Judge Harpreet Singh visited the court complex regarding the problem of waterAbohar, July 1 (Baluwan News): Due to severe heat, the supply of water works in the court complex is very less.
न्यायाधीश हरप्रीत सिंह ने पानी की समस्या को लेकर कोर्ट कम्पलैक्स का दौरा किया
अबोहर, 1 जुलाई (बलूवान न्यूज): भयंकर गर्मी के चलते कोर्ट कम्पलैक्स में वाटरवर्कस की जो पाईप आ रही है उसमें सप्लाई बहुत कम आ रही है। पानी की कमी के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखने के लिए न्यायाधीश हरप्रीत सिंह, न्यायाधीश अर्जुन सिंह ने स्थिति का जायजा लिया और वाटरवर्कस के अधिकारियों को इसके बारे में अवगत करवाया। तुरंत पूरी सप्लाई देने के लिए कहा गया।
फोटो:5, कोर्ट कम्पलैक्स का दौरा करते न्यायाधीश हरप्रीत सिंहव न्यायाधीश अर्जुन सिंह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें