Brother-in-law wanted to get married, husband put to deathThe accused were sent to jail after police remandAbohar, July 5, Baluwana News: In-charge of Police Station Bahawala Balwinder Singh Tohri, Sub-Inspector Ravindra Sharma
देवर भाभी करवाना चाहते थे शादी पति को उतारा मौत के घाट
आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 5 जुलाई Baluwana न्यूज: थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, सबइंस्पैक्ट रविंद्र शर्मा ने तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद दोनों प्रेमी जोड़ा देवर भाभी को अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेज देने के आदेश पारित किये।
डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी ने बताया कि अपने पति कुलदीप कौर को मौत के घाट उतारने वाली महिला मनप्रीत कौर पत्नी कुलदीप सिंह वासी वासी मलोट हालाबाद शाहपीनी संगरिया राजस्थान व उसके सौतेले देवर व प्रेमी संतोख सिंह पुत्र कृष्ण सिंह वासी भागू को हमारी पुलिस पार्टी सब इंस्पैक्टर रविंद्र शर्मा, अन्य पुलिस पार्टी ने काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपी फरार होने की फिराक में थे। दोनों को न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में पेश किया गया था। योग्य न्ययाधीश ने उन्हे जेल भेज देने के आदेश पारित किये।
जानकारी अनुसार मृतक कुलदीप सिंह की बहन बलजीत कौर पत्नी मनजीत सिंह वासी मलोट हालाबाद शाहपीनी संगरिया राजस्थान के बयानों के आधार पर उसके भाई कुलदीप को मौत के घाट उतारने के आरोप में मुकदमा नं. 96, 29.06.2021 भांदस की धारा 302, 120बी के तहत उसकी पत्नी मनजीत कौर व सौतेले देवर संतोख सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बलजीत कौर ने बताया कि पत्नी मनप्रीत कौर पत्नी कुलदीप सिंह अपने देवर संतोख सिंह पुत्र कृष्ण सिंह वासी भागू के साथ 3-4 महीने से रह रही थी। दोनों के अवैध संबंध थे। दोनों ने एक साजिश के तहत कुलदीप सिंह को गांव भागू बुलाया। कुलदीप सिंह नशा करने का आदि था। उसे नहर में धकेल दिया और पानी कम होने के कारण उसे दबा कर मार दिया।
फोटो:3, जानकारी देती पुलिस पार्टी व आरोपी पत्नी व प्रेमी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें