Police caught the accused who pretended to marry a minor girl Abohar, July 7 (Sharma): Balwinder Singh Tohri, in-charge of police station Bahawala, ASI Rajveer and other police party has succeeded in controlling the accused Ramkrishna son Budhram Vasi Kundal, who ran away the minor girl on the basis of secret information. The accused has been produced in the court today and taken on police remand. Medical and 164 statements of girl Veerpal Kaur will be done. According to the information received, on the basis of the statements of Balram son Bishamber Ram, the father of the girl resident of Kikarkheda, the police station Bahawawala has filed case no. 11, 14.01.2021 A case was registered against the accused Ramkrishna son Budhram Vasi Kundal on the charge of escaping his minor girl Veerpal Kaur on the pretext of marriage under Section 363, 366A of Bhandas. It is being told that the girl used to fall in her maternal coil. The girl had come to Kikarkheda to meet her parents. Ramakrishna lured her away with the promise of marriage. Photo:2, Police Party and the accused
नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया काबू
बलुवाना न्यूज़
अबोहर,7 जुलाई (शर्मा): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई राजवीर व अन्य पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी रामकृष्ण पुत्र बुधराम वासी कुंडल को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। लड़की वीरपाल कौर का मेडीकल व 164 के बयान करवाए जायेंगे। मिली जानकारी अनुसार थाना बहाववाला पुलिस ने किकरखेड़ा निवासी लड़की के पिता बलराम पुत्र बिशंबर राम के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 11, 14.01.2021 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत उसकी नाबालिग लड़की वीरपाल कौर को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में आरोपी रामकृष्ण पुत्र बुधराम वासी कुंडल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। बताया जा रहा है कि लड़की अपने ननिहाल कुंडल में पड़ती थी। लड़की अपने माता-पिता को मिलने के लिए किकरखेड़ा आई हुई थी। रामकृष्ण उसे शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर ले गया।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें