सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Painting made in honor of sewerage workersSewerage employees should get respect: Usha Rani(Baluwana News)Abohar, 1st July: In bringing the city out of the filth of the filth, it is in the list of good cities.

सीवरेज कर्मचारियों के सम्मान में बनाई पैंटिंग
सीवरेज कर्मचारियों को मिलना चाहिए मान-सम्मान : ऊषा रानी
(बलुवाना न्यूज)
अबोहर, 1 जुलाई: शहर को गंदगी के ढेर से निकाल कर अच्छे शहरों की लिस्ट में लाने में संदीप जाखड़ ने अहम भूमिका निभाई है। संदीप जाखड़ व उनकी टीम में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ शहर का दर्जा दिलाया है। संदीप जाखड़ ने इसके अलावा शहर को सुंदर बनाने के लिए पौधारोपण व पेंटिंग करने का अभियान चलाया है। अभियान के दौरान सुंदर-सुंदर पेंटिंग बनाने वाली ऊषा रानी व उसकी बहन सरणजीत पुत्री राम सैणी वासी ढाणी विशेषरनाथ ने आज महाराणा प्रताप मार्किट में महात्मा बुद्ध चौक की दीवारों पर सीवरेज कर्मचारियों के सम्मान में पेंटिंग बनाई। ऊषा रानी व सरणजीत ने कहा कि सीवरेज कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डाल कर सीवरेजों की सफाई करते हैं। उन्होंने कहा कि इन सफाई कर्मचारियो को पूरा मान-सम्मान मिलना चाहिए। गौरतलब है कि दोनों बहनें संदीप जाखड़ द्वारा चलाये जा रहे सफाई अभियान के दौरान पेंटिंग के अभियान को आगे बढ़ा रही हैं और शहर की दीवारों को सुंदर चित्रकारी से सजाया है।
फोटो:7, पेंटिंग करती ऊषा रानी व सरणजीत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बलुवाना न्यूज़

नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देने वाले आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज लड़की को परिजनों के हवाले किया बलुवाना न्यूज़ अबोहर, 9 जुलाई (शर्मा): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई राजवीर व अन्य पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी रामकृष्ण पुत्र बुधराम वासी कुंडल को काबू किया था। लड़की का मेडीकल करवाने के बाद युवक के खिलाफ धारा 376 की बढ़ौतरी की गई है। लड़की के उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। मिली जानकारी अनुसार थाना बहाववाला पुलिस ने लड़की के पिता के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 11, 14.01.2021 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत उसकी नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में आरोपी रामकृष्ण पुत्र बुधराम वासी कुंडल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। बताया जा रहा है कि लड़की अपने ननिहाल में पड़ती थी। लड़की अपने माता-पिता को मिलने के लिए आई हुई थी। रामकृष्ण उसे शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर ले गया। लड़के को काबू कर अदालत में पेश किया गया जहां पर मेडीकल रिपोर्ट के बाद उसके खिलाफ धारा 376 की बढ़ौतरी कर जेल भेज दिया गया। ...

Jalebi recipe - Jalebi Banane ki VidhiBy social worker Vanita Kasani PunjabOn hearing the name of Jalebi, mouth watering comes, the famous street food of entire India, Jalebi has some place of curd and some places.

जलेबी बनाने की विधि – Jalebi Banane ki Vidhi By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब जलेबी का नाम सुनते ही तो मुंह में पानी आ जाता हैं, सम्पूर्ण भारत का प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड जलेबी को कुछ जगह दही और कुछ जगह पर रबड़ी के साथ खाया जाता है, कुछ भी कहो ऐसा कोई नहीं मिलेगा जिसे रस भरी कुरकुरी जलेबी पसंद न हो। सप्ताहांत पर कुछ खास करने की सोच रहे है? तो आप एक बार जलेबी बनाकर जरूर देखे। यह हमेशा से ऐसी मिठाई हैं जो लोगों के मन को लुभाती रही है, गुजरात में तो जलेबी फाफड़ा और उत्तर भारत में जलेबी समोसा की जोड़ी बहुत लोकप्रिय नाश्ता है। स्वाद में बदलाव के लिये जलेबी को दूध या खीर के साथ या कभी-कभी आइसक्रीम के साथ खाकर देखिये इस नए स्वाद को आप भूल नहीं पाएंगे। उत्तर और पश्चिमी भारत में इसे जलेबी कहा जाता है वहीं महाराष्ट्र में इसको जिलबी कहते हैं और बंगाल में इसका उच्चारण जिलपी करते हैं। कुछ जगहों पर जलेबी को गैलरी बोला जाता है। जलेबी को ज्यादातर मैदे के साथ बनाया जाता है सूजी अथवा बेसन से बनी जलेबी भी स्वादिष्ट लगती हैं। जलेबी बनाने के लिये पहले बेटर को कम गहरी कढ़ाई में घी गर्म करके गोल सर्पाकार रूप में तला...

लोहड़ी 2021: आज देशभर में मनाई जा रही लोहड़ी, जानिए क्या है इस त्यौहार का महत्व ये त्योहार सुबह से शुरू होकर शाम तक चलता है. लोग पूजा के दौरान आग में मूंगफली रेवड़ी, पॉपकॉर्न और गुड़ चढ़ाते हैं. आग में ये चीजें चढ़ाते समय 'आधार आए दिलाथेर जाए' बोला जाता है. इसका मतलब होता है कि घर में सम्मान आए और गरीबी जाए. किसान सूर्य देवता को भी नमन कर धन्यवाद देते हैं. ये भी माना जाता है कि किसान खेतों में आग जलाकर अग्नि देव से खेतों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की प्रार्थना करते हैं.इसके बाद मूंगफली रेवड़ी, पॉपकॉर्न और गुड़ प्रसाद के रूप में बांटा जाता हैं. लोहड़ी के दिन पकवान के तौर पर मीठे गुड के तिल के चावल, सरसों का साग, मक्के की रोटी बनाई जाती है. लोग इस दिन गुड़-गज्जक खाना शुभ मानते हैं. पूजा के बाद लोग भांगड़ा और गिद्दा करते हैं.लोहड़ी का महत्वलोहड़ी का भारत में बहुत महत्व है. लोहड़ी एक ऐसे पर्व के रूप में मनाई जाती है जो सर्दियों के जाने और बसंत के आने का संकेत है. लोहड़ी यूं तो आग लगाकर सेलिब्रेट की जाती है लेकिन लकड़ियों के अलावा उपलों से भी आग लगाना शुभ माना जाता है.लोहड़ी के पावन मौके पर लोग रबी की फसल यानि गेहूं, जौ, चना, मसूर और सरसों की फसलों को आग को समर्पित करते हैं. इस तरीके से देवताओं को चढ़ावा और धन्यवाद दिया जाता है. ये वही समय होता है जब रबी की फसलें कटघर घर आने लगती हैं. आमतौर लोहड़ी का त्योहार सूर्य देव और अग्नि को आभार प्रकट करने, फसल की उन्नति की कामना करने के लिए मनाया जाता है.लोहड़ी का महत्व एक और वजह से हैं क्योंकि इस दिन सूर्य मकर राशि से गुजर कर उत्तर की ओर रूख करता है. ज्योतिष के मुताबिक, लोहड़ी के बाद से सूर्य उत्तारायण बनाता है जिसे जीवन और सेहत से जोड़कर देखा जाता है.आखिर क्यों मनाते हैं लोहड़ीआपने लोहड़ी तो खूब मनाई होगी लेकिन क्या असल में आप जानते हैं क्यों मनाई जाती है लोहड़ी. बहुत से लोग लोहड़ी को साल का सबसे छोटा दिन और रात सबसे लंबी के तौर पर मनाते हैं. पारंपरिक मान्यता के अनुसार, लोहड़ी फसल की कटाई और बुआई के तौर पर मनाई जाती है. लोहड़ी को लेकर एक मान्यता ये भी है कि इस दिन लोहड़ी का जन्म होलिका की बहन के रूप में हुआ था. बेशक होलिका का दहन हो गया था. किसान लोहड़ी के दिन को नए साल की आर्थिक शुरुआत के रूप में भी मनाते हैं.,