Two arrested with alcoholBaluwana NewsAbohar, July 7, Fazilka SSP Deepak Hilauri, SPD Ajay Raj Singh, SP Headquarters Manvinder Singh, DSP Abohar, on the directions of Hardayal Singh Mann, DIG Ferozepur.
शराब सहित दो काबू
बलुवाना न्यूज
अबोहर,7 जुलाई फिरोजपुर के डीआईजी हरदयाल सिंह मान के दिशा निर्देशों पर फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी, एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना अबोहर के प्रभारी बलजीत सिंह के नेतृत्व में चौकी सीडफार्म के प्रभारी सर्बजीत सिंह, एएसआई कान्हा राम दौराने गश्त पक्का सीडफार्म जा रहे थे कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि पंजाब सिंह उर्फ पंजू पुत्र सतनाम सिंह वासी पक्कासीडफार्म शराब बेचने का काम करता है। अगर रेड मारी जाये तो उसके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद हो सकती है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। पंजाब सिंह उर्फ पंजू काबू किया। उसके कब्जे से 282 पऊए माल्टा मार्का राजस्थानी शराब बरामद हुई। दूसरी ओर एएसआई सुखविंद्र सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ दौराने गश्त जा रहे थे कि सूचना मिली जगीर सिंह उर्फ जग्गी पुत्र टहल सिंह वासी पक्का सीडफार्म शराब बेचने का काम करता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो उससे 20 बोतलें अवैध शराब बरामद की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को आज न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
फोटो:3, पुलिस पार्टी
ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें