The accused who killed the youth for Rs 400, arrested, on police remandAbohar, July 5 (Baluwana News): In-charge of the city police station, Baljit Singh, ASI Nirmal Singh, ASI Raj Singh and other police party gave Rs 400.
400 रूपये के लिए युवक की हत्या करने वाला आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 5 जुलाई (बलुवाना न्यूज): नगर थाना के प्रभारी बलजीत सिंह, एएसआई निर्मल सिंह, एएसआई राज सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 400 रूपये के लिए युवक की हत्या करने वाले आरोपी गुरसेवक सिंह पुत्र बाजू सिंह वासी सराभा नगर अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले क जांच जारी है।
फाजिल्का रोड पर स्थित रेता बजरी यूनियन के प्रधान विक्की खुराना के पास नौकरी करने वाला हरजिंद्र सिंह उर्फ लड्डी पुत्र जसविंद्र सिंह वासी जम्मू बस्ती को शनिवार फाजिल्का चुंगी के निकट गुरसेवक सिंह पुत्र बाजू सिंह वासी शराभा नगर व अन्य दो युवकों ने 400 रूपये के लेन-देन को झगड़ा कर लिया। इसके बाद गुरसेवक सिंह ने उसके सिर पर वार किया जिससे लड्डी उर्फ हरजिंद्र सिंह घायल हो गया। उसे स्थानी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे फरीदकोट रैफर कर दिया। रविवार रात को हरजिंद्र सिंह उर्फ लड्डी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। नगर थाना के प्रभारी बलजीत सिंह व एएसआई राज सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। नगर थाना पुलिस ने मृतक हरजिंद्र सिंह के पिता जसविंद्र सिंह पुत्र मेहर सिंह वासी जम्मू बस्ती के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 139, 26.06.2021 भांदस की धारा 323, 341 के तहत मामला दर्ज किया था। युवक की फरीदकोट में उपचार के दौरान मौत होने जाने के बाद धारा 302 की बढ़ौतरी की गई थी।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें