Painted on the walls of the truck union during the cleanliness drive(Baluwana News)Abohar, July 3: Along with the cleanliness drive, painting work is also being done. The walls were painted during the campaign today. this occasion
सफाई अभियान के दौरान ट्रक यूनियन की दीवारों पर किया पेंट
(बालूवाना न्यूज)
अबोहर, 3 जुलाई : सफाई अभियान के साथ-साथ पेंटिंग का काम भी किया जा रहा। आज अभियान के दौरान दीवारों पर पेंट किया गया। इस मौके पर यूथ कांग्रेस प्रधान अतिंद्रपाल तिन्ना, सफल जाखड़, नितु गोदारा, सफल जाखड़, नीतू गोदारा व दीवारों को पेंट किया। इस मौके पर ढाणी विशेषरनाथ निवासी ऊषा पुत्री रामशरण ने भी पेंटिंग में हिस्सा लिया। चौ. संदीप जाखड़ ने सभी की प्रशंसा करते कहा कि शहर को सुंदर बनाने में लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं। आप सभी के सहयोग से ही अबोहर को सुंदर रूप दिया जा सका है। चौ. संदीप जाखड़ ने बच्चों द्वारा की गई पेंटिंग की सराहना की। संदीप जाखड़ ने बताया कि दीवारों पर पैंट हो जाने से यह और भी सुंदर लगेगा।
फोटो:1, पेंटिग करती बच्ची प्रिशा व साथ खड़े संदीप जाखड़
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें