Balwinder Singh appointed as InspectorBaluwala NewsAbohar, July 1: Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh and Punjab Police Chief DJP Dinkar Gupta held a meeting to encourage hardworking and honest employees.
बलविंद्र सिंह इंस्पैक्टर बने
बालूवाला न्यूज
अबोहर, 1 जुलाई : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह व पंजाब पुलिस के प्रमुख डीजेपी दिनकर गुप्ता ने मीटिंग कर मेहनती व ईमानदारी कर्मचारियों को तरक्की प्रदान करने का फैसला किया गया था। स्पैशनल डीजीपी रेलवे पंजाब पटियाला संजीव कालड़ा ने बलविंद्र सिंह को सबइंस्पैक्टर से इंस्पैक्टर बनाने का प्रमाण पत्र जारी किया। संजीव कालड़ा ने बलविंद्र सिंह को तीसरा स्टार लगाकर इंस्पैक्टर बनने की बधाई दी। इस अवसर पर नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, नगर थाना 1 के प्रभारी बलजीत सिंह, नार्कोटिक्स रेंज के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई साहब सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह, एएसआई कृष्ण लाल, एएसआई सतनाम सिंह, एएसआई वधावा सिंह, एएसआई जसवंत सिंह एएसआई कुलवंत सिंह, एएसआई दया सिंह, एएसआई भजन लाल, रेलवे थाना प्रभारी कस्तुर लाल न उन्हें बधाई दी।
फोटो:6, बलविंद्र सिंह को इंस्पैक्टर बनने पर स्टार लगाते स्पैशल डीजेपी संजीव कालड़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें