पत्नी पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वाले पति के गिरफ्तारी वारंट जारीअबोहर, 4 मई (वनिता): न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत ने झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के आरोप में पति डॉ. राकेश डॉवर पुत्र पृथ्वीराज डॉवर वासी खरड़ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये हैं। मिली जानकारी अनुसार डॉ. राकेश डॉवर ने अपनी पत्नी मनी डॉवर के खिलाफ खरड़ में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी बेटी तनीक्षा को उसकी मां मनी डॉवर मारती पीटती है। पुलिस ने मुकदमा नं. 146, 04.07.2021, भांदस की धारा 342, 323 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया। 0 प्वाईंट पर इस मामले को अबोहर नगर थाना भेजा गया। मनी डॉवर के भाई पारस डॉवर वासी बठिण्डा ने उच्चाधिकारियों को मामले की जांच करवाने की मांग की। जांच के बाद पता चला कि मामला झूठा है। उच्चाधिकारियों ने मामले को खारिज कर अदालत में पेश किया। न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में सरकारी वकील ने अपनी दलीलें पेश की। आरोपी राकेश डॉवर के खिलाफ धारा 182, 193, 196 व आईपीसी 55सीआरपीसी के तहत राकेश डॉवर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये। सूत्रों से पता चला है कि राकेश डॉवर पहले सरकारी अस्पताल में नौकरी करता था अब उसने अपनी बदली खरड़ जिला एसएएस नगर करवाई है। राकेश डॉवर ने किसी और लडक़ी से शादी की है। जो मामला विचाराधीन है। इस मामले की जांच नगर थाना के प्रभारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में एएसआई सर्बजीत सिंह कर रहे हें। उन्होंने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।फोटो:1, आरोपी पति।
पत्नी पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वाले पति के गिरफ्तारी वारंट जारी
अबोहर, 4 मई (वनिता): न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत ने झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के आरोप में पति डॉ. राकेश डॉवर पुत्र पृथ्वीराज डॉवर वासी खरड़ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये हैं। मिली जानकारी अनुसार डॉ. राकेश डॉवर ने अपनी पत्नी मनी डॉवर के खिलाफ खरड़ में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी बेटी तनीक्षा को उसकी मां मनी डॉवर मारती पीटती है। पुलिस ने मुकदमा नं. 146, 04.07.2021, भांदस की धारा 342, 323 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया। 0 प्वाईंट पर इस मामले को अबोहर नगर थाना भेजा गया। मनी डॉवर के भाई पारस डॉवर वासी बठिण्डा ने उच्चाधिकारियों को मामले की जांच करवाने की मांग की। जांच के बाद पता चला कि मामला झूठा है। उच्चाधिकारियों ने मामले को खारिज कर अदालत में पेश किया। न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में सरकारी वकील ने अपनी दलीलें पेश की। आरोपी राकेश डॉवर के खिलाफ धारा 182, 193, 196 व आईपीसी 55सीआरपीसी के तहत राकेश डॉवर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये। सूत्रों से पता चला है कि राकेश डॉवर पहले सरकारी अस्पताल में नौकरी करता था अब उसने अपनी बदली खरड़ जिला एसएएस नगर करवाई है। राकेश डॉवर ने किसी और लडक़ी से शादी की है। जो मामला विचाराधीन है।
इस मामले की जांच नगर थाना के प्रभारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में एएसआई सर्बजीत सिंह कर रहे हें। उन्होंने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
फोटो:1, आरोपी पति।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें