All passenger trains started for Abohar Bathinda GanganagarRaju Charaya expressed his gratitude to the Railway MinisterAbohar, July 5 (Baluwana News): Due to the Corona period, all passenger trains were stopped. now corona pandemic
अबोहर बठिण्डा गंगानगर के लिए सभी पैसेंजर ट्रेनें शुरू
राजू चराया ने रेल मंत्री का जताया आभार
अबोहर, 5 जुलाई (बलुवाना न्यूज़): कोरोना काल के चलते सभी पैसेंजर ट्रेनें बंद कर दी गई थी। अब कोरोना महामारी में कुछ राहत मिलने पर रेल विभाग ने सभी पैसेंजर ट्रेनेंं शुरू कर दी हैं जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। गाडिय़ां बंद होने के कारण आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को बसों के मंहगे किराये देकर दु:खदायी यात्रा करनी पड़ती थी जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी। नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया ने लोगों की इस समस्या को देखते हुए रेल विभाग को पत्र लिखकर पैसेंजर ट्रेनें चलाने की मांग की थी। सभी पैसेंजर ट्रेनें चलाये जाने के बाद राजू चराया ने रेल विभाग का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ट्रेनें चलने से लोगों को काफी सुविधा मिल जायेगी। इसके साथ उन्होंने लोगों से कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए सफर करने की अपील की।
फोटो:4, अबोहर पहुंची पैसेंजर ट्रेन जानकारी देते राजू चराया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें