The accused who raped a 13-year-old girl was arrested and sent to jailThe girl's medical was done and 164 statements were also made in the court.Abohar, July 5 (बलुआना न्यूज): Gurvinder Singh, in-charge of Sadar Police Station, Women Sub-Insp.
13 वर्षीय लड़की से बलात्कार करने वाले आरोपी को जेल भेजा काबू
बलुवाना न्यूज
-लड़की का मेडीकल करवाया गया व 164 के बयान भी अदालत में करवाए गए
अबोहर, 5 जुलाई सदर थाना के प्रभारी गुरविंद्र सिंह, महिला सबइंस्पैक्टर प्रोमिला रानी ने बताया कि लड़की का मेडीकल करवाया गया है। लड़की के 164 के बयान भी अदालत में करवाये गये हैं। लड़की को अदालत में पेश कर परिवार के हवाले किया गया जबकि आरोपी लड़के संदीप कुमार पुत्र पप्पू राम वासी मलूकपुरा को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार सदर थाना के प्रभारी गुरविंद्र सिंह, महिला सबइंस्पैक्टर प्रोमिला रानी ने 13 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी संदीप कुमार पुत्र पप्पू राम वासी मलूकपुरा को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना की महिला सबइंस्पैक्टर प्रोमिला रानी ने 13 वर्षीय लड़की के बयानों के आधार पर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में मुकदमा नं. 54, 2.07.2021 भांदस की धारा 376, 506, 3, 4 पोस्को एक्ट के तहत संदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लड़की का आरोप है कि वह घर में अकेली थी। मौका पाकर संदीप कुमार उनके घर में घुसा और बलात्कार किया।
फोटो:2 पुलिस पार्टी व आरोपी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें