सीवरेज बोर्ड कर रहा है हादसे का इंतजारकई दिनों से टूट पड़े सीवरेज के ढक्कन दे रहे हैं हादसे को न्योता : अबोहर, 20 अप्रैल (वनिता कासनियां पंजाब द्वारा): शहर में विभिन्न जगहों पर सीवरेज के टूटे हुए ढक्कन हादसों को न्योता दे रहे हैं। स्टील ब्रिज के पास व सेठी पैलेस पर बने खड्डा व सीवरेज का ढक्कन टूटे होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी राजू चराया व ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू ने कहा कि दोनों खड्डे बिल्कुल मोड पर हैं जो रात्रि के समय बिल्कुल दिखाई नहीं देते। इन खड्डों के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है। सीवरेज बोर्ड व नगर निगम शायद किसी हादसे का इंतजार में है। शायद किसी हादसे के बाद ही इनके अधिकारी हरकत में आयेंगे। उन्होंने सीवरेज बोर्ड व नगर निगम के अधिकारियों से मांग की है कि इन खड्डों के जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये।फोटो:2, स्टील ओवर ब्रिज के पास सीवरेज का टूटा ढक्कन व सेठी पैलेस रोड पर बना खड्डा।
सीवरेज बोर्ड कर रहा है हादसे का इंतजार
कई दिनों से टूट पड़े सीवरेज के ढक्कन दे रहे हैं हादसे को न्योता :
अबोहर, 20 अप्रैल (वनिता कासनियां पंजाब द्वारा): शहर में विभिन्न जगहों पर सीवरेज के टूटे हुए ढक्कन हादसों को न्योता दे रहे हैं। स्टील ब्रिज के पास व सेठी पैलेस पर बने खड्डा व सीवरेज का ढक्कन टूटे होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी राजू चराया व ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू ने कहा कि दोनों खड्डे बिल्कुल मोड पर हैं जो रात्रि के समय बिल्कुल दिखाई नहीं देते। इन खड्डों के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है। सीवरेज बोर्ड व नगर निगम शायद किसी हादसे का इंतजार में है। शायद किसी हादसे के बाद ही इनके अधिकारी हरकत में आयेंगे। उन्होंने सीवरेज बोर्ड व नगर निगम के अधिकारियों से मांग की है कि इन खड्डों के जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये।
फोटो:2, स्टील ओवर ब्रिज के पास सीवरेज का टूटा ढक्कन व सेठी पैलेस रोड पर बना खड्डा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें