Khuiyansarwar police caught the fourth accused of robbery, on police remand Baluwana News Abohar, July 7 (Sharma): Police station in-charge Arvindr Singh, ASI Pragat Singh and other police party has succeeded in controlling the fourth accused Desraj son Sukhmandar Singh resident of 42GG district Ganganagar in the case of robbery on Danala Semnala bridge. . The accused was produced in the court of Judge Madam Rubina from where he was sent on police remand. Earlier, police station in-charge Arvindr Singh, ASI Birbalram and other police party arrested three accused Gurpreet Singh alias Guri son Ranjit Singh resident of 42GG Ganganagar, resident of Danala, Aman Singh son Basant Singh and Harmeet Singh son Gulzar Singh, who committed robbery at Danala Satkosi Chowk. Succeeded in controlling. The three accused were produced in the court of Judge Madam Robin Kamboj. The qualified judge sent him on police remand for questioning. At present, four accused are said to be absconding in this case. Raids are on by the police party to nab the accused. According to the information received, the police station Khuiyansarwar on 27.06.2021, on the basis of the statements of Dharminder Singh son Naib Singh resident of 32ML Tehsil Raisingh Nagar district Sri Ganganagar Rajasthan, case no. 86 27.06.2021 A case was registered against Gurpreet Singh alias Guri son Ranjit Singh 42GG Ganganagar and others under Sections 392, 34, IPC, 25, 27, 54, 69 of the Indian Arms Act. It is alleged that all these people had looted 3 lakh 25 thousand rupees on the Semnala Danwala bridge. Four accused have been arrested in this case. At present, three accused are said to be absconding in this case. Photo: Police party and accused 
खुईयांसरवर पुलिस ने डकैती करने वाले चौथे आरोपी को काबू किया, पुलिस रिमांड पर
बलुवाना न्यूज़
अबोहर,7 जुलाई (शर्मा): थाना खुईयासंरवर के प्रभारी अरविंद्र सिंह, एएसआई प्रगट सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने दानेवाला सेमनाला पुल पर हुई डकैती के मामले में चौथे आरोपी देसराज पुत्र सुखमंदर सिंह वासी 42जीजी जिला गंगानगर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश मैडम रूबीना की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
इससे पहले थाना खुईयासंरवर के प्रभारी अरविंद्र सिंह, एएसआई बीरबलराम व अन्य पुलिस पार्टी ने दानेवाला सतकोसी चौक पर डकैती करने वाले तीन आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी पुत्र रणजीत सिंह वासी 42जीजी गंगानगर, दानेवाला निवासी अमन सिंह पुत्र बसंत सिंह व हरमीत सिंह पुत्र गुलजार सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपियों को न्यायाधीश मैडम रोबिन कम्बोज की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अभी इस मामले में चार आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। पुलिस पार्टी द्वारा आरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने 27.06.2021 को धर्मिंद्र सिंह पुत्र नायब सिंह वासी 32एमएल तहसील रायसिंह नगर जिला श्रीगंगानगर राजस्थान के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 86 27.06.2021 भांदस की धारा 392, 34, आईपीसी, 25, 27, 54, 69 आर्मस एक्ट के तहत गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी पुत्र रणजीत सिंह 42जीजी गंगानगर व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप है कि इन सभी लोगों ने सेमनाला दानेवाला पुल पर 3 लाख 25 हजार रूपये की लूटपाट की थी। इस मामले में चार आरोपियों को काबू किया है। अभी तीन आरोपी इस मामले में फरार बताये जा रहे हैं।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें