CIA Staff Police arrested an accused including 65 bottles of Haryana Marka liquorAbohar, July 1 Baluwan News: Fazilka SSP Deepak Hilauri, SP, on the guidelines of Ferozepur DIG Hardayal Singh Mann
सीआईए स्टाफ पुलिस ने 65 बोतलें हरियाणा मार्का शराब सहित एक आरोपी को काबू किया
अबोहर, 1 जुलाई बलुवान न्यूज: फिरोजपुर के डीआईजी हरदयाल सिंह मान के दिशा निर्देशों पर फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी, एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए स्टाफ फाजिल्का के प्रभारी परमिंद्र सिंह, एएसआई राधेश्याम व अन्य पुलिस पार्टी को खास मुखबिर ने सूचना दी कि गुरप्रीत सिंह पुत्र मदन सिंह वासी गली नं. 4 नई आबादी हरियाणा मार्का शराब लाकर बेचने का काम करता है। अगर उसके घर छापा मारा जाये तो भारी मात्रा में शराब बरामद हो सकती है। सीआईए स्टाफ के एएसआई राधेश्याम व अन्य पुलिस पार्टी ने गुरप्रीत सिंह के घर छापा मारा। उससे 64 बोतलें शराब हरियाणा मार्का फस्र्ट च्वाईस बरामद की। आरोपी के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें