Built on the life of a person passing under a closed gate Motorcycle stuck in the gate, gateman saved his life Baluwana News Abohar, July 9 (Sharma): The government and administration have repeatedly made people aware that when the gate is closed during the arrival of the train, then their vehicle should not pass under the gate, but some people still flout the rules. Let your vehicle pass under the gate. Today, when a person was passing his motorcycle under the gate, his motorcycle got stuck in the gate. The train also reached from the other side. Showing promptness, the gate man pulled out the motorcycle from the gate and saved his life. Photo: 5, Motorcycle stuck in a closed gate बलुवाना न्यूज़
बंद फाटक के नीचे से गुजर रहे व्यक्ति की जान पर बनी
फाटक में फंस गया मोटरसाईकिल, गेटमेन ने बचाई जान
अबोहर, 9 जुलाई (शर्मा): सरकार व प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों को जागरूक किया जाता है कि जब ट्रेन के आने के दौरान फाटक बंद होता है तो अपना वाहन फाटक के नीचे से न गुजारें लेकिन कुछ लोग फिर भी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने वाहन को फाटक के नीचे से गुजारते हैं। आज एक व्यक्ति जब फाटक के नीचे से अपना मोटरसाईकिल गुजार रहा था तो उसका मोटरसाईकि फाटक में फंस गया। दूसरी ओर से ट्रेन भी पहुंच गई। फाटक मैन ने मुस्तैदी दिखाते हुए मोटरसाईकिल को फाटक से निकाला और उसकी जान बचाई।
फोटो:5, बंद फाटक में फंसा मोटरसाईकिल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें