Painting made in honor of sewerage workersSewerage employees should get respect: Usha Rani(Baluwana News)Abohar, 1st July: In bringing the city out of the filth of the filth, it is in the list of good cities.
सीवरेज कर्मचारियों के सम्मान में बनाई पैंटिंग
सीवरेज कर्मचारियों को मिलना चाहिए मान-सम्मान : ऊषा रानी
(बलुवाना न्यूज)
अबोहर, 1 जुलाई: शहर को गंदगी के ढेर से निकाल कर अच्छे शहरों की लिस्ट में लाने में संदीप जाखड़ ने अहम भूमिका निभाई है। संदीप जाखड़ व उनकी टीम में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ शहर का दर्जा दिलाया है। संदीप जाखड़ ने इसके अलावा शहर को सुंदर बनाने के लिए पौधारोपण व पेंटिंग करने का अभियान चलाया है। अभियान के दौरान सुंदर-सुंदर पेंटिंग बनाने वाली ऊषा रानी व उसकी बहन सरणजीत पुत्री राम सैणी वासी ढाणी विशेषरनाथ ने आज महाराणा प्रताप मार्किट में महात्मा बुद्ध चौक की दीवारों पर सीवरेज कर्मचारियों के सम्मान में पेंटिंग बनाई। ऊषा रानी व सरणजीत ने कहा कि सीवरेज कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डाल कर सीवरेजों की सफाई करते हैं। उन्होंने कहा कि इन सफाई कर्मचारियो को पूरा मान-सम्मान मिलना चाहिए। गौरतलब है कि दोनों बहनें संदीप जाखड़ द्वारा चलाये जा रहे सफाई अभियान के दौरान पेंटिंग के अभियान को आगे बढ़ा रही हैं और शहर की दीवारों को सुंदर चित्रकारी से सजाया है।
फोटो:7, पेंटिंग करती ऊषा रानी व सरणजीत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें