पंचायत मैंबर गांव पत्तरेवाला सुखविंद्र सिंह उर्फ सुक्खा 14 किलो पोस्त गाड़ी सहित काबू
बलुवाना न्यूज
अबोहर, 9 जुलाई (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी हरदयाल सिंह मान के दिशा निर्देशों पर फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी, एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, सबइंस्पैक्टर दर्शन सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी गंगानगर बाईपास चैकिंग जा रही थी कि सामने से एक क्लूजर पीबी01 बी 0430 को रोका। चैकिंग की तो कंडक्टर सीट के नीचे गट्टे में से 14 किलो पोस्त बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुखविंद्र सिंह उर्फ सुक्खा वासी पत्तरेवाला पंचायत मैंबर है के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना 2 में मामाला दर्ज किया गया। आरोपी को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। सूत्रों से पता चला है कि सुखविंद्र सिंह उर्फ सुक्खा काफी समय से पोस्त बेचने का काम करते थे। जाते समय सवारियां लेकर जाते थे और आते समय नशा लेकर आते थे। अगर जांच उच्चाधिकारियों से करवाई जाये तो सच्चाई खुलकर सामने आ जायेगी कि यह कितनी बार नशा लाकर यहां बेच चुके हैं।
फोटो:4, पुलिस पार्टी, आरोपी व पकड़ी गई गाड़ी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें