नगर थाना 1, नगर थाना 2, थाना बहाववाला व सीआईए-स्टाफ-1, थाना बोदीवाला के प्रभारी बदलेअबोहर, 20 अप्रैल (वनिता कासनियां पंजाब द्वारा): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी अजय राज सिंह के दिशा निर्देशों पर कुछ थाना प्रभारियों की बदलियां की गई हैं जिसमें नगर थाना 1 के प्रभारी रमेश कुमार किकरखेड़ा से बदलकर बेरोकें का थाना प्रभारी बनाया गया है उनके स्थान पर इंस्पैक्टर मनोज कुमार को नियुक्त किया गया है। जबकि नगर थाना 2 के प्रभारी इंस्पैक्टर लेखराज को फरीदकोट बदला गया है। उनके स्थान पर नगर थाना के पूर्व प्रभारी हरप्रीत सिंह को लगाया गया है। इसी के साथ थाना बहाववाला प्रभारी मैडम मनप्रीत कौर के स्थान पर पूर्व प्रभारी गुरविंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है। थाना बोदीवाला व खुईखेड़ा के प्रभारी अमरिंद्र सिंह को बदलकर सीआईए स्टाफ-1 का प्रभारी लगाया गया है। थाना खुईखेड़ा व बोदीवाला का प्रभारी सबइंस्पैक्टर मुंशी राम को नियुक्त किया गया है। सभी ने अपना प्रभारी संभाल लिया है। नगर थाना 1 के प्रभारी मनोज कुमार व नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह ने कहा कि नशा तस्करों व लूटपाट करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आपके आस-पास कोई व्यक्ति नशा कारोबार करता है या चोरी व लूटपाट की घटना को अंजाम देता है तो उसकी सूचना पुलिस को मोबाईल नं. 85588-00816, 85588-00817, 85588-00841, 85588-00842 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।थाना बहाववाला के प्रभारी गुरविंद्र कुमार ने बताया कि नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाये गये हैं। उन्होंने सरपंचों व पंचों से अपील की है कि यदि गांवों में कोई नशा तस्करी या लूटपाट की घटना को अंजाम देता है तो सूचना पुलिस को मोबाईल नं. 85588-00820, 85588-00845 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। पब्लिक पुलिस का सहयोग करे।फोटो:1, नवनियुक्त थाना प्रभारी
नगर थाना 1, नगर थाना 2, थाना बहाववाला व सीआईए-स्टाफ-1, थाना बोदीवाला के प्रभारी बदले
अबोहर, 20 अप्रैल (वनिता कासनियां पंजाब द्वारा): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी अजय राज सिंह के दिशा निर्देशों पर कुछ थाना प्रभारियों की बदलियां की गई हैं जिसमें नगर थाना 1 के प्रभारी रमेश कुमार किकरखेड़ा से बदलकर बेरोकें का थाना प्रभारी बनाया गया है उनके स्थान पर इंस्पैक्टर मनोज कुमार को नियुक्त किया गया है। जबकि नगर थाना 2 के प्रभारी इंस्पैक्टर लेखराज को फरीदकोट बदला गया है। उनके स्थान पर नगर थाना के पूर्व प्रभारी हरप्रीत सिंह को लगाया गया है। इसी के साथ थाना बहाववाला प्रभारी मैडम मनप्रीत कौर के स्थान पर पूर्व प्रभारी गुरविंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है। थाना बोदीवाला व खुईखेड़ा के प्रभारी अमरिंद्र सिंह को बदलकर सीआईए स्टाफ-1 का प्रभारी लगाया गया है। थाना खुईखेड़ा व बोदीवाला का प्रभारी सबइंस्पैक्टर मुंशी राम को नियुक्त किया गया है। सभी ने अपना प्रभारी संभाल लिया है। नगर थाना 1 के प्रभारी मनोज कुमार व नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह ने कहा कि नशा तस्करों व लूटपाट करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आपके आस-पास कोई व्यक्ति नशा कारोबार करता है या चोरी व लूटपाट की घटना को अंजाम देता है तो उसकी सूचना पुलिस को मोबाईल नं. 85588-00816, 85588-00817, 85588-00841, 85588-00842 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
थाना बहाववाला के प्रभारी गुरविंद्र कुमार ने बताया कि नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाये गये हैं। उन्होंने सरपंचों व पंचों से अपील की है कि यदि गांवों में कोई नशा तस्करी या लूटपाट की घटना को अंजाम देता है तो सूचना पुलिस को मोबाईल नं. 85588-00820, 85588-00845 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। पब्लिक पुलिस का सहयोग करे।
फोटो:1, नवनियुक्त थाना प्रभारी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें