#बाल #वनिता #महिला #वृद्ध #आश्रम #संगरिया #राजस्थान की #टीमअपने अनेकों रूपों में इस सृष्टि का सफल संचालन कर रही #नारी_शक्ति की महत्ता का स्मरण कराते #अंतर्राष्ट्रीय_महिला_दिवस के अवसर पर #मातृशक्ति को नमन।यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:।यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफला: क्रिया:।#InternationalWomensDay #महिलादिवस #बेटी_बचाओ_बेटी_पढाओ #महिला_दिवसविश्व #महिला_दिवस पर सभी महिलाओ को हर्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ,,,,,,,,नारी अभिमान है देश कानारी सम्मान है देश कामत करो खालीउनकी महिमा का बखाननारी माँ ,बहन ,बेटी ही नहींदो परिवारों की सेतु भी हैये बेटियांबड़ी अनोखी होती हैं बेटियांपिता का ख्वाब होती हैं, तोमाँ की परछाई होती हैं बेटियांहथेली को तकिया बना सो लेती हैं,वहींछुंगली से सबको बांध भी लेती हैं बेटियांपिता राजा भले न हो, परराजकुमारी होती हैं बेटियांसंपत्तियां बांटते बेटे हैं, वहींविपत्तियां बांटती हैं बेटियांलाख गुलाबों से नहीं महकता आंगन,यदिपरिवार में नहीं हैं बेटियांइन्हें संवारो, इन्हें बचाओ ,इन्हें पढ़ाओ यदिआपका आज है बेटे ; तो कल हैं बेटियां...©प्रसून #बेटी_बचाओ_बेटी_पढाओसभी बेटियों को राष्ट्रीय बिटिया दिवस की हार्दिक बधाई एवं खूब पढ़े - खूब बढ़े की शुभकामनाएं💐विनम्र निवेदन : केवल एक कन्या खत्म नहीं होती,उसके साथ एक बेटी,बहन,दोस्त,पत्नी ,माँ भी खत्म होती हैं ; न करें ये गुनाह ,कहीं न मिलेगी पनाह
#बाल #वनिता #महिला #वृद्ध #आश्रम #संगरिया #राजस्थान की #टीम
अपने अनेकों रूपों में इस सृष्टि का सफल संचालन कर रही #नारी_शक्ति की महत्ता का स्मरण कराते #अंतर्राष्ट्रीय_महिला_दिवस के अवसर पर #मातृशक्ति को नमन।
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:।
यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफला: क्रिया:।
#InternationalWomensDay #महिलादिवस #बेटी_बचाओ_बेटी_पढाओ #महिला_दिवस
विश्व #महिला_दिवस पर सभी महिलाओ को हर्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ,,,,,,,,
नारी अभिमान है देश का
नारी सम्मान है देश का
मत करो खाली
उनकी महिमा का बखान
नारी माँ ,बहन ,बेटी ही नहीं
दो परिवारों की सेतु भी है
ये बेटियां
बड़ी अनोखी होती हैं बेटियां
पिता का ख्वाब होती हैं, तो
माँ की परछाई होती हैं बेटियां
हथेली को तकिया बना सो लेती हैं,वहीं
छुंगली से सबको बांध भी लेती हैं बेटियां
पिता राजा भले न हो, पर
राजकुमारी होती हैं बेटियां
संपत्तियां बांटते बेटे हैं, वहीं
विपत्तियां बांटती हैं बेटियां
लाख गुलाबों से नहीं महकता आंगन,यदि
परिवार में नहीं हैं बेटियां
इन्हें संवारो, इन्हें बचाओ ,इन्हें पढ़ाओ यदि
आपका आज है बेटे ; तो कल हैं बेटियां...
©प्रसून #बेटी_बचाओ_बेटी_पढाओ
सभी बेटियों को राष्ट्रीय बिटिया दिवस की हार्दिक बधाई एवं खूब पढ़े - खूब बढ़े की शुभकामनाएं💐
विनम्र निवेदन : केवल एक कन्या खत्म नहीं होती,उसके साथ एक बेटी,बहन,दोस्त,पत्नी ,माँ भी खत्म होती हैं ; न करें ये गुनाह ,कहीं न मिलेगी पनाह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें