3 arrested with 340 intoxicants, sent to jailAbohar, July 1 (Vanita Punjab): On the directions of DIG Hardayal Singh Mann, Fazilka, SSP Deepak Hilauri, SPD Ajay Raj Singh, SP Headquarters Manvin.
340 नशीली गोलियों सहित 3 काबू, जेल भेजा
अबोहर, 1 जुलाई (वनिता पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी हरदयाल सिंह मान के दिशा निर्देशों पर फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी, एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अबोहर नार्कोटिक्स सैल के प्रभारी सज्जन सिंह,एएसआई बलकरण सिंह, एएसआई साहब सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 340 नशीली गोलियों सहित 3 युवक कुलविंद्र सिंह उर्फ किंदू पुत्र जसवंत सिंह वासी इंदिरा नगरी अबोहर, अमनदीप उर्फ तन्नु पुत्र बृजियां उर्फ विजय कुमार वासी प्रेम नगरी अबोहर व हैरी शर्मा पुत्र सुरिंद्र शर्मा नई आबादी आलाबाद इंदिरा नगरी को काबू किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना अबोहर में पहले भी 258/2020 में मामला दर्ज था। तीनों आरोपी तब से फरार चल रहे थे। तीनों के खिलाफ नशीले पदार्थ बेचने का मामला दर्ज हैं। तीनों आरोपियों को आज न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व तीनों आरोपी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें