSC CHSLSSC Stenographerआदि पदो पे जॉब्स के लिए इनकी प्रतियोगी परीक्षाओं मे बैठ सकते है।SSC इन परीक्षाओं का आयोजन हर साल करता है, जिसके लिए बहुत अधिक संख्या में विद्यार्थी आवेदन करते है। इसका exam देते है।12th के बाद बैकिंग में सरकारी नौकरीgovt. jobs में बैकिंग सेक्टर भी एक मुख्य विकल्प होता हैं। 12th के बाद बहुत सारे विद्यार्थी बैकिंग जॉब की तरफ जाते है। हालांकि bank मे सरकारी जॉब के लिए ibps के द्वारा आयोजित exam में पास होना जरूरी होता है।इसके अलावा sbi अपने bank में नियुक्ति के लिए खुद के स्तर पर भी exam आयोजित करता है। इसके साथ ही RBI द्वारा भी बहुत से बैंक की नौकरियों के लिए exam आयोजित किया जाता है। इनमे से 12th पास व्यक्ति के लिए बहुत सी जॉब्स निकली जाती है, बैंक में govt. job के लिए भर्ती निकलने पे 12th पास व्यक्ति योग्यता देख कर उनके लिए वो अप्लाई कर सकते है।12th के बाद defence field की सरकारी नौकरी12th के बाद की govt. jobs में defence field की सरकारी जॉब्स को भी मुख्य विकल्प के रूप में देखा जाता है।इसमें नेवी,आर्मी, एयर फोर्स फिर एनडीए और अन्य सशस्त्र सीमा बल सभी की जॉब्स ही आती है। इनमे अलग अलग fields में, अलग अलग पदो पर नियुक्ति होती है।12th पास व्यक्ति के लिए defence field की govt. jobs मेंIndian ArmyIndian NavyIndian air forceNDAIndian Coast guardParamilitary forcesआदि निम्न नाम आते है। इनमे से 12th पास उम्मीदवारो के लिए NDA और coast guard जैसी नौकरियां होती है।12th पास उमीदावारो के लिए इंडियन आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और दूसरी सीमा बलो में बहुत सी posts पर नियुक्तियां निकली जाती है। भर्ती निकलने पर विद्यार्थी इसकी आधिकारिक अधिसूचना देखकर आवेदन कर सकता है।12th के बाद state govt. की सरकारी नौकरियांअलग अलग राज्यों में, वहा के राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले अलग अलग विभाग में अलग अलग पदो पे govt. job के लिए भी vacancy निकाली जाती है। इनमे मुख्य रूप से police department की सरकारी नौकरी है।वैसे इसके अलावा और भी बहुत सी स्टेट डिपार्टमेंट की जॉब्स होती है। अलग अलग स्टेट मे समय समय पे जो police recruitment, si recruitment, constable/ head constable recruitment, forest guard recruitment आदि निकाली जाती है। यह सभी स्टेट govt. के द्वारा निकाली जाती है। इसके अलावा दूसरी बहुत सी स्टेट डिपार्टमेंट में भी govt. jobs की वैकेंसी निकलती हैं। 12th के बाद govt. jobs में यह कुछ सबसे फेमस विकल्प है।12th के बाद के govt. jobs से रिलेटेड बहुत से सवाल विद्यार्थी के मन में आते है, जैसे की 12th ke baad govt job list क्या है? 12वी commerce के बाद govt. jobs? etc.उपर बताए गई सरकारी नोकरियों के अलावा और भी बहुत सी सरकारी नोकरियों की वैकेंसी निकाली जाती है, जिनके लिए 12th पास व्यक्ति आवेदन करने के योग्य होते है।govt. job की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों को समय समय पर सरकारी नोकरियों की नोटिफिकेशन की जांच करते रहना चाहिए।12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के इस भाग में हमने आपको कुछ मुख्य सरकारी नोकरियों की जानकारी दी है।12वी के बाद private job:govt. jobs के बाद बात आती है प्राईवेट नौकरियों की। आज के समय में सरकारी नौकरियों में बहुत कंपीटिशन बढ़ गया है। इसलिए हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी नही मिल पाती है।ऐसे में प्राईवेट नौकरी भी बहुत बढ़िया ऑप्शन है। 12वी के बाद प्राईवेट नौकरियों की बात करे तो इसमें कुछ इस तरह की जॉब्स आती है। जैसे-किसी प्राईवेट कम्पनी में नौTutorCall Center Jobdata Entry operatorContent Writing etc.किसी प्राइवेंट कम्पनी में नौकरी:वैसे देखा जाए तो इसमें बहुत सारी नौकरीया होती है।जितने भी प्राईवेट कंपनीया है, वह सभी ही उन कम्पनी में काम करने के लिए व्यक्तियों की खोज करती रहती है।इसमें 12th पास व्यक्ति के लिए भी बहुत सी जॉब्स होती है। यह उस कम्पनी पर निर्भर करता हैं, की वे किस पद पर जॉब के लिए कितनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन मांगता है।लेकिन फिर भी 12th पास व्यक्ति भी किसी प्राईवेट कम्पनी में एक ऊंचे पद पर पर बढ़िया सैलरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकता है।Tutorसरल भाषा में इसका मतलब पढ़ाना ही होता है। अगर 12th पास व्यक्ति पढ़ाने में अच्छे है, तो वह private tutor का काम भी कर सकते है।इसमें छोटी क्लास के विद्यार्थी को ट्यूशन पढ़ाना होता है।आज के समय में इसमें भी बहुत पैसा है, अगर आप ज्यादा विद्यार्थी को पढ़ाते है। या खुद का ट्यूशन खोल लेते है, तो यह बहुत अच्छा हो सकता है।Call Centre Jobइनके अलावा कॉल सेन्टर जॉब्स का नाम भी प्राईवेट नौकरीयो में आता है। इन प्राईवेट जॉब्स के लिए ज्यादा एजुकेशनल क्वालिफिकेशन नही मांगी जाती हैं।इसी कारण 12th पास होने पर आसानी से आप इनके लिए एलिजिबल हो जाते है। और कॉल सेन्टर में कॉल सेंटर ऑपरेटर की तरह कार्य करना होता है। एक प्राईवेट नौकरी के हिसाब से इसमें भी ठीक-ठाक सैलरी होती है।Content Writingआज के समय में प्राईवेट नौकरी में कंटेंट राइटिंग भी बहुत बढ़िया काम है। बेसिकली आपको इसमें दूसरी किसी चैनल या वेबसाईट या पब्लिशर आदि के लिए लिखना होता हैं।और इसमें पैसे आपको आपके काम के अनुसार मिलते है। freelancing के तौर पर भी आप इसे कर सकते है।12th पास व्यक्ति के लिए यह सभी मुख्य प्राईवेट नौकरी है।ज्यादातर विद्यार्थियो का ultimate goal एक अच्छी नौकरी ही होती है। ऐसे में विद्यार्थियो के लिए यह आवश्यक है की उन्हे इससे संबंधित सभी जरूरी बाते पता हो।Data Entry Operatorप्राइवेट जॉब्स में ये भी बहुत बढ़िया विकल्प है। आसान भाषा में कहे तो डाटा ऑपरेटर का काम कंप्यूटर मे जानकारी एंट्री करने का होता है।Hospitals,Schools,Banks,Companies आदि सभी जगह पे इस तरह के काम के लिए डाटा ऑपरेटर की आवश्यकता रहती है।कम्प्यूटर की थोड़ी सी जानकारी के साथ 12th पास व्यक्ति आसनी से डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी ले सकते है।12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के इस भाग में हमने आपको कुछ मुख्य प्राइवेट नोकरियों के बारे में बताया है।conclusion:उपर दिए इस आर्टिकल में हमने आपको 12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के बारे में बताया है। हमने आपको 12th ke baad govt. job list की जानकारी दी है।इससे आप 12th के बाद अपना करियर बना सकते है। हमने govt. job के साथ कुछ प्राइवेट नोकरियों के बारे में भी बताया है।अगर आपको हमारा यह आर्टिकल 12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और इस पर कॉमेंट करे।12वी के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं? - FAQsQ1. 12th के बाद कौन कौन सी प्राइवेट जॉब्स उपलब्ध है?Ans. 12th के बाद निम्नलिखित नौकरियां है-किसी प्राईवेट कम्पनी में नौकT TutorCall center jobData entry operatorContent writing Etc.और इनके बारे में जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना पढ़ेगा।Q2. 12वी के बाद कौन कौन सी सरकारी नोकरिया उपलब्ध है?Ans.12वी बाद निम्नलिखित नौकरियां है -Banking sectorDefence fieldState govt. JobSSCRailway sectorQ3. 12th के बाद Defence field में कौन कौन सी सरकारी नोकरियां है?.Ans.12th पास व्यक्ति के लिए defence field की govt. Jobs में -Indian ArmyIndian NavyIndian Air ForceNDAIndian Coast GuardParamilitary Forceआदि निम्न नाम आते है। और इनके बारे में अच्छे से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

12वी के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं? |12th ke baad job's की जानकारी in hindi 2022

जब भी कोई व्यक्ति 12th पास होता है,तब उन में से कुछ के मन में एक ही सवाल आता है की 12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? 

hello friends मेरा नाम अनुराग है और आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में 12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के बारे पूरी जानकारी दूंगा। आज कल बहुत सारे विद्यार्थी 12th पास करने के बाद ही नौकरी की तलाश में रहते है। वह आगे और पढ़ाई ना करके एक job लेकर settle हो जाना चाहते है।

ऐसे विद्यार्थी जो जल्दी नौकरी  करना चाहते है, वे 12th पूरी होने के पहले से ही जॉब की तरह देखने लगते है। ऐसे  में उन सभी विद्यार्थीयो को इस बात की सारी जानकारी होनी चाहिए की वह 12th के बाद कौन कौन सी जॉब कर सकते है।

और उनके लिए 12th ke baad career option क्या है? आपको हम प्राइवेट और सरकारी दोनो की नौकरियों के बारे में बताऊं।

बहुत बार विद्यार्थियो के लिए बहुत ज्यादा ना पढ़ कर जल्दी नौकरी करने का फैसला ही सही रहता है।

हम इस आर्टिकल में मुख्य तौर पर चर्चा करेंगें की 12th के बाद प्राइवेट और सरकारी दोनो ही क्षेत्रों में कौन कौन सी नौकरी कर सकते है?


12वी के बाद कौन सी job कर सकते है?

JVR, Sachin Chauhan, latest job updates in hindi, jobs for 12th pass students, freshers jobs, walk in jobs, 12th pass job updates, jobs, high paying salary job, private jobs for 12th pass students, 12th pass job private company, fresher job vacancy, 12th pass private, 12th pass private job, 12th pass jobs, 12thpass vacancy, 12th pass hiring, how to find private jobs, private company jobs, jobs2022, private job vacancy 2022, private company job vacancy 2022
12th ke baad job's की जानकारी  बलुवाना न्यूज,

जब हम 12th के बाद  सिर्फ नौकरी की बात कर रहे है तो इसमें प्राइवेट और सरकारी दोनो ही नौकरियां आ जाती  है।

हां,यह बात जरूर है की सरकारी जॉब की तरफ विद्यार्थियो का झुकाव अधिक होता है। इसके बहुत से कारण है, जैसे की नियमित सैलरी, जॉब सिक्योरिटी आदि।

लेकिन प्राइवेट नौकरी भी बढ़िया होती है, इसमें व्यक्ति को उनके काम के हिसाब से सैलरी मिलती है। पर प्राइवेट हो या सरकारी हो दोनो ही जॉब्स है।

और 12th के बाद जॉब की तलाश करने वाले व्यक्ति  अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार इनमे से किसी की तरफ जाते है।


12वी के बाद उपलब्ध सरकारी नौकरियां:

12th के बाद बहुत सी बढ़िया सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन किया जा सकता है। हम यहां  उन्ही सरकारी नौकरियों के बारे में चर्चा  करेंगे।

इसमें हम मुख्य तौर पे रेलवे(rrb) , banking, defence, ssc, state government आदि की govt. job आ जाती है।

यह वे सरकारी नौकरीया है, जिनकी तैयारी ज्यादातर विद्यार्थी करते है।


12th के बाद railways की govt. job

 govt. jobs में सबसे पहले रेलवे का नाम आता है। अलग अलग पदो पर रेलवे का rrb मतलब railway recruitment board भारतीय रेलवे मे अलग अलग पदो पर नियुक्ति के लिए परीक्षाएं लेता है

इनमे से बहुत से परीक्षाओं के लिए 12th पास आदमी भी आवेदन कर सकते है। 12th पास व्यक्ति के लिए रेलवे की jobs में कुछ मुख्य नाम -

  • RRB NYPC (  इसमें रेलवे की बहुत सी नॉन टेक्निकल पोस्ट आती है
  • RRB Group D ( इसमें fitter, trackman welder आदि सहित अन्य बहुत  से पद आते है
  • RPF Constable

आदि है। इन अलग अलग पदो के अनुसार सैलरी, पोस्ट आयु सीमा आदि अलग अलग होती हैं।

12वी के बाद  रेलवे के इन नौकरियों के लिए विद्यार्थी अप्लाई कर सकते है। और इनकी परीक्षा पास करके आप नौकरी ले सकते है।


12th के बाद SSC की govt. jobs

SSC मतलब Staff Selection Commision अलग अलग पदो पर हर साल नियुक्ति के लिए अलग अलग स्तर पर exam आयोजित करता है।

इसी में 12th पास व्यक्ति के लिए भी बहुत सी परीक्षा ली जाती है। ssc नियमित तौर पे हर साल प्रतियोगी लेता है ।जिनके जरिए अलग अलग post पर posting होती है।

12th पास व्यक्ति SSC की govt. jobs 

  1. SSC MTS
  2. SSC GD CONSTABLE
  3. SSC CHSL
  4. SSC Stenographer

आदि पदो पे जॉब्स के लिए इनकी प्रतियोगी परीक्षाओं मे बैठ सकते है।

SSC इन परीक्षाओं का आयोजन हर साल करता है, जिसके लिए बहुत अधिक संख्या में विद्यार्थी आवेदन करते है। इसका exam देते है।


12th के बाद बैकिंग में सरकारी नौकरी

govt. jobs में बैकिंग सेक्टर भी एक मुख्य विकल्प होता हैं। 12th के बाद बहुत सारे विद्यार्थी बैकिंग जॉब की तरफ जाते है। हालांकि bank मे सरकारी जॉब  के लिए ibps के द्वारा आयोजित exam में पास होना जरूरी होता है।

इसके अलावा sbi अपने bank में नियुक्ति के लिए खुद के स्तर पर भी exam आयोजित करता है। इसके साथ ही RBI द्वारा भी बहुत से बैंक की नौकरियों के लिए exam आयोजित किया जाता है।

इनमे से 12th पास व्यक्ति के लिए बहुत सी जॉब्स निकली जाती है, बैंक में govt. job के लिए भर्ती निकलने पे 12th पास व्यक्ति योग्यता देख कर उनके लिए वो अप्लाई कर सकते है।


12th के बाद defence field की सरकारी नौकरी

12th के बाद की govt. jobs में defence field की सरकारी जॉब्स को भी मुख्य विकल्प के रूप में देखा जाता है।

इसमें नेवी,आर्मी, एयर फोर्स फिर एनडीए और अन्य सशस्त्र सीमा बल सभी की जॉब्स ही आती है। इनमे अलग अलग fields में, अलग अलग पदो पर नियुक्ति होती है।

12th पास व्यक्ति के लिए defence field की govt. jobs में

  • Indian Army
  • Indian Navy
  • Indian air force
  • NDA
  • Indian Coast guard
  • Paramilitary forces

आदि  निम्न नाम आते है। इनमे से 12th पास उम्मीदवारो के लिए NDA और coast guard जैसी नौकरियां होती है।

12th पास उमीदावारो के लिए इंडियन आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और दूसरी सीमा बलो में बहुत सी posts पर नियुक्तियां निकली जाती है। भर्ती निकलने पर विद्यार्थी इसकी आधिकारिक अधिसूचना देखकर आवेदन कर सकता है।


12th के बाद state govt. की सरकारी नौकरियां

अलग अलग राज्यों में, वहा के राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले अलग अलग विभाग में अलग अलग पदो पे govt. job के लिए भी vacancy निकाली जाती है। इनमे मुख्य रूप से police department की सरकारी नौकरी है।

वैसे इसके अलावा और भी बहुत सी स्टेट डिपार्टमेंट की जॉब्स होती है। अलग अलग स्टेट मे समय समय पे जो police recruitment, si recruitment, constable/ head constable recruitment, forest guard recruitment आदि निकाली जाती है। यह सभी स्टेट govt. के द्वारा निकाली जाती है।

इसके अलावा दूसरी बहुत सी स्टेट डिपार्टमेंट में भी govt. jobs की वैकेंसी निकलती हैं। 12th के बाद govt. jobs में यह कुछ सबसे फेमस विकल्प है।

12th के बाद के govt. jobs से रिलेटेड बहुत से सवाल विद्यार्थी के मन में आते है, जैसे की  12th ke baad govt job list क्या है? 12वी commerce के बाद govt. jobs? etc.

उपर बताए गई सरकारी नोकरियों के अलावा और भी बहुत सी सरकारी नोकरियों की वैकेंसी निकाली जाती है, जिनके लिए 12th पास व्यक्ति आवेदन करने के योग्य होते है।

govt. job  की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों को समय समय पर सरकारी नोकरियों की नोटिफिकेशन की जांच करते रहना चाहिए।

12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के इस भाग में हमने आपको कुछ मुख्य सरकारी नोकरियों की जानकारी दी है।


12वी के बाद private job:

govt. jobs के बाद बात आती है प्राईवेट नौकरियों की। आज के समय में सरकारी नौकरियों में बहुत कंपीटिशन बढ़ गया है। इसलिए हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी नही मिल पाती है।

ऐसे में प्राईवेट नौकरी भी बहुत बढ़िया ऑप्शन है। 12वी के बाद प्राईवेट नौकरियों की बात करे तो इसमें कुछ इस तरह की जॉब्स आती है। जैसे-

  • किसी प्राईवेट कम्पनी में नौ
  • Tutor
  • Call Center Job
  • data Entry operator
  • Content Writing etc.


किसी प्राइवेंट कम्पनी में नौकरी:

वैसे देखा जाए तो इसमें बहुत सारी नौकरीया होती है।जितने भी प्राईवेट कंपनीया है, वह सभी ही उन कम्पनी में काम करने के लिए व्यक्तियों की खोज करती रहती है।

इसमें 12th पास व्यक्ति के लिए भी बहुत सी जॉब्स होती है। यह उस कम्पनी पर निर्भर करता हैं, की वे किस पद पर जॉब के लिए कितनी   एजुकेशनल क्वालिफिकेशन मांगता है।

लेकिन फिर भी 12th पास व्यक्ति भी किसी प्राईवेट कम्पनी में एक ऊंचे पद पर पर बढ़िया सैलरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकता है।


Tutor

सरल भाषा में इसका मतलब पढ़ाना ही होता है। अगर 12th पास व्यक्ति पढ़ाने में अच्छे है, तो वह private tutor का काम भी कर सकते है।

इसमें छोटी क्लास के विद्यार्थी को ट्यूशन पढ़ाना होता है।

आज के समय में इसमें भी बहुत पैसा है, अगर आप ज्यादा विद्यार्थी को पढ़ाते है। या खुद का ट्यूशन खोल लेते है, तो यह बहुत अच्छा हो सकता है।


Call Centre Job

इनके अलावा कॉल सेन्टर जॉब्स का नाम भी प्राईवेट नौकरीयो में आता है। इन प्राईवेट जॉब्स के लिए ज्यादा एजुकेशनल क्वालिफिकेशन नही मांगी जाती हैं।

इसी कारण  12th पास होने पर  आसानी से आप इनके लिए एलिजिबल हो जाते है। और कॉल सेन्टर में कॉल सेंटर ऑपरेटर की तरह कार्य करना होता है।

एक प्राईवेट नौकरी के हिसाब से इसमें भी ठीक-ठाक सैलरी होती है।


Content Writing

आज के समय में प्राईवेट नौकरी में कंटेंट राइटिंग भी बहुत बढ़िया काम है। बेसिकली आपको इसमें  दूसरी किसी चैनल या वेबसाईट या पब्लिशर आदि के लिए लिखना होता हैं।

और इसमें  पैसे आपको आपके काम के अनुसार मिलते है। freelancing के तौर पर भी आप इसे कर सकते है।

12th पास व्यक्ति के लिए यह सभी मुख्य प्राईवेट नौकरी है।

ज्यादातर विद्यार्थियो का ultimate goal एक अच्छी नौकरी ही होती है। ऐसे में विद्यार्थियो के लिए यह आवश्यक है की उन्हे  इससे संबंधित सभी जरूरी बाते पता हो।


Data Entry Operator

प्राइवेट जॉब्स में ये भी बहुत बढ़िया विकल्प है। आसान भाषा में कहे तो डाटा ऑपरेटर का काम कंप्यूटर मे जानकारी एंट्री करने का होता है।

Hospitals,Schools,Banks,Companies आदि सभी जगह पे इस तरह के काम के लिए डाटा ऑपरेटर की आवश्यकता रहती है।

कम्प्यूटर की थोड़ी सी जानकारी के साथ 12th पास व्यक्ति आसनी से डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी ले सकते है।

12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के इस भाग में हमने आपको कुछ मुख्य प्राइवेट नोकरियों के बारे में बताया है।


conclusion:

उपर दिए इस आर्टिकल में हमने आपको 12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के बारे में बताया है।

 हमने आपको 12th ke baad govt. job list की जानकारी दी है।इससे आप 12th के बाद अपना करियर बना सकते है। हमने govt. job के साथ कुछ प्राइवेट नोकरियों के बारे में भी बताया है।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल  12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और इस पर कॉमेंट करे।


12वी के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं? - FAQs

Q1. 12th के बाद कौन कौन सी  प्राइवेट जॉब्स उपलब्ध है?

Ans. 12th के बाद निम्नलिखित नौकरियां है-

  • किसी प्राईवेट कम्पनी में नौकT
  •  Tutor
  • Call center job
  • Data entry operator
  • Content writing Etc.

और इनके बारे में जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना पढ़ेगा।

Q2. 12वी के बाद कौन कौन सी सरकारी नोकरिया उपलब्ध है?

Ans.12वी बाद निम्नलिखित नौकरियां है -

  • Banking sector
  • Defence field
  • State govt. Job
  • SSC
  • Railway sector

Q3. 12th के बाद Defence field में कौन कौन सी सरकारी नोकरियां है?.

Ans.12th पास व्यक्ति के लिए defence field की govt. Jobs में -

  • Indian Army
  • Indian Navy
  • Indian Air Force
  • NDA
  • Indian Coast Guard
  • Paramilitary Force

आदि  निम्न नाम आते है। और इनके बारे में अच्छे से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sharad Purnima 2022 Date: शरद पूर्णिमा कब है? जानें इस दिन क्यों खाते हैं चांद की रोशनी में रखी खीर By #वनिता #कासनियां #पंजाब🌺🙏🙏🌺 Sharad Purnima 2022 Date: अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रास पूर्णिमा या शरद पूर्णिमा कहा जाता है. शरद पूर्णिमा की रात्रि पर चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है. इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण रहता है. चंद्रमा की किरणें अमृत की वर्षा करती हैं. #facebook #twitter जानें, शरद पूर्णिमा की चमत्कारी खीर खाने से क्या होते हैं फायदे Sharad Purnima 2022 Date: हर माह में पूर्णिमा आती है, लेकिन शरद पूर्णिमा का महत्व ज्यादा खास बताया गया है. #हिंदू #धर्म #ग्रंथों में भी इस पूर्णिमा को विशेष बताया गया है. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रास पूर्णिमा या शरद पूर्णिमा कहा जाता है. शरद पूर्णिमा की रात्रि पर #चंद्रमा #पृथ्वी के सबसे निकट होता है. इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण रहता है. चंद्रमा की किरणें अमृत की वर्षा करती हैं. इस साल शरद पूर्णिमा 09 अक्टूबर को पड़ रही है. शरद पूर्णिमा की तिथि अश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी शरद पूर्णिमा तिथि रविवार, 09 अक्टूबर 2022 को सुबह 03 बजकर 41 मिनट से शुरू होगी. पूर्णिमा तिथि अगले दिन सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 को सुबह 02 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगी. #शास्त्रों के अनुसार, शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी अपनी सवारी उल्लू पर सवार होकर धरती पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों की समस्याओं को दूर करने के लिए वरदान देती हैं. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, इसी दिन मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था. इसलिए धन प्राप्ति के लिए भी ये तिथि सबसे उत्तम मानी जाती है. #Vnita शरद पूर्णिमा पर खीर का सेवन मान्यता है कि शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की किरणों में रखी खीर का सेवन करने से रोगों से मुक्ति मिलती है. इस खीर को चर्म रोग से परेशान लोगों के लिए भी अच्छा बताया जाता है. ये खीर आंखों से जुड़ी बीमारियों से परेशान लोगों को भी बहुत लाभ पहुंचाती है. इसके अलावा भी इसे कई मायनों में खास माना जाता है. अपार #धन पाने के लिए उपाय रात के समय मां लक्ष्मी के सामने #घी का #दीपक जलाएं. उन्हें #गुलाब के #फूलों की माला अर्पित करें. उन्हें सफेद मिठाई और सुगंध भी अर्पित करें. "ॐ ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्मये नमः" का जाप करें. मां लक्ष्मी जीवन की तमाम समस्याओं का समाधान कर सकती हैं. बस उनते सच्चे मन से अपनी बात पहुंचानी होगी और जब धरती पर साक्षात आएं तो इससे पावन घड़ी और क्या हो सकती है. #शरद_पूर्णिमा #राजस्थान #हरियाणा #संगरिया वर्ष के बारह महीनों में ये पूर्णिमा ऐसी है, जो तन, मन और धन तीनों के लिए सर्वश्रेष्ठ होती है। इस पूर्णिमा को चंद्रमा की किरणों से अमृत की वर्षा होती है, तो धन की देवी महालक्ष्मी रात को ये देखने के लिए निकलती हैं कि कौन जाग रहा है और वह अपने कर्मनिष्ठ भक्तों को धन-धान्य से भरपूर करती हैं। शरद_ पूर्णिमा का एक नाम *कोजागरी पूर्णिमा* भी है यानी लक्ष्मी जी पूछती हैं- कौन जाग रहा है? अश्विनी महीने की पूर्णिमा को चंद्रमा अश्विनी नक्षत्र में होता है इसलिए इस महीने का नाम अश्विनी पड़ा है। एक महीने में चंद्रमा जिन 27 नक्षत्रों में भ्रमण करता है, उनमें ये सबसे पहला है और #आश्विन_नक्षत्र की पूर्णिमा आरोग्य देती है। केवल शरद_पूर्णिमा को ही चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से संपूर्ण होता है और पृथ्वी के सबसे ज्यादा निकट भी। चंद्रमा की किरणों से इस पूर्णिमा को अमृत बरसता है। #बाल #वनिता #महिला #वृद्ध #आश्रम वर्ष भर इस #पूर्णिमा की प्रतीक्षा करते हैं। जीवनदायिनी रोगनाशक जड़ी-बूटियों को वह शरद पूर्णिमा की चांदनी में रखते हैं। अमृत से नहाई इन जड़ी-बूटियों से जब दवा बनायी जाती है तो वह रोगी के ऊपर तुंरत असर करती है। चंद्रमा को वेदं-पुराणों में मन के समान माना गया है- चंद्रमा_मनसो_जात:।वायु पुराण में चंद्रमा को जल का कारक बताया गया है। प्राचीन ग्रंथों में चंद्रमा को औषधीश यानी औषधियों का स्वामी कहा गया है। ब्रह्मपुराण के अनुसार- सोम या चंद्रमा से जो सुधामय तेज पृथ्वी पर गिरता है उसी से औषधियों की उत्पत्ति हुई और जब औषधी 16 कला संपूर्ण हो तो अनुमान लगाइए उस दिन औषधियों को कितना बल मिलेगा। #शरद_पूर्णिमा की शीतल चांदनी में रखी खीर खाने से शरीर के सभी रोग दूर होते हैं। ज्येष्ठ, आषाढ़, सावन और भाद्रपद मास में शरीर में पित्त का जो संचय हो जाता है, शरद पूर्णिमा की शीतल धवल चांदनी में रखी #खीर खाने से पित्त बाहर निकलता है। लेकिन इस #खीर को एक विशेष विधि से बनाया जाता है। पूरी रात चांद की चांदनी में रखने के बाद सुबह खाली पेट यह खीर खाने से सभी रोग दूर होते हैं, शरीर निरोगी होता है। #शरद_पूर्णिमा को रास पूर्णिमा भी कहते हैं। स्वयं सोलह कला संपूर्ण भगवान श्रीकृष्ण से भी जुड़ी है यह पूर्णिमा। इस रात को अपनी राधा रानी और अन्य सखियों के साथ श्रीकृष्ण महारास रचाते हैं। कहते हैं जब वृन्दावन में भगवान कृष्ण महारास रचा रहे थे तो चंद्रमा आसमान से सब देख रहा था और वह इतना भाव-विभोर हुआ कि उसने अपनी शीतलता के साथ पृथ्वी पर #अमृत_की_वर्षा आरंभ कर दी। गुजरात में #शरद_पूर्णिमा को लोग रास रचाते हैं और गरबा खेलते हैं। मणिपुर में भी श्रीकृष्ण भक्त रास रचाते हैं। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में शरद पूर्णिमा की रात को महालक्ष्मी की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस पूर्णिमा को जो महालक्ष्मी का पूजन करते हैं और रात भर जागते हैं, उनकी सभी कामनाओं की पूर्ति होती है। ओडिशा में #शरद_पूर्णिमा को #कुमार_पूर्णिमा के नाम से मनाया जाता है। आदिदेव महादेव और देवी पार्वती के पुत्र कार्तिकेय का जन्म इसी पूर्णिमा को हुआ था। गौर वर्ण, आकर्षक, सुंदर कार्तिकेय की पूजा कुंवारी लड़कियां उनके जैसा पति पाने के लिए करती हैं। #शरद_पूर्णिमा ऐसे महीने में आती है, जब वर्षा ऋतु अंतिम समय पर होती है। शरद ऋतु अपने बाल्यकाल में होती है और हेमंत ऋतु आरंभ हो चुकी होती है और इसी पूर्णिमा से कार्तिक स्नान प्रारंभ हो जाता है। #घटता_बढ़ता_चांद यहाँ हर कोई #उस चांद सा है.. जो कभी बढ़ रहा है तो कभी घट रहा है.. वो कभी #पूर्णिमा की रात सा रोशनी बिखेर रहा है.. तो कभी #अमावस की रात में एक अंधेरे सा हो रहा है.. यहाँ हर किसी की यही फितरत है.. हम खुद भी इसका अपवाद नही है.. हम सब ऐसे ही बने हैं ऐसे ही बनाये गए हैं.. यकीं न हो तो पल भर को सोचिए की आखिर क्यूँ हर सुबह जब हम सोकर उठते हैं.. तो हम पिछली सुबह से अलग होते हैं.. #कभी_कमजोर.. तो कभी_ताकतवर महसूस करते हैं.. मसला बस इतना सा है, की #हम_हर_दिन दूसरों को बस पूर्णिमा का चांद सा देखना चाहते हैं.. इस सच से बेखबर की घटना/बढ़ना हम सभी की फितरत है.. इसमें कुछ भी नया नही है.. हम खुद भी अक्सर पूर्णिमा के चाँद से अमावस का चांद होने की राह पर होते हैं.. हम खुद भी कमजोर हो रहे होते हैं.. बस हम इसे देख नही पाते.. अपनी नासमझी में हम शायद कुदरत के इस सबसे बड़े कायदे को ही भूल बैठे हैं.. अगर इस तरह घटना बढ़ना ही हमारी फितरत है.. तो आखिर सुकून क्या है.. #अपने_अहंकार, #अपनी_ज़िद्द से कहीँ दूर किसी कोने में बैठकर.. खुद में और दूसरों में घटते बढ़ते इस चांद को देखना.. उसे महसूस करना.. इस कुदरत को समझना. उसके कायदों को समझना..#फिर_हल्के_से_मुस्कुराना.. बस यही सुकून है..🙏🙏 (ये पोस्ट वनिता कासनियां पंजाब किसी ने भेजा था l) ॐ। 9 अक्तूबर २०२२ रविवार #शरद #पूर्णिमा है , #अश्विन मास की शरद पूर्णिमा बेहद खास होती है क्योंकि साल में एक बार आने वाली ये पूर्णिमा शरद पूर्णिमा कहलाती है. इसे कुछ लोग #रास पूर्णिमा के नाम से भी जानते हैं. क्योंकि #श्रीकृष्ण ने महारास किया था। कहा जाता है कि इस रात में #खीर को खुले आसमान में चंद्रमा के प्रकाश में रखा जाता है और उसे प्रसाद के रूप में खाया जाता है. बता दें इस बार शरद पूर्णिमा 5 अक्टूबर गुरुवार आज है. सनातन परंपरा के अनुसार कहा जाता है कि शरद पूर्णिमा की रात्रि पर चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है. मान्यता है की शरद पूर्णिमा की रात चन्द्रमा 16 कलाओं से संपन्न होकर अमृत वर्षा करता है. जो स्वास्थ्य के लिए गुणकारी होती है. इस रात लोग मान्यता के अनुसार खुले में खीर बनाकर रखते हैं और सुबह उसे सब के बीच में बांटा जाता है. यही कारण है कि इस रात लोग अपनी छतों पर या चंद्रमा के आगे खीर बनाकर रखते हैं और प्रसाद के रूप में खीर को बांटा जाता है। बड़ी ही उत्तम तिथि है शरद पूर्णिमा. इसे #कोजागरी व्रत के रूप में भी मनाया जाता है. कहते हैं ये दिन इतना शुभ और सकारात्मक होता है कि छोटे से उपाय से बड़ी-बड़ी विपत्तियां टल जाती हैं. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इसी दिन मां #लक्ष्मी का जन्म हुआ था. इसलिए धन प्राप्ति के लिए भी ये तिथि सबसे उत्तम मानी जाती है. इस दिन प्रेमावतार भगवान श्रीकृष्ण, धन की देवी मां लक्ष्मी और सोलह कलाओं वाले चंद्रमा की उपासना से अलग-अलग वरदान प्राप्त किए जाते है शरद पूर्णिमा का महत्व - शरद पूर्णिमा काफी महत्वपूर्ण तिथि है, इसी तिथि से शरद ऋतु का आरम्भ होता है. - इस दिन चन्द्रमा संपूर्ण और #सोलह कलाओं से युक्त होता है. - इस दिन चन्द्रमा से #अमृत की वर्षा होती है जो धन, प्रेम और सेहत तीनों देती है. - #प्रेम और #कलाओं से परिपूर्ण होने के कारण श्री कृष्ण ने इसी दिन महारास रचाया था. - इस दिन विशेष प्रयोग करके बेहतरीन #सेहत, अपार #प्रेम और खूब सारा #धन पाया जा सकता है - पर #प्रयोगों के लिए कुछ सावधानियों और नियमों के पालन की आवश्यकता है. इस बार शरद पूर्णिमा 05 अक्टूबर को होगी शरद पूर्णिमा पर यदि आप कोई महाप्रयोग कर रहे हैं तो पहले इस तिथि के नियमों और सावधानियों के बारे में जान लेना जरूरी है. शरद पूर्णिमा #व्रत विधि - पूर्णिमा के दिन सुबह में #इष्ट #देव का पूजन करना चाहिए. - #इन्द्र और #महालक्ष्मी जी का पूजन करके घी के दीपक जलाकर उसकी गन्ध पुष्प आदि से पूजा करनी चाहिए. - #गरीब बे #सहारा को खीर का भोजन कराना चाहिए और उन्हें दान दक्षिणा प्रदान करनी चाहिए. - लक्ष्मी प्राप्ति के लिए इस व्रत को विशेष रुप से किया जाता है. इस दिन जागरण करने वालों की धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. - रात को चन्द्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही भोजन करना चाहिए. - #गरीबों में खीर आदि #दान करने का विधि-विधान है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन चांद की चांदनी से अमृत बरसता है. शरद पूर्णिमा की सावधानियां - इस दिन पूर्ण रूप से जल और फल ग्रहण करके उपवास रखने का प्रयास करें. - उपवास ना भी रखें तो भी इस दिन सात्विक आहार ही ग्रहण करना चाहिए. - इस दिन काले रंग का प्रयोग न करें, चमकदार सफेद रंग के वस्त्र धारण करें तो ज्यादा अच्छा होगा. अगर आप शरद पूर्णिमा का पूर्ण शुभ फल पाना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए इन नियमों को ध्यान में जरूर रखिएगा। #शरद_पूर्णिमा के दिन इस #व्रत_कथा को पढ़ने और सुनने से #मां_लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न। #शरद_पूर्णिमा ९ अक्टूबर को है. शरद पूर्णिमा आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, शरद पूर्णिमा को कौमुदी यानी मूनलाइट में खीर को रखा जाता है. क्योंकि चंद्रमा की किरणों से अमृत की बारिश होती है. इस दिन शाम को मां लक्ष्मी का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. मान्यता है कि सच्चे मन ने पूजा- अराधना करने वाले भक्तों पर मां लक्ष्मी कृपा बरसाती हैं. #शरद_पूर्णिमा_की_पौराणिक_कथा #शरद_पूर्णिमा की पौराणिक कथा के अनुसार, बहुत पुराने समय की बात है एक नगर में एक सेठ (साहूकार) को दो बेटियां थीं. दोनो पुत्रियां पूर्णिमा का व्रत रखती थीं. लेकिन बड़ी पुत्री पूरा व्रत करती थी और छोटी पुत्री अधूरा व्रत करती थी. इसका परिणाम यह हुआ कि छोटी पुत्री की संतान पैदा होते ही मर जाती थी. उसने पंडितों से इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया की तुम पूर्णिमा का अधूरा व्रत करती थी, जिसके कारण तुम्हारी संतान पैदा होते ही मर जाती है. पूर्णिमा का पूरा व्रत विधिपूर्वक करने से तुम्हारी संतान जीवित रह सकती है. उसने हिंदू धर्म की सलाह पर पूर्णिमा का पूरा व्रत विधिपूर्वक किया. बाद में उसे एक लड़का पैदा हुआ. जो कुछ दिनों बाद ही फिर से मर गया. उसने लड़के को एक पाटे (पीढ़ा) पर लेटा कर ऊपर से कपड़ा ढंक दिया. फिर बड़ी बहन को बुलाकर लाई और बैठने के लिए वही पाटा दे दिया. बड़ी बहन जब उस पर बैठने लगी जो उसका घाघरा बच्चे को छू गया. बच्चा घाघरा छूते ही रोने लगा. तब बड़ी बहन ने कहा कि तुम मुझे कलंक लगाना चाहती थी. मेरे बैठने से यह मर जाता. तब छोटी बहन बोली कि यह तो पहले से मरा हुआ था. तेरे ही भाग्य से यह जीवित हो गया है. तेरे पुण्य से ही यह जीवित हुआ है. उसके बाद नगर में उसने पूर्णिमा का पूरा व्रत करने का ढिंढोरा पिटवा दिया. . #शरद_पूर्णिमा का वैज्ञानिक महत्व रोगियों के लिए वरदान हैं शरद पूर्णिमा की रात एक अध्ययन के अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन औषधियों की स्पंदन क्षमता अधिक होती है। रसाकर्षण के कारण जब अंदर का पदार्थ सांद्र होने लगता है, तब रिक्तिकाओं से विशेष प्रकार की ध्वनि उत्पन्न होती है। लंकाधिपति रावण शरद पूर्णिमा की रात किरणों को दर्पण के माध्यम से अपनी नाभि पर ग्रहण करता था। इस प्रक्रिया से उसे पुनर्योवन शक्ति प्राप्त होती थी। चांदनी रात में 10 से मध्यरात्रि 12 बजे के बीच कम वस्त्रों में घूमने वाले व्यक्ति को ऊर्जा प्राप्त होती है। सोमचक्र, नक्षत्रीय चक्र और आश्विन के त्रिकोण के कारण शरद ऋतु से ऊर्जा का संग्रह होता है और बसंत में निग्रह होता है। अध्ययन के अनुसार दुग्ध में लैक्टिक अम्ल और अमृत तत्व होता है। यह तत्व किरणों से अधिक मात्रा में शक्ति का शोषण करता है। चावल में स्टार्च होने के कारण यह प्रक्रिया और आसान हो जाती है। इसी कारण ऋषि-मुनियों ने शरद पूर्णिमा की रात्रि में खीर खुले आसमान में रखने का विधान किया है। यह परंपरा विज्ञान पर आधारित है। शोध के अनुसार खीर को चांदी के पात्र में बनाना चाहिए। चांदी में प्रतिरोधकता अधिक होती है। इससे विषाणु दूर रहते हैं। हल्दी का उपयोग निषिद्ध है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 30 मिनट तक शरद पूर्णिमा का स्नान करना चाहिए। रात्रि 10 से 12 बजे तक का समय उपयुक्त रहता है। वर्ष में एक बार शरद पूर्णिमा की रात दमा रोगियों के लिए वरदान बनकर आती है। इस रात्रि में दिव्य औषधि को खीर में मिलाकर उसे चांदनी रात में रखकर प्रात: 4 बजे सेवन किया जाता है। रोगी को रात्रि जागरण करना पड़ता है और औ‍षधि सेवन के पश्चात 2-3 किमी पैदल चलना लाभदायक रहता है।

    Sharad Purnima 2022 Date: शरद पूर्णिमा कब है? जानें इस दिन क्यों खाते हैं चांद की रोशनी में रखी खीर By #वनिता #कासनियां #पंजाब🌺🙏🙏🌺 Sharad Purnima 2022 Date: अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रास पूर्णिमा या शरद पूर्णिमा कहा जाता है. शरद पूर्णिमा की रात्रि पर चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है. इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण रहता है. चंद्रमा की किरणें अमृत की वर्षा करती हैं. #facebook #twitter जानें, शरद पूर्णिमा की चमत्कारी खीर खाने से क्या होते हैं फायदे Sharad Purnima 2022 Date: हर माह में पूर्णिमा आती है, लेकिन शरद पूर्णिमा का महत्व ज्यादा खास बताया गया है. #हिंदू #धर्म #ग्रंथों में भी इस पूर्णिमा को विशेष बताया गया है. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रास पूर्णिमा या शरद पूर्णिमा कहा जाता है. शरद पूर्णिमा की रात्रि पर #चंद्रमा #पृथ्वी के सबसे निकट होता है. इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण रहता है. चंद्रमा की किरणें अमृत की वर्षा करती हैं. इस साल शरद पूर्णिमा 09 अक्टूबर को पड़ रही है. शरद पूर्णिमा की तिथि अश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्...

समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं।बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार करे। देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए।#बाल #वनिता #महिला #वृद्ध #आश्रम #संगरिया #राजस्थान #पंजाब #हरियाणा#देखना साथ हीं छूटे न #बुजुर्गों 👴👵का कहीं ,पत्ते🌿☘️ पेड़ों पर लगे हों तो हरे रहते हैं |🌳#अंतर्राष्ट्रीय_वृद्धजन_दिवस 🌺पर सभी देवतुल्य बुजुर्गों को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं |🌹सुख ,समृद्धि और स्वाभिमान को संजोनेवाले बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर है उनका सम्मान करें।नतमस्तक नमन🌺💐☘️🌹💐🎖️🙏🙏🙏

समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं। बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार करे।  देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए। #बाल #वनिता #महिला #वृद्ध #आश्रम #संगरिया #राजस्थान #पंजाब #हरियाणा #देखना साथ हीं छूटे न #बुजुर्गों 👴👵का कहीं , पत्ते🌿☘️ पेड़ों पर लगे हों तो हरे रहते हैं |🌳 #अंतर्राष्ट्रीय_वृद्धजन_दिवस 🌺 पर सभी देवतुल्य बुजुर्गों को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं |🌹 सुख ,समृद्धि और स्वाभिमान को संजोनेवाले बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर है उनका सम्मान करें। नतमस्तक नमन🌺💐☘️🌹💐🎖️🙏🙏🙏

लोहड़ी 2021: आज देशभर में मनाई जा रही लोहड़ी, जानिए क्या है इस त्यौहार का महत्व ये त्योहार सुबह से शुरू होकर शाम तक चलता है. लोग पूजा के दौरान आग में मूंगफली रेवड़ी, पॉपकॉर्न और गुड़ चढ़ाते हैं. आग में ये चीजें चढ़ाते समय 'आधार आए दिलाथेर जाए' बोला जाता है. इसका मतलब होता है कि घर में सम्मान आए और गरीबी जाए. किसान सूर्य देवता को भी नमन कर धन्यवाद देते हैं. ये भी माना जाता है कि किसान खेतों में आग जलाकर अग्नि देव से खेतों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की प्रार्थना करते हैं.इसके बाद मूंगफली रेवड़ी, पॉपकॉर्न और गुड़ प्रसाद के रूप में बांटा जाता हैं. लोहड़ी के दिन पकवान के तौर पर मीठे गुड के तिल के चावल, सरसों का साग, मक्के की रोटी बनाई जाती है. लोग इस दिन गुड़-गज्जक खाना शुभ मानते हैं. पूजा के बाद लोग भांगड़ा और गिद्दा करते हैं.लोहड़ी का महत्वलोहड़ी का भारत में बहुत महत्व है. लोहड़ी एक ऐसे पर्व के रूप में मनाई जाती है जो सर्दियों के जाने और बसंत के आने का संकेत है. लोहड़ी यूं तो आग लगाकर सेलिब्रेट की जाती है लेकिन लकड़ियों के अलावा उपलों से भी आग लगाना शुभ माना जाता है.लोहड़ी के पावन मौके पर लोग रबी की फसल यानि गेहूं, जौ, चना, मसूर और सरसों की फसलों को आग को समर्पित करते हैं. इस तरीके से देवताओं को चढ़ावा और धन्यवाद दिया जाता है. ये वही समय होता है जब रबी की फसलें कटघर घर आने लगती हैं. आमतौर लोहड़ी का त्योहार सूर्य देव और अग्नि को आभार प्रकट करने, फसल की उन्नति की कामना करने के लिए मनाया जाता है.लोहड़ी का महत्व एक और वजह से हैं क्योंकि इस दिन सूर्य मकर राशि से गुजर कर उत्तर की ओर रूख करता है. ज्योतिष के मुताबिक, लोहड़ी के बाद से सूर्य उत्तारायण बनाता है जिसे जीवन और सेहत से जोड़कर देखा जाता है.आखिर क्यों मनाते हैं लोहड़ीआपने लोहड़ी तो खूब मनाई होगी लेकिन क्या असल में आप जानते हैं क्यों मनाई जाती है लोहड़ी. बहुत से लोग लोहड़ी को साल का सबसे छोटा दिन और रात सबसे लंबी के तौर पर मनाते हैं. पारंपरिक मान्यता के अनुसार, लोहड़ी फसल की कटाई और बुआई के तौर पर मनाई जाती है. लोहड़ी को लेकर एक मान्यता ये भी है कि इस दिन लोहड़ी का जन्म होलिका की बहन के रूप में हुआ था. बेशक होलिका का दहन हो गया था. किसान लोहड़ी के दिन को नए साल की आर्थिक शुरुआत के रूप में भी मनाते हैं.,